Home Blog Page 37

ढाबे मे काम करने वाले कर्मचारी का अपहरण व मारमीट का खुलासा

ढाबे मे काम करने वाले कर्मचारी का अपहरण व मारमीट का खुलासा

महासमुन्द:- पुलिस द्वारा ग्राम सिरगिढी के में ढाबे मे काम करने वाले कर्मचारी का अपहरण व मारमीट का खुलासा किया है । इस मामले में 04 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध/धारा 365,294,323,506,34 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया। आरोपियों के द्वारा पुराने रंजीश के कारण उक्त घटना को अंजाम दिया।

घटना का विवरण इस प्रकार है

प्रदीप कुमार साहू ने कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14फरवरी को रात्रि करीब 11.30 बजे एक कार से 04 लोग मेरा श्री अन्नम रेस्टोरेंट ढाबे मे आये और मेरे रेस्टोरेन्ट में काम रहा कुक विरेन्द्र पटेल को अश्लील गाली गलौज व करते हुए मारपीट करते हुये बोल रहा था कि तुम मेरा ढाबा को छोड कर यहा क्यो काम कर रहे हो, कहते हुये कार में आये सभी लोग एक साथ मील कर मारपीट करने लगा सभी शराब के नशे मे था।

गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी

मै वहा आया और मेरा कुक विरेन्द्र पटेल को पुछा कि इन लोग कौन है कैसे जानते हो तब विरेन्द्र पटेल ने बताया कि यह लबली ढाबा आरंग का मालिक प्रशांत  उर्फ डमरू है जिसके यहा मै पहले कुक का काम करता था और मनीष यादव आरंग का रहने वाला है एवं दो अन्य साथी नाम नही जानता। तब मैने कार में आये उक्त व्यक्तियों को झगडा मारपीट करने से मना किया तब मेरा कुक विरेन्द्र पटेल और मैनेजर सागर लोधी को और मुझे अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये सभी चारो व्यक्ति मील कर हाथ थप्पड से मारपीट किया और विरेन्द्र पटेल को सफेद रंग के ब्रेजा कार क्रमांक CG 04 NP 5429 के डिक्की के पिछे जबरदस्ती बंद कर गुप्त तरीके से अपहरण कर आरंग की ओर कार सहीत भाग गये ।

ढाबे मे काम करने वाले कर्मचारी का अपहरण व मारमीट का खुलासा

रिपोर्ट के आधार पर प्रार्थी के बताए अनुसार एन.एच.53 तिगड्डा लवली ढाबा के पास उक्त आरोपीगण व अपहृत व्यक्ति विरेन्द्र पटेल मिले जिसे पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) प्रशांत उर्फ डमरू नेभवाणी पिता परमानंद नेभवाणी(31) वार्ड नं. 08 आरंग (02) यमन बांधे पिता हरमोहन बांधे (22) वार्ड नं. 16 बालाजी काॅलोनी आरंग (03) मनीष यादव पिता संतोष यादव (20) राउत पारा आरंग तथा (04) सागर साहू पिता टीकमचंद साहू (24) ग्राम बनरसी थाना आरंग जिला रायपुर का निवासी होना बताये।

आरोपियों से पूछताछ करने बताए  कि कुक विरेन्द्र पटेल 10 दिवस पूर्व एन.एच.53 तिगड्डा लवली ढाबा आरंग में काम करता था जो काम छोडकर बिना बताये चला गया था। जो श्री अन्नम रेस्टोरेन्ट मे कुक विरेन्द्र पटेल काम करते मिला जिसे अपने साथ चलने बोलने से नही जाने पर सभी साथी मिलकर अश्लील गाली गलौच व मारपीट किए ।
उक्त कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पटवारी हल्का से पृथक किया गया नागेश चंद्राकर को,SDM ने की कार्यवाही

8 सरपंचों व सचिवों को नोटिस अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर

महासमुन्द:-तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का क्रमांक 50 के पटवारी नागेश चंद्राकर द्वारा ग्राम लभराकला के किसानों को ओलावृष्टि से रबी फसल की क्षति के संबंध में प्रतिवेदन समय सीमा में प्रस्तुत नहीं करने तथा नायब तहसीलदार महासमुंद द्वारा जारी स्पष्टीकरण का जवाब प्रस्तुत नहीं करने तथा कार्यालयीन बैठकों मे अनुपस्थित पाए जाने के कारण जो कि यह पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता एवं लापरवाही की श्रेणी में आता है।

