Home Blog Page 366

एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी का अवैध परिवहन पर वन विभाग ने की कार्यवाही

एक लाख रूपये की सागौन लकड़ी का अवैध परिवहन पर वन विभाग ने की कार्यवाही
fail foto

बिलासपुर-वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर के मार्गदर्शन में बीती रात लगभग 10 बजे बेलगहना परिक्षेत्र के करहीकछार के पास घेराबंदी कर एक वाहन वेगन आर सीजी 10 बीसी 3889 को सागौन चिरान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जप्त लकड़ी की कीमत एक लाख रूपये आंकी गई है।

असम, केरल, ​तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी राज्य में चुनाव की हुई घोषणा

घेराबंदी के दौरान आरोपी वाहन छोड़कर भाग रहे थे उसमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया परंतु उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। आज के इस कार्यवाही में परमेश्वर पटेल पिता स्व. अमरनाथ पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी करहीकछार थाना कोटा को सागौन चिराग 27 नग के साथ पकड़ा गया जिसकी कीमत एक लाख रूपये आंकी गई है। उनके विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 छ.ग. काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 एवं छ.ग. वनोपज अधिनियम 1969 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों टीम को मिली बधाई

इस कार्यवाही में विजय कुमार साहू, परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना मो. शमीम, परिक्षेत्र सहायक बेलगहना पंकज साहू, परिसर रक्षक बेलगहना मूलेश जोशी, वनरक्षक अजय श्रीवास, शक्ति यादव एवं अन्य स्टॉफ शामिल थे।

खुशी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज कराई, MP राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी

डीएफओ बिलासपुर वनमण्डल कुमार निशांत ने बताया कि राज्य के वनमंत्री

द्वारा वनों की सुरक्षा के संबंध में कड़े निर्देश दिये गए हैं। इसके मद्देनजर वनों की

सुरक्षा के लिए सतत् कारगर उपाय एवं रात्रि गश्त किया जा रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

असम, केरल, ​तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी राज्य में चुनाव की हुई घोषणा

असम, केरल, ​तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी राज्य में चुनाव की हुई घोषणा

चुनाव आयोग द्वारा आज शाम 4:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस लेकर देश के 5 राज्य असम, केरल, ​तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। इन सभी राज्यों में मतगणना 2 मई को होगी

‘अपराजिता’ का माशर्ल आर्ट्स का प्रशिक्षण 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा

 पश्चिम बंगाल में 8 चरण में चुनाव होगे 27 मार्च को मतदान का पहला चरण, 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान, 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवें चरण का मतदान, 6 अप्रैल को छठे चरण का मतदान, सातवें चरण का मतदान होगा। अप्रैल 26, अंतिम चरण का मतदान-अप्रैल 29 को होगा । पश्चिम बंगाल में विधानसभा की अवधि, सीटें 294, एससी -68, एसटी -16 सीट है। 

बाढ़ में फंसे लोगो को बचाकर एनडीआरएफ ने किया सफल मॉकड्रिल

3 चरणों में होने वाले असम विधानसभा चुनाव- प्रथम चरण का मतदान- 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान-प्रथम अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान -6 अप्रैल; मतगणना की तारीख 2 मई तय की गई है। विधानसभा सीटों 126, एससी -8, एसटी -16 सीट है।

दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों टीम को मिली बधाई

विधानसभा चुनाव-केरला में  6 अप्रैल को चुनाव सम्पन्न होगी । वही 2 मई को मतगणना होगी । केरल विधानसभा में सीटें -140, एससी 14, एसटी -2 सीट है । 6 अप्रैल को एक ही चरण में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होगे ।

वही 2 मई को मतगणना होगी तमिलनाडु में सीटों की संख्या 234 है ।

खुशी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज कराई, MP राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी

पुडुचेरी में 6 अप्रैल को चुनाव होगे वही 2 मई को मतगणना होगी।

केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी की 30 सीट के लिए चुनाव कराये जायेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

