Home Blog Page 34

साहसिक समाजसेवी योद्धाओं का सम्मान किया स्वाध्याय केन्द्र समिति ने

साहसिक समाजसेवी योद्धाओं का सम्मान किया स्वाध्याय केन्द्र समिति ने

महासमुन्द:-स्वाध्याय केन्द्र समिति द्वारा साहसिक कार्य करने वालों के लिए प्रबोधन वर्ग एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्वाध्याय केन्द्र के सभागार मे 16 मार्च को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्वतन्त्र पत्रकार एवं वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज व अध्यक्षता स्वाध्याय केन्द्र समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भुपेन्द्र राठौर ने की ।

प्रमुख वक्ता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा थे। विशेष अतिथि पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा के साथ मंच पर स्वाध्याय केन्द्र समिति के सचिव चन्द्रशेखर साहू व साहसिक कार्य करने वाले पिथौरा के राजेश चौधरी एवं कसडोल के अनुराग मिश्रा उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पिथौरा के अंतर्गत किशनपुर मे लगभग पांच वर्ष पूर्व नर्स योग माया उनके पति एवं दो बच्चों की जघन्य हत्या हुई थी। जिसमें पुलिस ने लीपापोती कर केवल एक अपराधी के खिलाफ कबुलनामा करवा कर सजा दिलायी थी। इस पुरे मामले में समाज सेवी राजेश चौधरी ने साहसिक कार्य करते हुये पुलिस प्रताड़ना झेलकर जीवन को जोखिम में अपना एवं पुरे परिवार का डालते हुये इस हत्याकांड के लिए संघर्ष किया परिणाम स्वरूप उन्हे सफलता मिली ।

कोर्ट से सी.बी.आई. जांच के आदेश के साथ नार्को टेस्ट के उपरान्त पुरे मामले का खुलासा हुआ और चार अन्य लोगो को उम्रकैद की सजा दिलाने में सफलता मिली ऐसे विरले कठिन और साहसिक करने वाले राजेश चौधरी एवं इसी तरह सागौन वृक्ष के प्लान्टेशन के लिए मनिराम आदिवासी को दिग्विजय सिंह की सरकार ने 10 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी थी। शासन द्वारा मनिराम प्लान्टेशन के नाम से पुरूस्कार भी दिया जाता है।

साहसिक समाजसेवी योद्धाओं का सम्मान किया स्वाध्याय केन्द्र समिति ने

साहसिक समाजसेवी योद्धाओं का सम्मान किया स्वाध्याय केन्द्र समिति ने

किया गया सम्मान

लेकिन आज तक मनिराम के परिवार को जमीन का हक नही दिया इसके लिए कसडोल के अनुराग मिश्रा ने अभी तक यह लड़ाई लड़ रहे है। उनके इस साहसिक संघर्ष के लिए स्वाध्याय केन्द्र समिति द्वारा मुख्य अतिथि गिरीश पंकज एवं मंचस्थ अतिथियों के द्वारा श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर दोनो समाज सेवी क्रमशः राजेश चौधरी पिथौरा एवं अनुराग मिश्रा कसडोल सम्मान किया गया। समाचार पत्रों से ज्ञात होने पर उक्त दोनो साहसिक समाज सेवियों का सम्मान मेंशन मजदूर संघ महासमुन्द के अध्यक्ष राधेश्याम धीवर के प्रतिनिधी मण्डल ने भी श्रीफल शाल से सम्मान किया।

सम्मान समारोह का संचालन युवा नेता हनीष बग्गा एवं आभार संस्था के सचिव चन्द्रशेखर साहू ने किया। इस प्रबोधन वर्ग एवं सम्मान समारोह में क्षेत्र के समाजसेवी, बुद्धिजीवी, साहित्यकार, रिटायर सैनिक संघ, मेंशन मजदूर संघ, नगरपालिका के पार्षदगण पंचायत के सरपंचगण सहित बड़ी संख्या में शुभचिन्तक महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का हुआ समापन

तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का हुआ समापन

महासमुंद। प्रेस क्लब भवन महासमुंद में आहुत तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर आज समाप्त हुआ। कोरबा से यहां पहुंची गुरूमाता शशि देशमुख ने पत्रकारों को बहुत बढ़िया तरीके से पारिवारिक माहौल में जीने की कला सिखाई। उक्त शिविर का आयोजन विगत 16 मार्च से जारी था।

प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरा विदानी, उपाध्यक्ष संजय यादव, महासचिव विपिन दुबे, कोषाध्यक्ष विजय चौहान, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार तिवारी, संजय डफले,आशीष साहू , आकांक्षा दुबे, रत्नेश सोनी, रानी सोनी, अमित हृषिकर, विक्रम साहू ,छवि राम साहू, प्रज्ञा चौहान, रवि विदानी, प्रभात महंती, महेन्द्र यादव, राकेश झाबक, प्रभात महंती,उमा भारती महती,पोषण कन्नौजे,कुंजू रात्रे आदि ने उक्त शिविर का लाभ लिया।

तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का हुआ समापन

तीन दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का हुआ समापन

शिविर के दौरान गुरू माता शशि देशमुख ने मनीषकांत साहू व अग्रवाल की देखरेख में पत्रकारों को विभिन्न योग एवं श्वसन क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। आपसी सौहार्द के बीच इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभात महंती का विशेष सहयोग रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीब महिलाओं को मिलेगा सालाना 1 लाख-विनोद चंद्राकर

बिजली दरों में वृद्धि कर उद्योगों को बंद करना चाहती है भाजपा : विनोद चंद्राकर

महासमुंद:-केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए दिया जाएगा। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा है । उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने प्रदेश के किसानों से वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 दिन के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी द्वारा प्रदेश के किसानों से किया हुआ वादा निभाते हुए प्रत्येक किसानों का कर्जा माफ किया था। अब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के एक सभा में देश की जनता से वादा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर गरीब परिवार के 1 महिला के बैंक खाते में साल भर में 1 लाख रूपए जमा की जाएगी। यानी 5 साल तक गरीब ​महिलाओं को 5 लाख रूपए मिलेंगे।

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीब महिलाओं को मिलेगा सालाना 1 लाख ₹

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि यह रा​शि ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब महिलाओं के बैंक खातों में सालाना एक लाख रुपये जमा कराए जाएंगे। कांग्रेस ने महिलाओं के अ​धिकार के लिए ‘आधी आबादी पूरा हक’, का नारा दिया है, जिसके तहत सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। कांग्रेस देश की महिलाओं को 5 ऐसी गारंटियां दे रही है, जिनसे महिलाओं का जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा।

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी ‘पत्थर की लकीर’ है और यह कोई ‘जुमला’ नहीं है। कांग्रेस की सरकार बनी तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मध्यान्ह भोजन योजना में कार्यरत महिलाओं के लिए केंद्र सरकार का बजटीय हिस्सा दोगुना किया जाएगा। इसके अलावा पंचायतों में ‘अधिकार मैत्री’ की नियु​क्ति की जाएगी। इसके तहत 2.5 लाख महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को हटाने के लिए संविधान में संशोधन किया जाएगा।

पिछली कांग्रेस सरकारों द्वारा शुरू की गई अनुसूचित जाति योजना और अनुसूचित जनजाति उप-योजना को नरेंद्र मोदी सरकार ने खत्म कर दिया था। सत्ता में आते ही विभिन्न जातियों और समुदायों की आबादी के अनुसार बजटीय हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए एक कानून लाया जाएगा।

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा किया हुआ प्रत्येक वादा कांग्रेस निभाएगी, क्योंकि कांग्रेस जुमलेबाजी नहीं विकास कराने वाली पार्टी है। कांग्रेस द्वारा दी जा रही उपरोक्त 5 गारंटी ने देश में कांग्रेस की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। पूरा देश सहित छत्तीसगढ़ की जनता भी कांग्रेस के वादों पर भरोसा करेगी और प्रदेश में सभी 11 संसदीय सीट कांग्रेस की झोली में डालेगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

