Home Blog Page 345

संसदीय सचिव ने यादव समाज को भवन के लिए दिए तीन लाख रुपए

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने यादव समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए देने की घोषणा की है। भवन निर्माण के लिए राशि की घोषणा करने पर यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

प्रतिनिधिमंडलने की मुलाक़ात

यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजू यादव के नेतृत्व में पिछले दिनों संसदीय सचिव चंद्राकर के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव को बताया कि ग्राम बम्हनी में यादव समाज के भवन के लिए जमीन प्रस्तावित है। जिसमें समाज के भवन निर्माण के लिए राशि की आवश्यकता है। सामजिक भवन नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस पर संसदीय सचिव ने तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर राजू यादव, मंतराम यादव, कमल यादव, खिलावन यादव, तिसनू यादव, भीम यादव, दयालू, लवकुमार, सुंदर, गणेश, मनोज, तोरण यादव, लोकू, प्रेमनारायण, देवचरण, भूषण, मनोज, संतराम यादव, शिव यादव आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी जानकारी

संसदीय सचिव ने यादव समाज को भवन के लिए दिए तीन लाख रुपए

नपा में रिक्त पदों पर पदस्थापना के लिए किया ध्यानाकर्षित

नगरपालिका में रिक्त पदों पर आने वाले दिनों में नियुक्ति हो सकेगी। संसदीय सचिव चंद्राकर द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को लिखे गए पत्र को गंभीरता से लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने नगरपालिका के कामकाज को सुचारू ढंग से संचालन के लिए रिक्त पदों पर पदस्थापना के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखा था।

इंदौर, भोपाल में लगा आज से नाईट कर्फ्यू CM चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा

जिसमें कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, उपअभियंता, जल कार्य निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, पंप अटेडेंट, मैकेनिक फीटर, सफाई कामगार, पंप कुली, वाल मेन व फीटर कुली के रिक्त पदों पर पदस्थापना की मांग की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया ने विभागीय सचिव को पदस्थापना को लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी जानकारी

दूरस्थ अंचलों मे चिकित्सा सुविधाओं व् शिक्षा व्यवस्था की है दुर्दशा-सांसद चुन्नीलाल
sansd-chunnilaal

महासमुंद-लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से रायपुर से अभनपुर राजीम होकर देवभोग जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग  के सम्बन्ध में जानकारी मांगी है। सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा लोकसभा में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत रायपुर से अभनपुर राजीम होकर देवभोग जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति उपरांत निर्माण हेतु विशेष क्षेत्र उदंती अभ्यारण होने के कारण वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुमति नहीं मिलने से सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।

जून महीने से खुलेंगे इन जगहों पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल कलेक्टर ने की समीक्षा

रायपुर-देवभोग जाने वाले NH के सम्बन्ध में सांसद साहू ने लोकसभा में मांगी जानकारी
sansd-chunnilaal

इंदौर, भोपाल में लगा आज से नाईट कर्फ्यू CM चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा

ज्ञात हो कि देवभोग गरियाबंद जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर है उक्त मार्ग में उड़ीसा राज्य के कालाहांडी जिला से संपर्क का एकमात्र साधन सड़क है  देवभोग विकासखंड के एक ग्राम सुपबेड़ा क्षेत्र जो किडनी के मरीजों के नाम से चर्चित गांव है  इस गाँव में किडनी की बीमारी से 100 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को राजधानी रायपुर लाया जाता है इस कारण 200 किलोमीटर से अधिक का सफर मरीजों व उसके परिजनों को करना पड़ता है ।

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

सड़क की जर्जर हालत एवं एकाकी रोड होने के कारण मरीजों व आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 25 में स्वीकृति प्रदान की गई है लेकिन बीच का हिस्सा पर्यावरण वन विभाग में लंबित होने के कारण अपूर्ण है लंबित प्रकरण को अतिशीघ्र सीधा स्वीकृति प्रदान करने की बात सांसद चंदूलाल साहू के द्वारा  नियम 377 के अधीन सूचना के तहत लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से केंदीय भूतल व् सड़क परिवहन मंत्री से यह जानकारी चाही है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जून महीने से खुलेंगे इन जगहों पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल कलेक्टर ने की समीक्षा