पटवारी हल्का से पृथक किया गया नागेश चंद्राकर को,SDM ने की कार्यवाही

अनिविभागीय अधिकारी उमेश साहू द्वारा जारी आदेश के तहत नायब तहसीलदार महासमुंद द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसके संबंध में उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब अपूर्ण एवं संतोषजनक नहीं होना पाया गया।अतः उक्त कृत्य के लिए चंद्राकर के आगामी एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी जाती है, साथ ही उनको हल्के से पृथक करते हुए मुख्यालय तहसील कार्यालय महासमुन्द (कानूनगो शाखा) में संलग्न किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

महिला आयोग ने एक प्रकरण में करवाया भाई बहनों में सुलह,बहन को मिला इंसाफ

महिला आयोग ने करवाया भाई बहनों में सुलह,बहन को मिला इंसाफ

बलौदाबाजार:- राज्य महिला आयोग ने एक प्रकरण में भाई बहनों में सुलह करवाया  जिससे बहन को इंसाफ मिला व आयोग ने कहा कि समाज को तलाक देने का नहीं है अधिकार,ना ही ऐसे तलाक है विधि मान्य है ।

7 प्रकरणों को किया गया निराकरण

छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक की अध्यक्षता एवं सदस्यगण डॉ अनीता रावटे ने आज प्रदेश स्तर में 238 वीं एवं जिला स्तर में 6 वीं नम्बर की सुनवाई जिला पंचायत के सभागार में की गई। सुनवाई में आज कुल 41 प्रकरण रखे गये थे। जिसमें 17 प्रकरणों के आवेदक उपस्थित रहे एवं उनकी सुनवाई की गयी। उसमें से आज 7 प्रकरणों को निराकरण करते हुए नस्तीबद्ध किया गया। साथ ही कुछ प्रकरणों को सुनवाई के लिए रायपुर स्थानन्तरण किया गया है।

डाॅ. नायक ने महिलाओं को समझाईश देते हुए कहा कि घरेलू आपसी मनमुटाव का समाधान परिवार के बीच किया जा सकता है। घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान एवं आपसी सामंजस्य सुखद गृहस्थ के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही आयोग के आड़ में अवैध कार्य को किसी भी तरह से स्वीकार्य नही किया जाएगा। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सुनवाई में मुख्य रूप से महिलाओं से मारपीट मानसिक शारीरिक दैहिक प्रताड़ना कार्यस्थल पर प्रताड़ना दहेज प्रताड़ना से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की गई।

असमाजिक कार्य बर्दाश्त नही

इसके साथ ही उन्होने समाज के नाम में जबरदस्ती तलाक दिलाने एवं बहिस्कृत, हुक्का पानी बंद करने वालो को चेताते हुए कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की असमाजिक कार्य बर्दाश्त नही की जाएगी। समाज के नाम में दिए गए तलाक किसी भी स्थिति में मान्य नहीं है। ऐसे कार्य पूर्णत गैरकानूनी है।

आज की सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि इसे चारों भाई अनावेदक गणों के द्वारा कोई भी भरण- पोषण नहीं दिया जा रहा है तथा सभी जमीन को आपस में बांट लिए हैं। और आवेदिका को बिलकुल भी सहयोग नहीं करते हैं। अनावेदक क्र.1 के बेटे ने नेशनल लोक अदालत के आदेश दिनांक 11 सितंबर 2021 का प्रति प्रस्तुत किया,जिसके अनुसार चारों अनावेदकगणों द्वारा आवेदिका को प्रतिवर्ष 8000 रूपये देना था। जिसे अब तक दो वर्ष में 1 भी किश्त नहीं दिए हैं। जो न्यायालय के आदेश का अवमानना का प्रकरण बनता है।