साधराम यादव के परिवार को 20 लाख रूपए का चेक प्रदान किया उपमुख्यमंत्री शर्मा ने

साधराम के परिवार को 20 लाख का चेक प्रदान किया उपमुख्यमंत्री शर्मा ने

रायपुर :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में मृतक साधराम यादव के परिवार से सौजन्य मुलाकात की और मृतक साधराम यादव के परिवारजनों को 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान साधराम की पत्नी प्रमिला यादव, पुत्र जलेश्वर यादव, भाई सिद्धराम यादव, गांव के बुजुर्ग कजेलाल यादव, परस साहू, पंचराम पटेल, अगहन यादव, गोलू यादव, भागवत गंधर्व उपस्थित थे।

गौरतलब है कि गतदिवस मुख्यमंत्री साय से उनके रायपुर निवास कार्यालय में कवर्धा विधायक व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा  के साथ आये स्वर्गीय साधराम यादव के परिजनों ने सौजन्य मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय यादव के परिजनों को प्रकरण की एनआईए से जांच कराने और संकट की इस घड़ी में परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।

कलेक्टोरेट कार्यालय कवर्धा में इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक, जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, कैलाश चंद्रवंशी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, रवि राजपूत, ईश्वरी साहू, श्रीकांत उपाध्याय उपस्थित थे।

एनआईए की होगी सूक्ष्म जांच

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से स्वर्गीय साधराम यादव के परिजनों ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने उनके परिजनों से कहा था कि साधराम की निर्मम हत्या से हम भी आहत हैं। उन्होंने कहा था कि हमने साधराम के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए एनआईए को जांच करने सौंप दी है। एनआईए की सूक्ष्म जांच से आरोपी बच नहीं सकते और आपको न्याय मिलकर रहेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है और यहां के माहौल को अशांत करने वाले किसी भी तत्व से सख्ती से निपटा जाएगा।

साधराम के परिवार को 20 लाख का चेक प्रदान किया उपमुख्यमंत्री शर्मा ने

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कबीरधाम जिले लालपुर निवासी साधराम यादव की हत्या की एनआईए से जांच कराने की पिछले दिनों घोषणा की थी, ताकि घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच हो सके। मुख्यमंत्री साय ने कहा था कि साधराम यादव की निर्दयतापूर्वक हत्या की जितनी भी निंदा की जाये कम है। मामला कवर्धा शहर से लगे हुए लालपुर का है, जहां 20 जनवरी की दरम्यानी रात को चरवाहे साधराम यादव की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या की गई थी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण का सर्वेक्षण का जायजा लिया विधायक सिन्हा व पार्षद राठी ने

शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण सर्वेक्षण का जायजा लिया विधायक व पार्षद ने

महासमुन्द:-शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण का सर्वेक्षण का विधायक राजू सिन्हा व पार्षद देविचन्द राठी ने जायजा लिया। रेल्वे स्टेशन मे भूमिपूजन के अवसर पर वार्ड नं. 10 पार्षद व भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचन्द राठी ने असिस्टेण्ट डी.आर.एम. से शिकायत की चार साल से शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण का सर्वेक्षण आदेश रेलमंत्री व सांसद द्वारा किया जा चुका है।

गलत रिपोर्ट के कारण अण्डर ब्रिज का काम अटका हुआ है तथा मंच पर उपस्थित विधायक राजू सिन्हा ने इस मामले को लेकर तत्काल स्थल निरीक्षण करने डी.आर.एम. से कहा व कार्यक्रम के उपरान्त रेल्वे इंजीनियर रमेश के साथ शंकर नगर बावली गली में अण्डर ब्रिज निरीक्षण करने रेल्वे पटरी पर विधायक राजू सिन्हा के साथ सांसद प्रतिनिधी संदीप दीवान पार्षद देवीचन्द राठी, भाजपा शहर महामंत्री प्रकाश शर्मा उपस्थित थे तथा रेल्वे अधिकारियों की टीम भी थी।

