राजस्थान:-रविवार को चार लोग एक ही परिवार के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह घटना सीकर जिले के राधाकिशनपुरा इलाके की है इस दर्दनाक घटना की जानकारी होने से आसपास के लोगो में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार कल एक परिवार के सभी लोग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों के शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिलने की भी जानकारी है।
बताया जाता है कि चारों की हत्या की भनक पड़ोसियों का को नहीं हुई । शाम को जब दूधवाला उनके घर आया तो कोई नहीं दिखा फोन करने व पास पड़ोस में पूछने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर घर का दरवाजा खोलकर देखा जिसमें चार लोग के शव फांसी के फंदे पर झूलते नजर आए । स्थिति देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।
ग्वालियर- “मध्यभारतीय हिन्दी साहित्य सभा ,लश्कर, ग्वालियर” के तत्वावधान में गत दिवस आयोजित ऑनलाइन ” कथागोष्ठी” में देश के विभिन्न प्रांतों के कथाकारों, साहित्यकारों ने बहुरंगी लघुकथाओं की राष्ट्रीय भावना एवं सामयिक विषय पर उत्कृष्ट, भावपूर्ण एवं श्रेष्ठतम् प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य जगदीश तोमर ने की। मुख्य-अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार राजकिशोर वाजपेई “अभय” एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार सुबोध चतुर्वेदी मंचासीन रहीं। कार्यक्रम का संचालन राम चरण चिराड़”रुचिर” ने एवं संयोजन संजय जोशी” सजल”ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय एवं कार्यक्रम की भूमिका के साथ विभिन्न विषयों पर केंद्रित लघुकथाएं प्रस्तुति हेतु कार्यक्रम संचालक कवि राम चरण “रुचिर ” ने सभी कथाकारों से आह्वान किया। तत्पश्चात् मां सरस्वती की वंदना स्वरूप शब्द पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सम्माननीय साहित्यकारों में राजकिशोर वाजपेई “अभय” के द्वारा शीर्षक “और कितने केंसर”, सुबोध चतुर्वेदी ” अधूरा ख्वाब”,डॉ. राजरानी शर्मा, ” बड़ी अम्मा” डॉ. प्रतिभा त्रिवेदी,” डोली सजा के रखना”, गिरिजा कुलश्रेष्ठ “अनुत्तरित”, दिलीप मिश्रा “आराम कुर्सी ” , रामलाल साहू ‘बेकस’ ” संकल्प”,अशोक सिरढोणकर “छुट्टी का दिन” , संजय जोशी ‘सजल’ “मेरे सामने”, हर्षा जोशी ” थप्पड़”, व्यंकटेश बलवंत वाकड़े ” आशीर्वाद”, डॉ. दीप्ति गौड़ ‘दीप’-” और प्यार मिल गया “, डॉ. ज्योति उपाध्याय ” वसीयत”, अर्चना कंसल ” बाल गोपाल”, पुष्पा शर्मा ” बसंत” ( सभी ग्वालियर), रीमा पाण्डेय , कोलकाता ” अपना घर “, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव पटना(बिहार) ” नई रोशनी “, महेश राजा, महासमुंद” छत्तीसगढ़,” ईमानदार नागरिक”, कविता पुणतांबेकर , शाजापुर, ” नैतिकता की राह” नामक आदि लघुकथाएं प्रस्तुत कीं गईं।
अध्यक्षता कर रहे आचार्य जगदीश तोमर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में “मध्य भारतीय हिन्दी साहित्य सभा ग्वालियर की इस पहल की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, कि आज इस मंच से एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट लघुकथाओं की प्रस्तुति हुई है। यह संस्था ग्वालियर व प्रदेश के नवोदित एवं वरिष्ठ साहित्यकारों को श्रेष्ठ मंच प्रदान करने एवं साहित्यिक गतिविधियां को निरंतर संचालित करने में गत सौ वर्षों से अपनी महती भूमिका निभा रही है।
इस संस्था ने विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत एवं सामयिक रचनाओं सहित साहित्यिक गतिविधियां को सुचारू रूप से संचालित रखने में अहम् भूमिका निभाई है। निरंतरता आज भी जारी है। उन्होंने कथाकारों की कथाओं पर समीक्षात्मक उद्बोधन देते हुए यथोचित मार्गदर्शन भी दिया। सभी कथाकारों के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रोत्साहित किया।