महतारी दुलार योजना के क्रियान्वयन में बलौदाबाजार जिला को मिला प्रथम स्थान

बलौदाबाजार-जिले के भाटापारा, सिमगा, कसडोल,पलारी एवं बिलाईगढ़ में भी अंगे्रजी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल खोले जायेंगे। ये स्कूल जून महीने से शुरू हो जाएंगे। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत सभी विकासखण्डों में प्रस्तावित स्कूलों का चयन कर लिया गया है। उनमें नवीनीकरण कार्य के लिये डीएमएफ एवं सीएसआर सहित अन्य योजनाओं के तहत 1 करोड़ 44 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इंदौर, भोपाल में लगा आज से नाईट कर्फ्यू CM चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर स्कूल खोलने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. फरिहा आलम सिद्धिकी, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस.धु्रव उपस्थित थे। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में पिछले साल से ही उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम संचालित हो रहे हैं।

श्याम भक्ति से सराबोर हुआ नगर,भजन के साथ रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

जून महीने से खुलेंगे इन जगहों पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल कलेक्टर ने की समीक्षा

दो दंतैल तुमगांव के पाली हाउस में रहे दो घंटे , सब्जी के फसल को पहुचाया नुकसान

कलेक्टर जैन ने बैठक में कहा कि अंग्रेजी माध्यम की उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे जिले के दाऊ विष्णुदत्त वर्मा शा.उच्चतर माध्यमिक स्कूल पलारी, गुरू घासीदास बालक उमावि कसडोल, शिवलाल मेहता शाउमावि. भाटापारा, शाउमावि बिलाईगढ़ एवं शासकीय कन्या उमावि सिमगा में संचालित होगा। समितियों के माध्यम से इसका संचालन होगा। स्कूल में पढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों में अध्यापनरत हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत के व्याख्याताओं की नियुक्ति की जायेगी। इसके लिए इच्छुक लोगों से 25 मार्च तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन मंगाये गये हैं।

जल जीवन मिशन के लिए 32 करोड़ 32 लाख स्वीकृत, हर घर में पहुंचेगा साफ पानी

जून से खुलने वाले स्कूल में कक्षा पहली से 12 वीं तक कक्षायें संचालित होंगी। पहली कक्षा में कोई भी बच्चा प्रवेश ले सकता है। दूसरी से 12 वीं तक अंग्रेजी माध्यम में पढ़ रहे बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। पहली से पांचवी तक प्रत्येक कक्षा में 40-40 बच्चे और कक्षा छठवीं से 12 वीं तक 35-35 बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को चयनित स्कूलों में नवीनीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय की तर्ज पर सभी अंग्रेजी स्कूलों में सुविधायें विकसित किये जाएंगे। उन्होंने बीईओ को गुणवत्ता पर नजर रखने के निर्देश भी दिए। जिला कार्यालय में बैठक के बाद सभी बीईओ ने जिला मुख्यालय के नये उत्कृष्ट विद्यालय का अवलोकन भी किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

हरियाणा मंडी के बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा ने की आत्महत्या

मंडी के बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा ने की आत्महत्या
fail foto

हरियाणा,मंडी के बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा की कथित तौर पर दिल्ली में नार्थ इंडिया वास में आत्महत्या करने से मौत हो गई। पुलिस को वंहा पर कार्यरत एक कर्मचारी ने फोन किया था। वे अपने कमरे में लटके हुए पाए गए और दरवाजा अंदर से बंद था। गोमती अपार्टमेंट का दृश्य जहां पर वे मृत पाए गए।

इंदौर, भोपाल में लगा आज से नाईट कर्फ्यू CM चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा

मंडी के बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा ने की आत्महत्या

दो दंतैल तुमगांव के पाली हाउस में रहे दो घंटे , सब्जी के फसल को पहुचाया नुकसान

सांसद राम स्वरूप शर्मा 2014 व् 2019 में मंडी के सांसद रहे है शर्मा का जन्म १० जून १९५८ में हरियाणा राज्य के मंडी जिले के जल्पेहर गांव में हुआ था शर्मा के एक स्टाफ सदस्य ने फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी पुलिस के अनुसार उनकी टीम आवास पर पहुंचने के बाद देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था और शर्मा मृत अवस्था में थे इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस के अनुसार यह मामला आत्महत्या का लगता है लेकिन जांच के बाद ही और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही सभी चीजें स्पष्ट होगी

