Home Blog Page 379

आगामी चुप्पी,पेट,भोजन और हालात,वापसी व् बचपन और लाल गुलाब-लघु कथा

प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की पढ़िए लघुकथा

महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कथाए- आगामी चुप्पी,पेट,भोजन और हालात,वापसी व् बचपन और लाल गुलाब सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।

आगामी चुप्पी-स्कूल से आते ही केवल ने जूते और बस्ते को एक तरफ फेंका।फिर मेज पर रखा मम्मी का मोबाइल उठाथा और गेम खेलना शुरु कर दिया। राशि कामकाजी महिला है।उसे अनेक काम थे।उसने केवल को आवाज लगा कर कपड़ें बदलने और हाथ-मुँह धोने के लिया कहा। केवल ने अनसुना कर दिया।उसका पूरा ध्यान मोबाइल पर था। राशि ने दूध गर्म कर उसमें बोर्नविटा मिलाया और फिर से केवल को आवाज दी।केवल भीतर के कमरे में बिस्तर पर पसर कर गेम खेल रहा था।

राशि सुलझी महिला थी।वह ड़ाँट-फटकार या मारपीट में विश्वास न ही रखती थी।वह दूध का गिलास लेकर भीतर के कमरे में पहुँची।केवल को मोबाइल में उलझा देखकर बोली,”यह क्या बेटा आपने कपड़े भी नहीं बदले और हैंडवॉश भी नहीं किया और मोबाइल हाथ में ले लिया।यह ठीक नहीं।”केवल बेध्यानी में कह उठा-“आपको क्या? राशि ने पूर्ण संतुलन से कहा,”बेटे हम आपकी मम्मा है। हमें तो आपकी परवाह रहेगी न। दिन भर मोबाइल पर नजरें रमाये रखने से आँखें खराब हो जायेगी। फिर आँखों में मोटे मोटे चश्मे लग जायेंगे।चलिये,अब हाथ-मुँह धो लिजिये।”

सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशको ने प्रभारी मंत्री लखमा से लगाई न्याय की गुहार

आगामी चुप्पी,पेट,भोजन और हालात,वापसी व् बचपन और लाल गुलाब-लघु कथा

इस बार केवल ने मोबाइल बंद कर गुस्से से पलंग पर पटका और कहा-“आप भी तो दिन भर मोबाइल पे रहती हो ,आपको कुछ हुआ?फिर हमें क्यों डाँटती हो और मना करती हो।” इस पर राशि मौन हो गयी। वह इस बात का क्या जवाब देती? अगर ये कहती कि उसको मोबाइल पर बहुत सारे काम करने पड़ते है, इस बात को आज की पीढ़ी स्वीकार कर पाती?शायद नहीं!

परंतु बच्चे के लिये क्या सही है क्या गलत।इसका निर्धारण और हल माता- पिता को ही करना है।यह कठिन जरूर है।एक यक्ष प्रश्न की तरह भी है।पर,हम सबको इसका हल ढ़ूंढ़ ना ही होगी।नहीं तो हमेंशा के लिये चुप्पी साध लेनी होगी। भावी चुप्पी जो बड़ी धातक है।

पेट,भोजन और हालात

रिक्शा वाला रमुआ जैसे ही घर पहुंँचा और अभी हाथ -पांँव धो ही रहा था कि पत्नी रामी ने आकर शिकायत शुरू कर दी,आज फिर ,दुकानदार ने सड़ा हुआ आटा और खराब चावल दे दिये। रमुआ ने लोटा एक तरफ रखा ,फिर हंँसते हुए कहा -“,भागवान! यही मिल रहा है,वह कम है क्या?उधार भी तो बहुत चढ गया है। महंँगाई ससुरी बढ़ती ही जा रही है,और सवारी अब ई- रिक्शा मे बैठना पसंद करे है। हमारा तो बुरा हाल है, कोई बैठ भी जाये तो मौल भाव शुरु कर देता है ।”-एक लंँबी ऊंसाँस लेकर कहा।कुछ देर के मौन के बाद फिर कहा,

-“,चल,जो कुछ बना है परोस दे. क्या पता कल को यहभी नसीब न हो।” पर,हांँ,चुनाव सर पर है,विरोधी पार्टी वाले महंगाई और टैक्स विरोधी जुलूस निकालने वाले है।अच्छा काम मिलने की उम्मीद है।कुछ रूपये मिल जाये तो किसी अच्छी दुकान से अच्छे चावल ला दूंगा।”

जीवन रूकने का नहीं चलने का है नाम को साबित किया बीजाटोला के लखन सिंह ने

आगामी चुप्पी,पेट,भोजन और हालात,वापसी व् बचपन और लाल गुलाब-लघु कथा

चावल और भाजी के साथ गोंदली खाते हुए रमुआ फिर बोला-“,ये नेता लोग हर चुनाव मे गरीबी हटायेंगे का वादा करते है,पर हर बार जीतने के बाद भूल जाते है।हमारा तो कोई माई बाप ही न रहा।सोचता हूं, इस बार किसी को भी वोट न दूं।सभी एक जैसे ही है।”

