Home Blog Page 364

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

महासमुंद- एक लाख एक लाख व सवा एकड़ भूमि दान का श्रीराम जानकी मंदिर के लिए एक वृद्ध महिला द्वारा श्री शिव आश्रम यज्ञ सेवा समिति द्वारा परसदा ख में आयोजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ के दौरान किया गया। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने श्री शिव आश्रम यज्ञ सेवा समिति द्वारा परसदा ख में आयोजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ में शामिल होकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने श्रीराम जानकी मंदिर निर्माण के लिए एक लाख व सवा एकड़ भूमि दान करने वाली शांति ध्रुव का सम्मान किया।

     इसरो ने सफलतापूर्वक PSLV-C51 को किया लॉन्च इसके साथ गए 18 अन्य उपग्रह

संसदीय सचिव चंद्राकर श्री रामचरित मानस महायज्ञ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का आव्हान किया। संसदीय सचिव ने कहा कि मार्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने समाज में जो आदर्श प्रस्तुत किया है, उसे आत्मसात करने की जरूरत है। प्रभु श्रीराम ने एक कुशल शासक, मित्र, पुत्र, भाई एवं पति के रूप में जो आदर्श प्रस्तुत किया वह प्रेरणा का स्रोत है। जीवन में बेहतरी के लिए प्रभु श्रीराम के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।

     मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच सारिका हुमेश ध्रुव, उपसरपंच डा माखन सिन्हा, नारायण साहू, बलदराम ध्रुव, मंशाराम साहू, शेखर चंद्राकर, चमन सिन्हा, खेमराज साहू, केशव सिन्हा, योगीराम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, डागेश्वर साहू, हीरासिंग ध्रुव, ईश्वरीशरण व्यास, रामकृष्ण चंद्राकर, बल्ला साहू, शोभा यादव, कांशी यादव, आशाराम, द्वारिका यादव, तिहारू विश्वकर्मा, नेतराम यादव, बृजलाल बरिहा, मोहन सिन्हा, गोवर्धन सिन्हा, रामखिलावन साहू, बंशीलाल पटेल, राजेंद्र चंद्राकर, लच्छन ध्रुव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा माखन सिन्हा व सारकेश साहू ने तथा आभार प्रदर्शन संतोष कुमार सिन्हा ने किया।

              जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए पांच लाख की घोषणा

श्री शिव आश्रम यज्ञ सेवा समिति में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए संसदीय सचिव चंद्राकर ने पांच लाख रूपए देने की घोषणा की। उपसरपंच डा सिन्हा ने यहां बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि यह समिति 12 गांवों द्वारा संचालित की जाती है।

यहां कार्तिक पूर्णिमा में मेला व पांच दिवसीय श्री रामचरित मानस

महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। यहां बाउंड्रीवाल की जरूरत है।

जिस पर संसदीय सचिव ने पांच लाख देने की घोषणा की।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

इसरो ने सफलतापूर्वक PSLV-C51 को किया लॉन्च इसके साथ गए 18 अन्य उपग्रह

इसरो ने सफलतापूर्वक PSLV-C51 को किया लॉन्च इसके साथ गए 18 अन्य उपग्रह

दिल्ली-इसरो ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीकोटा से एमेज़ोनिया -1 और 18 अन्य उपग्रहों को ले जाने वाले PSLV-C51 को लॉन्च किया है । एमेज़ोनिया 1 पहला ऐसा सेटेलाइट है जो पृथ्वी की निगरानी करेगा इसे ब्राजील द्वारा विकसित किया गया है या उपग्रह जंगलों की कटाई की निगरानी आदि पर मददगार साबित होगा । पहले इस मिशन में कुल 20 सैटेलाइट जाने वाले थे लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से इनकी संख्या में कमी की गई ।

