Home Blog Page 265

PM किसान सम्मान निधि की राशि जिला के कई पात्र हितग्राही नही मिली ! ये है वजह

नर्रा क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए स्वरोजगार व् रोजगार के लिए ITI खोलने की मांग

विजय शंकर निगम नर्रा-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 9वां किस्त 9 अगस्त को 9.50 करोड़ से अधिक किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में पैसा भेजा गया। परन्तु प्रशासनिक लापरवाही के चलते महासमुंद जिला के बहुत से कृषक लाभ से वंचित हैं। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक एवं विजया बैंक का विलय हुआ है उसी प्रकार एसबीआई एवं पीएनबी में भी कुछ बैंकों का विलीनीकरण किया गया है।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम किसान पोर्टल के आईडी में वर्तमान में देना बैंक का विलीनीकरण पश्चात बैंक ऑफ बड़ौदा में नाम दर्शित नहीं हुआ है। पीएम किसान के Web portal में कृषक/ हितग्राही के आधार स्टेटस की जांच से पता चलता है कि 9 वीं किस्त का पैसा खाते में जमा ना होने का कारण “Rejected by Bank, Bank account number is invalid” जानकारी प्राप्त होता है। जबकि इन सभी हितग्राही कृषकों को पूर्व मे प्रधानमंत्री सम्मान निधि के राशि का लाभ प्राप्त हो रहा था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि की अगली किश्त करेंगे जारी

किसान सम्मान निधि की राशि जिला के कई पात्र हितग्राही के खाते में आई नही क्यों ?

फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का आयोजन 5 सितंबर से 3 अक्टूबर होगा पश्चिम बंगाल में

यहां यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि web portal में IFCS नंबर तो सुधार दिया गया परन्तु पुराना खाता नंबर जो देना बैंक का ही है दिखा रहा है। वित्त मंत्रालय के निर्देश अनुसार जब इन बैंकों का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा या अन्य बैंक में हुआ तब स्वाभाविक रूप से प्रशासनिक अधिकारी का दायित्व बनता है कि हितग्राही का खाता नंबर जो इन बैंकों में है, का सुधार करते हुए पीएम किसान का लाभ देने हेतु कार्य करें ।

स्वेच्छानुदान मद से 40 लोक कलाकार को पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा

लेकिन घोर प्रशासनिक लापरवाही के चलते प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जिसका उद्देश्य कृषक कार्य में हुए व्यय में आंशिक सहायता है,

मे पतीला लगाकर घोर लापरवाही की जा रही है।

बैंक अधिकारियों का कथन है कि जब तक दोनो नंबर सही नही होंगे खाते में राशि नही आएगी।

इस मामले में पीड़ित किसानो ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपेक्षा है

कि त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक खातों, IFSC नंबर दोनो में तत्काल सुधार

कर एवं वेब पोर्टल में देना बैंक के सभी ब्रांच को बैंक ऑफ बड़ौदा में

परिवर्तित करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

संसदीय सचिव के समक्ष 60 युवा ने किया कांग्रेस प्रवेश,गमछा पहनाकर किया स्वागत

संसदीय सचिव के समक्ष 60 युवा ने किया कांग्रेस प्रवेश,गमछा पहनाकर किया स्वागत

महासमुंद- ग्राम पंचायत बांसकुड़ा के आश्रित ग्राम बिरबिरा के 60 युवाओं ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों, कांग्रेस की नीतियों व संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर को अपना आदर्श बताते हुए कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने सभी कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया।

ग्राम बिरबिरा में मुख्य अतिथि विनोद चन्द्राकर के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू,त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, अमर चंद्राकर, राशि महिलांग, वीरेंद्र चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, सत्यभान जेंडरे, घनश्याम जांगड़े, सती चंद्राकर, राधेश्याम ध्रुव, विवेक पटेल, जगन्नाथ खैरवार, मन्नूलाल खैरवार, कार्तिक खैरवार, तुलसी खैरवार, अशोक खैरवार, संतोष खैरवार, माधव पटेल, मानबाई खैरवार, सरस्वती खैरवार, जय पवार, चूड़ामणि चंद्राकर मौजूद थे।

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए सीमांकन का काम पूरा,संसदीय सचिव ने लिया जायजा