भोजन कर जल्दी से मैले गमछे से हाथ पोंछते हुए अपना सायकिल रिक्शा निकाल कर रैली वाले स्थान की ओर बढ चला।रामी दरवाजे तक आयी,पहले उसे और फिर आसमान की ओर देखते हुए भीतर चली गयी।

वापसी

कैब आ चुकी थी।मांँ-बाबूजी वापस जा रहे थे।वे गांव से पंद्रह दिनों के लिये शहर आये थे।बाबूजी की तबियत खराब रहती थी तो एक बड़े अस्पताल में सारे चेकअप करवाकर दो माह की दवाई ले ली थी।उन्हें बुरा लग रहा था,पर मां-बाबूजी को गाँव में रहना ही माकूल लगता था।

उन्होंने मांँ और बाबूजी के पैर छुये।पत्नी और मायरा ने भी।माँ ने मायरा को गले से लगा कर खूब आशीर्वाद दिये।
बाबूजी स्थिर निगाहों से उन्हेँ व मायरा को देख रहे थे।कैब चल पडी।हाथ हवाओं में उठे और वापस हो गये वे स्टेशन जाना चाहते थे,पर उनकी मीटिंग थी।सब भीतर की ओर चल पड़े।मायरा साथ जाने की जिद कर रही थी.उसे मुश्किल से समझाया था।

जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद एक युवक को मारा चाक़ू,उपचार के दौरान हुई मौत

आगामी चुप्पी,पेट,भोजन और हालात,वापसी व् बचपन और लाल गुलाब-लघु कथा
मन भरा हुआ था.तैयार होने वाश रूम चले गये। इधर पत्नी कह रही थी कि बाबूजी वाशरुम का ठीक से उपयोग नहीं करते थे।साफ नहीं रखते थे। आज ही पूजा को बुलवा कर सब चकाचक करवाऊंँगी।पलंग की बेड़शीट भी बदलवानी होगी। मायरा अपने दादु को याद कर रही थी,दादु कितने अच्छे थे।वे उसे बहुत लाड़ करते थे।हाँ ,दादी कभी कभी डाँट देती थी।पर,टेस्टी टैस्टी चीजें बना कर खिलाती थी।

वे अपने रूम से सब सुन रहे थे।उनकी आँखों में आँसू भर आये।उन्हें वे सब याद आ रहा था कि माँ बाबूजी कितनी कठिनाइयोँं से उसे बड़ा किया था,खूब पढ़ा-लिखा कर अफसर बनाया था। आँसूओं कोरूमाल से पोंँछ कर अपनी बैग लेकर वे आफिस जाने के लिये बाईक निकलने लगे।

बचपन और लाल गुलाब

वे संगम बाग मे अकेले बैठे हुए थे। सुबह की सैर। सभी दौड़ लगा रहे थे।पास ही दो बच्चे, एक लड़का एक लड़की फुगड़ी खेल रहे थे। साथ ही चुपके-चुपके फूल तोड़ रहे थे। वे अतीत मे खो गये।गुजरात से छत्तीसगढ़ अचानक आना हुआ था।वे बहुत छोटे थे।जीवन मे अभाव था,पर संतोष और खुशी थी।

पास ही एक बगीचा था। खेलते खेलते वे बाग मे झूला झूलते। पड़ौस के ही एक परिवार की गोलमटोल बिन्नी भी वहांँ आती। खेल खेल मे पहचान हो गयी।लड़ते झगड़ते वे दोस्त बन गये। बिना एक-दूसरे के रह नहीं पाते थे। बिन्नी चंँचल थी।एक कोने में गुलाब के पौधे थे।लाल गुलाब खिल उठे थे।बच्ची भी उसे लाल गुलाब जैसी ही लगती।

बगीचे मे फूल तोड़ने की सख्त मनाई थी।पर बच्ची जिद करती,तो वह चुपचाप फूल तोड़ कर लाता।जब वह गुलाब का लाल फूल बिन्नी को देता तो वह खुश हो जाती।उसे भी अच्छा लगता।यह खेल चलता रहा। अचानक हालात ने रूख बदला।पारिवारिक कारणों से उसके परिवार को वापस गुजरात जाना पडा।

