Home छत्तीसगढ़ लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ...

लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा 25 फरवरी को प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विधार्थियों का परिचय कार्यक्रम तथा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन “लोकतंत्र में मतदान का महत्व ” विषय पर किया गया।

नाबालिग बालिका का बाल विवाह रोक कर परिजनों को दी गई समझाईश

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. जया ठाकुर विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र, डॉ. रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास, डॉ. दुर्गावती भारतीय हिंदी विभाग , डॉक्टर मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान एम .एस वर्मा सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान,. विजय कुमार मिर्चें अतिथि सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

ब्रिटेन के न्यायाधीश ने नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का दिया आदेश

लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ टेबल टाॅप मीटिंग

डॉ रीता पांडे ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में कहा एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान का बड़ा महत्व है मतदान के बिना राष्ट्र विकास संभव नहीं है। डॉ.जया ठाकुर जी ने कहा कि राष्ट्र के विकास में स्वच्छ मताधिकार का युवा प्रयोग अनिवार्य रूप से करें था और को जागरूक करें। डॉ दुर्गावती भारतीय जी ने कहा कि सेमीनार के माध्यम से छात्र छात्राओं में अपने विचार को अभिव्यक्ति करने तथा व्यक्तित्व का विकास होता है ।

करनाल के पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से तीन लोगों की मौत एक घायल

डॉक्टर मालती तिवारी द्वारा उद्बोधन में लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है ,इसे मजबूत होना चाहिए और मजबूती के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक देश का वह नागरिक जो मताधिकार का भागी है,उसे अपने मत का प्रयोग करना चाहिए । जिससे स्पष्ट बहुमत की सरकार बन सके और देश का विकास हो सके।

तिरुपति बालाजी को एक करोड़ रुपये मूल्य का स्वर्ण ’शंख’ और चक्र ’ का दान

सेमिनार के क्रम में सर्वप्रथम MA थर्ड उत्तर के सेमेस्टर के भगवती सोनवानी, मोनिका यादव ,अजय देवांगन , अनिता आडवाणी , प्रीति दीवान मोहित यादव ममता साहू भामावती युगल जागेश्वरी सिन्हा जागृति खुले

परमेश्वरी धुव एवं प्रथम सेमेस्टर के

अनिता सोनवानी पुष्पलता साहू किरण दीवान कुलेश्वर साहू 

हितेश साहू प्रमोद यदु,मंजू प्रेम सागर ताण्डे भरत साहू नोहर तिवारी

सागर यादव कल्पना चक्रधारी सेन ,अदिति ,प्रेम सागर टांडे सहित

बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का

संचालन विजय मिर्चें एवं भगवती सोनवानी द्वारा किया ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/