शंकर नगर अण्डर ब्रिज निर्माण का सर्वेक्षण का जायजा लिया विधायक सिन्हा व पार्षद राठी ने

विधायक राजू सिन्हा ने रेल्वे अधिकारियों से कहा कि अण्डरब्रिज का प्रोजेक्ट बनाकर शीघ्र स्वीकृत कराया जावें। अण्डर ब्रीज से इमलीभाठा, बेमचा, परसवानी के नागरिकों को लाभ मिलेगा एवं आवागमन बट जायेगा। जिससे शहर में आवागमन का दबाव कम होगा।

उन्होने यह भी कहा कि अण्डरब्रिज बनाने के लिये पर्याप्त जगह है अधिकारी इसमें कोताही ना बरतें रेल्वे अण्डरब्रिज बना दे बाकी एप्रोज रोड के लिये राज्य सरकार से राशि स्वीकृत कराकर संबंधित विभागों से रोड़ निर्माण कराएंगें। अधिकारियों ने हामी भरी है तथा प्रोजेक्ट शीघ्र बनाने की बात कही है।

चॉईस सेंटर की आईडी निरस्त

महासमुंद:-कोमाखान तहसील अंतर्गत ग्राम नर्रा के चॉईस सेंटर संचालक द्वारा एक आवेदक के लिए जारी अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को काट-छाट कर स्थायी किए जाने संबंधित प्रकरण प्राप्त होने पर ग्राम नर्रा के चॉईस सेंटर संचालक परमेश्वर सोनवानी के आईडी को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है।

प्रथम दृष्टया जारी अस्थायी जाति प्रमाण पत्र को स्थायी सामाजिक पारिस्थितिक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। अतः इसे चॉईस सेंटर की जिम्मेदारी मानते हुए उनके आईडी को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। इस संबंध में तहसीलदार कोमाखान को आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

150 किलो गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

150 किलो गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद:-150 किलो गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को सिंघोडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । जप्त गांजा का बाजार मूल्य 75,000,00लाख रुपये आँकी गई है ।

नाच गाने के दौरान हुए विवाद मे युवक की हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 08मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रक OD15 W 7771 मे उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही वाहन मे बड़ी मात्रा मे गांजा है। सूचना के आधार पर ट्रक क्रमांक OD15 W 7771 को रोका गया, वाहन मे एक व्यक्ति सवार मिला जिससे पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा पर कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे 150 किलो गांजा रखकर उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया ।

150 किलो गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

इस मामले मे  शेषदेव नायक पिता हरा नायक ( 23) बरोडामलिहा थाना किशोर नगर जिला अंगुल (उडिसा) के खिलाफ थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नाच गाने के दौरान हुए विवाद मे युवक की हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाच गाने के दौरान हुए विवाद मे युवक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:-विवाह मे नाच गाने के दौरान हुए विवाद मे आरोपी ने मृतक की धारदार हथियार से हत्या कर दी । यह हत्या थाना खल्लारी के भीमखोज मे विवाह कार्यक्रम के दौरान हुई थी इस मामले मे पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । थाना खल्लारी में हत्या का अपराध 0/24 धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है  l

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 06मार्च को डिगन कुमार खड़िया पिता पवन खड़िया निवासी भीमखोज थाना खल्लारी CHC बागबाहरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक रोहित खड़िया निवासी कोना थाना महासमुंद परिवार के साथ भीमखोज में साथ शादी कार्यक्रम में आये, रात्रि में सभी नाच रहे थे इसी समय नाचने की बात को लेकर मृतक रोहित खड़िया के बीच लड़ाई झगड़े का विवाद हुआ थोड़ी देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक रोहित खड़िया को किसी ने धारदार हथियार से वार कर दिया गया है।