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

इंदौर, भोपाल में लगा आज से नाईट कर्फ्यू CM चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा

इंदौर नगर निगम के उपायुक्त निलंबित दो निगम कर्मियों को सेवा से बर्खास्त

भोपाल- प्रदेश के इंदौर व् भोपाल में आज से नाईट कर्फ्यू किया जाएगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन भी जिलों में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण बढ़ेंगे, वहाँ सख्ती के साथ आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएंगी। राज्य की जनता को संक्रमण से बचाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। जिलों में पॉजिटिव प्रकरण संख्या कम होते ही उन्हें सख्ती से रियायत मिल सकेगी। प्रदेश में कुछ नगरीय क्षेत्रों में इस सप्ताह कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण बढ़े हैं। इसको देखते हुए 17 मार्च की रात्रि से इंदौर, भोपाल में नाईट कर्फ्यू के लिए आदेश जारी करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें प्रदेश को लॉकडाउन की ओर नहीं ले जाना है। इसके लिए सभी लोगों द्वारा संक्रमण से बचाव के प्रति सजग रहने और जरूरी सावधानियों को अपनाने की जरूरत है। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऐसे जिले जहाँ अधिक मामले सामने आ रहे हैं, में ओपन जेल और मास्क न लगाने पर फाईन की व्यवस्था लागू रहेगी। ओपन जेल के अंतर्गत कुछ समय के लिए मास्क न लगाने वाले व्यक्ति को मूवमेंट से रोकने की व्यवस्था है।

दो दंतैल तुमगांव के पाली हाउस में रहे दो घंटे , सब्जी के फसल को पहुचाया नुकसान

इंदौर, भोपाल में लगा आज से नाईट कर्फ्यू CM चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह आवश्यक है कि गत एक वर्ष से बरती गई सावधानियों के पश्चात कोरोना नियंत्रण की स्थिति को कायम रखा जाए। वर्तमान में स्थिति इसलिए चिंताजनक है क्योंकि बड़े समारोहों और उत्सवों में अधिक संख्या में भागीदारी और कोरोना से बचाव की सावधानियों के पालन में लापरवाही की वजह से प्रकरण संख्या बढ़ी है।

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आगामी होली एवं रंगपंचमी पर्व पर होने वाले मेले, उत्सव आदि उन जिलों में नहीं हो सकेंगे, जहाँ अधिक प्रकरण आए हैं। सामूहिक भागीदारी पर नियंत्रण आवश्यक है। व्यक्तिगत कार्यक्रमों को कहीं नहीं रोका जाएगा। जुलूस आदि नहीं निकाले जा सकेंगे। खुले स्थान पर होने वाले बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे। 10 जिलों में रात्रि 10 बजे बाजार बंद करने की व्यवस्था रहेगी। संक्रमण के नियंत्रण के लिए यह आवश्यक है। इन जिलों में भोपाल, इंदौर सहित जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन शामिल हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने जिलों के प्रभारी अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।

मुस्लिम समाज के लोगों ने पालिका अध्यक्ष को सौपा मांग पत्र

बैठक में तय किया गया कि महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य जारी रहेगा। ऐसे यात्रियों को एक सप्ताह तक होम आयसोलेशन में भी रहना होगा। प्रदेश में अधिक प्रकरण आने वाले जिलों को तीन श्रेणियों में विभाजित करें तो 50 से अधिक प्रकरण इंदौर, भोपाल में आ रहे हैं। 20 से 50 प्रकरण के मध्य वाले जिलों में जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा शामिल हैं। जिन जिलों में 20 से कम प्रकरण आ रहे हैं, उनमें खण्डवा, सागर, शाजापुर, बैतूल, सीधी और खरगोन शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

वेक्सीन लगवाने के लिए पहुचे लोगों का भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