इस स्तर पर अनावेदक 1, 2 और 4 तीनों ने आवेदिका को पिछले 2 वर्ष का बकाया राशि कुल 16 हजार रूपये दो किश्त में देना स्वीकार किया है। तथा अनावेदक क्र.3 लोक अदालत के निर्णय मानने से इंकार कर रहा है। जिसके खिलाफ आवेदिका चाहे तो सखी सेंटर के निःशुल्क सहायता से न्यायालय में कार्यवाही करवा सकती है। अनावेदक क्र. 1, 2 एवं 4 द्वारा दो वर्ष का बकाया 16 हजार रूपये दो किश्तों में अप्रैल 2024 तक प्रति व्यक्ति 16 हजार रूपये आवेदिका के खाते में जमा करेंगे। तथा अनावेदक 3 इस वर्ष का 10000 रूपये इस वर्ष फरवरी 2024 में जमा करेगा। तथा शेष अनावेदकगण वर्ष 2024 का 10 हजार रूपये का भुगतान नवम्बर 2024 तक करेंगे तथा इसकी पुरी निगरानी एक वर्ष तक संरक्षण अधिकारी द्वारा किया जायेगा व रिपोर्ट आयोग को भेजी जायेगी।

पति करता है मारपीट

इस रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण भविष्य में नस्तीबद्ध किया जायेगा। अन्य प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि उसका पति मारपीट करता है, ठीक से भरण पोषण भी नहीं करता इस कारण आवेदिका साथ नहीं रहना चाहती और एक मुश्त भरण पोषण की मांग करते हुए तलाक चाहती है। इस प्रकरण में संरक्षण अधिकारी प्रतिमाह दोनों पक्षों को बुलाकर देखरेख करेगी। फिर भी सुलह न हो तो आपसी राजीनामा के साथ दोनों का एक मुश्त भरण पोषण दिलाकर निःशुल्क तलाक हेतु प्रक्रिया करवायेगी। उसी तरह एक बहुचर्चित मामले जिसमें एक अधिकारी जहां जाते है वहा शादी कर लेते है। उस प्रकरण के मामले में आवेदिका कसडोल निवासी के शिकायत पर आयोग ने डीएनए टेस्ट कराया गया। जिस पर रिपोर्ट निगेटिव आया है। आवेदक बेटी उनका जैविक संतान नही होना पाया गया है। जिस पर उक्त केस को नस्ती बद्ध किया गया है।

महिला आयोग ने एक प्रकरण में करवाया भाई बहनों में सुलह

इसी तरह अन्य प्रकरण में अनावेदक क्र. 1 व 2 में आवेदिका को छोड़ दिया है और आवेदिका को भरण पोषण भी नहीं दे रहे है। सामाज का दबाव डालने के लिए सामाज ने भी छोड़ रखा है शेष अनावेदक जानबूझ कर अनुपस्थित रहे है। इन सब की आवश्यक उपस्थिती कराने हेतु प्रकरण को एसडीओपी निधि नाग को दिया गया। वह दो माह के अंदर सभी अनावेदक गणों को बुलाकर आवेदिका के साथ सामाजिक छोड़-छुट्टी मामले का निराकरण 02 माह के अन्दर करके आयोग को प्रेषित करेंगी। उसके बाद इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया जायेगा।

सुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग टिकवेंद्र जाटवर,एसडीओपी निधी नाग अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे। साथ ही आयोग की सुनवाई के दौरान आवेदक अनावेदक सहित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

समझाईश पर दोनों पक्ष ने रोका विवाह,जाने वजह कि किस कारण से रुका विवाह !

समझाईश पर दोनों पक्ष ने रोका विवाह
file foto

बलौदाबाजार:- प्रशासन की सजगता से रुका बाल विवाह समझाईश देने पर दोनों पक्ष ने विवाह को रोका । महिला बाल विकास की टीम ने मौके पर जाकर बाल विवाह को रुकवाया । समझाईश पर बालिका के माता -पिता और गांव वालों ने सहमति दी और नाबालिग लड़की का विवाह करने से रोका गया।

