Home Blog Page 261

18 खेल अकादमियों में तराशा जाएगा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 2024 व् 2028 ओलिंपिक के लिए

18 खेल अकादमियों में तराशा जाएगा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को-CM चौहान

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकार्ड बनाया है और भविष्य की संभावनाओं के द्वार खोले हैं। उनके शानदार प्रदर्शन ने हमें प्रेरित किया है। अत: हमने तय किया है कि नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजें और उन्हें मध्यप्रदेश की 18 खेल अकादमियों में प्रशिक्षण देकर तराशा जाए। हम एक नहीं अनेक ऐसे खिलाड़ी निकालेंगे, जो ओलिंपिक हो या राष्ट्रीय और विश्व स्तरीय विभिन्न स्पर्धाएँ हो, में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री ने खेल में रूचि रखने वाले युवाओं से प्रदेश के टेलेंट सर्च अभियान में पंजीयन कराने की अपील की है।

जबलपुरवासियों को मिली दिल्ली-मुंबई के साथ अन्य राज्यों से flight कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी निगाहें 2024 के पेरिस ओलिंपिक और 2028 के लांस एजेंल्स ओलिंपिक पर है। मध्यप्रदेश से और ओलंपियंस निकाल कर हम पदक प्राप्त करेंगे, हम देश के लिए मेडल जीतेंगे। इसमें हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। खेलों में रूचि रखने वाले सभी बेटे-बेटियों से मैं अपील करता हूँ कि मध्यप्रदेश के टेलेंट सर्च अभियान में पंजीयन करवाएँ ताकि हमारी टैलेंट सर्च में नए नाम सामने आ सकें।

टोक्यो ओलम्पिक में भारत का शानदार शो रहा महिला हॉकी,डिस्कस थ्रो व् बैडमिंटन में

18 खेल अकादमियों में तराशा जाएगा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को-CM चौहान
fail foto

रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को एक माह में पूरा करें : कलेक्टर

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज के लिए प्रदेश स्तरीय व्यापक अभियान चला रही है। टोक्यो ओलिंपिक में भारत की ताज़ा सफलताओं ने पूरे देश और युवा खिलाड़ियों में नया जोश पैदा किया है।

यही कारण है कि अब तक टेलेंट सर्च के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 50 हजार से

अधिक खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। शारीरिक क्षमता एवं खेलों में प्रवीणता के

आधार पर होनहार खिलाड़ियों को विश्व-स्तरीय खेल सुविधाओं से

सुसज्जित 18 अकादमियों में कोचिंग और ट्रेनिंग के माध्यम से तराशा जायेगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

तुमगांव नगर पंचायत नगर की नई विकास गाथा लिखने को है आतुर-राकेश चन्द्राकर

राज्य सरकार का यह विदाई बजट है-राकेश चंद्राकर

महासमुंद-नगर पंचायत तुमगांव में वित्तिय वर्ष 2021-22 में नगर विकास के लिए बजट पस्तुत किया गया जिससे आने वाले समय में नगर में विकास की नई गाथा लिखा जाएगा नगर पंचायत तुमगांव में अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर की अध्यक्षता में नगर पंचायत में परिषद की बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में उपाध्यक्ष पप्पू पटेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी पार्षदगण धर्मेन्द्र यादव ,गजेंद्र साहू,महेश्वरी धीवर,सरस्वती मूर्ति,नीरा साहू,अन्नपूर्णा निर्मलकर, शैलेन्द्र सेन गंगाप्रसाद निषाद, मानसिंग ध्रुव, विजय बांधे, गौतम सिन्हा,किशन साहू,उमादेवी नायक एल्डरमेन सलीम भाठी, हर्ष शर्मा, थानुराम साहू आदि उपस्थित रहे ।