संसदीय सचिव के समक्ष 60 युवा ने किया कांग्रेस प्रवेश,गमछा पहनाकर किया स्वागत

चौपाल में ग्रामीणों से की चर्चा

संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी सड़क की मांग जल्द ही पूरा होने वाली है। नेशनल हाईवे 53 से बिरबिरा-बांसकुड़ा तक पांच करोड़ 87 लाख की लागत से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। सड़क बनने से ग्रामीणों को आने-जाने में सहुलियत होगी।

‘‘बिहान कैफेटेरिया’’ में मिलेगा लजीज छत्तीसगढिया व्यंजन

आदिवासी भवन, आंगनबाड़ी सहित तालाब गहरीकरण की मांग पर संसदीय सचिव ने

कहा कि उनकी मांगों को पूरा करने हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

ग्राम बिरबिरा में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने संसदीय सचिव के साथ खुलकर चर्चा की।

उन्होंने महिलाओं को समूह बनाकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाने आव्हान भी किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का आयोजन 5 सितंबर से 3 अक्टूबर होगा पश्चिम बंगाल में

फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का आयोजन 5 सितंबर से 3 अक्टूबर होगा पश्चिम बंगाल में

दिल्ली- फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का आयोजन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 5 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021 के बीच निर्धारित चार सप्ताह लंबे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी, जिसमें कोलकाता और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर मैच खेले जाएंगे। सैन्य सेवाओं की चार टीमों सहित देश भर से सोलह प्रतिभागी टीमें प्रतिष्ठित ट्राफियां जीतने के लिए प्रतिस्पर्धी और सच्ची खेल भावना के लिए तैयार हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF), आईएफए (IFA) और पश्चिम बंगाल सरकार के ऊर्जायुक्त समर्थन के साथ डूरंड कप का 130वां संस्करण एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है। दुनिया का तीसरा सबसे पुराना और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के अंतराल के बाद वापसी के लिए तैयार है।

तीन टूर्नामेंट के लिए बनी ट्रेनर ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु

फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का आयोजन 5 सितंबर से 3 अक्टूबर होगा पश्चिम बंगाल में

ज्ञात हो कि पहली बार 1888 में डगशाई (हिमाचल प्रदेश) में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था और इसका नाम मोर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया था जो उस समय भारत के प्रभारी विदेश सचिव हुआ करते थे। टूर्नामेंट शुरू में ब्रिटिश सैनिकों के बीच स्वास्थ्य और फिटनेस को बनाए रखने का एक सोचा समझा तरीका था, लेकिन बाद में इसे नागरिकों के लिए खोल दिया गया और वर्तमान में यह दुनिया के प्रमुख खेल आयोजनों में से एक है। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल डूरंड कप के इतिहास में सबसे सफल टीमें हैं जिन्होंने इसे सोलह बार ट्राफी जीता है।

स्वेच्छानुदान मद से 40 लोक कलाकार को पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा

विजेता टीम को तीन ट्राफियां अर्थात प्रेजिडेंट कप (पहली बार डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा प्रदान),

डूरंड कप (मूल चुनौतीपूर्ण पुरस्कार – एक रोलिंग ट्रॉफी) और शिमला ट्रॉफी

(पहली बार 1903 में और 1965 के बाद से शिमला के नागरिकों द्वारा प्रदान

एक रोलिंग ट्रॉफी) दी जाती है। टूर्नामेंट को 2019 में दिल्ली से कोलकाता

स्थानांतरित किया गया था, जिसमें गोकुलम केरल की टीम ने

फाइनल में मोहन बागान को 2-1 से हराकर जीता था।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जिला में चल रहे विकास गतिविधियों का लिया जायजा कलेक्टर जैन ने 

