Home Blog Page 28

महिला सशक्तिकरण अंतर्गत “स्वरोजगार से स्वालंबन तक “कार्यशाला का हुआ आयोजन

"स्वरोजगार से स्वालंबन तक "कार्यशाला का हुआ आयोजन

महासमुंद :-आस्था वूमेन सोशल संस्था द्वारा एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण अंतर्गत “स्वरोजगार से स्वालंबन तक “कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता इस्माइल खान ने महिलाओं को स्वरोजगार से किस तरह स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं तथा शासन के सहयोग और संगठन के माध्यम से सशक्त हो सकते हैं उसे अवगत कराया गया ।

महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे गतिविधियों से हुए प्रभावित कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष

संस्था अध्यक्ष विपिन मोहती द्वारा महिलाओं के प्रशिक्षण पश्चात मार्केटिंग की व्यवस्थाओ से अवगत कराया गया समाजसेवी तारिणी चंद्राकर द्वारा महिलाओं को विभिन्न प्रशिक्षण से अवगत कराते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया व संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी ।

“स्वरोजगार से स्वालंबन तक “कार्यशाला का हुआ आयोजन

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा गिरी गोस्वामी व आभार निरंजना चंद्राकर द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  उत्तरा विदानी सरिता साहू सबिता मोहती आरती मोहंती शबनम धनवानी अदिति चंद्राकर व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

विश्व धरोहर सिरपुर के संरक्षण में शासन – प्रशासन फेल : विनोद चंद्राकर

साय सरकार की बिजली नीति से जनता पर दोहरी मार : विनोद चंद्राकर
file foto

महासमुंद। विश्व धरोहर के रूप में विकसित हो रहे सिरपुर का विकास भाजपा सरकार की अनदेखी व उदासीनता के चलते हासिए पर चला गया है। सरकार की उपेक्षा व प्रशासनिक लापरवाही से प्रतिबंधित क्षेत्र सिरपुर में गड़े धन के लिए अवैध रूप से खुदाई की गई।

सिरपुर जैसे विश्व धरोहर से परिपूर्ण प्रतिबंधित क्षेत्र में गड़े धन निकालने वाले गिरोह का सक्रिय होना, प्रशासनिक विफलता का साक्ष्य दे रहा है। यहां खुदाई के बाद गड्ढे से पुरातन काल के अवशेष निकले हैं। बेशकीमती प्रतिमाओं व खजानों से परिपूर्ण सिरपुर में रातों रात अवैध खुदाई कर पुरातन संपत्ति की चोरी की घटना शर्मनाक है।

विश्व धरोहर सिरपुर के संरक्षण में शासन – प्रशासन फेल : विनोद चंद्राकर

उक्त वक्तव्य सिरपुर क्षेत्र के जंगलों में रातों रात हुई अवैध खुदाई पर प्रशासन की खामोशी को संदिग्ध करार देते हुए पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कही। उन्होंने कहा कि खुदाई में प्रयुक्त जेसीबी जब्ती के बाद भी अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं होना इंगित करता है कि इसमें संलिप्त लोगों को सत्ता पक्ष के प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है।

सिरपुर के महानदी तट पर गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि सोमवंशी राजाओं की राजधानी सिरपुर में उत्खनन से अनेक बेशकीमती प्रतिमाएं, मंदिर, टीला, बौद्ध विहार, जैन विहार, बुद्ध और महावीर की अखंड मूर्तियां, 22 शिव मंदिर, 5 विष्णु मंदिर, भूमिगत अन्न भंडार, छठवीं शताब्दी का स्नानघर सहित अनेक पुरातन अवशेष प्राप्त हुए हैं। यह क्षेत्र उत्खनन प्रतिबंधित क्षेत्र हैं। इसके बाद भी शासन प्रशासन की लापरवाही से अवैध खुदाई जैसी घटना घटी। जो सिरपुर जैसे विश्व धरोहर के प्रति शासन प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाता है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

तेजप्रकाश की अचल संपत्ति की नीलामी से मिली राशि से किसानों का होगा भुगतान

तेजा की अचल संपत्ति की नीलामी से मिली है राशि से किसानों का होगा भुगतान
file foto

महासमुंद :-तेजप्रकाश की अचल संपत्ति की नीलामी से मिली राशि से किसानों को शेष राशि का भुगतान किया जाएगा ।  इस राशि का वितरण मंडी सचिव द्वारा किया जाएगा । उक्त आशय की जानकारी किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने दी है ।