गोली काण्ड हत्या का खुलासा,02 वर्षो से था प्रेम-प्रसंग,पहले दिन का प्लान हुआ फेल

आगामी चुप्पी,पेट,भोजन और हालात,वापसी व् बचपन और लाल गुलाब-लघु कथा

जाने के आखरी दिन वह बगीचे पहुंँचे।बच्ची रूंँआंसी थी।उसे भी पता चल गया था।माली के रहते भी उसने गुलाब के दो लाल फूल लाकर बिन्नी थमा दिये थे,और झट भाग कर आटो मे बैठ गया था। बिन्नी के आँखोँ में आँसू थे।वह भी चुप-चुप था। अचानक कँधे पर किसी मासूम के हाथ रख देने से उनकी तंद्रा टूटी।वे वर्तमान मे लौट आये।थोड़ा बुरा भी लगा।कितना सुंदर ख्वाब देख रहे थे।

देखा एक प्यारी -सी बच्ची गुलाब का फूल लिये उन्हें पुकार रही थी। उन्हें लगा कि बिन्नी लौट आयी है,पर यह कहाँ संभव था।बच्ची के सिर पर हाथ फेर कर उन्होंने गुलाब काफूल ले लिया।आंँखो की कोर से आँसू छलक आये। रूमाल निकाल कर आँसूओं को पोँछते हुए वे घर की तरफ लौट आये।

उनके पास न अब बचपन की वह गोलमटोल बिन्नी थी और न ही वो लाल गुलाब थे। शहर मे हर कोई आज रोज ड़े मना कर रहे थे। वे घर पहुंँच कर बिना कपड़े बदले चुपचाप लेट गये। थोड़ी देर नींद आ जाये तो पुराने दर्द को शायद कुछ सुकून मिले। उन्होंने आँखे बंद कर सोने की व्यर्थ कोशिश की।वे जानते थे आज की रात उन्हें नींद नहीं आने वाली।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

किसानों को लाभदायी खेती में मिलेगी मदद,चिराग परियोजना के लिए हुआ एमओयू

किसानों को लाभदायी खेती में मिलेगी मदद,चिराग परियोजना के लिए हुआ एमओयू

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर बस्तर अंचल के आदिवासी किसानों को लाभदायी खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उनकी माली हालात को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 1036 करोड़ रूपए की चिराग परियोजना के लिए आज नई दिल्ली में एमओयू हुआ। विश्व बैंक सहायतित 6 वर्षीय चिराग परियोजना बस्तर संभाग के 7 जिलों के 13 विकासखण्डों तथा मुंगेली जिले के मुंगेली विकासखंड के 1000 गांवों में क्रियान्वित की जाएगी। 

चिराग परियोजना के लिए त्रिपक्षीय एमओयू, भारत सरकार वित्त मंत्रालय, विश्व बैंक एवं छत्तीसगढ़ सरकार के प्रतिनिधियों के मध्य हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार वित्त मंत्रालय के अपर सचिव वित्त महापात्रा, कन्ट्री डायरेक्टर जुनैद अहमद खान, छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग के संयुक्त सचिव विलास भोस्कर संदीपन, वित्त विभाग के हरीश छाबड़ा एवं पुनीत कुमार, टॉस्क टीम लीडर चिराग राज गांगुली, विश्व बैंक प्रतिनिधि वरूण सिंह, सह-टॉस्क टीम लीडर चिराग, विश्व बैंक प्रतिनिधि  जस्टीना विश्लेषक विश्व बैंक  के.सी.पैकरा, संयुक्त सचिव कृषि  सी.बी. लोंढेकर, संयुक्त संचालक कृषि उपस्थित थे।

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगो की हुई मौत

किसानों को लाभदायी खेती में मिलेगी मदद,चिराग परियोजना के लिए हुआ एमओयू
fail foto

सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशको ने प्रभारी मंत्री लखमा से लगाई न्याय की गुहार

चिराग’ योजना का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के अनुसार उन्नत कृषि, उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पोषण आहार में सुधार, कृषि एवं अन्य उत्पादों का मूल्य संवर्धन कर कृषकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना है। परियोजना अंतर्गत समन्वित कृषि, भू एवं जल संवर्धन, बाड़ी एवं उद्यान विकास, उन्नत मत्स्य एवं पशुपालन दुग्ध उत्पादन के अतिरिक्त किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) द्वारा कृषकों के उपज की मूल्य संवर्धन कर अधिक आय अर्जित करने के कार्य किए जाएंगे। उक्त परियोजना का क्रियान्वयन गौठानों को केन्द्र में रखकर किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण कृषि क्षेत्र में आई रूकावटों एवं कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए आय वृद्धि एवं रोजगार सृजन भी इस परियोजना के उद्देश्यों में शामिल है।

जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद एक युवक को मारा चाक़ू,उपचार के दौरान हुई मौत

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने चिराग परियोजना के एमओयू पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने राज्य के कृषि विभाग के अधिकारियों को इस परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इससे बस्तर अंचल में खेती-किसानी को समृद्ध और लाभदायी बनाने में मदद मिलेगी।

हेल्मेटधारी वाहन चालकों का किया सम्मान जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने

इस परियोजना के माध्यम से बस्तर अंचल के किसान भाई परंपरागत खेती के

साथ-साथ आधुनिक खेती की ओर अग्रसर होंगे। इससे उनकी माली हालात

बेहतर होगी और उनके जीवन में खुशहाली का एक नया दौर शुरू होगा।

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी चिराग परियोजना के लिए एमओयू होने पर विभागीय अधिकारियों को बधाई दी है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशको ने प्रभारी मंत्री लखमा से लगाई न्याय की गुहार

सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशको ने प्रभारी मंत्री लखमा से लगाई न्याय की गुहार

महासमुंद-  सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशको ने प्रभारी मंत्री लखमा से न्याय की गुहार लगाई है 12 फरवरी को सर्किट हाउस महासमुंद में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा  से सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशको , कार्यकर्ता गण व जनप्रतिनिधि के द्वारा प्रतिवेदन दिया गया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद एक युवक को मारा चाक़ू,उपचार के दौरान हुई मौत

ज्ञात हो कि सहारा इंडिया में 42000 निवेशकों के करीब 25 से 30 करोड़ से अधिक राशि लंबित है। सहारा इंडिया प्रबंधन के द्वारा भुगतान की कोई गाइडलाइन नहीं दिया जाता है जिसके कारण निवेशकर्ता सहारा कार्यालय का चक्कर पर चक्कर काटने में विवश है। न तो कोई उनकी बात सुनने वाला है न ही कोई पत्र का जवाब देने वाला है और न ही निवेशकर्ता की निवेश राशी जिसकी परिपक्वता हुए कई माह गुजर चुके हुए उनका भी भुगतान नही किया गया है जिसके कारण निवेशकर्ता शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है।

तपोवन में छठे दिन भी बचाव अभियान जारी,अभीतक 36 शव किए गए बरामद

वही कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री से निवेदन किया है कि जिस तरह से  मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,दिल्ली आदि में पुलिस प्रशासन की एफआईआर एवं अन्य सहयोग से करोड़ों रुपए का भुगतान निवेशको को बड़ी सहजता के करवा रही है, तो छत्तीसगढ़ में यह क्यों नहीं हो सकता है इस बात का अनुरोध करते हुए प्रदेश के लाखों निवेशकर्ता जो सहारा इंडिया में निवेश किए है उनकी राशि लौटाने का अनुरोध किया है ।

जीवन रूकने का नहीं चलने का है नाम को साबित किया बीजाटोला के लखन सिंह ने

इस दौरान पार्षद देवी चंद राठी, मोहन साहू सांसद प्रतिनिधि, महेंद्र सिक्का, राकेश श्रीवास्तव,  बिंदु अचार्य,

सस्मिता पटनायक, घनश्याम चंद्राकर,संतोष चंद्राकर आदि ने प्रभारी मंत्री से चर्चा कर प्रतिवेदन सौपा।

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जीवन रूकने का नहीं चलने का है नाम को साबित किया बीजाटोला के लखन सिंह ने

जीवन रूकने का नहीं चलने का है नाम को साबित किया बीजाटोला के लखन सिंह ने

रायपुर-अंधकार के पीछे हमेशा प्रकाश होता है, जरूरत है हमें हिम्मत से उस तक पहुंचने की। प्रसिद्ध नृत्यांगना और कलाकार सुधा चंद्रन के जीवन की तरह मध्यप्रदेश के ग्राम पंचायत बीजाटोला जिला बालाघाट निवासी किसान लखन सिंह की कहानी भी यही सिखाती है कि जीवन रूकने का नहीं चलने का नाम है।

मेहनत से खेती किसानी कर अपना जीवन यापन कर रहे 54 वर्षीय लखन सिंह मेरावी के पैरों में खून का बहाव बंद हो जाने के कारण डॉक्टरों की सलाह से 2007 में उनका दायां पैर और फरवरी 2020 में बायां पैर काटना पड़ा। दोनों पैर कटने के बाद भी लखन सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और अब वह पैर कटने के बाद भी चल सकते हैं, वह किसी पर निर्भर न होकर अपना काम खुद करते हैं।

एक समय था जब दोनों पैर कटने के बाद लखन सिंह जीवन से निराश हो गए थे और उन्होंने जीने की उम्मीद छोड़ दी थी। उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था और उन्हें परिवार के भरण पोषण की चिंता भी सताने लगी थी। इसी बीच पड़ोसी गांव के परिचित के माध्यम से उन्हें छत्तीसगढ़ रायपुर के माना स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित फिजिकल रेफरल रिहैबिलिटेशन सेन्टर (पीआरआरसी) के बारे में जानकारी मिली।

