Home Blog Page 35

नाच गाने के दौरान हुए विवाद मे युवक की हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाच गाने के दौरान हुए विवाद मे युवक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:-विवाह मे नाच गाने के दौरान हुए विवाद मे आरोपी ने मृतक की धारदार हथियार से हत्या कर दी । यह हत्या थाना खल्लारी के भीमखोज मे विवाह कार्यक्रम के दौरान हुई थी इस मामले मे पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । थाना खल्लारी में हत्या का अपराध 0/24 धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है  l

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 06मार्च को डिगन कुमार खड़िया पिता पवन खड़िया निवासी भीमखोज थाना खल्लारी CHC बागबाहरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक रोहित खड़िया निवासी कोना थाना महासमुंद परिवार के साथ भीमखोज में साथ शादी कार्यक्रम में आये, रात्रि में सभी नाच रहे थे इसी समय नाचने की बात को लेकर मृतक रोहित खड़िया के बीच लड़ाई झगड़े का विवाद हुआ थोड़ी देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक रोहित खड़िया को किसी ने धारदार हथियार से वार कर दिया गया है।

नाच गाने के दौरान हुए विवाद मे युवक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

इससे मृतक लहूलुहान होकर जमीन गिर गया तब जिसे 112 के माध्यम से तत्काल CHC बागबाहरा में भर्ती कराया गया जिसे डॉक्टर द्वारा चेक करने पर रोहित खड़िया को मृत घोषित किया गया, प्रार्थी की रिपोर्ट से अपराध घटित होना पाया गया

रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिला की रोहित खड़िया को एसकुमार उर्फ बैगा ध्रुव शादी कार्यक्रम में नाचने गाने को लेकर वाद विवाद हुआ था , जिसे एस कुमार उर्फ बैगा ध्रुव पिता मानी राम ध्रुव (19) आवराडाबरी को पकड़ा गया आरोपी पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया व घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार उसके घर से बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही SDOP बाग़बाहरा युलंडन यार्क थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक इंद्र भूषण , संतोष सिह, प्रवीण चौहान,  जनक राम पटेल, सुरेंद्र कुमार जगत ,भीखम साहू, रघुमानि भगत, महेन्द्र यादव, एकलव्य बैस, मेहत्तर साहू,भोज दीवान, गेनधर साहू, सुख

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नंदन निषाद, एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा।

 

जमीन विवाद के चलते नाती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दादा की हत्या ,सभी आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद के चलते नाती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दादा की हत्या

महासमुंद:- ग्राम सपोस मे जमीन विवाद के चलते नाती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दादा की हत्या कर दी इस घटना की सूचना मिलने के घण्टों के भीतर सांकरा पुलिस टीम ने 06 हत्यारो को पकड़ लिया। इस घटना पर थाना साकरा में हत्या का अपराध 24/24 धारा 294, 323, 147, 302 IPC पंजीबद्ध किया गया तथा सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया.

घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 06 मार्च को मोतीराम ध्रुव थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा छोटा भाई शंकर ध्रुव के साथ आरोपी मनोहर धृतलहरे के कोठार ज़मीन को लेकर विवाद था तथा कल रात को मृतक शंकर ध्रुव नाती अजय ध्रुव व उसके दोस्त के साथ सोमनाथ, तपुराज, हेमंत के साथ भी आरोपी हेतराम, मनोहर देवराज, करन, चंद्रप्रकाश तथा सुनील हाथ मुक्का से मारपीट किए.

जमीन विवाद के चलते नाती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दादा की हत्या

जिस पर मृतक शंकर ध्रुव के द्वारा अपने नाती के साथ हुई मारपीट का विरोध करने पर हेतराम, मनोहर, करन, देवराज, सुनील, चंद्रप्रकाश लोग एक राय होकर हाथ में रखे लोहे के रॉड से शंकर के साथ मारपीट किए मारपीट कर जमीन में गिरा दिए जमीन में गिरने के बाद भी हेतराम शंकर के सीने व गर्दन में रॉड से मार रहा था तथा हीराबाई ध्रुव बीच बचाव करने गई तो उसे भी मां बहन गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए मारपीट किए मारपीट करने से हीराबाई के दाहिने हाथ में चोट आया है । इस मारपीट मे आयी चोट के कारण शंकर ध्रुव की मृत्यु हो गई.