बाढ़ में फंसे लोगो को बचाकर एनडीआरएफ ने किया सफल मॉकड्रिल

बाढ़ में फंसे लोगो को बचाकर एनडीआरएफ ने किया सफल मॉकड्रिल

बलौदाबाजार-राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तृतीय वाहनी के जवानों ने आज पलारी नगर स्थित बालसमुंद तालाब में बाढ़ में फंसे लोगो को बचाकर सफल मॉकड्रिल किया। एनडीआरएफ की टीम ने डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बाढ़ से घिरे टापू में से गाँव वालों को बचाया गया। साथ ही इसी दौरान कुछ व्यक्ति बाढ़ के हालातों में खुद से नाव बनाकर नदी पार कर रहे थे तो अचानक नाव पलट जाती है तो एनडीआरएफ के गोताखोरों ने नाव में उपस्थित लोगों को तत्काल रिस्पॉन्स देकर डूबने से बचाया।

3 हजार 300 जोड़ियां बंधेंगी विवाह बंधन में प्रदेश के 22 जिलों में 27 फरवरी को

इस दौरान कंट्रोल रूम बलौदाबाजारबाजार को खबर मिली कि पलारी में बाढ़ आने से बालसमुंद जलाशय के बीच में स्थित द्वीप में कुछ लोग फंसे हुए हैं जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ एवं छत्तीसगढ़ होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे एवं रेस्क्यू कर गाँव के लोगों को बचाया। वही एक व्यक्ति को भी पानी में डूबने से बचाया जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

‘अपराजिता’ का माशर्ल आर्ट्स का प्रशिक्षण 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा

बाढ़ में फंसे लोगो को बचाकर एनडीआरएफ ने किया सफल मॉकड्रिल

दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों टीम को मिली बधाई

उक्त रेस्क्यू ओडिशा से आये एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट धनंजय कुमार की निगरानी में किया गया। गौरतलब है की बाढ़ में फंसे हुए लोगों के बचने एवं सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम उड़ीसा से जिले आयी हुई है।जिसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को कैसे रेस्क्यू कर बचाया जाए यह बताया गया टीम के साथ में छत्तीसगढ़ नगर सेना के जवान भी संयुक्त रुप से मॉकड्रिल में भाग लिए है।

जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने CM बघेल की सौजन्य मुलाकात

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, जिला।पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे,जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत,तहसीलदार हरिशंकर पैकरा, पलारी सीईओ सुरेश कंवर थाना निरीक्षक सीआर चंद्रा,नगर पंचायत सीएमओ लवकेश पैकरा सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

खुशी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज कराई, MP राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी

 इस दौरान उपस्थित स्कूली छात्र छात्राएं एवं नगरवासियों को बाढ़ के

समय घर मे मौजूद पुराने समानों से कैसे जुगाड़ कर कुछ उपकरण बनाए

जा सकते है उस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में पलारी नगर से नगरवासी स्कूली छात्र छात्राएं,

नगर के वरिष्ठ नागरिक गण की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी ने काफी सराहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

‘अपराजिता’ का माशर्ल आर्ट्स का प्रशिक्षण 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा

माशर्ल आर्ट्स का प्रशिक्षण

भोपाल-महिला-बाल विकास विभाग द्वारा बलिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माशर्ल आर्ट्स का प्रशिक्षण ‘अपराजिता’ प्रारम्भ किया जा रहा है। संचालक, महिला-बाल विकास स्वाती मीणा नायक ने बताया कि 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश के 311 विकास खण्डों में उत्कृष्ट विद्यालय और चयनित शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए 15 से 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। इसमे आत्म-रक्षा वाली खेल गतिविधियाँ जूड़ो, कराटे एवं ताईक्वांडों का विशेष प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से दिया जायेगा।

दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों टीम को मिली बधाई

खुशी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज कराई, MP राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी

संचालक स्वाति मीणा ने बताया कि ‘अपराजिता प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य न सिर्फ बालिकाओं को आत्म-रक्षा के तरीके सीखाना है, बल्कि इस क्षेत्र में रूचि रखने वाली बालिकाओं का टेलेंट सर्च भी हो सकेगा। प्रशिक्षण के समापन पर सभी विकास खण्डों में प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी और प्रत्येक विकासखण्ड से प्रथम दस प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन भी किया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारियों को जिला खेल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण में बालिकाओं की उपस्थिति एवं स्क्रीनिंग किये जाने के निर्देश दिए हैं।

3 हजार 300 जोड़ियां बंधेंगी विवाह बंधन में प्रदेश के 22 जिलों में 27 फरवरी को

ब्रिटेन के न्यायाधीश ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का दिया आदेश