जिला में चल रहे विकास गतिविधियों का लिया जायजा कलेक्टर जैन ने

बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कसडोल एवं बिलाईगढ़ विकासखंडों में संचालित होने वाले आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, गौठान सहित अन्य विकास संबंधित गतिविधियों का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने कसडोल नगर में स्थित गुरु घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं बिलाईगढ़ नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहें स्कूल जीर्णोद्धार कार्य का विस्तृत निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर हाल में 1 सितंबर तक कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने स्कूलों के लाइब्रेरी,प्रयोगशाला एवं क्लास रूम से सुधार हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही कसडोल नगर में स्थित स्कूल परिसर में वालीबॉल ग्राउंड को सुधार एवं मिनी माता बालिका शासकीय उच्चतर विद्यालय में आवश्यक सुधार हेतु सीएमओ को निर्देशित दिए है। साथ ही नगरीय निकाय विभाग द्वारा 5 करोड़ रुपये की लागत से बन रहें स्टेडियम के प्रगतिरत कार्यो का जायजा लिया। सीएमओ ने कलेक्टर जैन को बताया कि ग्राउंड में मिट्टी डालने एवं इनडोर स्टेडियम में वुडन प्लेट लगाने का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। बिलाईगढ़ में स्कूल से लगें हुए जमीन पर अतिक्रमण को हटाने एसडीएम को निर्देश दिए है।

नवाचारी शिक्षकों की रोचक गतिविधियों पर आधारित है पुस्तिका का विमोचन

जिला में चल रहे विकास गतिविधियों का लिया जायजा कलेक्टर जैन ने

गौठानों का लिया जायजा- कलेक्टर ने कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सर्वा एवं बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बिलटिकरी के गौठानों में गोबर खरीदी,वर्मी कंपोस्ट निर्माण,चारागाह में चारा एवं मक्का रोपण,बाड़ी विस्तृत निरीक्षण कर जायजा लिया। इसके साथ ही गौठान में महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा किए जा रहें गतिविधियों का भी देखा।

जिला में चल रहे विकास गतिविधियों का लिया जायजा कलेक्टर जैन ने

कलेक्टर ने गौठानों में चारागाह में चारा रोपण एवं वर्किंग शेड के कार्यों से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जनपद सीईओ को तत्काल सुधार के निर्देश दिए है। ग्राम बिलटिकरी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर स्वालंबन कार्य करनें हेतु इच्छुक जताएं।

इस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को सभी महिलाओं को प्रशिक्षित करनें के निर्देश दिए है।

‘‘बिहान कैफेटेरिया’’ में मिलेगा लजीज छत्तीसगढिया व्यंजन

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव,कसडोल एसडीएम मिथलेश डोंड़े,

बिलाईगढ़ एसडीएम बजरंग दुबे, डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल जनपद नायब तहसीलदार

श्रीधर पंडा,सौरभ चौरसिया,करुणा आहिर,जनपद सीईओ प्रवीण भारती, देवांगन

लोक निर्माण विभाग उप अभियंता विभाकर जोशी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी,

स्कूलों के प्राचार्य, सीएमओ,सहित अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित रहें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्रतिबंधित पॉलीथिन व अमानक आकार के राष्ट्रीय ध्वज के बिक्री न हो-शिवसेना

प्रतिबंधित पॉलीथिन व अमानक आकार के राष्ट्रीय ध्वज के बिक्री न हो-शिवसेना

अभनपुर-शिवसेना छत्तीसगढ़ की रायपुर इकाई द्वारा शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष गिरीश सोनी के उपस्थिति में शिवसेना नेता रविकांत तारक के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलिथीन व अमानक अकार वस्त्रों से बने राष्ट्रीय ध्वज के ब्रिकी पर रोक लगाने अभनपुर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)अभनपुर को ज्ञापन सौपा है ।

युवासेना संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू ने बताया कि शिवसेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों, तहसीलो, विकासखण्डों इसका विरोध करते हुये प्रतिबंधित व अमानक आकार के राष्ट्रीय ध्वज की प्रकृतियो की खरीदी ब्रिकी पर कार्यवाही करने के लिए शिवसेना छत्तीसगढ़ की ओर से अभनपुर में ज्ञापन सौपा है ।

अमानक धान खरीदी कारण समिति प्रबंधक के विरूध्द एफआईआर दर्ज के निर्देश

प्रतिबंधित पॉलीथिन व अमानक आकार के राष्ट्रीय ध्वज के बिक्री न हो-शिवसेना

इस दौरान प्रफुल्ल साहू ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अंकित मास्क कपड़े की बिक्री धड़ल्ले से चल रही हैं जो राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा के विपरीत है राष्ट्रीय ध्वज खादी, सूती व सिल्क के कपड़े का ही बना होना चाहिए भारतीय ध्वज संहिता के द्वारा इसके प्रयोग व प्रर्दशन पर विशेष नियंत्रण है जिसमे ध्वज की लम्बाई, चौड़ाई का अनुपात 2/3 है जिस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए अभनपुर क्षेत्र में भारतीय ध्वज संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है ।