बैठक में नगर पंचायत का वित्तिय वर्ष 2021-22 में शहर विकास कार्यो के लिए 2261.81(बाईस करोड़ इकसढ लाख इक्यासी हजार) का बजट पस्तुत किया गया जिसे सभी जनप्रतिनिधियों के सर्वसम्मति से 2021-22 का बजट पास हुवा । बजट में विभिन्न विकास कार्य इस प्रकार है महासमुंद मुख्य रोड से डॉ केआर ठाकुर के घर तक सड़क चौड़ी करण एवं ट्यूबलर विधुत पोल विस्तारीकरण हेतु रुपये 50 लाख एवं सब्जी मंडी हाट बाजार के साइड में दुकान निर्माण हेतु 10 लाख,मुक्तिधाम सौंदर्यकरण हेतु 50 लाख, मीना बाजार स्थल बाउंड्रीवाल हेतु 25 लाख प्रस्तावित है ।

तुमगांव क्षेत्र में वर्षो से किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत ने हटाया

तुमगांव नगर पंचायत नगर की नई विकास गाथा लिखने को है आतुर-राकेश चन्द्राकर
fail foto

इसी तरह से उन्मुक्त खेल मैदान के तार घेराव हेतु 10 लाख ,गौठान निर्माण हेतु 20 लाख ,बस स्टैंड हेतु 50 लाख ,पुष्प वाटिका हेतु 16 लाख ,जिम सामग्री व भवन हेतु 25 लाख ,अटल व्यावसायिक परिसर में सुलभ शौचालय हेतु 20 लाख, पालिका बाजार योजना के अंतर्गत शॉपिंग कॉम्पलेक्स सह दुकान हेतु 100 लाख, ट्रैक्टर ट्राली लोडर मशीन हेतु 20 लाख ,पोल शिप्टिंग एवं विधुत विस्तारीकरण हेतु 25 लाख, तालाब सौंदरीकरण हेतु 100 लाख प्रस्तावित किया गया है ।

नर्रा विद्यालय को नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत मिला “ए” रैंक

इसके अलावा अन्य इमारत हेतु 20 लाख ,कार्यालय भवन हेतु 40 लाख सामुदायिक भवन हेतु 75 लाख, शौचालय निर्माण हेतु 20 लाख, सेड निर्माण हेतु 25 लाख, प्रवेश द्वार हेतु 20 लाख, गौरवपथ निर्माण हेतु 10 करोड़, भूमिगत नालियां हेतु 22 लाख, खुले नालियां हेतु 33 लाख ,कम्प्यूटर हेतु 1.38 लाख, इलैक्ट्रिकल फिटिंग हेतु 5 लाख का बजट प्रस्तावित किया गया है ।

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

बजट में बताया गया कि नगर पंचायत को वित्तिय वर्ष 2021-22 विभिन्न करो से

2261.81 करोड़ रुपए आय होनी है वही 2153.72 व्यय होने का अनुमान है

इसमें नगर पंचायत को 108.10 का लाख अनुमानित हैं।

इस वार्षिक बजट में शहर विकास और आवश्यकता को ध्यान में

रखते हुए गरीब 2261.81 करोड़ का प्रावधान किया गया है ।

नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ने कहा कि इस बजट से तुमगांव को

विकास की नई दिशा मिलेगी जिससे आने वाले समय मे नगर का

स्वरूप बदला हुआ दिखेगा। उक्ताशय की जानकारी पार्षद धर्मेन्द्र यादव ने दी है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जबलपुरवासियों को मिली दिल्ली-मुंबई के साथ अन्य राज्यों से flight कनेक्टिविटी

जबलपुरवासियों को मिली दिल्ली-मुंबई के साथ अन्य राज्यों से flight कनेक्टिविटी

दिल्ली-केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (डॉ.) वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप खरोला के साथ वर्चुअल रूप से जबलपुर-दिल्ली सेक्टर के लिए इंडिगो उड़ान को झंडी दिखाई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअल रूप से उपस्थित थे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि जबलपुर मध्यप्रदेश के सबसे महत्पूर्ण शहरों में से एक है, इस शहर में विभिन्न सेक्टरों के लिए कई प्रकार के अवसरों की संभावना है। आज से, जबलपुर को देश की राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ अतिरिक्त उड़ान कनेक्टिविटी प्राप्त हो गई है।