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगो की हुई मौत

जीवन रूकने का नहीं चलने का है नाम को साबित किया बीजाटोला के लखन सिंह ने

लखन सिंह रायपुर के रिहैबिलिटेशन सेंटर पहुंचे। यहां उन्हें रिहैबिलिटेशन टीम द्वारा निःशुल्क कृत्रिम पैर बनाकर दिया गया। इसके साथ ही टीम द्वारा एक सप्ताह तक कृत्रिम पैरों से चलने और संतुलन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। बिना सहारे खुद से चल पाने के कारण लखन सिंह बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि पैर लगने के बाद उनमें फिर से जीवन जीने की आस जागी है। अब वह खेती-किसानी के कामों में अपने बेटे का हाथ बटाने लगेे हैं। अच्छी तरह चलने की ट्रेनिंग देने के लिए उन्होंने रिहेबिलीटेशन टीम की तारीफ की है। इसके साथ ही निःशुल्क कृत्रिम पैरों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया है।

जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद एक युवक को मारा चाक़ू,उपचार के दौरान हुई मौत

वर्कशॉप मैनेजर शरद पाण्डे ने बताया कि  लखन सिंह की तरह छत्तीसगढ़ के फिसिकल रेफरल रिहैबिलिटेशन सेन्टर (पीआरआरसी) ने हजारों लोगों के जीवन को रफ्तार दी  है। अब तक यहां 2 हजार 708 मरीजों को 3 हजार 920 कृत्रिम अंगों और सहायक उपकरणों से लाभान्वित किया जा चुका है। अब दूसरे प्रदेशों से भी लोग कृत्रिम अंग बनवाने आने लगे हैं। यह पुनर्वास केन्द्र इंटरनेशनल कमिटी ऑफ रेडक्रॉस (आईसीआरसी) के सहयोग से दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम अंग बनाकर देने के साथ उन्हें अंग संचालन और संतुलन की ट्रेनिंग भी देता है।

तपोवन में छठे दिन भी बचाव अभियान जारी,अभीतक 36 शव किए गए बरामद

सेरिब्रल पाल्सी (प्रमस्तिष्क घात) से पीड़ित सहित ऐसे मरीज

जिनमें संतुलन की कमी होती है, उन्हें निःशुल्क व्हील चेयर और

सिटिंग चेयर तैयार करके दी जाती है, जिससे मरीज को

खाना-खाने, पढ़ने, बैठने में आसानी हो सके।

यहां कृत्रिम अंगों के माध्यम से फिर से अपने पैरों पर चलते,

हांथों को उठाते, अपने बेजान हिस्सों में गति आते देखकर हजारों चेहरे

मुस्कान से खिल जाते हैं। यह केन्द्र कृत्रिम अंगों के

साथ लोगों में जीवन जीने की एक नई आशा भी भर देता हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगो की हुई मौत

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगो की हुई मौत
सांकेतिक फ़ाइल् फोटो

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है पटाखे की एक फैक्ट्री (firecracker factory) में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6. हो गई है। आग बुझाने के लिए अलग-अलग स्थानों से दमकल की 10 वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

आइकॉनिक टीचर अवार्ड मिला शिक्षिका सुषमा गोस्वामी को

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगो की हुई मौत इस घटना में 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। । प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा आग लगने के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (PMNRF)से 2 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वही गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 हजार रुपए दिया जाएगा

जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद एक युवक को मारा चाक़ू,उपचार के दौरान हुई मौत

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने घटना को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, “तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे फैक्ट्री में लगी आग के पीड़ितों के प्रति हार्दिक संवेदना। यह सोचकर भी दिल दहल जाता है कि अभी भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं। मैं राज्य सरकार से तत्काल बचाव, सहायता और राहत प्रदान करने की अपील करता हूं।

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगो की हुई मौत

तपोवन में छठे दिन भी बचाव अभियान जारी,अभीतक 36 शव किए गए बरामद

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद एक युवक को मारा चाक़ू,उपचार के दौरान हुई मौत

जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद एक युवक को मारा चाक़ू,उपचार के दौरान हुई मौत

दिल्ली- जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद एक युवक को चाक़ू मारकर घायल कर दिया जिसकी मौत दुसरे दिन हास्पिटल में उपचार के दौरान हो गई एक बताया जाता है कि मृतक एक निजी अस्पताल में तकनीशियन के रूप में काम करता था और अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी में रहता था । 

S.Dhama, Addl DCP, Outer district, Delhi Police के अनुसार 25 वर्षीय रिंकू की 10 फरवरी को मंगोलपुरी में जन्मदिन की पार्टी में विवाद होने बाद चाक़ू मार दिया गया था। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई झगड़ा ,रेस्तरां को बंद करने पर शुरू हुआ। सभी व्यक्ति एक-दूसरे को पहचानते  हैं।

आइकॉनिक टीचर अवार्ड मिला शिक्षिका सुषमा गोस्वामी को

जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद एक युवक को मारा चाक़ू,उपचार के दौरान हुई मौत