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों टीम को मिली बधाई

दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों टीम को मिली बधाई

जयपुर-चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गणगौरी अस्पताल में दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉ. सिद्धार्थ शर्मा व उनकी टीम को बधाई दी है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजय माथुर ने बताया कि इस प्रकार का आपरेशन यहां पहली बार हुआ है और खिलाड़ियों को बहुत लाभ होगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने CM बघेल की सौजन्य मुलाकात

जयपुर के गणगौरी अस्पताल में आए मामले में महिला खिलाड़ी को घुटने में बार-बार सूजन आने एवं जोड़ के अटकने के शिकायत थी। जिसमें डॉ. सिद्धार्थ शर्मा वरिष्ठ ऑर्थोस्कोपी एवं स्पोर्टस इन्ज्यूरी विशेषज्ञ ने कार्टिलेज इन्ज्यूरी के लिए अब तक दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण की सलाह दी।

खुशी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज कराई, MP राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी

विशेषज्ञों ने बताया इस सर्जरी को सूक्ष्म छिद्र के द्वारा अंजाम दिया गया। इस तकनीक में मरीज के शरीर से स्वस्थ कार्टिलेज निकाल कर क्षतिग्रस्त कार्टिलेज के स्थान पर प्रत्यारोपित किया गया। अब तक इस प्रकार के ऑपरेशन को बड़े चीरे द्वारा मुख्य सेन्टर पर किया जाता था। चिकित्सकों ने बताया की दूरबीन से किये जाने के कारण मरीज ऑपरेशन के अगले दिन से ही चलने लगेगा और प्रभावी फिजियोथेरेपी के उपरान्त पुनः अपने कार्यो को निर्बाध सम्पादित कर सकेगा।

माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव बढाईपाली में आज होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम “लोक महक “

इस ऑपरेशन में डॉ. सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में डॉ. आलोक तिवारी, डॉ. उत्कर्ष,

डॉ. सिद्धार्थ जैन, डॉ. मोहित, डॉ. हर्षित, बसंत कुमार व् एनेस्थिसिया टीम के

डॉ. हरप्रित और डॉ. हर्ष, डॉ. हरिश गुप्ता, डॉ. आयुषी दादीच व पंकज का विशेष योगदान रहा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने CM बघेल की सौजन्य मुलाकात

जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने CM बघेल की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात के दौरान जिला पंचायत के अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित विकास गतिविधियों से अवगत कराया।

खुशी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज कराई, MP राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी

प्रतिनिधि मंडल में जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर अरूण सिंह चौहान, मुंगेली लेखनी सोनू चन्द्राकर, धमतरी  कांति सोनवानी, दुर्ग  शालिनी यादव, रायगढ़  निराकार पटेल, बलौदाबाजार राकेश वर्मा, बालोद सोना देशलहरा, जांजगीर-चांपा यमिता यशवंत चन्द्रा, महासमुंद उषा पटेल, राजनांदगांव गीता साहू तथा कबीरधाम सुशीला भट्ट आदि शामिल थे।

मुख्यमंत्री का आज दिल्ली प्रवास

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 फरवरी को नई दिल्ली के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 26 फरवरी को दोपहर 2 बजे स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर से विशेष विमान द्वारा प्रस्थान कर 3.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।

3 हजार 300 जोड़ियां बंधेंगी विवाह बंधन में प्रदेश के 22 जिलों में 27 फरवरी को

मुख्यमंत्री बघेल अपरान्ह 3.30 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कार द्वारा

प्रस्थान कर 4 बजे छत्तीसगढ़ सदन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली से शाम 7 बजे

विशेष विमान द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 8.15 बजे स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर लौट आएंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

खुशी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज कराई, MP राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी

खुशी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज कराई, MP राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी

भोपाल-प्रदेश में खेलों के लिए एक सकारात्मक माहौल निर्मित हो रहा है। मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में अनेकों अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सितारे आकार ले रहे हैं। मध्यप्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी खुशी दाभाड़े ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज करा दी है। कु. खुशी 19 से 23 मार्च 2021 तक कज़ान, रशिया में होने वाले विश्वकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