ज्ञात हो की महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर द्वारा वर्ष 2017-18 में किसानों से धान खरीदी करने बाद 57 किसानों को 16175282 रुपये राशि का भुगतान नहीं किया था जिसके खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग किया था।

किसानों को बाकी भुगतान के लिए बनसिवनी की जमीन होगी नीलाम 19 फरवरी को,मामला महामाया एग्रोटेक का

पांच साल की लंबे संघर्षो की बदौलत उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन एवं कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश दिनांक 08/10/2021 के परिपालन में 10 मार्च 2023 को महामाया एग्रोटेक की नीलामी 12930000 रुपये में हुई थी जिसमें से 12882715 रुपये का भुगतान किसानों को किया गया तथा बाकी राशि के लिए 28 फरवरी 2024 को तेजप्रकाश चंद्राकर की स्वामित्व वाली ग्राम बनसिवनी प.ह.न.29 स्थित 11 एकड़ कृषि भूमि की नीलामी एक करोड़ पांच लाख रुपए में हुई है ।

तेजा की अचल संपत्ति की नीलामी से मिली है राशि से किसानों का होगा भुगतान

जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर व भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही ने कहा कि किसानों को बाकी राशि की भुगतान के लिए कृषि उपज मंडी सभागार महासमुंद में 28 जून 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे एक बैठक रखी गई है जिसमे मंडी सचिव द्वारा किसानों को बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। यह राशि किसानों की एकजुट संघर्ष के कारण तेजप्रकाश चंद्राकर के स्वामित्व वाली अचल संपत्ति की नीलामी से मिली है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

देर रात हॉस्पिटल पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

देर रात हॉस्पिटल पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

बलौदाबाजार:-कलेक्टर दीपक सोनी ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने देर रात लगभग 10 बजे लवन एवं कसडोल नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे.उन्होंने वहां ओपीडी रजिस्टर,कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर,फार्मेसी दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया।

उन्होंने भर्ती हुए मरीजों एवं ओपीडी में पहुँचे मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीजों ने बताया कि समय पर हमको भोजन की उपलब्ध हो जाती है एवं दवाइयां भी हमे नि:शुल्क मिल रही है। लवन हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने स्टॉफ क्वार्टर एवं हॉस्पिटल में जलभराव संबधित हों रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने सीएमओ को नाली निर्माण कर समस्या बिका समाधान करने का निर्देश दिए है।

देर रात हॉस्पिटल पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

देर रात हॉस्पिटल पहुंचे कलेक्टर, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

इसी तरह कसडोल में भी गार्ड कमी बताई गई जिस बीएमओ एवं एसडीएम को जीवनदीप के माध्यम से गार्ड रखने के निर्देश दिए है साथ ही ड्यूटी में नदारद मिले गार्ड पर कार्रवाई करने कहा गया है। निरीक्षण के दौरान श्री सोनी ने साफ सफाई पर और अधिक जोर देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कसडोल में संचालित एनआरसी सेंटर पहुँचकर वहां एडीमेट हुए बच्चों के माताओं से मुलाकत कर जायजा लिया।

कानून व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर ने अपराधी को किया जिला बदर

इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन कर और अधिक बच्चों को भर्ती करने का निर्देश दिया है। जिनसे बच्चों को कुपोषण के प्रभाव से बचाया जा सकें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल,अंशुल वर्मा, बीएमओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

रेत अवैध उत्खनन व परिवहन मामले मे 40 हाइवा जप्त राजस्व व पुलिस विभाग की ने की कार्रवाई

रेत अवैध उत्खनन व परिवहन मामले मे 40 हाइवा जप्त

महासमुंद:- जिला प्रशासन के निर्देश पर रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में 40 हाइवा को राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जप्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू ने बताया कि ग्राम बरबसपुर, बड़गांव और सिरपुर क्षेत्र से अवैध तरीके से उत्खनन और परिवहन करते 40 हाइवा पकड़ी गई है।

बीती देर रात से जारी कार्रवाई में राजस्व और पुलिस की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। 32 गाड़ियां रेत घाट पर खड़ी की गई है जबकि 2 गाड़ियों को कोतवाली में खड़ा किया गया है। परिवहन के दौरान बाकि गाड़ी रास्ते में खड़ी की गई है। मौके पर हाइवा के 9 चालकों को पूछताछ के लिए कोतवाली भेजा गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए मामले को खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है।