मथुरा- अमरोहा की शबनम अपने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के सभी सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाली को मथुरा जेल में फांसी दी जाएगी, क्योंकि देश में महिलाओं को फांसी देने का एक मात्र फांसी घर मथुरा में ही है। आजादी के बाद से, अब तक इस फांसी घर में किसी भी महिला को फांसी के फंदे में नही लटकाया गया है।
शबनम को फांसी की सजा पर अमल लाए जाने के बाद से मथुरा का जेल चर्चा में है। इस फांसी घर की साफ सफाई कर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। राष्ट्रपति की द्वारा शबनम की दया याचिका खारिज होने के बाद से, जेल प्रशासन अपनी सभी तैयारियों में जुट गया है ।ज्ञात हो कि मथुरा जेल में फांसी घर अंग्रेजी राज के समय का बना हुआ है, और यह देश का अकेला फांसी घर है।
शबनम की फांसी की संभावना को देखते हुए प्रदेश के जल्लाद पवन ने मथुरा स्थित महिला फांसी घर का निरीक्षण किया है । उसे फांसी लगाए जाने वाले तख्ते और लीवर में कुछ खामियां मिली जिसे वह जिला जेल प्रशासन को अवगत करा दिया है। फांसी की रस्सी जो बिहार राज्य के बक्सर में बनाई जाती है उसे मंगाया जा रहा है ।
महासमुन्द- “द एन्जॉय ग्रुप” के सदस्यों के अलावा पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों सहित पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस कंट्रोल रूम से साईकिल पर संवार होकर लोगों के दिल मे एक अलख जगाते हुये हमर पुलिस हमर संग एवं पर्यावरण की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे का नारा लगाते हुए स्वच्छता अभियान जागरूकता सायकिल रैली निकाली गई । यह रैली पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर बागबाहरा रोड मुख्य मार्ग होते हुये ग्राम लभरा खुर्द,पतेरापाली ,मुड़मार, उमरदा होते हुए पर्यटन स्थल दलदली तक रही। स्वच्छता जागरूकता अभियान में जनपद पंचायत सदस्य निधि लोकेश चन्द्राकर द्वारा पर्यावरण संरक्षण सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली एवं द एन्जॉय ग्रुप व् पर्यावरण संरक्षकों के साथ पहला पड़ाव ग्राम लभरा खुर्द रहा। वंहा पर पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने पुलिस अधीक्षक ठाकुर को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। इसी तरह ग्राम पतेरापाली के ग्रामीणों द्वारा एसपी ठाकुर का स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ व श्री फल भेट किया। एसपी ठाकुर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करे व ठगों से सांवधान रहने की अपील की । पर्यटन स्थल महादेव घाट दलदली पंहुचे। एसपी ठाकुर व्सभी पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिलकर द्वारा दलदली घाट में बिखरे कूड़ा-करकट को एकत्रित किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया की दलदली क्षेत्र में प्राकृतिक वातावरण मन को शांति प्रदान करने वाला है। यहां आसपास फैला कचरा यहाँ के सुन्दरता को खराब कर प्रकृति को दूषित कर रहा है। प्लास्टिक कचरे का त्वरित निपटान कर ग्राम पंचायत और दलदली समिति के प्रस्ताव से इस क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त एरिया घोषित करने के लिए कलेक्टर के पास प्रस्ताव रखने की बात कही गई ।
लोगों की मानसिकता में बदलाव के लिए उन्हें प्रेरित कर समुदाय में व्यवहारगत परिवर्तन लाने और घरों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व सामुदायिक समूह स्थलों में स्वच्छता की सुविधाओं की मांग सृजित करने ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन गतिविधियों पर आदि प्रमुख विषयों पर पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी हुकुम चंद्राकर शेखर चंद्राकर ,महेश पटेल व् पर्यावरण प्रेमियों को मोमेंटो से नवाजा गया।