वेक्सीन लगवाने के लिए पहुचे लोगों का भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

महासमुंद-भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर भाजयुमो के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर 16 मार्च को वैक्सीनेशन सेंटर जिला अस्पताल महासमुंद में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा विभिन्न गांव एवम महासमुंद शहर से जनमानस जो वेक्सीन लगवाने के लिए पहुचे थे उन लोगों का युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उनको प्रोत्साहित किया एवम टीकाकरण व् वेक्सीन से संबंधित भ्रांतियो को दूर किया गया।

श्याम भक्ति से सराबोर हुआ नगर,भजन के साथ रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

वेक्सीन लगवाने के लिए पहुचे लोगों का भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

जनपद सदस्य लालपुर ग्रामीणों के साथ रोकी अवैध उत्खनन में लगी मशीने व हाइवा

दो दंतैल तुमगांव के पाली हाउस में रहे दो घंटे , सब्जी के फसल को पहुचाया नुकसान

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर,पूर्व युवा आयोग सदस्य प्रशांत श्रीवास्तव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष बंसल, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य आकाश सोनी,मिलिंद चंद्राकर,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश रूपरेला, मण्डल अध्यक्ष रिंकू चंद्राकर, नंदू जलछत्री, हिमांशु चंद्राकर, दवेंद्र चन्द्राकर,लकी चन्द्राकर,कादर राजपूत,जतिन रूपरेला,कुशाल ठाकुर, अमन वर्मा, नरेश नायक, दीपक राव, योगेश सोनवानी,जग्गू छुरा,अमित यादव,सुमन सेन्द्रे, रोशन बग्गा,विनय ठाकुर,वाशु शर्मा,किशन सेन्द्रे,आर्यन कापसे,मनु मोहन, मयंक पांडेय, राहुल साहू एवम समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

श्याम भक्ति से सराबोर हुआ नगर,भजन के साथ रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

श्याम भक्ति से सराबोर हुआ नगर,भजन के साथ रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

पिथौरा- श्याम सेवा समिति के द्वारा आयोजित फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर कोलकाता एवं मुंबई से आए कलाकारों के साथ श्याम भक्त सुर से सुर मिलाते हुए रात भर झूमते रहे । बता दें कि फागुन महोत्सव का यह छठवां वर्ष था श्याम सेवा समिति पिथौरा के द्वारा प्रतिवर्ष श्याम महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूरदराज से श्रद्धालु निशान यात्रा में शामिल हो कर फाल्गुन महोत्सव में शिरकत करते हैं ।

दो दंतैल तुमगांव के पाली हाउस में रहे दो घंटे , सब्जी के फसल को पहुचाया नुकसान

श्याम भक्ति से सराबोर हुआ नगर,भजन के साथ रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

इस बार उक्त कार्यक्रम 14 एवं 15 मार्च को रखा गया था । 14 मार्च को अपरान्ह 2:00 नगर के हृदय स्थल हनुमान मंदिर से निशान यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई जो की मुख्य कार्यक्रम स्थल किसान राइस मिल के सामने जाकर के समाप्त हुई, तथा दूसरे दिन 15 मार्च को शाम 7:30 बजे मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्याम बाबा के मूर्ति को आकर्षक ढंग से सजा कर विधि विधान से पूजा की गई ।

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

पूजा पाठ के लिए भटनी उड़ीसा से सेवक पहुंचे हुए थे,साथ ही श्याम भजन के सम्राट कहे जाने वाले कोलकाता के गायक कलाकार संजय मित्तल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था जिन्होंने श्याम भजनों से लोगों को खूब रिझाया मुंबई से आए कलाकार रजनीश एवं सुदर्शन ने भक्तो को खूब नचाया, उत्तर प्रदेश के अयोध्या से पप्पू सांवरिया ने भी श्याम भजनों से लोगों को आनंदित कर दिया । भजनों की शुरुआत सरायपाली के भजन गायक खगेश डड़सेना के द्वारा की गई मुख्य कार्यक्रम शाम 7:30 बजे प्रारंभ होने के बाद रात भर चलता रहा ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