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक नरेन्द्र कुमार राठौर ,सउनि सुरेश सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक बाजीपाल बाघ,कृपाल सिदार, आरक्षक नीलकंठ नायक, संजीव सिंह , खिरोद सिदार ,विजय विकास दिव्य, अनिल खाण्डे,बलराम ध्रुव, संजय रात्रे,जितेश साहू, विद्याधर साव,दिलीप सेठ,दिलीप पटेल,महिला आर,हेमलता सिदार के द्वारा की गयी.

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

8 करोड़ 62 लाख 50,000 रूपए गांजा के साथ महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार

8 करोड़ 62 लाख 50,000 रूपए गांजा के साथ महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद :- 8 करोड़ 62 लाख 50,000 रूपए गांजा के साथ महाराष्ट्र के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा गांजे के अवैध परिवहन के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है । दोनों आरोपी है महाराष्ट्र के रहने वाले है वे गाँजा को उड़ीसा से लेकर महाराष्ट्र  जा रहे थे।

महासमुंद पुलिस द्वारा जिले की सरहदी सीमाओं पर लगातार अवैध सामग्रियों नशीले पदार्थों के परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है कार्रवाइयों के इसी कार्यक्रम में महासमुंद जिले के उड़ीसा से लगे सरहदी थाना सिंघोड़ा के नाका रेहटिखोल में लगातार चेकिंग जारी है।

8 करोड़ 62 लाख 50,000 रूपए गांजा के साथ महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान 02मार्च को मुखबीर सूचना पर माजदा ट्रक क्रमांक MH 21 BH 5855 को रोका गया वाहन मे दो व्यक्ति सवार था पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पुछताछ करने पर वाहन के पीछे डाला में खाली कैरेट के नीचे गांजा रखना तथा उक्त गांजा को उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताये नाम पता पुछने पर चालक अपना नाम 01- अविनाश म्हस्के पिता ज्ञानेश्वर म्हस्के (27)भिल्पुरी खुर्द थाना बदनापुर जिला जालना महाराष्ट्र 02 – संतोस पवार पिता भीमराव पवार (32) बंजरउमरद थाना व जिला जालना महराष्ट्र को बताया गया.

25 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,थाना सिंघोडा मे अपराध किया गया दर्ज

वाहन की तलाशी लेने पर वाहन मे 50 ‍ नग प्ला‍स्टिक बोरियों मे  कुल वजन 1725 किलोग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य 8 करोड़ 62 लाख 50,000 रूपए का मिलने पर आरोपीयो के खिलाफ  थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियो से 1725 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य व अन्य आरोपी गिरफ्तार

3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य व अन्य आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:- 31जनवरी को थाना सरायपाली में पकड़े गये 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य आरोपी एवं अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से जेके बॉन्ड पेपर ,नोट बनाने की स्याही और 500 रू के 200 नकली नोटके अलावा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एक पिकप वाहन जप्त किया गया है ।

कलेक्टर चंदन कुमार को दी गई सादर विदाई

ज्ञात हो कि थाना सरायपाली में दिनांक 31जनवरी 24 को बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी अरुण सिदार पिता जयपाल सिदार(19) सारंगढ़ के पिकअप क्रमांक CG 13 AU 4670 मैं 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुआ था और आरोपी के खिलाफ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 39/24 धारा 489 B. 489 C.34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था.

3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य व अन्य आरोपी गिरफ्तार

3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य व अन्य आरोपी गिरफ्तार

ईमलीभाठा में घर पर हुए चोरी का किया खुलासा पुलिस ने, 03 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल एवं उसके आने जाने वाले सभी संदिग्ध स्थानों का टावर डंप प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण कर  29फरवरी को घटना के 1- मुख्य आरोपी विजय कुमार बर्मन पिता दूजे राम बर्मन (46) परसदा थाना हसौद हाल मुकाम सेक्टर 29 थाना राखी नया रायपुर 2-प्यारेलाल कुर्रे पिता सम्मेलाल (36) निवासी परसदा थाना हसौद 3-राजू बंजारे पिता सनी राम बंजारे (35 ) निवासी ग्राम धमनी थाना हसौद को हिरासत में लेकर पूछताछ पर रुपए की लालच में घटना अंजाम दिए।

थाना सरायपाली पुलिस एवं साइबर सेल महासमुंद द्वारा घटना दिनांक से लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसमें अहम सफलता मिली है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

डाक्टर यामिनी साहू का किया गया भव्य स्वागत

डाक्टर यामिनी साहू का किया गया भव्य स्वागत

महासमुंद:-दिनदयाल उपाध्याय अवार्ड 2024 से सम्मानित डाक्टर भारती यामिनी साहू का साहू समाज के लोगों के अलावा भाजपा नेता झनक लाल साहू के रायपुर रोड पर स्तिथ मकान मे भव्य स्वागत किया।