स्वच्छता जागरूकता एवं पर्यावरण प्रेमियों के साथ “द एन्जॉय ग्रुप” के फाउंडर नूरेन चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, हमर भुइयां महासमुंद प्रफुल्ल दुबे, द एंजॉय ग्रुप महासमुंद खेमू यादव, यादव महासभा महासमुंद राजू यादव, महावीर इंटरनेशनल महासमुंद रविंद्र जैन, परिवर्तन फाउंडेशन भरत साहू, कुर्मी युवा जागृति संघ चेतन चंद्राकर ,रोल बोल क्लब सुधा पींचा, परवाह महासमुंद मृत्युंजय चंद्राकर, दो कदम प्रकृति की ओर संजय साहू, आस्था वुमन सोशियल संस्था तारीणी चंद्राकर, निदान सुरेश शुक्ला, नई पहल अग्रज शर्मा, क्रिएटिव ग्रुप विकास शर्मा,महेश मक्कड़ ,स्वच्छता समिति ग्राम पतेरापाली, लभरा खुर्द,उमरदा के गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल थे।
महासमुंद-बलौदा बाजार में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला कबड्डी जूनियर बालक-बालिका की टीम की रवानगी 25 फरवरी को होगी ।कोषाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ महासमुंद रमाकांत ध्रुव ने बताया की जिला टीम के लिए चयन प्रकिया पूरी हो गई है ।
जिला कबड्डी संघ महासमुंद के द्वारा जूनियर बालक-बालिका ट्रायल मैच पटेवा में 18 फरवरी को आयोजित किया गया था जिसमें बालक वर्ग से सुदामा विश्वकर्मा ग्राम पेंड्रावन, ओमप्रकाश विशाल, पेड्रावन, हेमसागर ध्रुव , बल्दीडीह रामकृष्ण बंछोर जामजुड़ा, हेम कुमार विशाल, पेड्रावन, सूरज बांधे भानपुर ,रमन ध्रुव रामपुर ,नीलकंठ ध्रुव खमतराई ,जीवन यादव बंदोरा, हरिशंकर निषाद धनगांव ,एम कुमार ध्रुव गुड़रूडीह, कृतेश ध्रुव लोहारडीह का चयन किया गया ।
इसी तरह बालिका वर्ग मे बिजली यादव , सोनी प्रधान ,सविता बरिहा मुंगासेर ,देब्यानी पटेल सेन भाटा ,लक्ष्मी ठाकुर भानपुर ,संध्या सिदार, हसीना ध्रुव अमलोर ,रानी भारद्वाज महासमुंद ,श्रद्धा ध्रुव जलकी, झरना दीवान भावा,आरती चंद्राकर बिरकोनी हिना साहू बिरकोनी का चयन किया गया है ।25 फरवरी को बलौदा बाजार में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम की रवानगी होगी। सभी चयनित प्रतिभागी अपने आधार कार्ड अंकसूची की मुल प्रति एवं दो फोटो साथ लेकर आएगे।
सभी चयनित बालक बालिका प्रशिक्षण कैंप के लिए ग्राम गुडरुडीह मे ,22 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे तक प्राथमिक शाला में सभापति जनपद पंचायत एवं कोषाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ महासमुंद रमाकांत ध्रुव को रिपोर्टिंग करेंगे। प्रशिक्षण के लिए गुडरुडीह से ही बलौदा बाजार के लिए 25 फरवरी को टीम रवाना होगी । प्रशिक्षक आज्ञाराम ठाकुर प्रभारी प्राचार्य समुद्र प्रशिक्षण देंगे।
अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा के विधायक व् मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव कार्य प्रणाली इन दिनों लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि वे हवाई झूले पर ऊँचे स्थान पर बैठकर दो-तीन घंटे बैठकर अपने मोबाइल पर बात करते है जानिए कारण कुछ इस तरह से है ।
दरअसल बात यह है कि मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव गाँव में चल रहे भागवत में मुख्य यजमान है इस कारण से उनको यंहा 9 दिन रहना है। मंत्री होने के नाते आसपास के लोगो को जानकारी होने पर की मंत्री जी रुके हुए है । इस कारण पीड़ित लोग अपनी समस्याएं को लेकर आते हैं।
राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि मेरे द्वारा उनकी समास्या का निराकरण करने के लिए अधिकारियों से मोबाइल पर बात करनी होती है, पर यहां सिग्नल न होने से अधिकारियों से बात नहीं हो पाती।
इसलिए समस्याओं का समाधान नहीं कर पाता हूं। मैं यहां लगे हवाई झूले पर बैठकर ऊपर जाता हूं ।
जंहा पर मोबाइल का नेटवर्क मिलता है तो उनकी समस्या का समाधान करता हूं ।
दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा में कथित रूप से शामिल 20 और लोगों की तस्वीरें जारी की है। फेस एनालिसिस के जरिए इनकी पहचान की गई है जो 26 जनवरी को लाल किले के अंदर हंगामा किए हैं । फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की टीम ने विशेष तकनीकी से उपद्रव करने वाली की तस्वीर-वीडियो को इकट्ठा किया और उसके बाद उन तस्वीरें को पहचान कर उनके खिलाफ जानकारियां जुटाई गई।
दिल्ली पुलिस को इस तरह की जानकारी सौंपी है इसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है 2 दिन पहले भी करीब 200 से ज्यादा लोगों की तस्वीरें दिल्ली पुलिस ने जारी की थी। इसी लिस्ट में 20 नए आरोपी शामिल किए गए हैं । क्राइम ब्रांच की टीम इनकी गिरफ्तारी की तैयारी में लगी हुई है ।
ज्ञात हो कि 26 जनवरी को कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों के साथ पुलिस कि घर पर हुई थी और प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर लेकर लालकिले तक पहुंच गए थे।
इस हिंसा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे अब तक के
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
भोपाल- कड़ी मेहनत और लगन से अपने सपनो को साकार कर रही हैं इसके अलावा अपने नाम को चरितार्थ कर रही है प्रतिभा यह कहानी है सागर जिले की नरयावली क्षेत्र के ग्राम खेजरा बाग की रहने वाली प्रतिभा पटेल की है । उसने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी बीका से 10वीं बोर्ड की परीक्षा 98.2 प्रतिशत से उत्तीर्ण कर अपने परिवार और शहर का नाम रौशन किया।
प्रतिभा की यह उपलब्धि इस मायने में और भी ख़ास है कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। प्रतिभा के पिता परसराम पटेल मज़दूरी करते हैं और उसका छोटा भाई भी अभी पढ़ाई कर रहा है। विकट परिस्थितियों में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर प्रतिभा ने सिद्ध कर दिया कि, हौसलों से ही उड़ान होती है।
प्रतिभा की लगन एवं मेहनत देखकर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने उसकी पूरी पढ़ाई के लिए उसे गोद लिया है। ग़ौरतलब है कि प्रतिभा ने अपनी मेहनत से सुपर हंड्रेड में जगह बनाई है और वह भोपाल के मितेश राठी क्लासेज़ से ऑनलाइन आईआईटी की तैयारी कर रही है।
प्रतिभा की ऑनलाइन पढ़ाई में साधनों की कमी बाधा न बने, इसके लिए लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने आज गढ़ाकोटा में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभा को लैपटॉप भी दिया है।
प्रतिभा पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक बम्होरी बीका स्कूल,
सागर में अध्ययनरत है। अब वह आसानी से 11वीं की पढ़ाई के
साथ-साथ आईआईटी की भी तैयारी कर सकेगी। प्रतिभा ने बताया कि
मंत्री गोपाल भार्गव के सहयोग की वे हमेशा ऋणी रहेंगी
रायपुर-स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस से बिलासपुर स्थित सिम्स (Chhattisgarh Institute of Medical Sciences) में सीटी स्कैन और एमआरआई सेवा का लोकार्पण किया। उन्होंने ऑनलाइन लोकार्पण के बाद दोनों मशीनों एवं सीटी स्कैन व एमआरआई कक्ष का अवलोकन भी किया। शासकीय मेडिकल कॉलेज, बिलासपुर से संबद्ध अस्पताल सिम्स में एसईसीएल द्वारा प्रदान की गई 24 करोड़ रूपए की राशि से ये सुविधाएं विकसित की गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के साथ ऑनलाइन लोकार्पण कार्यक्रम में नवीन विश्रामगृह से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, विशेष सचिव डॉ. सी.आऱ. प्रसन्ना और संचालक, चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर.के. सिंह भी शामिल हुए।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की स्थापना में सहयोग के लिए एसईसीएल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन नई मशीनों से बिलासपुर के और वहां इलाज के लिए आने वाले लोगों को अत्याधुनिक जांच की सुविधा मिलेगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित कार्यक्रम में सिम्स में बिलासपुर के