3 हजार 300 जोड़ियां बंधेंगी विवाह बंधन में प्रदेश के 22 जिलों में 27 फरवरी को

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खुशी दाभाड़े को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि प्रदेश के खिलाड़ी बेटियाँ हमारी गर्ल पॉवर हैं। हर खेल में चाहे वह सेलिंग, शूटिंग, हॉकी, कुश्ती या फिर फेंसिंग हो हर स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है। शासन भी प्रतिबद्ध है कि हम अपने खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। खुशी का वर्ल्ड कप जैसे इवेंट के लिए चुना जाना प्रदेश और देश के लिए गौरव की बात है।

माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव बढाईपाली में आज होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम “लोक महक “

वर्ष 2014 में फेंसिंग अकादमी में प्रवेश लेकर तलवारबाजी का प्रशिक्षण हासिल कर रही खुशी दाभाडे़ के पिता भोपाल के एक निजी चिकित्सालय में ओटी अटेंडर हैं जो स्लम एरिया में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी का विश्वकप में चयन होने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर छा गई है। बाबाराव दाभाडे़ बेटी को मिली इस उपलब्धि का श्रेय खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को देते हैं जिनके प्रयासों से खुशी ने आज यह मुकाम हासिल किया है।

ब्रिटेन के न्यायाधीश ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का दिया आदेश

एशियन और ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना और देश को पदक दिलाना खुशी दाभाडे़ का सपना है और इसे पूरा करने के लिए वह कड़ा परिश्रम कर रही है। खुशी ने अभी तक राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिताओं में दो स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य सहित दस पदक मध्य प्रदेश को दिलाएं हैं। इसके अलावा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उन्होंने 11 स्वर्ण और 3 रजत पदक अर्जित किए हैं।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों का किया जाए कड़ाई से पालन-CM

संचालक खेल एवं युवा कल्याण  पवन जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश फेंसिंग अकादमी की उदीयमान खिलाड़ी खुशी दाभाडे़

का वर्ल्ड कप में चयन मध्य प्रदेश के खेल जगत के लिए गर्व की बात है।

सामान्य परिवेश से आने वाले खिलाड़ियों को अकादमी में विश्व स्तरीय

सुविधाएं और प्रशिक्षण दिए जाने का यह सुपरिणाम है कि प्रदेश के

खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव बढाईपाली में आज होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम “लोक महक “

माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव बढाईपाली में आज होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

महासमुंद- पिथौरा विकासखंड के ग्राम बढाईपाली में तीन दिवसीय माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव के आज दूसरा दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक महक का आयोजन होगा।

लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध माघ पूर्णिमा मेला में से एक इस मेले में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से लोग जुटते है और लोग आयोजित कार्यक्रम व् मेला का आनद उठाते है । कार्यक्रम का लोक महक का शुभारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू पूर्व जिला मंत्री राधेश्याम अग्रवाल श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी पिथोरा रहेगे ।

ब्रिटेन के न्यायाधीश ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का दिया आदेश

इसी तरह से ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रीतम साहू प्रेम साहू मंडल अध्यक्ष भाजपा शहर बागबाहरा पिलेश्वर पटेल मंडल अध्यक्ष ग्रामीण बागबाहरा सादराम पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष खिलेश्वरी धनंजय साहू जनपद सदस्य नीलकंठ साहू पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष सोसायटी अध्यक्ष गण लिपलेश चक्रधारी निर्मल तांडी कुंजराम पटेल धनेश्वर पटेल नुवत राम साहू रेवा राम पटेल सरपंच गण तेजराम पटेल लक्ष्मी पटेल तिजिया राजू साहू लोकेश पटेल,पुष्पा जितेंद्र सोनवानी मालीकराम बंजारा बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

3 हजार 300 जोड़ियां बंधेंगी विवाह बंधन में प्रदेश के 22 जिलों में 27 फरवरी को

3 हजार 300 जोड़ियां बंधेंगी विवाह बंधन में प्रदेश के 22 जिलों में 27 फरवरी को

रायपुर- महिला एंव बाल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 27 फरवरी को सुबह 11 बजे जिलों के विभिन्न स्थानों पर 3 हजार 300 जोड़ियां बंधेंगी विवाह बंधन में, प्रदेश के 22 जिलों में एक साथ सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल सामूहिक विवाह का आयोजन अलग-अलग स्थानों में आयोजित किया जा रहा है।

लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री मंडल के सदस्य, सांसद,विधायकगण और कई जनप्रतिनिधि रायपुर के बूढ़ा तालाब के समीप सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह आयोजन में शामिल होंगे और राज्य में पहली बार डिजीटल माध्यम से 3 हजार 300 वर-वधुओं को आर्शीवाद देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल द्वारा वर-वधुओं से ऑनलाईन बातचीत भी की जायेगी। सामूहिक विवाह का आयोजन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा।

ब्रिटेन के न्यायाधीश ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का दिया आदेश

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की सामाजिक समरसता को को बढ़ाते हुए अलग-अलग धर्मों के परिवार जुटेंगे और राजधानी में 3 इसाई, 1 मुस्लिम, 236 साहित 240 जोड़ों का विवाह उनके अपने रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा। गरीब परिवार की बेटियों की शादी की चिंता दूर करने और शादियों में होने वाले फिजूलखर्ची को सामूहिक विवाह के माध्यम से कम करने के उद्देश्य मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत विवाह का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।

निजी क्षेत्र के बैंकों को सरकारी बिजनेस नहीं देने की रोक हटी- फैसला

बेटियों के विवाह में किसी प्रकार की कमी न हो इसे देखते हुए राज्य सरकार

ने इस योजना के तहत राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी है।

अब विभाग के द्वारा प्रति जोड़ा 25 हजार रूपए तक व्यय किया जाता है।

इसमें से 20 हजार रूपए तक की सामग्री वर-वधू को प्रदान की जाती है

तथा शेष 5 हजार रूपए प्रति जोड़े वैवाहिक कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों में खर्च किया जाता है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा 25 फरवरी को प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विधार्थियों का परिचय कार्यक्रम तथा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन “लोकतंत्र में मतदान का महत्व ” विषय पर किया गया।

नाबालिग बालिका का बाल विवाह रोक कर परिजनों को दी गई समझाईश

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. जया ठाकुर विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र, डॉ. रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास, डॉ. दुर्गावती भारतीय हिंदी विभाग , डॉक्टर मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान एम .एस वर्मा सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान,. विजय कुमार मिर्चें अतिथि सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

ब्रिटेन के न्यायाधीश ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का दिया आदेश

लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ टेबल टाॅप मीटिंग

डॉ रीता पांडे ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में कहा एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान का बड़ा महत्व है मतदान के बिना राष्ट्र विकास संभव नहीं है। डॉ.जया ठाकुर जी ने कहा कि राष्ट्र के विकास में स्वच्छ मताधिकार का युवा प्रयोग अनिवार्य रूप से करें था और को जागरूक करें। डॉ दुर्गावती भारतीय जी ने कहा कि सेमीनार के माध्यम से छात्र छात्राओं में अपने विचार को अभिव्यक्ति करने तथा व्यक्तित्व का विकास होता है ।

करनाल के पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से तीन लोगों की मौत एक घायल

डॉक्टर मालती तिवारी द्वारा उद्बोधन में लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है ,इसे मजबूत होना चाहिए और मजबूती के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक देश का वह नागरिक जो मताधिकार का भागी है,उसे अपने मत का प्रयोग करना चाहिए । जिससे स्पष्ट बहुमत की सरकार बन सके और देश का विकास हो सके।

तिरुपति बालाजी को एक करोड़ रुपये मूल्य का स्वर्ण ’शंख’ और चक्र ’ का दान

सेमिनार के क्रम में सर्वप्रथम MA थर्ड उत्तर के सेमेस्टर के भगवती सोनवानी, मोनिका यादव ,अजय देवांगन , अनिता आडवाणी , प्रीति दीवान मोहित यादव ममता साहू भामावती युगल जागेश्वरी सिन्हा जागृति खुले

परमेश्वरी धुव एवं प्रथम सेमेस्टर के

अनिता सोनवानी पुष्पलता साहू किरण दीवान कुलेश्वर साहू 

हितेश साहू प्रमोद यदु,मंजू प्रेम सागर ताण्डे भरत साहू नोहर तिवारी

सागर यादव कल्पना चक्रधारी सेन ,अदिति ,प्रेम सागर टांडे सहित

बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का

संचालन विजय मिर्चें एवं भगवती सोनवानी द्वारा किया ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/