बाल विवाह रोकवाने आये टीम को गुुमराह करने भाभी को बताया दुल्हन

जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर ने बताया कि जिले के करहीबाजार चौकी क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्ष की बालिका का बाल विवाह बिलासपुर निवासी 19 वर्षीय नाबालिग बालक से करवाया जा रहा था। 1098 चाईल्ड लाइन पर सूचना मिलने पर कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर फौरन महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाईन और करहीबाजार चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी, बालिका एवं बालक के बालिग होने संबंधित जन्मतिथि हेतु मार्कशीट देखी गई, जिससे बालिका की उम्र महज 12 वर्ष मिली वही बालक की उम्र 19 वर्ष पाया गया।

समझाईश पर दोनों पक्ष ने रोका विवाह

महिला बाल विकास की टीम द्वारा परिजनों को समझाईश भी दी गई कि बालिका की आयु 18 साल एवं बालक की आयु 21 साल पूरी होने पर ही विवाह किया जा सकता है।साथ ही परिजनों से घोषणा पत्र भी भरवाया गया है। टीम ने परिजनो को बताया कि बाल विवाह कराया जाना और करना, दोनों ही कानून अपराध है, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों के बारे में उन्हें जानकारी दी गई, यह भी बताया गया कि बाल विवाह कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

ट्रांसकैथेटर माइट्रल वाल्व इंप्लांट वाल्व-इन-वाल्व का पहला केस मे चिकित्सकों को मिली सफलता

ACI में हुआ ट्रांसकैथेटर माइट्रल वाल्व इंप्लांट वाल्व-इन-वाल्व का पहला केस

रायपुर:-छत्तीसगढ़ में पहली बार एसीआई में हुआ ट्रांसकैथेटर माइट्रल वाल्व इंप्लांट वाल्व-इन-वाल्व का पहला केस मे चिकित्सकों की टीम को सफलता मिली है । इस कामायाबी पर मुख्यमंत्री साय और स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने चिकित्सकों की टीम को बधाई दी है ।

पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय से संबद्ध डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में कॉर्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव एवं टीम ने ट्रांसकैथेटर माइट्रल वाल्व इम्प्लांट (टीएमवीआर) वॉल्व इन वॉल्व प्रक्रिया के जरिए एक 70 वर्षीय महिला मरीज की जिंदगी बचाई।

इस प्रक्रिया के साथ एसीआई पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में मरीज की छाती पर बिना किसी चीरे के माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट प्रक्रिया को पूरा करने वाला पहला और एकमात्र संस्थान बन गया। डॉ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार माइट्रल वाल्व को रोगी की जांघ की नसों के माध्यम से एंजियोप्लास्टी में हृदय की नसों में स्टेंट लगाने के समान प्रक्रिया द्वारा प्रत्यारोपित किया गया। मरीज़ को 26 एम. एम. का माइट्रल वॉल्व लगाया गया है।

टीम को बधाई और शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि के लिए एडवांस कॉर्डियक इंस्टीट्यूट की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल, डॉ. भीम राव अंबेडकर अस्पताल से संबद्ध एडवांस कॉर्डियक इंस्टीट्यूट जटिल हृदय रोग के सफल इलाज में अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है।

मरीज गंभीर माइट्रल रेगर्गिटेशन (एमआर) से पीड़ित था, जो एक सामान्य हृदय रोग है जिसके लिए आम तौर पर ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता होती है। मरीज को 6 फरवरी 2024 को कॉर्डियोलॉजी विभाग, एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में नॉन इनवेसिव प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और सिर्फ दो दिनों के बाद सुरक्षित रूप से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

एसीआई में कॉर्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने कहा कि ‘‘बुजुर्ग मरीज को 10 साल पहले दिल का दौरा और वाल्व रोग के लिए कई ऑपरेशनों से गुजरना पड़ा था, जिसमें कोरोनरी बाईपास सर्जरी और माइट्रल वाल्व सर्जरी शामिल थी, जो पिछले दशक में खराब हो गई थी और अपने पीछे गंभीर रूप से लीक होने वाले माइट्रल वाल्व और बहुत कमजोर दिल को छोड़ गई थी।