स्वेच्छानुदान मद से 40 लोक कलाकार को पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा

ज्ञापन सौपने वाले में मुख्य रूप से अभनपुर प्रभारी गिरिश सोनी,युवासेना संयुक्त प्रभारी प्रफुल्ल साहू ,

कामगार सेना ज़िला प्रभारी संतोष मार्कण्डेय,सह प्रभारी बल्लु जांगडे,

दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष संजय सोनकर ,पूनम पठारी,शिवसेना नेता रविकान्त तारक,

शिवसेना नेता दिवाकर साहू, अंजित तारक ,टेमन तारक,छगन तारक,

मोंटी साहू, एवं अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे l

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

स्वेच्छानुदान मद से 40 लोक कलाकार को पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा

स्वेच्छानुदान मद से 40 लोक कलाकारों को पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा

रायपुर-महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने कोरोना काल में दिक्कतों का सामना कर रहे 40 लोक कलाकार को स्वेच्छानुदान मद से पांच-पांच हजार रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस सहयोग राशि से आगामी त्यौहारों में लोक कलाकार के परिवारों की थोड़ी सी मदद हो सकेगी।

स्व मेहतर राम साहू सम्मान-लोक कलाकार मढ़ाई व सुरता समारोह सम्पन्न

बुधवार को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी जसगीत गायक दिलीप षड़ंगी के राजधानी स्थित घर पहुंची। उन्होंने षड़ंगी को कोरोना संक्रमण से तीसरी लहर से बचाव और जागरूकता के लिए 28 जुलाई से एक अगस्त तक पांच दिनों के उपवास और 24 घंटे लगातार देवी उपासना के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

फसल बचाने के लिए कोडार बांध से पानी छोड़ने की मांग की जुगनू चंद्राकर ने

समाज कल्याण मंत्री भेंड़िया ने कोरोना संक्रमण को प्रदेश सहित पूरे विश्व में समाप्त करने के लिए प्रार्थना की। दिलीप  षड़ंगी और उनके साथियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा

कि कोरोना संक्रमण के कारण बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है।

विश्व कल्याण की भावना के साथ कोरोना की तीसरी लहर से बचाव

के लिए उनके द्वारा प्रार्थना और लोगों को जागरूक किया जाना सराहनीय है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

कई खूबियों वाली अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट ईओएस-03 का लांचिग गुरूवार को

कई खूबियों वाली अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट ईओएस-03 का लांचिग गुरूवार को

दिल्ली-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा गुरुवार की सुबह अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट ईओएस-03 एक उत्कृष्ट व कुशल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जा रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि, इसरो का नवीनतम प्रक्षेपण एक अत्याधुनिक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है। अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट ईओएस-03 एक उत्कृष्ट व कुशल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है, जिसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जा रहा है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि, इसे जीएसएलवी-एफ10 द्वारा जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद, उपग्रह अपने ऑन-बोर्ड प्रपल्शन प्रणाली का इस्तेमाल करके भूस्थिर कक्षा में पहुंच जाएगा।

इसरो ने सफलतापूर्वक PSLV-C51 को किया लॉन्च इसके साथ गए 18 अन्य उपग्रह

कई खूबियों वाली अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट ईओएस-03 का लांचिग गुरूवार को

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट की मुख्य विशेषता यह है कि, यह चिन्हित किये गए किसी बड़े क्षेत्र क्षेत्र की वास्तविक समय की छवियां लगातार अंतराल पर भेजता रहेगा। उन्होंने कहा कि, यह प्राकृतिक आपदाओं, प्रासंगिक घटनाओं के साथ-साथ किसी भी तरह की अल्पकालिक घटनाओं की त्वरित निगरानी में मदद करेगा।

इंदौर व् जबलपुर में जल्द ही सीपेट सेंटर की स्थापना होगी-प्रौद्योगिकी मंत्री सखलेचा

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि, नया उपग्रह कृषि, वानिकी, जल निकायों के साथ-साथ आपदा चेतावनी, चक्रवात निगरानी,

बादल फटने या आंधी – तूफान की निगरानी आदि सहित विभिन्न

क्षेत्रों में प्रयोग लाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने

में सक्षम होगा। उन्होंने कहा, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत”