बलौदाबाजर आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ क्षति होने का अनुमान

रेत अवैध उत्खनन व परिवहन मामले मे 40 हाइवा जप्त
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल ने अपने निरीक्षण के दौरान अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। राजस्व अधिकारी श्री उमेश साहू ने रेत के अवैध भंडारण के निरीक्षण के लिए राजस्व निरीक्षकों के नेतृत्व में पटवारी की टीम गठित कर रिर्पोट देने के निर्देश दिए थे।

इस दौरान राजस्व टीम निरीक्षण के सदस्य व प्रभारी तहसीलदार श्रीधर पंडा, नायब तहसीलदार टिकेन्द्र नुरूटी, मोहित अमिला, आरआई मनीष श्रीवास्तव, पटवारी तरुण चंद्राकर तथा पुलिस विभाग से एसडीओपी यूलंडन यार्क जे, डीएसपी  मिलिंद पांडेय एवं लाइन टीआई अजय कार्रवाई में शामिल थे।

जिले में अब तक 85.4 मिलीमीटर औसत वर्षा

महासमुंद:- जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 85.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 132.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 103.4 मिलीमीटर, बसना में 92.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 80.5 मिलीमीटर, पिथौरा में 70.4 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 33.9 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।

आज 24 जून को 8.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में सरायपाली तहसील में 27.6 मिलीमीटर, बसना में 18.2 मिलीमीटर, पिथौरा में 2.6 मिलीमीटर, बागबाहरा में 2.2 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 1.6 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

विकासखंड व जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विकासखंड व जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

महासमुंद :-विकासखंड एवं जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को मिनी स्टेडियम महासमुंद में संपन्न हुआ जिसमें प्रथम पाली में विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता कराया गया। इस प्रतियोगिता में रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल, गुड शेफर्ड स्कूल व वेडनर स्कूल की अंडर 17 वर्ष की टीम ने भाग लिया।

विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी हिरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पहला मैच रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल विरुद्ध गुड शेफर्ड स्कूल महासमुंद के मध्य खेला गया जिसमें रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद ने गुड शेफर्ड स्कूल महासमुंद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला वेडनर स्कूल महासमुंद विरुद्ध रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद के मध्य खेला गया जिसमें वेडनर स्कूल महासमुंद ने विकासखंड प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव हासिल किया।

विकासखंड व जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

द्वितीय पाली में जिला स्तरीय मुकाबला खेला गया जिसमें पिथौरा विकासखंड की टीम और महासमुंद विकासखंड की टीम वेडनर स्कूल के मध्य मुकाबला हुआ जो बहुत ही रोमांचक रहा मैच का परिणाम टाई रहा। तत्पश्चात एक्स्ट्रा टाइम दिया गया उसमें भी परिणाम टाई रहा तत्पश्चात पेनाल्टी शूटआउट दिया गया फिर भी परिणाम टाई रहा फिर गोल्डन सूट दिया गया उसमें वेडनर स्कूल महासमुंद की टीम विजेता हुआ और आगामी 27 तारीख को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में महासमुंद जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।

मैच का प्रारंभ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं क्रीडा सेक्शन अधिकारी हिना ढालेंन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक श्री नीलमणि चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मैच को संपन्न कराने में  गणेश कोसरे, सेवन दास मानिकपुरी, छन्नू लाल साहू, सुशील कुमार रनवी कौनेन अहमद, मीत कुमार, सलिल चौधरी, पिथौरा विकासखंड से आए व्यायाम शिक्षक राजेश कुमार साहू, नारायण गभेल, मकरध्वज पटेल का सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता मे विशेष योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

उदयपुर की ज्योति योगरत्न सम्मान से हुई सम्मानित

उदयपुर की ज्योति योगरत्न सम्मान से हुई सम्मानित

उदयपुर:- योगगुरु ज्योति छतलानी को फेयर विज़न फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित योगरत्न सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। ज्योति गुरुनानक पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में शिक्षिका हैं।