                     20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

           मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

इसरो ने सफलतापूर्वक PSLV-C51 को किया लॉन्च इसके साथ गए 18 अन्य उपग्रह

                     प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

                 जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी-सी51/एमेज़ोनिया-1 मिशन के पहले समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सफलता पर एनएसआईएल और इसरो को बधाई दी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएसएलवी-सी51/एमेज़ोनिया-1 मिशन के पहले समर्पित वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सफलता पर एनएसआईएल और इसरो को बधाई। इससे देश में अंतरिक्ष सुधारों के एक नए युग का सूत्रपात होता है। 18 को-पैसेंजर्स में चार छोटे उपग्रह शामिल थे जो हमारे युवाओं के जोश और उनके नवप्रवर्तनशील होने को प्रदर्शित करता है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

जयपुर- जैसलमेर जिले में चल रहे विख्यात 4 दिवसीय मरु महोत्सव का तीसरा दिन शुक्रवार को डेडानसर स्टेडियम में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा। इस दौरान ऊँट श्रृंगार, कैमल पोलो, कैमल टेटू शो, शान-ए- मरुधरा आदि ने खासा रंग जमाया वहीं आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति, महिलाओं के बीच रस्साकशी, कबड्डी एवं पनिहारी मटका दौड़ के कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहे।

       जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

तीसरे दिन के आयोजनों की शुरूआत ऊँट श्रृंगार (कैमल डेकोरेशन शो) से हुई। इसमें सजे-धजे ऊँटों के साथ ऊँट मालिकों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रहे ऊँटों के मालिकों को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई तथा शिक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

     20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

मरु महोत्सव में रेगिस्तान के जहाज ऊँटों की भागीदारी से जुड़ी स्पर्धाओं के नाम रहा

      प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

ऊँट श्रृंगार प्रतियोगिता में कुंवरसिंह राठौड़ का ऊँट प्रथम रहा जबकि शंकराराम का ऊँट द्वितीय तथा मीरे राम का ऊँट तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर विधायक रूपाराम, नगर परिषद सभापति  हरिवल्लभ कल्ला, पर्यटन निदेशक निशान्त जैन, जैसलमेर कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह सहित जन प्रतिनिधिगण, आर्मी, वायुसेना एवं बीएसएफ, प्रशासनिक, पुलिस एवं विभागीय जिलाधिकारीा तथा बड़ी संख्या में सैलानियों एवं स्थानीय निवासियों ने लुत्फ उठाया।

        129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

जैसलमेर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से मरु महोत्सव के

सभी अतिथियों का साफा बंधवाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया। आर्मी बैण्ड

का शानदार प्रदर्शन सभी को मंत्र मुग्ध कर गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया है । पहले के समय में चोर या कैदी जेल से भागने के लिए सुरंग बनाकर जेल से भागते थे पर यंहा कुछ उलटा ही हुआ है। चोरो ने एक डॉक्टर के घर तक सुरंग बनाकर घर के अंदर बक्से में रखे चांदी को चुरा लिया है । इस आशय की जानकारी को पुलिस को दे दी गई जो मामले की छानबीन कर रही है ।

      20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

           प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

जयपुर में चोरो ने एक अजीबोगरीब तरह से चोरी की घटना को दिया अंजाम

           129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

जानकारी के मुताबिक़ जयपुर के वैशाली नगर में चांदी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने चोरी करने के लिए घर के अंदर 15 फीट सुरंग खोदी थी और इस सुरंग के माध्यम से ही चोरी को अंजाम दिया।यह घटना एक निजी अस्पताल के डॉक्टर के घर में हुई डॉक्टर ने अपने बेसमेंट में लोहे के पेटी में 3 वर्षों में यह चांदी रखी हुई थी।

          अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

पुलिस के अनुसार चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए चोरो ने पहले पास के ही मकान को खरीदा था और यहीं से ही सुरंग बनाकर डॉक्टर के घर के अंदर रखें बॉक्स में से चांदी की चोरी की है। पुलिस ने बताया कि अभी चिकित्सक के घर से कितनी चांदी चोरी हुई है पूरी जानकारी नही मिल पाई हैं सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

पुलिस का अनुमान है कि इस चोरी की वारदात में 1 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं

वह डॉक्टर के घर की पूरी जानकारीरखने के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया है