नाच गाने के दौरान हुए विवाद मे युवक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

इससे मृतक लहूलुहान होकर जमीन गिर गया तब जिसे 112 के माध्यम से तत्काल CHC बागबाहरा में भर्ती कराया गया जिसे डॉक्टर द्वारा चेक करने पर रोहित खड़िया को मृत घोषित किया गया, प्रार्थी की रिपोर्ट से अपराध घटित होना पाया गया

रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिला की रोहित खड़िया को एसकुमार उर्फ बैगा ध्रुव शादी कार्यक्रम में नाचने गाने को लेकर वाद विवाद हुआ था , जिसे एस कुमार उर्फ बैगा ध्रुव पिता मानी राम ध्रुव (19) आवराडाबरी को पकड़ा गया आरोपी पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया व घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार उसके घर से बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही SDOP बाग़बाहरा युलंडन यार्क थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक इंद्र भूषण , संतोष सिह, प्रवीण चौहान,  जनक राम पटेल, सुरेंद्र कुमार जगत ,भीखम साहू, रघुमानि भगत, महेन्द्र यादव, एकलव्य बैस, मेहत्तर साहू,भोज दीवान, गेनधर साहू, सुख

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नंदन निषाद, एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा।

 

जमीन विवाद के चलते नाती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दादा की हत्या ,सभी आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद के चलते नाती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दादा की हत्या

महासमुंद:- ग्राम सपोस मे जमीन विवाद के चलते नाती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दादा की हत्या कर दी इस घटना की सूचना मिलने के घण्टों के भीतर सांकरा पुलिस टीम ने 06 हत्यारो को पकड़ लिया। इस घटना पर थाना साकरा में हत्या का अपराध 24/24 धारा 294, 323, 147, 302 IPC पंजीबद्ध किया गया तथा सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया.

घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 06 मार्च को मोतीराम ध्रुव थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा छोटा भाई शंकर ध्रुव के साथ आरोपी मनोहर धृतलहरे के कोठार ज़मीन को लेकर विवाद था तथा कल रात को मृतक शंकर ध्रुव नाती अजय ध्रुव व उसके दोस्त के साथ सोमनाथ, तपुराज, हेमंत के साथ भी आरोपी हेतराम, मनोहर देवराज, करन, चंद्रप्रकाश तथा सुनील हाथ मुक्का से मारपीट किए.

जमीन विवाद के चलते नाती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दादा की हत्या

जिस पर मृतक शंकर ध्रुव के द्वारा अपने नाती के साथ हुई मारपीट का विरोध करने पर हेतराम, मनोहर, करन, देवराज, सुनील, चंद्रप्रकाश लोग एक राय होकर हाथ में रखे लोहे के रॉड से शंकर के साथ मारपीट किए मारपीट कर जमीन में गिरा दिए जमीन में गिरने के बाद भी हेतराम शंकर के सीने व गर्दन में रॉड से मार रहा था तथा हीराबाई ध्रुव बीच बचाव करने गई तो उसे भी मां बहन गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए मारपीट किए मारपीट करने से हीराबाई के दाहिने हाथ में चोट आया है । इस मारपीट मे आयी चोट के कारण शंकर ध्रुव की मृत्यु हो गई.

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक नरेन्द्र कुमार राठौर ,सउनि सुरेश सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक बाजीपाल बाघ,कृपाल सिदार, आरक्षक नीलकंठ नायक, संजीव सिंह , खिरोद सिदार ,विजय विकास दिव्य, अनिल खाण्डे,बलराम ध्रुव, संजय रात्रे,जितेश साहू, विद्याधर साव,दिलीप सेठ,दिलीप पटेल,महिला आर,हेमलता सिदार के द्वारा की गयी.