ACI में हुआ ट्रांसकैथेटर माइट्रल वाल्व इंप्लांट वाल्व-इन-वाल्व का पहला केस

रोगी की बढ़ती उम्र और कमजोर दिल के अलावा, वह जानलेवा गंभीर अस्थमा से भी पीड़ित थी, जिसके कारण सांस लेने में कठिनाई और इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिक परप्यूरा (आईटीपी) नामक एक दुर्लभ ऑटोइम्युन रक्त विकार से पीड़ित थी। इस एक ऐसा प्रतिरक्षा प्रणाली विकार है जो रक्त को ठीक से जमने से रोककर रक्तस्राव में वृद्धि का कारण बनता है। ऐसे जटिल रोगी में दोबारा ओपन हार्ट सर्जरी असंभव थी, इसलिए डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने कमजोर छाती की दीवार पर किसी भी चीरे से बचकर जोखिम को कम करने की कोशिश की।“

ऐसे किया गया प्रोसीजर

सबसे पहले मरीज को बेहोश किया गया उसके बाद दाहिने जांघ की नसों के रास्ते कैथेटर के माध्यम से एओर्टा तक पहुंचे। एओर्टा से बैलून को ले जाते हुए माइट्रल वाल्व के लिए जगह बनाई। उसके बाद बैलून एक्सपेंडेबल वाल्व को पुराने वाल्व की जगह पर प्रत्यारोपित किया गया।

क्या है? टीएमवीआर वाल्व-इन-वाल्व थेरेपी 

डॉ. स्मित श्रीवास्तव के अनुसार, टीएमवीआर (ट्रांसकैथेटर माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट) वाल्व-इन-वाल्व थेरेपी एक अत्याधुनिक प्रक्रिया है। यह उन रोगियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो पहले माइट्रल वाल्व सर्जरी करा चुके हैं लेकिन अब वाल्व विफलता अनुभव कर रहे हैं। किसी अन्य ओपन-हार्ट सर्जरी के बजाय, यह तकनीक कैथेटर के माध्यम से प्रत्यारोपित वाल्व के भीतर वाल्व प्रत्यारोपण की अनुमति देती है। प्रक्रिया में एक कैथेटर को पैर की नस के माध्यम से डाला जाता है और हृदय तक पहुंचा जाता है जहां नया वाल्व खराब हो चुके सर्जिकल वाल्व के भीतर रखा जाता है।
एसीआई की समर्पित टीम की बदौलत आज मेरी सासु मां एकदम ठीक हैं।

हृदय की समस्या का सफल उपचार

विभिन्न प्रकार की समस्याओं और जटिलताओं के होने के बावजूद एसीआई में सफलतापूर्वक ट्रांसकैथेटर माइट्रल वाल्व इंप्लांट (टीएमवीआर) प्रक्रिया के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए 70 वर्षीय मरीज का कहना है कि डॉ. स्मित श्रीवास्तव एवं टीम के कारण आज उनकी हृदय की समस्या का सफल उपचार हुआ। मैंने यहां के केस की सफलता देखते हुए बिना डरे प्रसन्नतापूर्वक अपना इलाज कराया। उसी का नतीजा है कि आज मैं आप सभी के सामने एकदम ठीक हूं।

मरीज की बहू दीप्ति के मुताबिक एसीआई दिल की बीमारियों के उपचार के क्षेत्र में नई तकनीकों की शुरुआत कर रहा है जो जीवन बचा सकती हैं, खासकर सबसे अधिक जोखिम वाले मरीजों के लिए, ट्रांसकैथेटर माइट्रल वाल्व प्रत्यारोपण, एक समर्पित टीम के द्वारा संभव हो सका है। नई प्रौद्योगिकियों, अभूतपूर्व नवाचारों और अद्वितीय प्रतिभा के साथ, कार्डियोलॉजिस्ट, कार्डियक सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, मेडिसिन विशेषज्ञ और इमेजिंग टेक्नोलॉजिस्ट की टीम स्वास्थ्य देखभाल की दिशा में काम कर रही है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी लोगों को एलईडी स्क्रीन वैन में लघु फिल्म के प्रदर्शन से

सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी लघु फिल्म के माध्यम से

महासमुंद:- छत्तीसगढ़ सरकार की सरकारी योजनाओं को महासमुंद जिले के सभी विकासखंडों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने के लिए एलईडी वैन को आज बुधवार को रवाना कर दिया गया। यह एलईडी स्क्रीन वैन जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं की प्रभावी जानकारी आमजन तक पहुँचाने और लाभ लेने के लिए रवाना किया गया है ताकि शासन की योजनाओं की जानकारी गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुचें। वैन पर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास स्लोगन के साथ योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित हैं।