मामले की जांच की जा रही है।

 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 20 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 400 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में ट्रान्सफर की। दमोह जिला मुख्यालय पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनायेंगे। विकास में मध्यप्रदेश को पीछे नहीं रहने देंगे। हमारी सरकार किसानों, गरीबों, माताओं और बहनों के लिये काम करने वाली सरकार है। कोरोना काल से अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत हमने करोड़ों रुपये की राशि किसानों के खातों में भेजी है। आने वाले 15 दिनों में हम पिछले साल खराब हुई फसलों की राहत राशि के तौर पर 1500 करोड़ रुपये की राहत भी प्रभावित किसानों के खातों में ट्रान्सफर करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की उन्नति एवं समृद्धि के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश के किसानों से गेहूँ, चने का दाना-दाना खरीदा है। इस साल भी खरीदेंगे। दमोह जिले में जिन किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हो पाया है, उनके लिये पंजीयन की अवधि बढ़ाई जाएगी। प्रदेश के 20 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल, खजुराहो सांसद  वी.डी. शर्मा, मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह और पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने भी संबोधित किया।

प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

 20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के तहत आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना, देवास, शिवपुरी, शाजापुर और सिवनी जिले के किसानों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने इस दौरान किसानों से योजना का फीडबैक लिया। साथ ही उनकी समस्यायें भी सुनी और उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

 20 लाख किसानों के खातों में ट्रान्सफर किये 400 करोड़ रूपये CM चौहान ने

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 482 करोड़ रूपये से अधिक लागत के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें महत्वूपर्ण रुप से 325 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन शामिल है।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।

इस दौरान लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह,

नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, विधायक 

पी.एल. तन्तुवाय, धमेन्द्र सिंह लोधी, रामबाई सिंह परिहार,

जिला पंचायत अध्यक्ष  शिवचरण पटेल, पूर्व मंत्री डॉ.रामकृष्ण

कुसमरिया पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

चिरंजीवी योजना में महंगे इलाज ऑर्गन ट्रांसप्लांट व् अन्य बीमारीयों को जोड़ा गया

जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 153 खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति देने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है। सीएम गहलोत ने इन 153 खिलाड़ियों की राजकीय सेवा में नियुक्ति के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। प्रस्ताव के अनुसार ग्रेड-ए में 2, ग्रेड-बी में 5 तथा ग्रेड-सी में 146 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी जाएगी। ओलंपिक खेलों में कोटा प्राप्त करने वाले निशानेबाज़ दिव्यांश सिंह पंवार और टोक्यो पैरालिम्पिक खेलों में कोटा प्राप्त करने वाली पैरा शूटर अवनी लेखरा को ग्रेड-ए में नियुक्ति दी जायेगी। पैरा शूटर अवनी लेखरा को सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

रेडक्रॉस के वालेटयर्स ने लगाया कैम्प राहगीरों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए

प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी CM गहलोत ने लिया निर्णय

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

दिव्यांश पंवार ने पुलिस उप अधीक्षक के पद के लिए आवेदन किया है, लेकिन उनकी आयु 18 वर्ष है, जबकि पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। वे अभी नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा सकती है, अन्यथा न्यूनतम आयु पूर्ण करने पर उन्हें पुलिस उप अधीक्षक पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 से 26 मार्च तक

ग्रेड-बी में ताइक्वांडो के खिलाड़ी जरनैल सिंह एवं एथलीट शेर सिंह को पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक के पद पर, हैण्डबॉल खिलाड़ी उमा को क्षेत्रीय वन अधिकारी ग्रेड-प्रथम, एथलीट खेताराम को शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक-द्वितीय और नौकायन के खिलाड़ी जाखर खान को आबकारी रक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

जीवन के रंग अनेक,निःशब्द,संबंधों के बसंत,आस्था,आदतन…-महेश राजा की लघु कथाए

ग्रेड-सी में कुल 146 खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान किये जाने का निर्णय किया गया है। इनमें से 119 खिलाड़ियों को अभी नियुक्ति दी जायेगी एवं 27 खिलाड़ियों को वैरीफिकेशन के बाद नियुक्ति मिलेगी। इनके वैरीफिकेशन के प्रकरण खेल महासंघों एवं भारतीय ओलंपिक संघ को भेजे गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री की पहल पर ग्रेड-ए में 11 और