ऑनलाइन रूप से आयोजित सम्मान समारोह में ज्योति के अथक समर्पण और योग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता यह सम्मान प्रदान किया गया। ज्योति के प्रयासों ने उदयपुर के कई व्यक्तियों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है, जिससे कई लोगों को योग के अभ्यास के माध्यम से एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा मिली है।

उदयपुर की ज्योति योगरत्न सम्मान से हुई सम्मानित

स्वयं को योग साधिका मानती हैं ज्योति

ज्योति ने फेयर विज़न फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के महत्व पर जोर दिया। स्वयं को साधिका कहते हुए उन्होंने यह पुरस्कार अपने गुरुओं, विद्यार्थियों और उदयपुर के समुदाय को समर्पित किया।

इस दिवस पर ज्योति ने टारगेट ग्रुप ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड में भी भाग लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यह सम्मान योग और इसके लाभों के लिए सतत वैश्विक रूचि को रेखांकित करता है, ज्योति की ये विशेष उपलब्धियां कई लोगों के लिए प्रेरणा की किरण के रूप में स्थित हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

बलौदाबाजर आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ क्षति होने का अनुमान

बलौदाबाजर आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ क्षति होने का अनुमान

बलौदाबाजार:- विगत दिनों हुए आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ क्षति होने का अनुमान है । पीड़ितों को बीमा कम्पनी द्वारा राशि मिलना शुरू,घटना क़े सभी पहलुओं को समझने पुलिस बारीकी से कर रही जाँच,कलेक्टर -एसपी ने भविष्य की रणनीति को लेकर मीडिया से चर्चा की।

24 जून को कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में संयुक्त रुप से प्रेस को सम्बोधित किया। कलेक्टर सोनी ने बताया कि आगजनी की घटना से अब तक क़े आकलन में करीब 12 करोड़ रुपए क्षति का अनुमान है।

इसमें संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील एवं पंजीयन कार्यालय भवन,वाहन, उपकरण, फर्नीचर शामिल हैं। नगर में हुई अन्य क्षति का अकलन किया जा रहा है।घटना में वाहनों को हुई क्षति क़े लिए बीमा कंपनियों से राशि दिलवाया जा रहा है जिसमें अब तक 7 -8 वाहन स्वामियों को बीमा राशि मिल चुकी हैं और करीब 23 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।

कलेक्टर ने बताया कि घटना में लगभग 240 निजी व शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हुए है जिनमे पूरी तरह जले 31 निजी व शासकीय चार पहिया वाहन , 60 दो पहिया वाहन, 27 क्षतिग्रस्त चार पहिया वाहन एवं लगभग 122 क्षतिग्रस्त दो पहिया वाहन शामिल हैं। जिन निजी वहनो क़े बीमा नही हैं उनका मूल्यांकन कराया जा रहा है।घटना से पीड़ितों क़े शारीरिक- मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने पीड़ित राहत समिति बनाई गई है। दस्तावेज क्षति क़े लिए भी टीम बनाई गई है।

बलौदाबाजर आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ क्षति होने का अनुमान

बलौदाबाजर आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ क्षति होने का अनुमान

सहयोग करने की अपील

पुलिस, आबकारी, जिला योजना एवं सांख्ययिकी विभाग में दस्तावेज पुर्निर्माण क़े काम भी शुरू हो गए हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने क़े लिए लगातर बैठक की जा रही है। अब तक चेम्बर ऑफ़ कामर्स, सिविल सोसाइटी, अशासकीय संगठन, कृषक संगठनो, पेट्रोल पम्प संचालकों क़े साथ बैठक कर शांति बहाली क़े लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है तथा उपयुक्त क्षमता क़े सीसी टीवी कैमरा लगवाने कहा गया है। सामजिक संगठनों से बातचीत कर जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने सहयोग व सुझाव लिया जा रहा है।

उन्होने बताया कि जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है जो 24 घंटे निगरानी कर रही है। नाकारात्मक एवं भड़काऊ पोस्ट पर प्रतिबंधत्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही एसडीएम एवं एसडीओपी क़े द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने क़े निर्देश दिए गए हैं। किराये पर दिए गए मकान व दुकान की सूची नजदीकी थाने को देने तथा ठेका श्रमिकों की सूची सम्बंधित विभाग को देने क़े निर्देश दिए गए हैं।कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही मैदानी अमलो सचिव, पटवारी, आरआई तथा सरपंचो की भी बैठक लेकर चर्चा की जाएगी।उन्होने जिले की बेहतर छवि क़े लिए मीडिया को सहयोग की अपील की।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं को समझने क़े लिए हर तरह से पूछ ताछ की जा रही है। अब तक 138 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। पोस्ट क़े सोर्स तक पहुंचा जा रहा हैं तथा एकाउन्ट ब्लॉक भी की जा रही है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