विधायक श्री शैलेश पांडे, एसईसीएल के महाप्रबंधक ए.पी. पांडा,
महापौर रामशरण यादव और बिलासपुर नगर निगम के सभापति
शेख नज़रुद्दीन एवं अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कथाए- दाम्पत्य जीवन:दो चित्र,केअर,खुशियाँ,भेद व् कानून सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।
दाम्पत्य जीवन:दो चित्र
1/पति ए बाहर से लौटते। पतिपत्नी साथ भोजन करते टी.वी.देखते।दस बजे सोने चले जाते।पत्नी ए पति ए के सीने से लिपट कर सो जाती। फिर वह करवट बदल लेती थोडी देर में उसे गाढी नींद आ जाती पतिदेव जागते रह जाते।।
2/ पति बी दौरे से लौटते समय पर भोजन करते।अपने कमरे में चले जाते। देर तक किताब पढ़ते,या मोबाइल पर बातें करते या ऊँची आवाज में भजन सुनते।पत्नी सो न पाती।थोडी देर बाद पतिदेव खर्राटे भर कर सो जाते।पत्नी बी रात भर जागती रहती।
केअर-
उसकी आँखे खुल गयी थी।बाहर अँधेरा था।घडी में देखा,साढे तीन बज रहे थे। पतिदेव और अवि सो रहे थे।बिना आवाज किये वह दरवाजा खोल बाहर आयी।ताजी हवा साँस में घुली तो अच्छा लगा। नित्य कर्म से निबट कर वह छत में पहुंची।छत साफ की।अब गमलों पर काम करना था। तभी मुडकर देखा पतिदेव शाल लिये खडे थे.अपने हाथों से ओढाकर बोले,इतनी जल्दी उठ गयी।बाहर ठंड है।बीमार पड जाओगी।
उसने हल्का सा स्मित दिया।पति खडे रहे।उसने पूछा सोयेंगे कि चाय बना दूँ।उन्होंने अँगडाई लेते हुए कहा,थोडी देर आराम करूंगा।सात बजे रायपुर निकलना है। उठा देना। उसकी आँखों में आँसू आ गये।कितना ध्यान रखते है, वे मेरा।फिर उत्साह से भर कर शेष काम में जुट गयी। सबके लिये पानी गरम करना था।चाय नाश्ते की तैयारी करनी थी।उसके होंठों पर पसंदीदा नग्मा आ गया।वह गुनगुना उठी।
खुशियाँ-
वे अन्यमनस्क और उदास से बैठे थे।अकेलापन महसूस कर रहे थे। तभी अचानक मौसम परिवर्तित हुआ।हवाएं चलने लगी।पेड पौधे हिलने शुरु हो गये। बच्चे झूला झूल रहे थे।बैंडमिंटन खेल रहे थे।खिलखिला रहे थे। उन्होंने दृष्टि उठाकर देखा। एक नन्हीं परी पेडों के पीछे से झाँक रही थी।आँखे मिली तो बच्ची मुस्कुरा उठी।वे भी हँस पड़े।
लगा जिंदगी बहुत खूबसूरत है।बस ! इसे जीने का सलीका आना चाहिये।
भेद-
वे घर के बाहर टहल रहे थे।पडोस की एक प्यारी बच्ची बहुत ही मायूसी से बच्चों को सायकिल चलाते देख रही थी। उन्होंने पूछा,बिटिया,आपका मन नहीं करता,सायक्लिंग का। बहुत इच्छा होती है।मम्मी एलाउ नहीं करती।कभी कभी संडे या शाम को थोडी देर चलाने देती है। वे बोले, पर मैं तो रोज चलाता हूं। इस पर वह दुःखी स्वर में बोली,आप ब्वाय है न।आपको थोडे ही मनाही है,गर्ल के लिये मना है।
कानून
नगर के मुख्य चौक का चौराहा।सबसे व्यस्त।एक तरफ स्टेशन,एक ओर बस स्टेंड और शेष दो मुख्य बाजारों से जोड़ता। एक तरफ कांग्रेस भवन,हनुमान जी मंदिर।एक ओर सुंदर चाप भंड़ार जहाँ सुबह शाम भीड़ का जमावड़ा रहता। एक ट्रेफिक पुलिस मेन खड़ा रहता।भरसक कोशिश करता ट्रेफिक कंट्रोल करने की।
सुंदर चाप में गरमागरम नाश्ता बन रहा था।कार और बाईक की लाईन लगी थी।एक जागरूक जन ने ट्रेफिक वाले को यह बताया कि भीड़ ज्यादा है,रोड़ रूक रहा है। ट्रेफिक मेन ने सुंदर चाप के सामने खड़ी सरकारी गाड़ी की तरफ इशारा किया जिसमें यातायात अफसर की पत्नी ,बच्चे सहित थी।वे नाश्ता के पैकेट का इंतजार कर रही थी। उस गाड़ी के जाते ही ट्रेफिक पुलिस एक्टिव हो गये।डंडा लेकर सब गाडियोंँ को हटाने लगे।साथ ही कुछ का चालान काट दिया। “चले आते है,शाम होते ही भीड़ बढ़ाने।कानून नाम की कोई चीज है कि नहीं……।