Home Blog Page 36

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज ,सांस्कृतिक संध्या में छालीबुड कलाकारों ने बिखेरा जलवा

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज

महासमुंद:- तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज माघ पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार शाम को हुआ। महोत्सव में स्थानीय एवम प्रदेश स्तरीय लोक कलाकारों ने अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। पहले ही दिन अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा।

महोत्सव के मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने पवित्र महानदी के तट पर गंगा आरती और दीपदान किया।
सिरपुर महोत्सव में पहली बार श्री गंधेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में गंगा आरती से महोत्सव की शुरुवात हुई है।

पुण्य स्नान के लिए बना कुण्ड

श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहली बार पुण्य स्नान के लिए कुण्ड भी बनाया गया है। इस अवसर पर युवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रशांत श्रीवास्तव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, ,मोतीराम साहू , नीलम दीवान, वन मंडलाधिकारी पंकज राजपूत,जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर रवि साहू ,अतिथिगण एवम ट्रस्टी के सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मेले में आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज

क्षेत्र में विकास की कमी नहीं

इस अवसर पर मुख्य अथिति विधायक सिन्हा ने कहा कि महानदी के तट पर विराजमान श्री गंधेश्वर महादेव के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में विकास की कमी नहीं है। इस क्षेत्र में करीब12 करोड़ रुपए का कार्य स्वीकृत हो गया है। जिसका कार्य अतिशीघ्र होगा। आने वाले समय में सिरपुर विश्व पटल पर अंकित होगा। इस क्षेत्र में भगवान राम के चरण पड़े है वहां कोई तकलीफ नही हो सकता। इस वर्ष सिरपुर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई के पात्र है। उन्होंने माघी पूर्णिमा की अंचल के लोगों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।

सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के तीनों दिन ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक संध्या प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से शुरू होकर रात्रि 10. 00 बजे तक होगा।

सुनील सोनी और भूपेंद्र साहू की रंगारंग प्रस्तुति

अंचल के प्रख्यात लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और लोक परंपरा की मनोरम प्रस्तुति दी गई। इससे देखने सुनने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हाय डारा लोर गेहे रे जैसे छत्तीसगढ़ी गीत की प्रतुति से समा बांधा ।तत्पश्चात् रात्रि 10ः00 बजे तक छॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी नाइट की रंगारंग प्रस्तुति हुई। जाना जाना हे गा और हाय रे तोर बैरी नैना जैसे सुमधुर गीतों से दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग आगाज

महोत्सव की व्यापक तैयारी

महोत्सव के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। मुख्य मंच को लक्ष्मण मंदिर के प्रतिकृति के रूप में सजाया गया है। आकर्षक लाइट और सज्जा के साथ मंच की भव्यता देखते ही बनता है।इसके अलावा स्वागत गेट, मंदिरों में लाइटिंग, साफ सफाई और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आगुंतकों के लिए पुलिस सहायता केंद्र व स्वास्थ स्टाल लगाया गया है।

योजनाओ की जानकारी देने 10 विभागीय स्टाल

शासकीय विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही लाभान्वित भी किया जा रहा है। मुख्य अथिति श्री सिन्हा ने स्टाल का अवलोकन किया और योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को देने के निर्देश दिए। यहां पर्यटन मंडल,स्वास्थ्य,उद्यानिकी,स्कूल शिक्षा विभाग, क्रेडा,समाज कल्याण,कृषि,महिला एवम बाल विकास विभाग, वन विभाग, जनसंपर्क विभाग का स्टाल लगाया गया है। तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव के दूसरे दिन भी रंगारंग आगाज वाला कार्यक्रम रखा गया है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