के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए भी किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

‘‘बिहान कैफेटेरिया’’ में मिलेगा लजीज छत्तीसगढिया व्यंजन

‘‘बिहान कैफेटेरिया’’ में मिलेगा लजीज छत्तीसगढिया व्यंजन

महासमुंद- जिला पंचायत परिसर महासमुन्द में बिहान कैफेटेरिया का शुभारम्भ किया गया इस कैफेटेरिया में वाजिब दर पर छत्तीसगढ़ व्यंजन ठेठरी, फरा, चीला, खुर्मी के अलावा अन्य प्रकार के स्वादिष्ट खान-पान, नाश्ता मिलेगा। इनमें समोसा, कचौड़ी, बड़ा, चीला, मिर्ची भजिया, डोसा, इडली, मुंगौड़ी, गुलगुला भजिया, चाय आदि  मिलेगा जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल ने  इसका शुभारम्भ किया। इस मौकें पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष  लक्ष्मण पटेल, कलेक्टर डोमन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा मौजूद थे।

निर्माणाधीन हेचरी फ़ार्म पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण हुए लामबंद,सौपा ज्ञापन कलेक्टर को

‘‘बिहान कैफेटेरिया’’ में मिलेगा लजीज छत्तीसगढिया व्यंजनकलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि रोजगार के सीमित संसाधनों में आजीविका चलाने का एक मात्र विकल्प स्वरोजगार ही है। आज भी समाज में महिलाएं घरों की चार दीवारी तक ही सीमित रहती है और उनको सिर्फ पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए समझा जाता है। इस मौकें पर संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर, पूजा बंसल, ऋतु हेमनानी, उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वामी करपात्री महाराज के प्राकट्य दिवस मनाया श्रद्धालुओ ने

जय माॅ चण्डी समूह की अध्यक्ष ने बताया कि महासमुन्द में यह पहला महिला बिहान कैफेटेरिया है। उन्होंने कहा कि इस समूह में 10 महिलाएं जुड़ी है। इससे पहले समूह की महिलाएं आगनबाड़ी में बच्चों के

लिए भोजन आदि का काम करती है। कैफेटेरिया हाॅल की दीवालों पर छत्तीसगढ़ की

संस्कृति, लोकनृत्य आदि को विभिन्न रंगों के साथ उकेरा गया है। अब लोगों को छत्तीसगढ़ी

व्यंजन के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति की भी छटा दिखेगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अनफिट,अब और नहीं,गुमनाम ताज-जितेन्द्र कुमार गुप्ता की लघु कथा

अनफिट,अब और नहीं,गुमनाम ताज-जितेन्द्र कुमार गुप्ता की लघु कथा

इंदौर-मध्यप्रदेश इंदौर के प्रसिद्ध लघु कथाकार जितेन्द्र कुमार गुप्ता की लघु कथा अनफिट,अब और नहीं व् गुमनाम ताज सुधि पाठकों के लिए उपलब्ध है ।

अनफिट “अरे,देखो कितना बड़ा हादसा हुआ है? लोगों ने जैसे सारा ईमान धरम बेच खाया है।” निर्माण विभाग के हेड आफिस में इंजिनियर के रूप में नये पदस्थ जतिन ने पेपर पढ़ते हुए द्रवित आवाज में पत्नि सुधा से कहा। पेपर में निर्माणाधीन पुल के ढहने और चार मजदुरों के दबकर मरने की खबर थी। तय था कि पुरे मामले में दोषियों को ढुंढने के लिए अब जाँच कमेटी बैठाई जायेगी ।

अनफिट,अब और नहीं,गुमनाम ताज-जितेन्द्र कुमार गुप्ता की लघु कथा
sanketik fail foto

आत्मिक अनुभूति,कभी भी, पेट की खातिर, मैं जरूर आऊंगी मेरे बच्चों-लघु कथा महेश राजा की