हॉट बाज़ार में होगा प्रचार प्रसार

बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर प्रभात मलिक ने एलईडी स्क्रीन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। एलईडी वैन एक माह तक तय रूट चार्ट अनुसार महासमुंद ज़िले के सभी ब्लॉकों की तक़रीबन 120 ग्राम पंचायतों हॉट बाज़ार में जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार करेगी। वैन हर दिन 4 ग्राम पंचायतों में जाएगी। यह वैन गांव में जाकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करने के साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में भी मदद करेगी। प्रदेश सरकार जन विकास व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार हर वर्गों के उत्थान के साथ ही किसानों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है।

शासन की योजनाओं की जानकारी एक ही जगह

सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार एलईडी वैन से प्रारंभ किया गया है। यह वैन जिले के सभी विकासखंडों और गांवों में जाकर फिल्म के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करेगी। ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ भी उठा सकें। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और शासन की योजनाओं की जानकारी एक ही जगह मिलेगी।

सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी लघु फिल्म के माध्यम से

कलेक्टर प्रभात मलिक ने लोगों से योजनाओं को समझ कर पात्रतानुसार लाभ उठाने की अपील की है। इस मोबाइल स्क्रीन वैन के माध्यम से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे रुपये 3100 प्रति क्विंटल की दर से किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की ख़रीदी, 3716 करोड़ रुपये 13 लाख किसानों को मिला 2 वर्ष का बकाया धान का बोनस, तेंदूपत्ता संग्रहण बढ़े दाम, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक रुपये 4000 से बढ़ाकर रुपये 5500, रामलला दर्शन योजन के तहत छत्तीसगढ़ के तीर्थ यात्रियों को अयोध्या में रामलला के दर्शन आदि योजनाओं से जुड़ी छोटी-छोटी फिल्म है, इन फिल्मों में अलग अलग तरीकों से दिखाया जाएगा। इस अवसर पर जनसम्पर्क सहायक संचालक कीर्ति पाराशर, पोषण साहू एवं मीडिया प्रतिनिधि उत्तरा विदानी मौजूद थी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

36गढ़ लघुवनोपज प्रबंधक संघ की प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

36गढ़ लघुवनोपज प्रबंधक संघ की प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

महासमुंद :-36गढ़ लघुवनोपज प्रबंधक संघ की प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल आज शुरू हो गई है । अपनी मांगों को लेकर प्रदेश प्रतिनिधियों ने वनमंत्री, मंत्रियों, वनबल प्रमुख, एमडी से मुलाकात कर बात नहीं बनने पर प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है ।

आज से छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ की पूरे प्रदेश में अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू हो गई है। 10 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री, वनमंत्री, विधायक एवं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद सिर्फ मौखिक आश्वाशन से नाखुश छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ ने आखिरकार 06 फरवरी से अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ के अत्यंत ग्रामीण तेंदूपत्ता एवं अन्य लघुवनोपज संग्रहणकर्ता परिवारों पर देखने को मिलने लगा है। प्रबंधकों के हड़ताल से लघुवनोपज संग्रहण, मिलेट्स संग्रहण, बीमा योजनाएं, तेंदूपत्ता शाखकर्तन पूर्ण रूप से बंद होने के कगार में है।

36गढ़ लघुवनोपज प्रबंधक संघ की प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

36गढ़ लघुवनोपज प्रबंधक संघ की प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

प्रबंधकों की मुख्य मांगे-

1. प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों की स्वीकृत विभागीय प्रस्ताव के अनुसार तीन स्तरीय संविदा वेतनमान लेवल- 07, 08 एवं 09 का संसोधित आदेश दिया जाए।
2. प्रबंधकों की सेवा नियम 2016 से लागू है जिसमे साफ लिखा है प्रबंधको की नियुक्ति के एक वर्ष पश्चात उन्हें नियमित माना जाएगा। उसका लिखित में आदेश देकर पालन किया जाए।
3. प्रबंधको का वेतन उनके निजी खाता में अन्य कर्मचारियों की तरह डाला जाए।
4. शासन के वित्त निर्देश 22/2023 के अनुसार प्रबंधकों का वेतनमान 01/07/2023 से लागू किया जाए।