28 फरवरी को तेजप्रकाश चन्द्राकर की कृषि भूमि की होगी नीलामी

28 फरवरी को तेजप्रकाश चन्द्राकर की कृषि भूमि की होगी नीलामी

महासमुंद :-न्यायालय तहसीलदार द्वारा 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को 11 बजे ग्राम पंचायत भवन कौंदकेरा में तेजप्रकाश चन्द्राकर की कृषि भूमि की नीलाम होगी जो कुल 14 खसरों में है जिसकी कुल रकबा 4.40 हेक्टेयर (11 एकड़) है।

बन सिवनी स्थित कृषि भूमि 11 एकड़ का आधार मूल्य 37 लाख 23 हजार 700 रुपये रखी गई है। उक्त भूमि 19 फरवरी को नीलाम होनी थी परन्तु एक्सिस बैंक में जमीन बंधक होने के कारण एनओसी नहीं मिल पाया था बैंक द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही 28 फरवरी की तारीख नीलाम के लिए निर्धारित की गई है।

ज्ञात हो कि महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर द्वारा वर्ष 2017-18 में किसानों से धान खरीदी करने बाद 57 किसानों को 16175282 रुपये राशि का भुगतान नहीं किया था जिसके खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग किया था।

28 फरवरी को तेजप्रकाश चन्द्राकर की कृषि भूमि की होगी नीलामी

उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन एवं कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश दिनांक 08/10/2021 के परिपालन में 10 मार्च 2023 को निलामकर्ता अधिकारी प्रेमुलाल साहू तहसीलदार महासमुंद ने महामाया एग्रोटेक की नीलामी 12930000 रुपये में करायी थी जिसमें से 12882715 रुपये का भुगतान किसानों को किया गया था।

पटवारी हल्का से पृथक किया गया नागेश चंद्राकर को,SDM ने की कार्यवाही

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने बताया कि किसानों को बाकी भुगतान के लिए तेजप्रकाश चंद्राकर के स्वामित्व वाली कृषि भूमि जो ग्राम बनसिवनी प.ह.न. 29 जिला महासमुंद में स्थित है। एक्सिस बैंक में जमीन बंधक होने के कारण एनओसी नहीं मिल पाया था बैंक द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही 28 फरवरी की तारीख नीलाम के लिए निर्धारित की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

सिरपुर पहुंच कर लिया तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर प्रभात मलिक ने

सिरपुर पहुंच कर लिया तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर प्रभात मलिक ने

महासमुंद:-ऐतिहासिक,धार्मिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत सीईओ को नोडल अधिकारी एवम अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।इसके अलावा अन्य संबंधित अधिकारियो को सफल आयोजन के लिए दायित्व सौपे गए हैं।

कलेक्टर प्रभात मलिक आज शाम सिरपुर स्थल पहुँच कर सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों का पुनः जायजा लिया। उन्होंने सिरपुर अंतर्गत विभिन्न स्थलों का मुआयना करते हुए सुव्यवस्थित आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर मलिक ने तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में साफ-सफाई, पार्किंग, शौचालय, पेयजल आदि की चाक चौबंध व्यवस्था के लिए की जा रही तैयारी का जायजा लिया।

सिरपुर पहुंच कर लिया तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर प्रभात मलिक ने

उन्होंने मुख्य मंच तक पहुंचने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ने तथा व्यवस्थित बाजार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महोत्सव के दौरान सिरपुर सहित स्थानीय व्यवसायियों को दुकान आबंटन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
इस महोत्सव में स्थानीय एवं छत्तीसगढ़ी स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरेगी। इसके लिए प्रदेश के ख्याति प्राप्त लोक कला मंचों से सम्पर्क किया जा रहा है।

राज्य के ख्यातिनाम कलाकारों में सुप्रसिद्ध गायिका आरू साहू, प्रख्यात गायक सुनील सोनी सहित अन्य कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं इंडियन आइडल फेम अभिजीत सांवत द्वारा भी प्रतुति देने की संभावना है।इसके अलावा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर के पुरातात्विक इतिहास को लेजर शो के माध्यम से दिखाने की तैयारी चल रही है।