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

8 करोड़ 62 लाख 50,000 रूपए गांजा के साथ महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार

8 करोड़ 62 लाख 50,000 रूपए गांजा के साथ महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद :- 8 करोड़ 62 लाख 50,000 रूपए गांजा के साथ महाराष्ट्र के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा गांजे के अवैध परिवहन के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है । दोनों आरोपी है महाराष्ट्र के रहने वाले है वे गाँजा को उड़ीसा से लेकर महाराष्ट्र  जा रहे थे।

महासमुंद पुलिस द्वारा जिले की सरहदी सीमाओं पर लगातार अवैध सामग्रियों नशीले पदार्थों के परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है कार्रवाइयों के इसी कार्यक्रम में महासमुंद जिले के उड़ीसा से लगे सरहदी थाना सिंघोड़ा के नाका रेहटिखोल में लगातार चेकिंग जारी है।

8 करोड़ 62 लाख 50,000 रूपए गांजा के साथ महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान 02मार्च को मुखबीर सूचना पर माजदा ट्रक क्रमांक MH 21 BH 5855 को रोका गया वाहन मे दो व्यक्ति सवार था पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पुछताछ करने पर वाहन के पीछे डाला में खाली कैरेट के नीचे गांजा रखना तथा उक्त गांजा को उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताये नाम पता पुछने पर चालक अपना नाम 01- अविनाश म्हस्के पिता ज्ञानेश्वर म्हस्के (27)भिल्पुरी खुर्द थाना बदनापुर जिला जालना महाराष्ट्र 02 – संतोस पवार पिता भीमराव पवार (32) बंजरउमरद थाना व जिला जालना महराष्ट्र को बताया गया.

25 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,थाना सिंघोडा मे अपराध किया गया दर्ज

वाहन की तलाशी लेने पर वाहन मे 50 ‍ नग प्ला‍स्टिक बोरियों मे  कुल वजन 1725 किलोग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य 8 करोड़ 62 लाख 50,000 रूपए का मिलने पर आरोपीयो के खिलाफ  थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियो से 1725 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य व अन्य आरोपी गिरफ्तार

3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य व अन्य आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:- 31जनवरी को थाना सरायपाली में पकड़े गये 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य आरोपी एवं अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से जेके बॉन्ड पेपर ,नोट बनाने की स्याही और 500 रू के 200 नकली नोटके अलावा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एक पिकप वाहन जप्त किया गया है ।

कलेक्टर चंदन कुमार को दी गई सादर विदाई

ज्ञात हो कि थाना सरायपाली में दिनांक 31जनवरी 24 को बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी अरुण सिदार पिता जयपाल सिदार(19) सारंगढ़ के पिकअप क्रमांक CG 13 AU 4670 मैं 3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुआ था और आरोपी के खिलाफ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 39/24 धारा 489 B. 489 C.34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था.

3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य व अन्य आरोपी गिरफ्तार

3 करोड़ 80 लाख रुपए के नकली नोट का मुख्य व अन्य आरोपी गिरफ्तार

ईमलीभाठा में घर पर हुए चोरी का किया खुलासा पुलिस ने, 03 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल एवं उसके आने जाने वाले सभी संदिग्ध स्थानों का टावर डंप प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण कर  29फरवरी को घटना के 1- मुख्य आरोपी विजय कुमार बर्मन पिता दूजे राम बर्मन (46) परसदा थाना हसौद हाल मुकाम सेक्टर 29 थाना राखी नया रायपुर 2-प्यारेलाल कुर्रे पिता सम्मेलाल (36) निवासी परसदा थाना हसौद 3-राजू बंजारे पिता सनी राम बंजारे (35 ) निवासी ग्राम धमनी थाना हसौद को हिरासत में लेकर पूछताछ पर रुपए की लालच में घटना अंजाम दिए।

थाना सरायपाली पुलिस एवं साइबर सेल महासमुंद द्वारा घटना दिनांक से लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसमें अहम सफलता मिली है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द