जतिन जैसे ही आफिस पहुँचा….”बॉस ने बुलाया है” ,संदेश उसे दिया गया। “जी ,सर।” जतिन केबिन में घुसा। सामने ही शर्माजी, वर्माजी और शैलेषजी भी बैठे मंद- मंद मुस्कुरा रहे थे। पिछली बार किशनपुरा पुलिया कांड की कमेटी के भी ये सदस्य थे। पुलिया -काँड में भी तीन लोग मर गये थे। कहते है ,जाँच- कार्य में कमेटी के सदस्यों के पौ -बारह हो गये थे। ठेकेदार, बिल्डर्स ,दलालों के साथ मिल- मिलाकर,मनमाफिक रिपोर्ट बनाकर मामला निपटा दिया गया था।

“आओ जतिन! कल मोहनगढ़ में जो पुल हादसा हुआ, उसके बारे में तो जानते ही होगें न! इस बार जाँच कमेटी में पुराने,अनुभवी चेहरों के साथ- साथ,युवा चेहरे के रूप में तुम्हे भी लेने का प्रस्ताव रखा गया है। मै चाहता हूँ ,आप चारों आपस में सलाह कर मुझे बता दें तो मै जाँच कमेटी सदस्यों के रूप में घोषणा कर दूँ।” बॉस भी हर्षित लग रहे थे।
” मैं सहमत हूँ सर। मेरी नजरों के आगे उन बेकसूर मजदूरों के रोते -बिलखते, मासूम बच्चे, बेहाल रोती बेवा और परिजन घुम रहे है , सर । मै अपनी निष्पक्ष रिपोर्ट शीघ्र ही दे दूँगा सर!” “हूँ”! आँखों ही आँखों में इशारे हुए,और निर्णय हो गया।  अनफिट पात्र का रोल काटा जा चुका था।

अब और नहीं

” हुजुर,देख लिजीये । सारे सबूत, सारे गवाह मेरे मुअक्किल को बेगुनाह साबित करते है,इसलिये अदालत से मेरी दरख्वास्त है कि मेरे मुअक्किल को बरी किया जावे।” जज रश्मि के सामने एक गंभीर केस था जिसमें एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में उसका करीबी ही आरोपी था। बचाव पक्ष बहुत मजबूत था । उसने बच्ची से स्वयं बात की थी । ईशारों में उसने जो बताया था उससे रश्मि को बचपन में खुद के साथ घटित घटना याद हो आई । और साथ ही याद आ गई अपनी बेबसी भी, जिसके कारण वो कुछ नही कर सकी थी।

आड़, उपहार,कसक लघु कथाकार डा.अंजु लता सिंह की लघु कथा

अनफिट,अब और नहीं,गुमनाम ताज-जितेन्द्र कुमार गुप्ता की लघु कथा
sanketik fail foto

आज फिर उसका बचपन सामने था और फिर उसके हाथ और कलम को सबूतों के हाथ ने जकड़ रखा था। उसे फर्ज और अंतर्आत्मा में से चुनना था।  “सारे सबूतों के आधार पर………बरी किया जाता है। साथ ही पीड़ित पक्ष चाहे तो हाई कोर्ट में अपील कर सकता है।” फर्ज ने फर्ज पूरा किया। और उसी समय अपना इस्तीफा भी भेज दिया। हाईकोर्ट में पीड़िता की ओर से केस लड़ने का ठान लिया था उसने। अब न वो मजबूर थी और न किसी बेबस को हारने देना चाहती थी।
फर्ज और अन्तर्आत्मा दोनो मुस्कुरा उठे थे।

अनफिट,अब और नहीं,गुमनाम ताज-जितेन्द्र कुमार गुप्ता की लघु कथा
sanketik fail foto

गुमनाम ताज

“देखो अमित,मैं कोई बहाना, अब नही सुनना चाहती।हम शादी कब करेंगें ? अब और मैं इस बात को नहीं छुपा सकती!” रानू ने अमित से कहा। ” भरोसा करो मुझ पर,मैंने समस्या का हल ढूंढ लिया है ।”अमीत मुस्कुराकर बोला। ” अच्छा,सच ,इतना प्यार करते हो?”  रानू ने अमित की आँखों में झांकते हुए कहा।

“अरे ,इतना ज्यादा, जितना शाहजहाँ ने मुमताज से भी नहीं किया होगा।” “अच्छा तो मेरे लिये ताजमहल बना दोगे!”
“हाँ,हाँ क्यों नहीं ! बनवाऊंगा क्या, बनवा लिया है।”पीछे से आकर अमित ने अचानक रानू का ही दुपट्टा हाथों में पकड़कर उसके गले में कस दिया । मुमताज फिर दफन हो गई, मगर गुमनाम खंडहर में।