महोत्सव के दौरान पहली बार महानदी आरती आयोजन किया जाएगा, इसके लिए भी तैयारी निर्देश दिए गए हैं। विभिन स्थलों में स्वागत गेट भी लगाया जाएगा। मंदिरों में आकर्षक लाइटिंग की जायेगी।कलेक्टर ने महोत्सव स्थल में स्थाई रूप से बाजार शेड और अन्य विकास कार्यों के लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

उल्लेखनीय है की प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक स्थानीय लोक कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। कलेक्टर श्री मलिक ने विभिन्न स्थलों का जायजा लेते हुए कहा कि इस बार श्रद्धालुओं के स्नान के लिए कुंड भी बनाया जाएगा। उन्हेंने सड़कों में लगे स्ट्रीट लाईट में लाईटिंग करने के निर्देश दिए हैं। महोत्सव परिसर के अंतर्गत सड़कों का मरम्मत करने कहा गया। इस मौके पर एसडीएम महासमुंद श्री उमेश साहू, लोकनिर्माण के ईई श्री चंद्राकर, आर ई एस,सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लगातार अनुपस्थित रहने वाले भृत्य को कलेक्टर ने किया निलंबित

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी लापरवाही व अनियमितता के चलते निलंबित
file foto

बलौदाबाजार:-लगातार शिकायतों के आधार पर शास.उ.मा.वि. तेलासी में पदस्थ भृत्य रेशम लाल कुर्रे को आज कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

लग्जरी कार से 50 लाख कीमत के सोने के टुकड़े,ज्वेलरी व 19.50 लाख नगदी बरामद

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल देवांगन ने बताया कि प्राचार्य शास.उ.मा.वि.तेलासी के पत्र 6 नवम्बर 2023 के द्वारा संस्था में पदस्थ रेशम लाल कुर्रे भृत्य की शाला में अनियमित उपस्थिति एवं संस्था के प्राचार्य से अभद्र शब्दों के साथ गाली गलौज किये जाने, इसी तरह 3 नवम्बर 2023 को भी अभद्र शब्दों के साथ गंदी गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी लेकर प्रभारी प्राचार्य को मारने के लिए दौडने किन्तु प्रभारी प्राचार्य की सजगता से उक्त घटना टल जाने इससे शाला में दहशत और असुरक्षा की भावना पैदा होने का लेख करते हुए उन्हे अन्यंत्र संस्था में पदस्थ करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था।

लगातार अनुपस्थित रहने वाले भृत्य को कलेक्टर ने किया निलंबित

प्राप्त शिकायत की जांच विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पलारी से कराई गई। प्राप्त प्रतिवेदन 14 फरवरी 2024 अनुसार रेशम लाल कुर्रे मृत्य के विरुध्द विद्यालय में अनियमित उपस्थित होने, शराब पीकर आने एवं गाली गलौज करने, विद्यार्थियों से गुटखा मंगवाने और नही लाने पर अपशब्द कहे जाने की घटना प्रमाणित पायी गई।

न्योता भोज का शुभारंभ बलौदाबाजार से, कलेक्टर ने अपने हाथों से बच्चों को परोसा भोजन

इसके अनुरूप रेशम लाल कुर्रे भृत्य शास.उ.मा.वि. तेलासी वि.ख.पलारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा का उपरोक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होने से छग सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पलारी होगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

न्योता भोज का शुभारंभ बलौदाबाजार से, कलेक्टर ने अपने हाथों से बच्चों को परोसा भोजन

न्योता भोज का शुभारंभ बलौदाबाजार से, कलेक्टर ने बच्चों को परोसा भोजन

बलौदाबाजार :-स्वर्गीय दामोदर प्रसाद गुप्ता जी के स्मृति में पत्नी कृष्णा देवी गुप्ता ने कराया बच्चो को भोजन कराया । न्योता भोज का शुभारंभ बलौदाबाजार से, कलेक्टर ने अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा स्वर्गीय दामोदर प्रसाद गुप्ता जी के जन्मदिवस की स्मृति में उनकी पत्नी कृष्णा देवी गुप्ता ने आज ऐतिहासिक स्कूल शासकीय रघुनाथ प्रसाद केसरवानी उत्तर बुनयादी प्राथमिक शाला स्कूली बच्चों को न्योता भोज दिया। इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोस कर जिले में इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया।