विदेशों से 67.5 मिलियन से अधिक लोगों को वापस लाया गया स्वदेश-उड्डयन मंत्री

जबलपुरवासियों को मिली दिल्ली-मुंबई के साथ अन्य राज्यों से flight कनेक्टिविटी

इसके अतिरिक्त, इस शहर को 28 अगस्त 2021 से इंदौर तथा हैदराबाद से अतिरिक्त कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। मुझे यह घोषणा करते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि पिछले 35 दिनों में हमने मध्य प्रदेश में 44 नई उड़ानों का प्रचालन आरंभ कर दिया है जिसमें से 26 विमान आवाजाही केवल जबलपुर से जुड़ी हुई है। महामारी के बावजूद हम न केवल पुराने रूटों का पुनरुत्थान कर रहे हैं बल्कि नई रूटें भी आरंभ कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विख्यात जबलपुर में 8 जिलों: जबलपुर, सिवनी, मडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, दिनदोरी तथा बालाघाट के डिविजनल मुख्यालय हैं। यह राज्य के सबसे मूल्यवान तथा विकसित शहरों में से भी एक है।

त्यौहारों को ध्यान में रखकर खाद्य प्रतिष्ठानों पर की जा रही है जॉच

जबलपुरवासियों को मिली दिल्ली-मुंबई के साथ अन्य राज्यों से flight कनेक्टिविटी

हनुमंत बाड़ा जैन मंदिर, जबलपुर मदन महल, धुआंधार जलप्रपात, चौंसठ-योगिनी, भेड़ा घाट, मदन महल किले के निकट बैलेंसिंग रॉक, कचनार शहर में शिव प्रतिमा, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान,

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान जैसे बाघ

अभ्यारण्य तथा पेंच नेशनल पार्क दुनिया भर के पर्यटकों को आमंत्रित करते हैं।

इस शहर का एक समृद्ध इतिहास है और यह भारत की विरासत

में भी झांकने का अवसर प्रस्तुत करता है।

नर्रा विद्यालय को नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत मिला “ए” रैंक

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के जल संसाधन, मत्स्य पालन कल्याण

और मत्स्य विकास मंत्री तुलसी राम सिलावट, मध्य प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति,

अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर, मध्य प्रदेश के सांसद राकेश सिंह, मध्य प्रदेश के

सांसद शंकर लालवानी ने मध्य प्रदेश से वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में भाग लिया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

त्यौहारों को ध्यान में रखकर खाद्य प्रतिष्ठानों पर की जा रही है जॉच

मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयाॅ की नही होगी बिक्री,जाॅच व् निगरानी के निर्देश
fail foto

महासमुंद-जिले के मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयॉ व अन्य खाद्य पदार्थ बिकने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी एसडीएम और खाद्य एवं औषधि प्रसाशन के अधिकारियों को ऐसे प्रतिष्ठानों जहां मिलावटी मिठाईयॉ एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते है उनकी जॉच एवं निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। इसके परिपालन में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पूरी सक्रियता के साथ मिलावटी एवं दूषित खाद्य सामग्रियों के नमूने जॉच कर रहें हैं। शिकायत मिलने पर भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

नर्रा विद्यालय को नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत मिला “ए” रैंक

खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन महासमुन्द ज्योति भानु ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा के द्वारा गठित टीम ने विकासखण्ड पिथौरा स्थित होटल, मिठाई दुकान एवं रेस्टॉरेंट में खाद्य सामग्री गुणवत्ता की जॉच की। इनमें खाद्य प्रतिष्ठानों मेसर्स प्रतीक स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट से कलाकंद का नमूना एवं 500 रूपए का जुर्माना, पराग स्वीट्स से गाठिया का नमूना, तिवारी होटल से 500 रूपए का जुर्माना एवं 11 बॉटल एक्सपायरी किनले सोडा नष्ट कराया गया। छत्तीसगढ़ होटल से 200 रूपए का जुर्माना एवं उजाला होटल से 300 रूपए का जुर्माना किया गया।

मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयाॅ की नही होगी बिक्री,जाॅच व् निगरानी के निर्देश

त्यौहारों को ध्यान में रखकर खाद्य प्रतिष्ठानों पर की जा रही है जॉच
fail foto

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा द्वारा आगामी त्यौंहार को ध्यान में रखते हुए