गोली काण्ड हत्या का खुलासा,02 वर्षो से था प्रेम-प्रसंग,पहले दिन का प्लान हुआ फेल

चारों आरोपी बुधवार रात करीब 10.30 बजे रिंकू के घर के सामने आए और गाली गलौज करने लगे. जब उन्हें टोका गया, तो कहासुनी होने लगी।

आरोप है कि उनमें से एक आरोपी ने रिंकू का गला पकड़ा और दूसरे आरोपी

ने रिंकू पर चाक़ू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया ।

पुलिस द्वारा हत्या में शामिल चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

अन्य किसी भी उद्देश्य से इस घटना को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया गया है । 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

 

तपोवन में छठे दिन भी बचाव अभियान जारी,अभीतक 36 शव किए गए बरामद

तपोवन में छठे दिन भी बचाव अभियान जारी,अभीतक 36 शव किए गए बरामद
साभार ANI

उत्तराखंड: चमोली जिले के तपोवन में छठे दिन भी बचाव अभियान जारी है राज्य सरकार के अनुसार 36 शव बरामद किए गए हैं, 2 व्यक्ति जीवित मिले 204 लोग लापता हैं। एनडीआरएफ कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि चमोली जिले के तपोवन सुरंग में हमारी टीम लगातार शवों की तलाश कर रही है। नदी के किनारे शवों की तलाश के लिए एक टीम भी तैनात की गई है। बचाव अभियान में शामिल सभी एजेंसियां चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने चमोली जिले में सुरंग बचाव स्थल का दौरा किया। वह चल रहे बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए ITBP के अधिकारियों से मिलीं। केन्द्रीय एजेंसियों के साथ जिला प्रशासन, पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। एसडीआरएफ की दो टीमें भी राहत और बचाव में कार्यरत हैं ।

गोली काण्ड हत्या का खुलासा,02 वर्षो से था प्रेम-प्रसंग,पहले दिन का प्लान हुआ फेल

तपोवन में छठे दिन भी बचाव अभियान जारी,अभीतक 36 शव किए गए बरामद

राज्य स्वास्थ्य विभाग की 7 टीमें, 8 एंबुलेंस मुख्य स्वास्थ अधिकारी के साथ तैनात हैं । इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने 5 हेलिकॉप्टरों को भी बचाव और राहत कार्यों के लिए तैनात किया हुआ है । घटना के बाद सभी जगह बिजली की बहाली लगभग कर दी गई है । BRO और राज्य PWD द्वारा 5 पूर्ण रूप से टूटे हुए पुलों की मरम्मत की जा रही है।

वित्त वर्ष 2020-21 में राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (SDRMF) में 1041.00 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं, जिसमें केंद्रीय अंश की प्रथम किस्त 468.50 करोड रुपए की राशि राज्य सरकार को जारी की जा चुकी है। राज्य सरकार ने जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है।

हेल्मेटधारी वाहन चालकों का किया सम्मान जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने

तपोवन में छठे दिन भी बचाव अभियान जारी,अभीतक 36 शव किए गए बरामद

घटनास्थल के नजदीक 13 छोटे गाँवों से, एक पुल बह जाने कारण, संपर्क कट गया है । इन गावों के लिए रसद और जरूरी मेडिकल सामान हेलीकोप्टर द्वारा लगातार पहुंचाया जा रहा है । ऋषिगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण आई बाढ़ से 13.2 मेगावाट की कार्यरत छोटी जलविद्युत परियोजना बह गई ।

सिरपुर में परम्परागत् रूप से मेला आयोजित होगा सरकारी कार्यक्रम नहीं होंगे

इस अचानक आई बाढ़ ने निचले क्षेत्र में तपोवन में धौलीगंगा नदी पर

स्थित एनटीपीसी की निर्माणाधीन 520 मेगावाट की

जलविद्युत परियोजना को भी नुकसान पहुंचाया है।

ग्राम पंचायत सचिव निलंबित व् दो सरपंचों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही

7 फरवरी, 2021 के उपग्रह डेटा (Planet Lab) के अनुसार ऋषिगंगा

नदी के जलग्रहण क्षेत्र में समुद्रतल से लगभग 5600 मीटर ऊपर स्थित

ग्लेशियर के मुहाने पर हिमस्खलन हुआ, जो कि लगभग 14 वर्ग किलोमीटर

क्षेत्र का था, जिसके कारण ऋषिगंगा नदी के निचले क्षेत्र में फ्लैश फ़्लड की स्थिति बन गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आइकॉनिक टीचर अवार्ड मिला शिक्षिका सुषमा गोस्वामी को

आइकॉनिक टीचर अवार्ड मिला शिक्षिका सुषमा गोस्वामी को

महासमुंद-आइकॉनिक टीचर अवार्ड एवम परिचय सम्मेलन 2021 छत्तीसगढ़ राज्य का अवार्ड  सुषमा गोस्वामी शिक्षक, शासकीय पृर्व माध्यमिक शाला धर्मपुरा विकासखंड धरसींवा को 10 फरवरी को रायपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर गुंजन मेहता चेयरमेन एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव कल्याण परिषद गुरुग्राम हरियाणा उपस्थित रहे।