न्योता भोजन के लिए दिशा निर्देश जारी

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने न्योता भोजन के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे कि अपने जन्मदिन पर स्कूली बच्चों के साथ समय बताएं। उनके साथ भोजन करें। इस शुभ कार्य के लिए पहल करते हुए  बच्चो को पंगत में बैठाया गया और वन बाई वन थाली लगाई। उसके बाद पूडी, सब्जी, दाल,पुलाव और खीर परोसा,यहीं नही वे बच्चों के पास जाते रहे और उनकी पसंद पूछकर व्यंजन को फिर से परोसा और अंत में बच्चों को केला भी खिलाया गया।

न्योता भोज का शुभारंभ बलौदाबाजार से, कलेक्टर ने बच्चों को परोसा भोजन

न्योता भोज का शुभारंभ बलौदाबाजार से, कलेक्टर ने बच्चों को परोसा भोजन

उनके साथ समाजसेवी विजय केसरवानी जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,जिला शिक्षा अधिकारी बी एल देवांगन, सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी,सीएमओ भोला ठाकुर ने भी भोजन परोसा। साथ ही कलेक्टर एवं सभी अधिकारी एवं अतिथि ने इन स्कूली बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया। भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। यहीं नही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कलेक्टर को थैंक यू कहा।

कलेक्टर ने अधिकारीगण और आम नागरिकों से किया आग्रह

कलेक्टर ने अधिकारीगण और आम नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन क्षण इत्यादि को स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं। उन्हें इसी प्रकार से न्योता भोज देें। उन्हें इस प्रकार का भोजन करा सकते है या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते है। यदि कोई इच्छुक हो तो हमसे संपर्क करें हम हर महीने में उनका पंजीयन कर एक सिस्टम बना देंगे,उन्हें बच्चों के साथ अपनी खुशी बाटने का मौका मिलेगा और हम उन्हें सम्मानित भी करेंगे।

इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने बच्चो को भोजन कराने वाले स्वर्गीय दामोदर प्रसाद गुप्ता कीे पत्नी कृष्णा देवी गुप्ता का शाॅल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान कराया। यह प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यह आयोजन किया गया। सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने “न्योता भोजन’’ की अभिनव पहल की जा रही है।

योजना से प्रभावित होकर विजय केसरवानी के परिवार ने बताया कि शासकीय रघुनाथ प्रसाद केसरवानी उत्तर बुनयादी प्राथमिक शाला में प्रत्येक माह के शुक्रवार को हमारे परिवार द्वारा बच्चों को पूरक भोजन प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आदतन लापरवाह प्रधान पाठक को कलेक्टर ने किया निलंबित

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी लापरवाही व अनियमितता के चलते निलंबित
file foto

बलौदाबाजार:-ग्राम वासियों की शिकायत पर प्रधान पाठक शास.प्राथ.शाला कुम्हारी वि.ख. बलौदाबाजार में पदस्थ शिक्षक दयाशंकर कन्नौजे को कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

दयाशंकर कन्नौजे प्रधान पाठक शास.प्राथ.शाला कुम्हारी वि.ख.बलौदाबाजार के विरुध्द जनदर्शन में सरपंच एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर के समक्ष समय से स्कूल नही आने और आने के बाद समय पूर्व घर चले जाने तथा शाला समिति के पदाधिकारियों के बच्चों को उनके पिता को जेल भेजने की धमकी दिये जाने शिकायत की गई।