आश्वाशन से नही बनेगी बात: लहरे

छत्तीसगढ़ प्रबंधक संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामाधर लहरे एवं अन्य पदाधिकारियों ने कल वनमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, मंत्रीगण एवं राज्य के अधिकारियों से मुलाकात की एवं अपनी मांगों को रखा। किन्तु सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। जिससे नाराज प्रबंधकों ने अंततः अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। जिसकी जानकारी पूर्व में ही सभी जिलों में दी जा चुकी है।

लघुवनोपज प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी लाल पटेल ने बताया कि प्रबंधक विगत 36 वर्षों से 14 लाख लघुवनोपज संगठनकर्ता परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुँचा रहे है। जिनमे से मुख्य रूप से तेंदूपत्ता संग्रहण, भुगतान, बोनस का वितरण, 14 लाख परिवारों का बीमा, छात्रवृत्ति, 68 प्रकार के लघुवनोपज का न्यूनतम संग्रहण दर में संग्रहण आदि शामिल है।

प्रथम दिन धरना प्रदर्शन स्थल पटवारी कार्यालय के समक्ष महासमुंद में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष वेदनाथ मेहरा सचिव दुबराज बंजारा, सावित्री साहू, केशव साव, वरिष्ठ प्रबंधक श्रीदेवी सिंह ठाकुर, यशवंत चंद्राकर, पवन चंद्राकर, राधेश्याम साहू, नवीन चंद्राकर, देव कुमार पटेल, तेजराम यादव ,राकेश पटेल, मालिक राम दत्त एवं समस्त 75 समिति प्रबंधक धरना स्थल में उपस्थित होकर अपनी मांगों के संबंध में आवाज बुलंद किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

किसानों को बाकी भुगतान के लिए बनसिवनी की जमीन होगी नीलाम 19 फरवरी को,मामला महामाया एग्रोटेक का

किसानों को बाकी भुगतान के लिए बनसिवनी की जमीन होगी नीलाम 19 को
file foto

महासमुंद:-महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक द्वारा किसानों को बाकी भुगतान के लिए तेजप्रकाश चंद्राकर के स्वामित्व वाली कृषि भूमि जो ग्राम बनसिवनी प.ह.न. 29 जिला महासमुंद में स्थित है। न्यायालय तहसीलदार द्वारा जारी इश्तहार अनुसार 19 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत बनसिवनी में नीलाम होगी।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने बताया कि किसानों को बाकी भुगतान के लिए तेजप्रकाश चंद्राकर के स्वामित्व वाली कृषि भूमि जो ग्राम बनसिवनी प.ह.न. 29 जिला महासमुंद में स्थित है।  न्यायालय तहसीलदार द्वारा जारी इश्तहार अनुसार 19 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत बनसिवनी में नीलाम होगी जो कुल 14 खसरों में है जिसकी कुल रकबा 4.40 हेक्टेयर है। इसका आधार मूल्य 37 लाख 23 हजार 700 रुपये रखी गई है।

किसानों को बाकी भुगतान के लिए बनसिवनी की जमीन होगी नीलाम 19 फरवरी को

ज्ञात हो कि महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर द्वारा वर्ष 2017-18 में किसानों से धान खरीदी करने बाद 57 किसानों को 16175282 रुपये राशि का भुगतान नहीं किया था जिसके खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग किया था।

बोलेरो वाहन के छत मे बने विशेष चेम्बर से 50 किलो गांजा मिला,06अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन एवं कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश दिनांक 08/10/2021 के परिपालन में 10 मार्च 2023 को निलामकर्ता अधिकारी प्रेमुलाल साहू तहसीलदार महासमुंद, रविन्द्र काले नायब तहसीलदार महासमुंद, हल्का पटवारी संतोष कुमार सोनी, सचिव कृषि उपज मंडी समिति महासमुंद रामलाल साहू, ग्राम पंचायत साराडीह के सरपंच साजन यादव की उपस्थिति में महामाया एग्रोटेक की नीलामी 1,29,30,000 रुपये में हुई थी जिसमें से 1,28,82,715 रुपये का भुगतान किसानों को किया गया था।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