ग्रेड-बी में 18 कुल 29 खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में

आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी गई थी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

रेडक्रॉस के वालेटयर्स ने लगाया कैम्प राहगीरों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए

रेडक्रॉस के वालेटयर्स ने लगाया कैम्प राहगीरों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए

महासमुंद-इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के वालेटयर्स द्वारा महासमुन्द से बम्हनी, राजिम मार्ग पर कैम्प लगाकर मेला आने जाने वाले राहगीरों को मास्क एवम सिनेटाइजर्स का वितरण कर हैंडवॉश से हाथ धुलवाई कराते हुए कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार डोमनसिह कलेक्टर महासमुन्द एवम पदेन अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द के मार्गदर्शन में अशोक गिरि गोस्वामी जिलासँगठक, वालेटयर्स जी पी चन्द्राकर लेखपाल, खिलेश्वरी चक्रधारी, मीरा चक्रधारी, पूर्णिमा साहू, केवल चक्रधारी, ओम प्रकाश, सहित अन्य वालेटयर्स द्वारा महासमुन्द से बम्हनी, राजिम मार्ग पर कैम्प लगाकर मेला आने जाने वाले राहगीरों को मास्क एवम सिनेटाइजर्स का वितरण कर हैंडवॉश से हाथ धुलवाई कराया गया।

129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

रेडक्रॉस के वालेटयर्स ने लगाया कैम्प राहगीरों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए

शाकंभरी महोत्सव पर मरार पटेल समाज द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा

राहगीरों को कोरोना 19 से बचाव के लिए पोस्टर द्वारा जन जागरण कराया गया। लोगों को बताया गया कि कोरोना 19 अभी समाप्त नही हुआ है, बल्कि अनेक राज्यों में बढ़ रहा है । इसलिये दो गज की दृरी और मास्क जरूरी। जब भी घर से निकले मास्क लगाकर निकले भीडभाड वाले स्थान में न जाये। समझाया गया। इस अवसर पर पब्लिक विद्यालय बरोड़ा बाजार के प्राचार्य मिथलेश साहू, शिक्षक संत लाल निराला , कामता साहू, सहित ग्रामीण दिनेश साहू आदि का सहयोग रहा है ।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

ज्ञात हो कि शुक्रवार को कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारियों को और जिले की जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सतर्कता की आवश्यकता है। इसके लिए माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साबुन से अनिवार्य रूप से हाथ धोते रहें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।

कलेक्टर ने जारी अपील में कहा कि कोरेाना संक्रमण की रोकथाम में सभी की

सहभागिता सुनिश्चित करने और अनिवार्य रूप से माॅस्क का प्रयोग करें।

सैनेटाईजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने का आग्रह किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

बलौदाबाजार-राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत जिले के 5 स्थानों में कुल 129 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर से नव दम्पतियों को आशिर्वाद दिए। इसके साथ ही जिले के अलग अलग स्थानों में अनेक जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में इस सामूहिक विवाह में भाग लेकर वर-वधु को आशिर्वाद दिये है। जिला मुख्यालय स्थित पं.चक्रपाणि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 28 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने वर-वधु को योजना के तहत उपहार भेंट कर उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दिए।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

 129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

जीवन के रंग अनेक,निःशब्द,संबंधों के बसंत,आस्था,आदतन…-महेश राजा की लघु कथाए

महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने बताया 129 नव दम्पतियों में से बलौदाबाजार में 28,पलारी 23, बिलाईगढ़ 25,भाटापारा 23,सिमगा के 30 जोड़े शामिल हुए है। बलौदाबाजार के 28 जोड़ो में 2 दिव्यांग जोड़े भी विशेष रूप से शामिल थे।

शाकंभरी महोत्सव पर मरार पटेल समाज द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा

दिव्यांग जोड़े में शामिल पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम हरिनभट्टा निवासी योगेंद्र कंवर ने बताया की वह शादी के खर्चे को लेकर बहुत चिंतित था पर इस तरह शादी के माध्यम से ना केवल खर्च बल्कि आने वाले पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक संदेश जाता है। शासन के माध्यम से हमें जो उपहार दिए है वह हमारे गृहस्थ जीवन के लिए काफी उपयोगी है साथ ही वह एक मदद की तरह है।

ग्राम चोरभट्टी में ‘हमर पुलिस हमर संग’ व् स्पंदन का हुआ आयोजन

इसी तरह बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बर्रा के निवासी 62 वर्षीय बाबू लाल बांधे ने बताया की मेरे 4 बेटी है। मैं पेशे से किसान हु मेरे पास करीब 1 एकड़ ही खेत है एवं इन्ही खेतों के माध्यम से किसानी काम कर अपना जीवन निर्वाह करता हूं। मुझे हमेशा ही अपनी बेटियों की शादी को लेकर फिक्र रहता था। पर शासन के माध्यम से सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देतें हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जो सहायता हम गरीबों को दे रहे है वह काफी सहरानीय कदम है।

दिल्ली के प्रताप नगर में एक फैक्ट्री में लगी आग से एक की मौत 2लोग झुलसे

 129 नव दम्पतियों को दिया आशिर्वाद वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री बघेल ने

नागरिकों से कलेक्टर की अपील कोरोना रोकथाम व् नियंत्रण के लिए सतर्कता आवश्यक

गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक जोड़ों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें 19 हजार रुपये उपहार सामग्री,1हजार चेक या ड्राफ्ट तथा 5 हजार रुपये वैवाहिक आयोजन में खर्च होंगे। विवाह में सम्मिलित होने वाले जोड़ों को मंगलसूत्र,चांदी की बिछिया, अलमारी,गद्दा,तकिया, चादर, चटाई, हाथ की घड़ी, थाली, कटोरी, चम्मच, गगरी, बाल्टी,चावल चम्मच, बर्तन जाली, कूकर, सड़सी, बेलन एवं चैकी, कढ़ाई, लोटा, गिलास, परात तथा भगोना इत्यादि वैवाहिक सामान दी गयी।

बाढ़ में फंसे लोगो को बचाकर एनडीआरएफ ने किया सफल मॉकड्रिल

इस दौरान बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल,

नायब तहसीलदार रुपाली मेश्राम,नीलिमा भोई,महिला बाल विकास विभाग के

समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण सहित,पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

शाकंभरी महोत्सव पर मरार पटेल समाज द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा

शाकंभरी महोत्सव पर मरार पटेल समाज द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा

महासमुंद- नगर पंचायत तुमगांव में कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी शाकंभरी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने माता शाकंभरी की मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली । 

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

यह शोभायात्रा नगर के होते हुए नगर के कुलदेवी माँ शीतला मंदिर पहुँची और माता रानी के दरबार से जल लेकर तथा पूजा अर्चना कर नगर की ओर प्रस्थान किया जिसमें।नगर के सभी समाज के लोग शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। इस मौके पर माता शाकंभरी की रथ को सब्जी भाजी से विशेष प्रकार से सजाया गया। संपूर्ण नगर वासियों ने सम्मिलित होकर भोजन प्रसादी ग्रहण किए।जो अन्य समाजों के लिए प्रेरक व सामाजिक समरसता का अनुपम संदेश है।

दिल्ली के प्रताप नगर में एक फैक्ट्री में लगी आग से एक की मौत 2लोग झुलसे

शाकंभरी महोत्सव पर मरार पटेल समाज द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 28 फरवरी को करेगे ” मन की बात ” 28 फरवरी को

संध्या सामाजिक कार्यक्रमों के लिए मंचीय कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक ,नंदगांव राज अध्यक्ष त्रिपुरारी राम पटेल,नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर रायपुर जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल जिला नगर उपाध्यक्ष पप्पू पटेल मरार पटेल समाज के नगर के पंच झाड़ूराम , तहसील व राज के प्रमुख पदाधिकारियों व नगर के वरिष्ठ सामाजिक नागरिक जन पार्षद गण एल्डरमैन व युवा साथी मातृ शक्ति उपस्थित होकर सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक,संगठन,विकास व समरसता नशा मुक्ति, शिक्षा ,एकता, सामाजिक जागरूकता पर अपना अपना विचार प्रकट कर समाज को संबोधित किया।

सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 से 26 मार्च तक

शाकंभरी महोत्सव के प्रमुख आतिथियो को सब्जी से बने मालाओं से स्वागत कर

महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्री बाई फुले के स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया

तथा रात्रि में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डोमार पटेल व धर्मेन्द्र यादव ने दी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

रायपुर-अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में हैदराबाद के अनीब थापा व् उत्तरप्रदेश के रीनू ने पहला स्थान प्राप्तकर विजेता का पदक हासिल किया ।अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में हजारों धावकों ने दौड़ लगाई। मैराथन दौड़ सबेरे 6.30 बजे जिला मुख्यालय नारायणपुर के उच्चतर माध्यमिक विधालय मैदान से शुरू हुई। इस मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों के 11 हजार 797 धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था।बस्तर सांसद दीपक बैज ने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के तीसरे आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 से 26 मार्च तक

सांसद  बैज और मुख्य अतिथियों ने सभी विजयी धावकों को पुरस्कृत किया और अपनी शुभकामनाएं दी। पहले स्थान प्राप्त विजेताओं को मैडल और 1 लाख 61 हजार रूपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। द्वितीय स्थान पर रहे धावक को 61 हजार रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 31 हजार रूपए की नकद राशि और मैडल से पुरस्कृत किया गया। मैराथन दौड में 10 स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही नारायणपुर जिले और ओरछा विकासखंड के 10 पुरूष वर्ग और 10 महिला वर्ग को भी मैडल और 5-5 हजार रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 28 फरवरी को करेगे ” मन की बात ” 28 फरवरी को

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

जीवन के रंग अनेक,निःशब्द,संबंधों के बसंत,आस्था,आदतन…-महेश राजा की लघु कथाए

मैराथन दौड़ शुरू होने के पूर्व हजारों धावकों को वार्मअप कराने हेतु जुम्बा डॉस कराया गया, जिसका धावकों ने खूब आनंद लिया। मैराथन दौड़ ओरछा विकासखंड के ग्राम बासिंग में संपन्न हुई जहां विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरूष वर्ग में हैदराबाद के अनीब थापा मगर ने 55 मिनट 19 सेकंड में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं महाराष्ट्र के धावक अंगारिया विक्रम सिंह भरत ने 55 मिनट 59 सेकण्ड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महाराष्ट्र के ही दीपक बापू 56 मिनट 39 सेकण्ड में दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर रहे।

प्रसिद्ध सिने स्टार कमल हासन 3 मार्च को तमिलनाडु में चुनाव प्रचार करेगे प्रारंभ

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन में अनीब थापा व् रीनू पहले स्थान पर

नागरिकों से कलेक्टर की अपील कोरोना रोकथाम व् नियंत्रण के लिए सतर्कता आवश्यक

महिला वर्ग में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन वर्ष 2020 में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली उत्तर प्रदेश की धाविका कुमारी रीनू ने इस मैराथन में 1 घंटा 7 मिनट 16 सेकेन्ड में दौड़ पूरी कर पहले स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के ही धाविका कुमारी तामसी सिंह ने 1 घंटा 7 मिनट 58 सेकण्ड में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान पर रही। तीसरा स्थान महाराष्ट्र की कुमारी ज्योति जे चौहान ने प्रापत किया। इन्होंने दौड़ 1 घंटा 8 मिनट 42 सेकण्ड में पूरी की।

दिल्ली के प्रताप नगर में एक फैक्ट्री में लगी आग से एक की मौत 2लोग झुलसे

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, कमिश्नर  जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, बस्तर आईजी  पी.सुंदरराज, पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग,

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव एनएमडीसी और

भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारीगण और अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन

के ब्रांड एम्बेस्डर  अनुज शर्मा और अनुराग शर्मा एवं क्षेत्र के

जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/