इसकी जांच विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार से करायी गयी उनके प्राप्त प्रतिवेदन 21 दिसंबर 2023 अनुसार प्राप्त शिकायत सही पाये जाने पर उनका कृत्य कर्तव्य में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने एवं छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (1) के उल्लंघन के आधार पर उन्हे कार्यालयीन आदेश 02 फरवरी 2024 के द्वारा भविष्य में इस प्रकार की गलती नही करने की चेतावनी के साथ उनका एक वेतनवृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकी गई थी।

आदतन लापरवाह प्रधान पाठक को कलेक्टर ने किया निलंबित

कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार के प्रतिवेदन कमांक /स्था./2024/244 बलौदाबाजार 17 फरवरी 2024 के द्वारा संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र धाराशिव के निरीक्षण प्रतिवेदन 17 फरवरी 2024 के अनुसार 17 फरवरी को शाला विकास समिति की सूचना पर प्रातः 09:30 बजे शास.प्राथ.शाला कुम्हारी का निरीक्षण किये जाने पर उक्त शाला में 04 शिक्षकों में से 01 सहायक शिक्षक का अन्यंत्र व्यवस्था 02 शिक्षकों की प्रशिक्षण में ड्यूटी लगने तथा संस्था के प्रधान पाठक दयाशंकर कन्नौजे प्रातः 07:30 बजे के बजाय 10:00 बजे शाला में उपस्थित होने पर उक्त शाला में शिक्षक नही होने की स्थिति में उपस्थित छात्रों को पूर्व माध्यमिक शाला में शिफ्ट किये जाने एवं शाला में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हो गई।

शाला विकास समिति एवं पालकों द्वारा 19 फरवरी 2024 को दयाशंकर कन्नौजे के अनियमित उपस्थिति के कारण तालाबंदी किये जाने की सूचना के आधार पर उनके खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई है। इस प्रकार दयाशंकर कन्नौजे प्रधान पाठक शास.प्राथ.शाला कुम्हारी द्वारा लगातार कर्तव्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है जो छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) के विपरीत होने से तत्काल प्रभाव से निलंबन किया गया है।निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल होगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

लग्जरी कार से 50 लाख कीमत के सोने के टुकड़े,ज्वेलरी व 19.50 लाख नगदी बरामद

कार से 50 लाख कीमत के सोने के टुकड़े,ज्वेलरी व 19.50 लाख नगदी बरामद

महासमुंद:- सिंघोड़ा नाका मे लग्जरी कार से 50 लाख कीमत के सोने के टुकड़े,ज्वेलरी व 19.50 लाख का नगदी का बरामद किया गया है । इस मामले मे सोने एवं नगदी रकम रखने के संबंध में धारा 91 जा0फौ का नोटिस देकर कागजात पेश करने कहा गया है। जिनके पास कोई कागजात न होने पर धारा 102 के तहत जब्ती कार्यवाही किया गया।

दो अलग अलग प्रकरण मे एक करोड़ रुपए से अधिक का गाँजा जप्त,03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18फरवरी को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बाॅर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से एक सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक सीजी 04 एच टी 4457 आई जिसे रोका गया जिसमें सवार दो व्यक्तियों से वाहन को चेक कराने हेतु कहने पर गोलमोल जवाब देने लगे।

लग्जरी कार से 50 लाख कीमत के सोने के टुकड़े,ज्वेलरी व 19.50 लाख नगदी बरामद

कडाई से पूछताछ करने पर कार मे सोना रखकर परिवहन करना स्वीकार करने पर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में एक प्लास्टिक थैला के अंदर 04 नग कच्चे सोना का टुकडा मिला ओके दोनों संदेहियो की निशानदेही पर दो औऱ व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडे थैला मे रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर थैला के अंदर नगदी रकम एवं सोने के आभूषण रखना स्वीकार किये। संदेहियो के कब्जे मे रखे थैला का तलाशी लिया गया जिसके अंदर विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषण एवं नगदी रकम 19,50,000 रूपये मिला।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो अलग अलग प्रकरण मे एक करोड़ रुपए से अधिक का गाँजा जप्त,03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