गोली काण्ड हत्या का खुलासा,02 वर्षो से था प्रेम-प्रसंग,पहले दिन का प्लान हुआ फेल

मालुम हो कि यह पुरस्कार उन शिक्षको को दिया जाता हैं, जो अपने विद्यालय में नवाचारी ढंग से बच्चों के शैक्षिक कार्य , मुहल्ला क्लास में बच्चों के रूचि बनाये रखकर सीखने में मदद करना सीखते हो उन्हें, दिया जाता है , इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से 19 शिक्षको को मेडल , प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में MP को मिले दो स्वर्ण पदक

 आइकॉनिक टीचर अवार्ड मिला शिक्षिका सुषमा गोस्वामी को

कुख्यात वन माफिया को गिरफ्तार करने में मिली सफलता,टीम होगी पुरुस्कृत

शिक्षिका सुषमा गोस्वामी वीरेन्द्र गिरि गोस्वामी हैड्रोलॉजिस्ट एवम दत्तप्रकाश समाजिक पत्रिका के सम्पादक के धर्मपत्नी तथा रमन गिरि गोस्वामी सेवानिवृत्त उपसंचालक पंचायत एवम समाज कल्याण विभाग के पुत्रवधू है।

उनके इस कामयाबी पर जिला शिक्षा अधिकारी बंजारा ,

उमेश भारती गोस्वामी प्रांताध्यक्ष, कृष्णा भारती प्रान्तीय

प्रचार सचिव एवम अशोक गिरि गोस्वामी जिलाध्यक्ष सनातन

गोस्वामी समाज महासमुन्द, ने शुभकामनाएं दिया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

गोली काण्ड हत्या का खुलासा,02 वर्षो से था प्रेम-प्रसंग,पहले दिन का प्लान हुआ फेल

गोली काण्ड हत्या का खुलासा,02 वर्षो से था प्रेम-प्रसंग,पहले दिन का प्लान हुआ फेल

महासमुन्द -थाना कोतवाली के ग्राम बेलसोण्डा में गुरूवार को दिन दहाड़े हुये गोली काण्ड हत्या का खुलासा किया है । इस घटना को अंजाम देने वाला प्रेमी ही निकला मास्टर माइंड। आरोपी प्रेमी के अन्य दो साथियों साथ मिलकर रचा था हत्या का षड़यंत्र पहले दिन असफल होने पर दुसरे दिन दिया हत्या को अंजाम आरोपी के दो अन्य साथी भरतलाल निषाद व गोपाल यादव को ग्राम मुढेना में घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा ।

पिता ने लिखाई रिपोर्ट

प्रार्थी ने थाना महासमुंद में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै अपने काम से भगवती हाॅटल बेलसोण्डा काम में गया था कि करीबन 12.45 बजे दोपहर मेरी बहु कलेन्द्री एवं बडी बेटी हेमलता ने मुझे फोन कर बताये कि नदी मोड घोडारी का निवासी चन्द्र शेखर परमार अपने दो अन्य साथियों के साथ घर के पास गली में आया था और करीबन 12.30 बजे  रूपा को कनपट्टी पर गोली मार दिया है । मै तुरंत अपने घर पास पहुचा तो देखा की मेरी छोटी बेटी रूपा वही गली पर जमीन पर चित पढी हुई थी रूपा के कनपट्टी से बहुत खून बह रहा था, रूपा को तत्काल मोटर सायकल में अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में ही रूपा की मृत्यु हो गयी थी।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लते हुये थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल की टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशीत किया। थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल की टीम घटना स्थल मौका पहुच कर मृतिका के बारे में पूछताछ प्रारंभ किया।

हेल्मेटधारी वाहन चालकों का किया सम्मान जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने

गोली काण्ड हत्या का खुलासा,02 वर्षो से था प्रेम-प्रसंग,पहले दिन का प्लान हुआ फेल

कुख्यात वन माफिया को गिरफ्तार करने में मिली सफलता,टीम होगी पुरुस्कृत

हथियार हुआ बरामद

थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल की टीम द्वारा टीम बना कर अलग-अलग आरोपीयों की पता तलाश प्रारंभ किया। थाने से सूचना मिली की आरोपी चन्द्र शेखर डर के कारण थाने में आकर सरैण्डर कर दिया है। तथा दो अन्य साथी भरतलाल निषाद व गोपाल यादव को ग्राम मुढेना में घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपीयों की तलाशी लेने पर आरोपी चन्द्र शेखर अपने पीछे कमर में छुपा कर रखा 01 नग देशी कट्टा व 01 नग जिंदा कारतुस तथा दो साथियों पास रखे 01-01 चाकू मिला जिसे जप्त किया गया।