डॉक्टर साहू पिछले 20 वर्षो से भागवत कथा का प्रवचन करती है। डॉक्टर यामिनी के भागवत कथा प्रवचन पर कुछ भागवत कथा प्रवचनकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा था कि वेद शास्त्रों के मुताबिक महिलाें को व्यास गद्दी में बैठने की अधिकारी नहीं है। बावजूद इसके डॉक्टर साहू ने लगातार अपने सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करती रही है और आखिर कर उनके कामों को देखते हुए डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया गया है। यामिनी साहू गायत्री परिवार से ताल्लुक रखती है और रामचंद्र परमहंस की मानने वाली है। उनके इस उपलब्धि पर साहू समाज ने आज नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

जिले के नये कलेक्टर कुमार लाल चौहान ने संभाला पदभार व कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जिले के नये कलेक्टर कुमार लाल चौहान ने संभाला पदभार

बलौदाबाजार:- जिले के नये कलेक्टर कुमार लाल चौहान ने आज पदभार संभाल लिया है। उन्होंने दोपहर 1 बजे सँयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में अपना चार्ज लिया।

वह जिले में 10 वे कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए। इसके पूर्व वह कांकेर एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर रह चुके है। इसके साथ ही जांजगीर चांपा एवं कबीरधाम जिला पंचायत सीईओ का कामकाज भी सभांल चुके है। इसके अतिरिक्त वह 2009 से 2011 के बीच बलौदाबाजार में अपर कलेक्टर के रूप में कामकाज संभाल चुके है।

कलेक्टर कुमार लाल चौहान 2009 बैच के आईएएस हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर बी सी एक्का,एसडीएम अमित गुप्ता,अंशुल वर्मा,नितिन तिवारी, सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, डिप्टी कलेक्टर आर आर दुबे,कोषालय अधिकारी गिदौडे, जनसम्पर्क अधिकारी डी एस सिदार,सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।

जिले के नये कलेक्टर कुमार लाल चौहान ने संभाला पदभार

नवपदस्थ कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

नवपदस्थ कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

बलौदाबाजार:- नवपदस्थ कलेक्टर के.एल. चौहान ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के उपरांत संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने उप संचालक समाज कल्याण कार्यलय एवं कृत्रिम अंग निर्माण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उप संचालक समाज कल्याण को जिले के दिव्यांगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेडाम ने बताया कि वर्तमान में एक दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राइसिकल मरम्मत कार्य का प्रशिक्षण देकर मिस्त्री के रूप में रखा गया है जिसे मासिक पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। कलेक्टर चौहान ने राजस्व विभाग अंतर्गत भू अभिलेख, वित्त शाखा, अनुवाद शाखा, नाजरात शाखा ,पुराना अभिलेख शाखा आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर व्हीसी एक्का सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कलेक्टर चंदन कुमार को दी गई सादर विदाई

कलेक्टर चंदन कुमार को दी गई सादर विदाई

बलौदाबाजार:- आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में कार्यालयीन कर्मचारियों एवं अधिकारियों के द्वारा कलेक्टर चंदन कुमार को स्मृति चिन्ह भेंटकर सादर विदाई दी गई।

कलेक्टर चंदन कुमार ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में कार्य करते हुए लोगों का भरपूर विश्वास और स्नेह मिला। जिले के सभी अधिकारी- कर्मचारी शासकीय कार्य पूरी अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठ के साथ पूर्ण किया। मैं उन्हें आज ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू। उन्होंने कहा की इतने अल्प समय मे जो काम हुए है। उसके लिए आप सभी का बराबर योगदान रहा है। इस मौके पर उन्होंने अपने उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी देतें हुए एक एक विभाग के अधिकारियों की कामकाज की प्रशंसा की।

कलेक्टर चंदन कुमार को दी गई सादर विदाई

कलेक्टर चंदन कुमार को दी गई सादर विदाई

कार्यक्रम के दौरान दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,अपर कलेक्टर बी सी एक्का,सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे,भूपेंद्र अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर अमित गुप्ता, आर आर दुबे,नितिन तिवारी,अंशुल वर्मा, सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि कलेक्टर चंदन कुमार ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले में 1 मई जनवरी 2023 को कलेक्टर के पद पर कार्यभार ग्रहण किये थे। उन्होंने लगभग 10 माह जिले के कलेक्टर के पद पर कार्य किये।विगत दिनों राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर चंदन कुमार का स्थानांतरण रायपुर मंत्रालय विशेष स्वास्थ्य सचिव के रूप में हुई है।

बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले के 30 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल

बलौदाबाजार:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वार अयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 क्रमश 1 एवं 2 मार्च से शुरू हो रही है। बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में इस वर्ष 10वी एवं 12 वी के लगभग 30500 छात्र- छात्रएं परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें कक्षा 10 वी के 17700 एवं 12 वी के 12800 छात्र हैं। परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 :15 बजे तक होगी।

कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के पांचों विकासखण्ड में कुल 116 स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। विकासखण्ड बलौदाबाजार में 22, भटापारा में 19,कसडोल में 30, पलारी में 24 तथा विकासखंड सिमगा में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा संचालन एवं अनुचित साधनों के प्रयोग की निगरानी के लिए जिला, अनुभाग एवं विकासखण्ड स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन कर दिया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

ईमलीभाठा में घर पर हुए चोरी का किया खुलासा पुलिस ने, 03 आरोपी गिरफ्तार

ईमलीभाठा में घर पर हुए चोरी का किया खुलासा पुलिस ने, 03 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द:- पुलिस के द्वारा ईमलीभाठा में घर पर हुए चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है । इस मामले मे 03 आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी रायपुर से रात में ट्रेन से आकर करते थे। उनके पास से चोरी के चांदी की अंगूठी एवं नगदी रकम बरामद किया गया ।आरोपी के खिलाफ थाना महासमुन्द में अपराध धारा 457,380 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

दुर्गेश बंसोड ईमलीभाठा निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 फरवरी को सुबह करीब 04.30 बजे मेरे बेटा निलेश के आंख में टार्च का प्रकाश आने से वह उठ गया और चिल्लाया तो मैं तथा मेरी पत्नी उठ गये और उस आदमी को पकड़ने का प्रयास किये और चोर चोर चिल्लाये तो वह गेट के उस पार कुदा, बाहर उसका साथी था, दोनो भाग गये। कुछ दूर तक पीछा किया पकड़ में नही आया। बाद अपने घर को देखे तो मेरे घर का तीनों आलमारी खुला हुआ था आलमारी का लाकर टूटा हुआ था कपड़े एवं कागजात बिखरे पड़े थे।

आलमारी को चेक किये तो आलमारी में रखे 01 नग सोने की नथ, 02 जोड़ी पुराना सोने का टाप्स, 02 नग चांदी की अंगुठी रत्न लगा हुआ, 04 नग चांदी के सिक्के कुल कीमत (सोने चांदी के सामान) करीबन 40000 रूपये, पुरानी इस्तेमाली 01 नग मोबाईल फोन कीमती 13000 रूपये एवं नगदी रकम 18300 रूपये, जुमला कीमती 71300 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का दिवाल कूदकर चोरी कर ले गया है।

टीम का किया गया गठन 

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया। जिसमें सभी टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन में संदिग्ध रूप से घुम रहे है मुखबिर की सूचना पर  टीम के द्वारा 03 व्यक्ति  (01) शेख जाफर पिता शेख जब्बार (19) ईदगाह भाठा लाखे नगर चौक  (02) शेख आलम पिता शेख हसिअर (20) ईदगाह भाठा तुर्की तलाब के पास  तथा (03) मो. सेफी रज्जाक पिता मो. शराफत (19) लाखे नगर हिंद स्पोर्टस् मैदान के पास थाना थाना आजाद चौक रायपुर का निवासी होना बताया।

ईमलीभाठा में घर पर हुए चोरी का किया खुलासा पुलिस ने, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगा जिस पर जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि आज से 06 दिन पहले मै और मो. सेफी रज्जाक तथा शेख आलम ट्रेन से महासमुन्द आये और रेल्वे फाटक के पास एक घर में चोरी करने के नियत से रात्रि 04. 00 बजे घर अन्दर घुस कर चोरी करना स्वीकार किये और चोरी कर सामान को आपस में बटवारा करना बताया।

आरोपीयो के पास से 02 नग चांदी की अंगूठी मिला बाकी 04 चांदी का सिक्का व 01 सोने का नथ को जाते समय जेब से गुम हो जाना बताये एवं नगदी रकम 18300 रूपये में 1300 रूपये बाकी रकम को खाने पिने में खर्च कर देना बताये। 02 नग चांदी की अंगूठी एवं नगदी रकम 1300 रूपये जप्त कर किया गया । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

25 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,थाना सिंघोडा मे अपराध किया गया दर्ज