एक करोड़ रुपए से अधिक का गाँजा जप्त,03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद:- गांजा तस्करी के दो अलग-अलग प्रकरणों मे एक करोड़ रुपए से अधिक का गाँजा 2 क्विंटल 14.9 किग्रा समेत 03 अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली व थाना सिघोड़ा में अपराध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

प्रकरण – 1 सिटी कोतवाली

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिटी कोतवाली की टीम को 17.फरवरी को मुखबीर से सूचना मिला एक डिजायर कार में अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है, जो महासमुंद के रास्ते जाने वाली है। सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली की टीम संभावित मार्गो पर बैरिकेट लगाकर संदिग्ध वाहन का इंतजार कर रही थी।

एक करोड़ रुपए से अधिक का गाँजा जप्त,03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

एक सफेद रंग का वाहन क्र0 OD-02-L-5270 को  थाना के पास रोका गया है। वाहन में दो व्यक्ति  01- तुषार हरीश पंचारिया पिता हरीश पंचारिया (41) विदरभा महाविद्यालय शेगावं नाका के पास अप्पू काॅलोनी शेगांव अमरावती महाराष्ट्र, 02- पवन बाबूलाल पाण्डे पिता बाबूलाल पाण्डे (44) विलाश नगर वार्ड नं0 15 अमरावती महाराष्ट्र बैठे हुए मिले । वाहन की तलाशी लेने पर  कुल 32 पैकेट खाकी रंग के थेले में लगभग 1 क्विंटल 64 किलो 900 ग्रा0 जिसका बाजार मूल्य 82,45,000 रूपयें को जप्त किया गया।

प्रकरण – 2 सिंघोड़ा

इसी तरह थाना सिंघोड़ा को मुखबीर से सूचना मिली कि उड़िसा के एक वाहन पर अवैध गांजा भरकर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम रेहटीखोल के पास पहुचकर घेराबंदी कर उड़िसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन क्रमांक RJ 28 UA 0760 को रोका गया है। चालक को वाहन से उतारकर तलाशी ली गई तो मारूती जिप्सी के पिछलेे सीट पर दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 10 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी के पास से 50 किलोग्राम कीमत 25,00,000 रूपयें अवैध गांजा जप्त किया ।इस तरह से महासमुंद पुलिस ने गाँजा 2 क्विंटल 14.9 किग्रा समेत 03 अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उक्त कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बसंत पंचमी में हुआ सरस्वती पूजन पेंशनर भवन में

बसंत पंचमी का हुआ सरस्वती पूजन पेंशनर्स भवन मे 

महासमुंद।छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ द्वारा पेंशनर भवन में मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया। महिला पेंशनर उषा शर्मा संयोजक महिला प्रकोष्ठ सह संयोजक द्वय राम बाई गुरुदत्ता, सुधा शर्मा, रेवती साहू, भारती बैरागी, विद्या उपाध्याय ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया।

पेंशनर बोधराम साहू द्वारा मंत्रो उच्चारण द्वारा किया गया। इस अवसर पर पेंशनर बसंत चंद्राकर का जन्मदिन भी मनाया गया। तत्पश्चात मातृपितृ पूजन दिवस होने के कारण सभी पेंशनरों ने पितृ स्वरूप पूर्व अध्य्क्ष नारायण लाल चंद्राकर का अंग वस्त्र, एवम श्रीफल से सम्मान किया। नये सदस्यों यशवंत कुमार सिन्हा, पशु चिकित्सा विभाग, प्रकाश प्रधान डाइट, जीवन लाल साहू ब्याख्यता,भारती बैरागी शिक्षक, विधा उपाध्याय महिला एवम बाल विकास विभाग, गोरे लाल चंद्राकर वल्लाभाचार्य महाविधालय, राम सिंग साहू जिला सहकारी केंद्रीय बैक, रधुनाथ सिन्हा, कुसुम शर्मा, नारायण लाल साहू, बुधारू राम ध्रूव का अंग वस्त्र एवम श्रीफल, व पुष्प माला से नये पेंशनरों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सर्व समाज के प्रांतीय अध्यक्ष डा संजीव कर्मकार,पेंशनर संघ के वरिष्ठ सदस्य एस आर बंजारे, बसंत चंद्राकर, उषा शर्मा संयोजक महिला प्रकोष्ठ, के आर चंद्राकर संरक्षक, ने संबोधित किया।