खाद्य प्रतिष्ठानों द्वारा बनाई जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जॉच हेतु टीम गठित की है।

टीम में नायब तहसीलदार उमेश कुमार लहरी को दल प्रभारी तथा सहायक

के रूप में खाद्य निरीक्षक सुशीला गबेल एवं नगर पंचायत के

राजस्व शाखा प्रभारी चन्द्रशेखर शुक्ला एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को एक माह में पूरा करें : कलेक्टर

रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को एक माह में पूरा करें : कलेक्टर

महासमुंद-कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व,और सेतु निगम के अधिकारीयों की बैठक लेकर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया गया कि रेलवे ओवर ब्रिज का तुमगांव की ओर और महासमुंद की ओर तक का लगभग 77 फीसदी काम पूरा हो गया है। इसके साथ रेलवे ओवरब्रिज में गर्डर डालकर स्लैब निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। तुमगांव साईड की ओर होने वाला गर्डर स्लैब का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह महासमुंद शहर की ओर रिटर्न वॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर डोमन सिंह ने अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को तय नियमानुसार एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि जल्द से जल्द ज़िले की जनता ख़ासकर तुमगाँव की ओर से और महासमुंद की ओर से रोज़ आने-जाने वाली जनता को सरल,सुगम मार्ग मिले। वर्तमान में रेलवे फाटक बंद के कारण जाम की स्थित बन जाती है। रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से उन्हें इससे निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी। इसलिए इस निर्माण संबंधी कार्य को जल्द निपटाए ।

ओवरब्रिज में चढ़ाए गए तीन गर्डर,तीन घंटे के लिए ब्लाॅक की मिली अनुमति

रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को एक माह में पूरा करें : कलेक्टर

राजिम में किसानों का होगा महाकुम्भ,28 सितम्बर को जुटेगे प्रदेश के किसान

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज की सर्वप्रथम उन प्रकरणों को चिन्हांकित करें जिसमें कोई बाधा न हो। उसे समयबद्ध योजना बनाकर पहले हल कर आगे बढ़े। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में भू अर्जन के कुछ प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं। कुछ में भू अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है। एक प्रकरण न्यायालय में लम्बित है। उसकी भी जवाबी कार्रवाई प्रचलन में है। कलेक्टरने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अनुभव और मार्गदर्शन देते हुए सटीक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम एवं तहसीलदार को राजस्व संबंधी सभी कार्यों को नियमानुसार प्राथमिकता के जल्द पूरा करने कहा।

नर्रा विद्यालय को नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत मिला “ए” रैंक

तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से महासमुंद की क़रीबन 35 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 40 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा। इसमें भू-अर्जन की राशि शामिल नही है। वह राशि अलग से है। ओवरब्रिज कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है ।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से महासमुंद की ओर 294 मीटर

एवं तुमगांव की ओर 248 मीटर एवं रेलवे क्रॉसिंग की लंबाई 74 मीटर है ।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम भागवत जायसवाल,

सेतु निगम के एस.डी.ओ. एल.डी. महाजन, तहसीलदार प्रेमुलाल साहू तथा

सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नर्रा विद्यालय को नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत मिला “ए” रैंक

नर्रा स्कूल का हुआ चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के विशेष मेंटरशिप के लिए

महासमुंद-नीति आयोग ने एटीएल स्कूलों कि रैंकिंग जारी की। जिसमे राष्ट्रीय, रीजनल, और स्टेट लेवल पर महासमुंद जिले का एक मात्र स्कूल,नर्रा का शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एटीएल जिसे मिला तीनों केटेगरी में “ए” रैंक। एटीएल के अब तक क्रियाकलापों के आधार पर नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन ने इसकी रैंकिंग की है। जिले में इसी एटीएल को सभी कैटेगरी में ए रैंक मिला है। दिसंबर 2016 में जिले में स्थापित है ।