परिचय

नाम :- जितेन्द्र कुमार गुप्ता
पिता का नाम:- स्व. श्रीरामचंन्द्र गुप्ता
जन्मस्थान :- मां रेवा के किनारे बसे गांव महेश्वर
शिक्षा:- विज्ञान स्नातक (गणित)
प्राथमिक शिक्षा महेश्वर में उच्च शिक्षा बुरहानपुर से
व्यवसाय :- श्रम मंत्रालय के अधीन विभाग में अधिकारी
लेखन कर्म :- कहानी ,कविता , गजल,. शे’र विशेष रूचि लघुकथा लेखन में । राजभाषा विभाग की “दिशा” और
“मालवा ज्योति” पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन , म.प्र.हिन्दी साहित्य समिति की मुख पत्रिका ” वीणा ” और “क्षितिज” में लघुकथाएं और कविताएं प्रकाशित , क्रांतिबोल समाचार पत्र में रचनायें , सोशल मिडिया के लघुकथाकार, लघुकथा के परिंदे, गागर में सागर, जिन्दगीनामा,…..और भी कई समुह में सक्रिय भागीदारी
प्रकाशन :-
लघुकथाओं का प्रथम महाविशेषांक “ लघुकथा कलश” में रचनायें ,साझा लघुकथा संग्रह….
“भाषा सहोदरी”,“सफ़र संवेदनाओं का” “आसपास से गुजरते हुए” “ दीप देहरी पर” अनाथ जीवन का दर्द”
में लघुकथायें प्रकाशित..।
साझा काव्य संग्रह “अभिव्यक्ति” काव्य करूणा“में रचनायें प्रकाशित।

पता:  211 सी 5 सूर्यदेवनगर
 इंदौर (म.प्र.) 452009
9229203028,
8818844118

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

फसल बचाने के लिए कोडार बांध से पानी छोड़ने की मांग की जुगनू चंद्राकर ने

राजीव गांधी न्याय योजना 20-21 के तहत 32₹ प्रति क्विटल मिले कम CM को पत्र

महासमुंद-फसल बचाने के लिए कोडार बांध से पानी छोड़ने की मांग को लेकर जागेश्वर जुगनू चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर एवं कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग महासमुंद को पत्र लिखा है । पत्र में लेख है की लगभग 52 ग्रामों के किसानों को खेत में रोपाई,बियासी, निदाई चलाई का कार्य बाकी है कई जगहों पर रोपा लग गया है लेकिन उन खेतों में बड़ी बड़ी दरार पानी के अभाव में उत्पन्न हो गया है ।

जिसके कारण फसल को काफी नुकसान होने के साथ-साथ कृषिको को काफी आर्थिक नुकसान होने की पूर्ण संभावना है। किसान सोसाइटी बैंकों से कर्ज लेकर कृषि कार्य कर रहा है किंतु उचित समय में पानी उपलब्ध नहीं होने से फसल खराब होने के कारण उसे काफी आर्थिक क्षति होगी इसके साथ ही किसान सोसाइटी बैंक का कर्जदार हो जाएगा।

फसल बचाने के लिए कोडार बांध से पानी छोड़ने की मांग की जुगनू चंद्राकर ने
fail foto

चूँकि वर्तमान मै जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 का सदस्य हूं मेरे द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम घोडारी मुढेना, नांदगांव, बेलसोंडा, साराडीह, खरोरा, मचेवा, बरोंडाबाजार,बम्हनी,चिंगरौद,परसकोल के साथ-साथ अन्य ग्राम बेमचा परसदा लोहारढिःबन सिवनी सोरिद कौंदकेरा, बंजारी, तुमगांव, भोरिंग,जोबा,मालिदिह पिरदा

अमावस,बेलटुकरी गोपालपुर बिरकोनी बरबसपुर बड़गांव आदि ग्रामों की किसानों

के द्वारा मुझे खेतों में सिंचाई कार्य हेतु कोडार बांध से पानी दिलाने हेतु मौखिक

रूप से निवेदन किया गया है ।उपरोक्त तथ्यों को सहानुभूति विचार कर

किसानों मजदूरों के हित में जल्द से जल्द किसानों को सिंचाई कार्य के

लिए कोडार बांध से पानी उपलब्ध कराने का आदेश करने की बात कही गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/