जिलाध्यक्ष डा अशोक गिरि गोस्वामी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मनाराखन ध्रुव कोषाध्यक्ष ,पेंशनर बी आर ध्रुव, बंशीलाल चंद्राकर, सनद यादव, मन्नू लाल साहू, गोपाल ध्रूव डा राम कुमार चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, के के श्रीवास्तव, गौतम सिंह दीवान, श्रीराम दीवान, महेश शर्मा, निर्मलकर जी, पी सी पुरोहित, सतीश पांडे, भानु प्रसाद सूर्यवंशी, एच आर साहू, डी आर सोरी, छन्नु लाल चंद्राकर, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे दिवंगत पेंशनर महेंद्र श्रीवास्तव एवम तोरण साहू , पेंशनर तेजराम साहू के दिवंगत पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त जानकारी सचिव बी आर देवांगन ने दिया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 24 फरवरी को होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 24 फरवरी को होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
file foto

महासमुंद:- ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक नगरी सिरपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आयोजन इस बार भी माघ पूर्णिमा 24 फरवरी से 26 फरवरी तक भव्य तरीके से होगा। कलेक्टर प्रभात मलिक सिरपुर स्थल पहुँच कर सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया।

उन्होंने सिरपुर अंतर्गत विभिन्न स्थलों का मुआयना करते हुए सुव्यवस्थित आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर मलिक ने कहा कि तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में साफ-सफाई, पार्किंग, शौचालय, पेयजल आदि की चाक चौबंध व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मुख्य मंच तक पहुंचने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ने तथा व्यवस्थित बाजार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि महोत्सव के दौरान सिरपुर सहित स्थानीय व्यवसायियों को दुकान आबंटन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

लोक कलाकारों को भी मिलेगा अवसर

इस महोत्सव में स्थानीय एवं छत्तीसगढ़ी स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरेगी। इसके लिए प्रदेश के ख्याति प्राप्त लोक कला मंचों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए। शाम 04. 00 से 06. 00 बजे तक स्थानीय लोक कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। कलेक्टर प्रभात मलिक ने विभिन्न स्थलों का जायजा लेते हुए कहा कि मुख्य मंच को आकर्षक रूप दिया जाएगा। व्यवस्थित ढंग से दुकानों का आबंटन किया जाए। मेला परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के लिए नगरपालिका अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 24 फरवरी को होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 24 फरवरी को होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन साफ-सफाई सुनिश्चित हो एवं कचरा का उठाव भी नियमित रूप से होता रहे। उन्हेंने सड़कों में लगे स्ट्रीट लाईट में लाईटिंग करने के निर्देश दिए हैं। महोत्सव परिसर के अंतर्गत सड़कों का मरम्मत करने कहा गया। इस मौके पर एसडीएम महासमुंद उमेश साहू, जनपद सीईओ मिषा कोसले, लोकनिर्माण, पीएचई, वन, पुलिस प्रशासन सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

नियंत्रण कक्ष भी स्थापित होगा

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के लिए ले-आउट शुक्रवार शाम को तैयार कर लिया जाए। यहां पर आने-जाने के लिए मार्ग पर्याप्त रूप से चौड़ा होना चाहिए, जिससे आवागमन में असुविधा न हो। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सुविधाओं की देखरेख के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए, कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड, पेयजल टैंक, साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने पेयजल टैंकर का क्लोरीनेशन करने और ग्रामीणों को सस्ते भोजन की व्यवस्था के लिए दाल-भात केंद्र भी लगाने के निर्देश भी दिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द