शाला प्रबंधन एवम् विकास समिति के अध्यक्ष विजय शंकर निगम ने बताया कि स्थापना के समय से ही इस एटीएल के माध्यम से ग्रामीण छात्रों में इन्नोवेशन के प्रति जागरूकता लाने समय समय पर अनेक कार्यक्रम किए गए। जिसके परिणामस्वरूप इस विद्यालय के 50 छात्र, गांधी ग्लोबल सोलर यात्रा कार्यक्रम के तहत आईआईटी मुंबई के सहयोग से सोलर लैंप एसेंबलिंग सीखा।

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

नर्रा विद्यालय को नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत  मिला "ए" रैंक

मध्यप्रदेश में एक जनवरी 2022 से ये सामग्री होगी प्रतिबंधित! जानिए

केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवम् सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल के सहयोग से 50 छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखा, जिसके तहत एआई फॉर यूथ प्रतियोगिता में देश के टॉप 100 में छत्तीसगढ़ के 3 शालाओं के 9 छात्रों का चयन हुआ था जिसमें इस शाला के 7 छात्र चयनित हुए इसमें भी यह उपलब्धि महासमुंद जिले के इसी एक मात्र शाला को हुई।इन छात्रों के चार प्रोजेक्ट फेस 2 हेतु चयनित होकर फेस 3 के लिए तैयार हैं। इस कार्यक्रम के तहत सभी सातों छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से लैपटॉप प्रदान किया गया था। जिसे राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह द्वारा एक समारोह में प्रदान किया गया।

नीति आयोग के एक अधिकारी में कोरोनावायरस की पुष्टि,बिल्डिंग को किया गया सील-

हाल ही में नीति आयोग के एटीएल मैराथन 2020 में देश के टॉप 300 प्रोजेक्ट में विद्यालय के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रोजेक्ट को स्थान मिला है। इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स आईबीएम कंपनी की सहायता से इस विद्यालय के छात्र जल्द ही सीखेंगे।

इसका mou विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुबोध कुमार तिवारी और

आईबीएम की ओर से edunet के मध्य किया जा चुका है।

इस सफलता के पीछे एटीएल के इंचार्ज सुबोध कुमार तिवारी के

लगन एवं छात्रों के भविष्य को लेकर उनकी ललक का महत्वपूर्ण योगदान है।

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति ने इस उपलब्धि के लिए

बधाई ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

खल्लारी- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खल्लारी के विद्यालय परिसर में विद्यालय विकास व प्रबधंन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू द्वारा पौधारोपण का आयोजन कराया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के उन शिक्षक – शिक्षिकाओं के स्मृति में किया गया। जिनका मौत कोरोना संक्रमण से हो गया था। पौधारोपण के कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पुलिस विभाग, वन विभाग, शिक्षक – शिक्षिकाये, छात्र – छात्रायें, वरिष्ठजन शामिल हुये व् शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें को सम्मानित करने का निर्यण लिया गया है । 

खल्लारी के विद्यालय परिसर में नींम, करण, आम, ईमली, कटहल, सीता, गुलमोहर, संहित विभिन्न प्रजाति के 50 नग पौधों का रोपण हुआ। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर, अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, विशेष अतिथि खल्लारी थाना के सहायक उप थाना प्रभारी विनोद नेताम, खल्लारी के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चन्द्रकार, प्रधान आरक्षक माधव यादव संहित वरिष्ठजन थे।

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

विद्यालय परिसर में पौधारोपण आयोजन के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर, खल्लारी थाना के सहायक उप थाना प्रभारी विनोद नेताम, विद्यालय विकास व प्रबधंन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू, स्कुल के प्राचार्य सविता चन्द्राकर संहित अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। आयोजन का संचालन व्याख्याता एल.डी.चन्द्राकर ने किया।

यह भी पढ़े:-राजिम में किसानों का होगा महाकुम्भ,28 सितम्बर को जुटेगे प्रदेश के किसान

इस मौके पर विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू, प्राचार्य सविता चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, समिति के सदस्य मिलुराम साहू, बरूण यादव, राकेश सिन्हा, व्याख्याता सुमन चन्द्राकर, लक्ष्मीधर चन्द्राकर, भुषणलाल सिरसौर, राजेन्द्र चौहान, हिमांचल साहू, देवकुमार साहू, सुभाष साहू, मनोज साहू, देवेन्द्र कुमार चन्द्राकर, पुरी हरपाल, वेणुका साहू, सरोज सिंग, रिंकु ध्रुव, सोनवती ठाकुर, दिलिप गिलहरे व अमीन प्रधान संहित स्कुलीय बच्चे बडी संख्या में उपस्थित होकर स्कुल परिसर में पौधारोपण किया।