दो दंतैल तुमगांव के पाली हाउस में रहे दो घंटे , सब्जी के फसल को पहुचाया नुकसान

दो दंतैल तुमगांव के पाली हाउस में रहे दो घंटे , सब्जी के फसल को पहुचाया नुकसान

महासमुंद-नगर पंचायत तुमगांव में मंगलवार की रात लगभग 7.30 बजे के आसपास दो दंतैल वार्ड नम्बर 02 के पार्षद के खेत व् पाली हाउस के अंदर घुस केला के पेड़ व् अन्य सब्जी के फसल को नुकसान पहुचाया । ग्रामीणों व् वन व् विभाग के अमलो के द्वारा मशाल जलाकर हाथी को पाली हाउस से निकाला गया समाचार लिखे जानेतक दंतैल नगर पंचायत तुमगांव सीमा क्षेत्र में थे, जिसे भगाने का प्रयास वन अमला के द्वारा किया जा रहा है।

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

नगर पंचायत तुमगांव के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल से मिली जानकारी के अनुसार करीब 7.30 बजे के आसपास दो दंतैल महासमुंद रोड में स्तिथ पेट्रोल टंकी के पीछे आमाडेरी से होते हुए, वार्ड नम्बर 02 के पार्षद गजेन्द्र साहू के खेत व् लगे पाली हाउस में घुसकर केला के पेड़ व् पाली हाउस में लगे अन्य सब्जी के फसल को नुकसान पहुचाया है ।दोनों दंतैल पाली हाउस में लगभग दो घंटे से ज्यादा रहे है।

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

जनपद सदस्य लालपुर ग्रामीणों के साथ रोकी अवैध उत्खनन में लगी मशीने व हाइवा

हाथी के आमद होने की जानकारी पर ग्रामीण सचेत होते हुए वन अमला को इस आशय की सुचना दी ।सुचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व् गजराज वाहन की टीम मौके-वारदात पर पहुचकर हाथी को मशाल के सहारे पाली हाउस से खदेडा गया ।उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने बताया कि पिछले कई दिनों से द्न्तैलो का आवाजाही लगा हुआ है जिसके कारण लोग सचेत है व् किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। पाली हाउस में लगे सब्जी के फसल को कितना नुकसान हुआ है इस बारे में कोई जानकारी नही मिल पाई है । 

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

बलौदाबाजार-पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव एवं सह आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा मोहम्मद कैसर अब्दुल हक एवं राज्य एम.आई.एस. नोडल मजहर के द्वारा आज जिले के विभिन्न स्थानों में चल रहें मनरेगा एवं गोठान कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालौदाबाजार विकासखन्ड के अंतर्गत ग्राम, मगरचबा,ढाबाडीह ग्राम पंचायत झोंका के आश्रित ग्राम केशडबरी में पंचायत विभाग के द्वारा जारी विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लिया।

उन्होंने ग्राम मगरचबा गौठान निर्माण क्षेत्र में स्वीकृत कार्य,सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण, उपस्थित मजदूरो से कार्य के संबंध में चर्चा किया गया। ढाबाडीह का आश्रित ग्राम बोईरडीह में नाला पथ उपचार कार्य का निरीक्षण कर अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में चलाये गये मजदूरी मूलक कार्यो तथा अर्जित मानव दिवस पर चर्चा की गई।

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

मुस्लिम समाज के लोगों ने पालिका अध्यक्ष को सौपा मांग पत्र

ग्राम पंचायत झोंका के आश्रित ग्राम केशडबरी में नया तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण कर कार्य स्थल पर, निर्माणाधीन बोर्ड निर्माण कराने के संबंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वर्ष 2020-21 में इन ग्राम पंचायतों में विगत वर्ष की तुलना मे इस वर्ष सम्पादित कार्य अधिक कार्य अधिक होने से अर्जित मानव दिवस अधिक होने से सराहना विशेष सचिव द्वारा की गई।

7 वें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर की शेष 75% राशि नगद भुगतान का निर्णय

जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्की ने बताया की राज्य स्तर से मिले लक्ष्य 87 लाख मानव दिवस के विरूद्ध कारीबत 90 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजन किया गया है जो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। मोहम्मद कैसर ने कार्यालय जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मनरेगा शाखा में एम आई एस कक्ष का निरीक्षण उपरांत मांग पत्र प्राप्ति के बाद मास्टररोल जारी करनेे,मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम (डडै),मास्टर रोल पंजी,एफ टी ओ पंजी का निरीक्षण कर तकनीकी सहायक कक्ष का भ्रमण कर पंचायतों में 50 प्रतिशत् महिला मेट रखे जाने, नरवा योजना के अंतर्गत चल रहे एवं प्रस्तावित कार्यो के संबंध में चर्चा के बाद लेखा शाखा कक्ष में नस्ती के साथ साथ एफ टी ओ तैयार करने की प्रणाली तथा सामाग्री देयको की एम आई एस पर एंट्री की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना

विशेष सचिव सह आयुक्त मनरेगा का औचक निरीक्षण, मनरेगा के कार्यो की सरहाना

महानदी ब्राड जैविक खाद एवं गोठान में स्वरोजगार पर हुई चर्चा कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मोहम्मद कैसर अब्दुल हक से करीब आधे घन्टे गोठान में किये जा रहे आजीविका सम्बंधित कार्यो की विस्तृत रोडमैप के बारे में बताया। मोहम्मद कैसर ने कहा जिले में निर्माण हो रहे महानदी जैविक खाद एवं महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों का एकीकृत विक्रय सेन्टर की तारीफ पूरे राज्य में हो रही है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एन्टोनी तिर्की, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के के साहू तथा जनपद पंचायत बलौदाबाजार सीईओ अनिल सिंह सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,क्षेत्र के तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत स्तर के सचिव सरपंच उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

दिल्ली-सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली तोपखाना प्रणालियों में से दो-130 एमएम स्व-चालित एम-46 प्रक्षेपक तोप तथा 160 एमएम टैम्पेल्ला मोर्टारों को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सेवा से मुक्त किया गया। समारोह में रस्मीतौर पर अंतिम रूप से तोप दागी गईं। समारोह में महानिदेशक तोपखाना, लेफ्टिनेंट जनरल के रवि प्रसाद तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जल जीवन मिशन के लिए 32 करोड़ 32 लाख स्वीकृत, हर घर में पहुंचेगा साफ पानी

130 एमएम प्रक्षेपक तोप की रेंज 27 किलोमीटर से अधिक है और यह दो वर्तमान हथियार प्रणालियों-विजयंत टैंकों तथा 130 एमएम एम-46 तोपों का सफल विलय था। यह संकर प्लेटफॉर्म मोबाइल आर्टिलरी गन प्रणाली की जरूरत के लिए था ताकि 1965 तथा 1971 के युद्धों के बाद पश्चिमी सीमाओं पर स्ट्राइक फॉरमेशनों की सहायता की जा सके। ये तोपें सेना में 1981 में शामिल की गई थीं और अनेक कार्रवाईयों के दौरान इन्हें सफलतापूर्वक तैनात किया गया।

7 वें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर की शेष 75% राशि नगद भुगतान का निर्णय

सेना में सबसे अधिक सेवा देने वाली दो तोप फील्ड फायरिंग रेंज से हुए रिटायर्ड

पर्यटक वाहन संचालकों के लिए एक केंद्र सरकार की एक नई योजना

160 एमएम टैम्पेल्ला मोर्टार की रेंज 9.6 किलोमीटर है और इसे चीन के साथ 1962 की लड़ाई के बाद शामिल किया गया ताकि उत्तरी सीमाओं के ऊंचे शिखर को निर्बाध करने के लिए हथियार प्रणाली की आवश्यकता पूरी की जा सके। मूल रूप से इजराइल के रक्षाबलों से आयातित यह मोर्टार लीपा घाटी तथा हाजीपीर कटोरा में नियंत्रण रेखा पर सफलता पूर्वक तैनात किया गया और इसने नियंत्रण रेखा की पवित्रता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

मोर्टार ने 1991 के करगिल युद्ध में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ये हथियार प्रणालियां 60 वर्षों से भारतीय सेना में हैं और इन्हें सेवामुक्त किया गया है ताकि नवीनतम टेक्नोलॉजी वाले नए उपकरण आ सकें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/