25 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द – पुलिस द्वारा गांजा तस्करो पर लगातार कार्यवाही करते हुए 25 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस मामले मे थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही किया गया है ।

थाना सिंघोडा को मुखबीर से सूचना मिली कि उडिसा की ओर से एक कार मे बड़ी मात्रा मे गाँजा आने वाली है । सूचना पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक सफेद कलर का होण्डा सिटी कार क्रमांक OD 02 AU 2144 को रोका गया वाहन मे दो व्यक्ति सवार थे,को रोककर  पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पुछताछ करने पर वाहन के पीछे डिक्की में गांजा रखना तथा उक्त गांजा को उडिसा से रायपुर ले जाना बताए

नाम पता पुछने पर चालक अपना नाम 01- अजीत मेहेर पिता चेरू मेहेर (26) साकिन बुटुपाली थाना बौध्द जिला बौध्द उडिसा 02- कुरूमु साहू पिता दुशासन साहू (40) डीमिरीखोल थाना बौध्द जिला बौध्द उडिसा निवासी के पास से वाहन मे 13 पैकेट खाकी रंग के पेकेट मे 25 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका बाजार मूल्य 1250000 रूपये आँका गया है ।

25 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

25 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

थाना सरायपाली पुलिस की कार्यवाही

थाना सरायपाली मे स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा की तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से 120 किलो गांजा जप्त किया है जिसका बाजार मूल्य 2720000 रूपए आँका गया है । आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 70 /24 धारा 20 बी NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है ।

थाना सरायपाली पुलिस को 28 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा तरफ से स्विफ्ट कार क्रमांक RJ 06CF 0118 का चालक मादक पदार्थ गांजा रखा है जो राजस्थान तरफ जाएगा।  सूचना पर घंटेश्वरी चौक सरायपाली में घंटेश्वर मंदिर के पास पकड़ा गया और पूछताछ पर अपना नाम 1- रामस्वरूप जाट पिता कैलाश जाट (25)  मलका खेड़ा थाना मंडल जिला भीलवाड़ा राजस्थान एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम 2-विनोद सिंह पिता कैलाश सिंह ( 35) भादू थाना मांडल जिला भीलवाड़ा  के पास  से 120 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना सरायपाली जिला महासमुंद द्वारा की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शहर में नशीला टेबलेट बेचने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर में नशीला टेबलेट बेचने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद:- शहर में नशीला टेबलेट बेचने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके पास से SPASMO-PROXYZON PLUS कैप्सूल 5736 नग जिसका बाजार मूल्य 57933.60 रूपये आँकी गई है ।आरोपियों के खिलाफ थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

आज मुखबीर से सूचना मिली की थाना महासमुन्द क्षेत्र स्टेशन रोड गुरूद्वारा के सामने भारी मात्रा में नशीला टेबलेट बिक्री करने करने के लिए रखा है।सूचना मिलते ही महासमुन्द पुलिस मौका पहुच कर गुरूद्वारा के सामने में जाकर 02 व्यक्ति को पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम(01) प्रविण साव उर्फ बोडे पिता चंदन राम साहू (31) वार्ड नं. 17 मौहारीभाठा महासमुन्द (02) मनोज डांडेकर पिता मेवालाल डांडेकर (23) वार्ड नं. 11 बंगलापारा, तुमगांव  का निवासी होना बताये।

शहर में नशीला टेबलेट बेचने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर में नशीला टेबलेट बेचने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस टीम के द्वारा तलाशी लेने पर सफेद रंग के झोले में रखे भारी मात्रा में SPASMO-PROXYZON PLUS नशीला टेबलेट मिला। जिसके संबंध पुलिस की टीम के द्वारा भारी मात्रा में दवाई रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया जो आरोपियों के द्वारा वैध दस्तावेज नही होना बताये। जिससे आरोपिंओ के पास 40 पैकेट SPASMO-PROXYZON PLUS जिसके 39 पैकेट के प्रत्येक पैकेट में 18-18 स्ट्रीप (पत्ता) प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 नग कैप्सूल एवं एक पैकेट मे 15 स्ट्रीप जिसके प्रत्येक स्ट्रीप में 08-08 नग कैप्सूल कुल 717 स्ट्रीप कुल 5736 नग कैप्सूल को जप्त किया गया । उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

ज्ञात हो कि शहर क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व इंजेक्शन का अवैध व्यापार की सूचनाओं पर निगरानी रखी जा रही थी। कफ सीरफ व नशीले कैप्सूल, इंजेक्शन आदि दवाईयों अन्य राज्यों से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला एवं आस पास के जिलों में खपाया जा रहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द