02 वर्षो से था प्रेम-प्रसंग

आरोपी को उक्त हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देता रहा। जवाब में भिन्निता पाई जाने पर आरोपी से कडाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल किया और बताया कि मेरा मृतक रूपा धीवर के साथ पिछले 02 वर्षो से प्रेम-प्रसंग था उनके घर वालो को मै पसंद नही था तथा उनके घर वाले मेरे प्रति उसे भडका कर मेरे से दूर रहने को कहा गया जिससे रूपा धीवर मेरा प्रस्ताव ठुकरा दी थी और शादी करने से मना कर दी थी।

36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में MP को मिले दो स्वर्ण पदक

तब मेरा दिमाग फिर गया और मौके देखर मै रूपा धीवर को मार दिया। थाना सिटी कोतवाली व सायबर सेल की टीम दो साथियों के बारे में पूछने पर बताया कि रूपा धीवर की हत्या करने में सहयोग करने के लिये मेरे दो अन्य साथी भरतलाल निशाद एवं गोपाल यादव प्लान में शामिल किया। हत्या में सहयोग करने के लिए 70,000/- रूपये में भरतलाल से बात-चीत हुई थी।

पहले दिन का प्लान हुआ फेल

दिनांक 10.02.2021 को भी चन्द्र शेखर व भरतलाल निषाद ने

रूपा धीवर की हत्या करने बेलसोण्डा तालाब के पास नहाने के लिए आने

का ईन्तजार कर रहे थे परन्तु रूपा धीवर के नही आने पर उनका

प्लान सफल नही हो सका जो अगले दिन दिनांक 11.02.2021 को पुनः तीनों ने

मिलकर रूपा धीवर की उसके घर के पास गली देशी कट्टे

कनपट्टी पर गोली मार हत्या कर घटना अंजाम देने में सफल हुये।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के

मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पुलिस)

महासमुन्द अपूर्वा सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बन्दे, 

सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, योगेष कुमार सोनी, 

उदय राम साहू, सुशील शर्मा एवं टीम द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

हेल्मेटधारी वाहन चालकों का किया सम्मान जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने

हेल्मेटधारी वाहन चालकों का किया सम्मान जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने

महासमुन्द- महासमुन्द में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी आगे आए है। आज लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एसआर. सिन्हा, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संगीता सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने महासमुन्द के सड़कों पर हेल्मेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वालें पुरूष एवं महिला वाहन चालकों को चाॅकलेट एवं पौधा भेंट कर उनको सम्मानित किया और आगे भविष्य में भी हेल्मेट पहननें की सलाह दी।

दिन दहाड़े युवती की गोलीमार कर हत्या ग्राम बेलसोंडा में,आरोपी गिरफ्तार

बिना हेल्मेट के वाहन चलानें वालों को भी अपने सुरक्षा के लिए हेल्मेट पहननें की सलाह दी गई। वाहन चालकों ने भविष्य में हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें की प्रतिज्ञा ली। कलेक्टर डोमन सिंह अपनी हर बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों को हेल्मेट पहनकर वाहन चलानें वालों को सम्मान करनें की बात कह रहे हैं ताकि ऐसे लोग अपनी बाईक चलाते समय हमेशा हेल्मेट का उपयोग करें और दुर्घटना से भी बच सकें।

महासमुंद विधायक के अनुशंसा पर 08 निर्माण कार्य

महासमुन्द विधायक विनोद चन्द्राकर के अनुशंसा पर 08 निर्माण कार्यों के लिए कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत महासमुन्द विधायक के मद से 25 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई हैं। इनमें ग्राम मुनगाशेर, पीढ़ी एवं साल्हेभाठा में सामुदायिक भवन निर्माण, कोना, नांदगांव एवं कुर्रूभाठा में रंगमंच निर्माण, महासमुन्द के वार्ड क्रमांक 26 में सांसद मद से निर्मित भवन में बाउण्ड्री वाल निर्माण एवं ग्राम कोना के बड़े तालाब में पचरी निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत महासमुन्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे।

  प्रभारी मंत्री के अनुशंसा पर 05 विकास कार्य

जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र खल्लारी के लिए कलेक्टर ने जिला योजना एवं सांख्यिकी के अंतर्गत 05 विकास कार्यों के लिए 19 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी हुई जारी दिल्ली में 87.85 रुपये और 78.03 रुपये

जारी ओदश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र खल्लारी के अंतर्गत ग्राम पण्डरीपानी,

घुचापाली एवं ग्राम कारागुला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 13 लाख रूपए,

ग्राम खल्लारी वार्ड क्रमांक-02 में रंगमंच के लिए 02 लाख तथा ग्राम बिन्द्रावन में

सीसीरोड सह नाली निर्माण के लिए 04 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/