बोलेरो वाहन के छत मे बने विशेष चेम्बर से 50 किलो गांजा मिला,06अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बोलेरो वाहन के छत मे बने विशेष चेम्बर से 50 किलो गांजा मिला

महासमुंद:-50 किलो गांजा के साथ 06अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के द्वारा बोलेरो वाहन के छत पर बने विशेष चेम्बर मे छिपाकर गाँजा की तस्करी कर रहे थे । आरोपीयो के खिलाफ थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही किया गया ।

साड़ियों के नीचे से 3 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट किए गए बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी थाना सिंघोडा द्वारा 05 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि उडिसा की ओर बोलेरो वाहन मे गाँजा की तस्करी की जा रही है। इस सुवहना के आधार पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है  बोलेरो कार क्रमांक MP 09 FA 1779 को रोका गया । पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे जबाब मे भिन्नता पाये जाने से कडाई से पूछताछ करने पर बोलेरो कार के छत मे बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा रखकर परिवहन करना स्वीकार किया व तलाशी लेने पर50 पैकेट मे कुल 50 किलोग्राम गांजा रखा हुआ मिला ।

बोलेरो वाहन के छत मे बने विशेष चेम्बर से 50 किलो गांजा मिला

बोलेरो वाहन के छत मे बने विशेष चेम्बर से 50 किलो गांजा मिला

उड़िसा से 96 किलो गांजा दिल्ली ले जाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले मे 01- मानसिंह राजपूत पिता कालू सिंह राजपूत (34 ) ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर 02- मुकेश मालवी पिता प्रभूलाल मालवी (26 ) ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर 03- मोहनलाल जमादार पिता मोतीलाल जमादार (57)  ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर 04- नटवर कावल पिता बालूसिंह कावल ( 27) बोरखेडी थाना सुसनेर जिला शाजापुर 05 – पीरूलाल पुजारी पिता मोतीलाल पुजारी (37) ग्राम डोंगरगांव थाना सुसनेर जिला शाजापुर 06- प्रेमसिंह राजपूत पिता रोड सिंह राजपूत (31) ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघोडा अमित शुक्ला, लक्ष्मण साहू, बीरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, मधुमंगल साहू का का योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

साड़ियों के नीचे से 3 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट किए गए बरामद

साड़ियों के नीचे से 3 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट किए गए बरामद

महासमुंद:-विगत दिनों सरायपाली पुलिस ने मुखबीर सूचना पर साड़ियों के नीचे से 3 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए है। यह नकली नोट सारंगढ़ से सरायपाली होते हुए रायपुर ले जाते हुए नकली नोटों के बंडलों के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया । थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक – 39/2024 धारा 489 (ख)(ग) 34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

500 व 50 रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वैन क्रमांक सीजी 13 AU 4670 से नकली नोट सारंगढ़ तरफ से रायपुर तरफ जा रहा है इस सूचना पर पर अग्रसेन चौक सरायपाली में घेराबंदी कर आरोपी अरुण सिदार पिता जयपाल सिंह सिदार (18) निवासी सराईपाली थाना सारंगढ़ के कब्जे से 04 प्लास्टिक बोरी जिसके अंदर 500- 500 रू के कुल 760 बण्डल कुल 3,80,00,000 रू के नकली नोट बरामद हुआ आरोपी से पूछ पास करने पर उसने बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर रुपए की लालच में यह घटना को अंजाम दे रहा था ।

साड़ियों के नीचे से 3 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट किए गए बरामद

इस प्रकरण में उक्त आरोपी के साथ-साथ और कौन-कौन लोग सम्मिलित हैं वह कहां पर इस प्रकार के नकली नोटों की छपाई की जा रही है इस संबंध में पुलिस टीम लगातार विवेचना तथा आरोपी से पूछताछ जारी है।

22 क्विंटल अवैध धान परिवहन का मामला दर्ज किया बसना पुलिस ने

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद तिवारी, थाना सिंघोडा प्रभारी अमित शुक्ला, सायबर सेल प्रभारी संतोष सिंह एवं थाना सरायपाली टीम के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द