शाला परिसर में रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र -छात्रायें होगें सम्मानित :-

रोपीत पौधों को बचाने वाले छात्र – छात्रायें होगें सम्मानित :-

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खल्लारी के विद्यालय परिसर में उपस्थित अतिथिगण,

प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों संहित प्राचार्य, शिक्षक – शिक्षिकायें एवं

स्कुलीय बच्चों द्वारा रोपे गये करीब 50 पौधा का संरक्षण

व उन पौधों को बचाकर बडा करने वाले स्कुल के बच्चों का सम्मान मेमेन्टों,

प्रशस्ति पत्र और नगद राशि संहित श्रीफल व शाल से भविष्य में किया जायेगा।

उक्त सम्मान कि घोषणा विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के

अध्यक्ष तारेश साहू ने अपने उद्बोधन के दौरान किया है।

वहीं इस सम्मान को लेकर भविष्य में जिला पंचायत सदस्य सीमा निर्मलकर

व विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर का भी विशेष सहयोग रहेगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

राजिम में किसानों का होगा महाकुम्भ,28 सितम्बर को जुटेगे प्रदेश के किसान

राजिम में किसानों का होगा महाकुम्भ,28 सितम्बर को जुटेगे प्रदेश के किसान

महासमुंद- छत्तीसगढ़ में राज्यव्यापी आंदोलन को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के घटक संगठनों के नेतृत्वकारी साथियों की बैठक 19 अगस्त 2021को राजिम में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्य पारसनाथ साहू ने की और बैठक का संचालन तेजराम विद्रोही ने किया। 

केंद्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त किसान कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी कानून को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को नौ महीने पूरा होने जा रहा है। दिल्ली सीमाओं पर छत्तीसगढ़ से किसान लगातार आंदोलन में शामिल होते आ रहे हैं साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर राज्य में भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।

हुई बैठक

बैठक में किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के संयोजक जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर महासंघ के संयोजक विश्वजीत हारोड़े, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के उपाध्यक्ष मदन लाल साहू, सह सचिव ललित कुमार, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार नदी घाटी मोर्चा के सदस्य रामजी खिलवारे सहित हेमंत टंडन, लखबीर सिंह, गोविंद चंद्राकार, रेखूराम, पवन कुमार, जहुर राम, कोमन ध्रुव, अवधराम, गजेंद्र सिंह कोसले, पंकज चंद्राकर, सचिन धृतलहरे, देवेंद्र महिलांग आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:-राज्य का पहला ट्राइबल लीडर्स कलेक्टिव फॉर चिल्ड्रन “उपजास” का शुभारंभ

राजिम में किसानों का होगा महाकुम्भ,28 सितम्बर को जुटेगे प्रदेश के किसान

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पारसनाथ साहू ने कहा कि दिल्ली सीमाओं पर किसान, कृषि, और आम उपभोक्ताओं की आजीविका तथा अस्तित्व को बचाने का संघर्ष जारी है। इस आंदोलन ने केंद्र सरकार की उस झूठ का पूरी तरह से पर्दाफाश किया है जिसमे सरकार कहती है कि एमएसपी था है और रहेगा। जबकि सच्चाई यह है कि छत्तीसगढ़ में चौदह क्विंटल अस्सी किलो प्रति एकड़ समर्थन मूल्य में तीन महीने खरीदी होने के बाद बाकी फसल को किसान औने पौने दाम पर खुले बाजार में बेचने मजबूर होते हैं।

किसानों नेताओंको करेगे आमंत्रित

कृषि लागत की तुलना में किसानों को उनके उपज का लाभकारी दाम नहीं मिल पाता है। रबी फसल धान को किसानों ने समर्थन मूल्य से 600 रुपए प्रति क्विंटल घाटा में बेचा है। ऐसे समय में किसान महापंचायत छत्तीसगढ़ में किसानों को अपने अधिकार के लिए संघर्ष को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ना है।