नाबालिक बालक को अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

नाबालिक बालक को अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

महासमुन्द :-मौहारीभाठा से नाबालिक बालक को अपहरण करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।पुलिस टीम के द्वारा फगन दास मानिकपुरी पिता जलदास मानिकपुरी (20) आवराडबरी थाना खल्लारी निवासी को इस मामले मे गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध/धारा 363, 506 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

16जून को नीलकमल ध्रुव मौहारीभाठा निवासी ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका नाबालिक ममेरा भाई उम्र 11 वर्ष 08 माह घटना समय के सुबह करीब 11ः00 बजे बिना बताये कही चला गया है जो अब तक घर नही आया है। संदेह होने पर नाबालिक बालक को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिक बालक को अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहृत बालक की पतासाजी की जा रही व 20जून को खल्लारी रेलवे स्टेशन के बाहर से बरामद किया गया था। बालक का अपहरण करने वाले अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही थी । इसी दरमियान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी फगन दास मानिकपुरी को खल्लारी रेलवे स्टेशन के पास अपहृत बालक के साथ देखा गया ।

आरोपी को पकड़ कर पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि कि मै घटना दिनांक को रेलवे स्टेशन महासमुन्द के पास से एक बालक को चाकू की नोक पर उसे डरा कर अपने साथ बच्चे के सायकल से ग्राम आवराडरी आया और उसे लेकर आस पास घुमता रहा और 20जून को बालक को लेकर मै पुरी जाना वाला था कि लेकिन भीमखोज रेलवे स्टेशन में लोगों से पता चला कि पुलिस मेरे को ढुंढ रही है तब मै डरकर बच्चें को रेलवे स्टेशन में छोडकर झाडीयों में छुप गया था। नाबालिक बालक को अपहरण करने के मामले मे सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया ।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

कानून व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर ने अपराधी को किया जिला बदर

कानून व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर ने अपराधी को किया जिला बदर
file foto

बलौदाबाजार:-जिले में वर्तमान कानून व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने पुलिस प्रशासन से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर अपराधी को जिला बदर के आदेश जारी किया गया है।

ग्राम कलमीडीह थाना भाटापारा निवासी दीपक टंडन पिता कृष्णा टंडन को जिला बदर किया गया है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,5 ख के तहत किया गया है। जिसमें 1 वर्ष के कालावधि के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा एवं उसके सीमावर्ती जिले बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, मंुगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ति, दुर्ग एवं बेमेतरा जिलों की सीमाओं से आदेश पारित होने 24 घंटे के भीतर हटने एवं बाहर चले जाने के आदेश दिए है।

कानून व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर ने अपराधी को किया जिला बदर

प्राकृतिक आपदा होने पर डायल 1070 पर दें सूचना
file foto

प्राकृतिक आपदा होने पर डायल 1070 पर दें सूचना

बलौदाबाजार:-किसी प्राकृतिक आपदा में जनसमुदाय को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने क़े लिए डायल 1070 आपदा प्रबंधन आपतकालीन नंबर संचालित किया जा रहा है। किसी प्रकार की आपदा घटित होने पर जनसमुदाय द्वारा उक्त नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

राजस्व एवं अपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी क़े अनुसार डायल 1070 में बाढ, अग्नि दुर्घटना,आकाशीय बिजली दुर्घटना,बादल फटना, चक्रवात, ओलावृष्टि, पेड़ गिरना, नदी, तालाब,कुआँ, नहर या गड्ढे में गिरना, नाव दुर्घटना, भूकंप, एलपीजी गैस सिलिंडर रिसाव, आग, विस्फोट, औद्योगिक दुर्घटना, अत्यधिक विस्फोटक सामग्री, वनीय आग, खदानों या भवानों का ढहना, भूस्खलन, सूखा, शीत लहर, सर्पदंश, कीट का हमला, बिच्छू का डंक, गुहेरा काटना, मधुमक्खी काटना,भगदड़ एवं लू -तापमान की घटना की सूचना दे सकते हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़