राजिम में किसानों का होगा महाकुम्भ,28 सितम्बर को जुटेगे प्रदेश के किसान

28 सितंबर को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला राजिम में आयोजित किसान महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्वकारी किसानों नेताओं और कृषि विशेषज्ञों जैसे राकेश टिकैत, डॉ दर्शन पाल, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर, डॉ सुनीलम, बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ देवेंदर शर्मा को आमंत्रित किया जाएगा।

इसके लिए तेजराम विद्रोही 24 अगस्त को दिल्ली जायेंगे और सिंघु बॉर्डर

में 26 -27 अगस्त 2021 को आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा के

कांवेशन में भाग लेंगे तथा उन नेताओं से मिलकर छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित करेंगे।

यह भी पढ़े;-मध्यप्रदेश में एक जनवरी 2022 से ये सामग्री होगी प्रतिबंधित! जानिए

कमेटी गठित

बैठक में किसान महापंचायत को सफल संचालन करने के लिए

महासमुंद जिला से जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, गोविंद चंद्राकार,

गरियाबंद जिला से मदन लाल साहू, तेजराम विद्रोही,

धमतरी जिला से शत्रुघन साहू, टिकेश्वर साहू, रायपुर जिला से पारसनाथ साहू,

विश्वजीत हारोडे, हेमंत टंडन गौतम बंद्योपाध्याय सहित दस सदस्यीय

संयोजन कमेटी का गठन किया गया है जिसका संयोजक तेजराम विद्रोही को बनाया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

मध्यप्रदेश में एक जनवरी 2022 से ये सामग्री होगी प्रतिबंधित! जानिए

14 व्यवसायिक स्थानों पर वाणिज्यिक कर विभाग का छापा MP में

भोपाल-भारत सरकार द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रंबधन (संशोधन) नियम 2021 जारी कर देश में दो चरणों में सिंगल यूज प्लास्टिक की कुछ सामग्री प्रतिबंधित करने के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसमें एक जनवरी 2022 से 6 वस्तुएँ प्लास्टिक स्टिकयुक्त ईयरबड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडियाँ और थार्मोकोल की सजावटी सामग्री प्रतिबंधित करने का प्रावधान किया गया है। राज्य शासन द्वारा गठित राज्य स्तरीय स्पेशल टॉस्क फोर्स की इस सिलसिले में हुई पहली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

अपर मुख्य सचिव पर्यावरण मलय श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भेजे गए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के दूसरे चरण में एक जुलाई 2022 से 11 सिंगल यूज़ प्लास्टिक वस्तुएँ प्रतिबंधित करने का प्रावधान है। ये वस्तुएँ हैं- प्लास्टिक से बनी प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, स्टिर्रस, मिठाई के डिब्बों, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट के पैकेट को लपेटने, पैकिंग करने के उपयोग में आने वाली प्लास्टिक फिल्म और प्लास्टिक/पीव्हीसी के 100 माईक्रोन से कम मोटाई के बैनर। प्रतिबंध लागू होने के बाद प्रभावित होने वाले लघु उद्योगों को चिन्हित कर उनको वैकल्पिक रोजगार से जोडने के लिए औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा कार्य योजना बनाई जा रही है।

लाखों रुपये का प्रतिबंधित कफ़ सिरप एवं टेबलेट समेत तीन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

मध्यप्रदेश में एक जनवरी 2022 से ये सामग्री होगी प्रतिबंधित! जानिए
fail foto

बॉलीवुड के हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने CM बघेल से की सौजन्य मुलाकात

राज्य स्तरीय स्पेशल टॉस्क फोर्स ने सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं के उपयोग से उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए कार्ययोजना तैयार कर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया। साथ ही प्लास्टिक केरी बैग्स के राज्य में प्रतिबंध को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने का निर्णय लिया। टास्क फोर्स की बैठक में उल्लंघनकर्ताओं पर स्पॉट फाइन, पेनॉल्टी, प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों से आम नागरिकों को भलीभांति अवगत कराने पर भी विमर्श हुआ। जन-जाग्रति के लिए विभिन्न विभाग कार्ययोजना बना रहे है।

राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति में अपर मुख्य सचिव पर्यावरण,

प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खेल एवं युवा कल्याण,

नगरीय विकास एवं आवास, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास,

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास, औद्योगिक विकास एवं नीति प्रोत्साहन,

उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, आयुक्त जनसम्पर्क और राज्य संयोजक,

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बॉलीवुड के हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने CM बघेल से की सौजन्य मुलाकात

बॉलीवुड के हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने CM बघेल से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौन्दर्य, रमणीक पर्यटन स्थल और ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर अब बॉलीवुड को भी आकर्षित करने लगी है। सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक छत्तीसगढ़ में इस महीने की 25 तारीख से आगामी 10 दिनों तक रायपुर में अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीमान ऐश्वर्या राय‘ की शूटिंग करने जा रहे है। उनकी ओएमजी इंडिया कार्यक्रम के कुछ एपिसोड की शूटिंग छत्तीसगढ़ में करने की योजना है।

इस सिलसिले में उन्होंने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके रायपुर निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाक़ात की और उन्हें अपनी इस योजना के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में फ़िल्म निर्माण के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा नई फिल्म नीति तैयार की जा रही है। जिसमें फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रावधान किए जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता को कई ऐतिहासिक सौगातें दी CM बघेल ने

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कलाकारों में काफी प्रतिभा है, बनने वाली नई फिल्म नीति का उद्देश्य यहां के कलाकारों को आगे बढ़ाना है। यहां सरगुजा से लेकर बस्तर तक फ़िल्म शूटिंग के लिए कई खूबसूरत लोकेशन्स हैं, जिन्हें फिल्मी पर्दे पर उतारा जा सकता है। मैनपाट में जलजली और उल्टापानी, सिरपुर में बौद्ध विहार, बारनवापारा में घने जंगल, बस्तर में चित्रकोट जल प्रपात सहित कई स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं।

विधायक के प्रयास से ही वार्डो में विकास कार्यों के लिए मिली 21 करोड़ की राशि-कृष्णा

बॉलीवुड के हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने CM बघेल से की सौजन्य मुलाकात

ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन,अंतिम संस्कार शाम 5 बजे जुहू क़ब्रिस्तान में

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा के रामगढ़ में विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला भी है, छत्तीसगढ़ में कला-संस्कृति की समृद्ध परंपरा रही है। पद्मश्री हबीब तनवीर के थिएटर ग्रुप से जुड़े तथा यहां के अन्य कलाकारों ने देश और विदेशों में नाम कमाया है।

मुख्यमंत्री ने दूरभाष से सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्री धर्मेन्द्र से बातचीत कर उनसे कुशल क्षेम पूछा और उन्हें याद दिलाया कि एक बार वे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आये थे। मुख्यमंत्री ने धर्मेन्द्र को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया।  अभिनेता कृष्णा ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में शूटिंग के लिए प्रस्तावित फिल्म में श्रेयस तलपड़े और किकु शारदा सह कलाकार रहेंगे।

कृष्णा ने यह भी बताया कि ओएमजी इंडिया श्रृंखला के एपीसोड की

शूटिंग के लिए वे छत्तीसगढ़ के अनूठे स्थलों का भी फिल्मांकन करेंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन–पाम ऑयल के क्रियान्वयन को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कई अनूठे स्थल हैं।

उन्होंने मैनपाट के जलजली के बारे में बताया कि वहां कूदने पर जमीन स्प्रिंग की तरह उछाल देती है।

बस्तर की दुर्लभ कुटुम्बसर गुफा की जानकारी देते हुए सीएम बघेल ने

बताया कि वहां स्टेगलामाईट से निर्मित अनेक आकृतियां है और वहां

अंधी मछलियां पायी जाती है। इस अवसर पर विक्की मल्होत्रा, रिक्की मल्होत्रा,

नवीन राठौर, भोजराज नवानी,  प्रणीत सुंदरानी, रिशु होरा और शिव विश्वकर्मा उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/