Home Blog Page 252

संसदीय सचिव एवं नपाध्यक्ष ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन

संसदीय सचिव एवं नपाध्यक्ष ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन

महासमुंद। नया रावणभाठा वार्ड क्रमांक 30 में संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकार तथा पार्षद राजेश नेताम ने कांक्रीटीकरण सड़क का भूमि पूजन किया।  ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शिक्षण समिति और नागरिकों का सड़क निर्माण कार्य की लंबे समय से मांग रहीं। आवागमन की समस्या को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकार ने सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया था। रविवार को संसदीय सचिव व् पालिकाध्यक्ष द्वारा सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है।

महासमुन्द जिला को 102.11 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यो की मिली सौगात

संसदीय सचिव एवं नपाध्यक्ष ने किया सीसी रोड का भूमि पूजन

अब ई रिक्शा से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन,सामान्य रिक्शा से मिलेगी मुक्ति

इस अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सचिव देवेन्द्र चंद्राकार, छत्तीसगढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकार, नुकेश चंद्राकार, नंदकुमार चंद्राकार, राजेश चंद्राकार, ईश्वर चंद्राकार, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष वर्मा, गोलू मदनकार, नीतीश चंद्राकर, मोहक चंद्राकर, प्रतीक चंद्राकर सहित वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

महासमुन्द जिला को 102.11 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यो की मिली सौगात

लोकवाणी के प्रसारण में नर्रा विद्यालय के उपलब्धि को CM बघेल ने
fail foto

महासमुंद- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुन्द जिला में 102.11 करोड़ के 16 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इनमें 91 करोड़ 75 लाख 69 हज़ार के 13 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया और 10 करोड़ 2 लाख 12 हज़ार के 3 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें 13 काम लोक निर्माण विभाग के है। एक-एक काम उच्च शिक्षा, न्याय विभाग और स्वास्थ्य विभाग का है। सभी कामों की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग का है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 28 जिलों में 2 हजार 834 करोड़ रूपए लागत के 401 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़क और भवन निर्माण से संबंधित 284 और पुल-पुलियों से संबंधित 48 कार्य शामिल हैं। लोकार्पण और भूमिपूजन के कामों में लोक निर्माण विभाग के अलावा 125 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत के अन्य विभागों के 69 कार्य शामिल है।

महासमुन्द जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सत्याग्रह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

महासमुन्द जिला को 102.11 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यो की मिली सौगात

इनमें भूमिपूजन के 13 विकास कार्यों में मार्ग उन्नयन एवं नवीनीकरण के तहत खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा-बागबाहरा-कोमाखान-छुरा मार्ग लम्बाई 8.50 किलोमीटर, बसना विधानसभा के पिरदा-भंवरपुर मार्ग लम्बाई 12 किलोमीटर एवं सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सराईपाली-उमरिया-भंवरपुर-बड़ेसाजापाली मार्ग लम्बाई 13.50 किलोमीटर शामिल है। इसी प्रकार मार्ग निर्माण कार्य पुलिया सहित सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के टेमरी से अरतुण्डा मार्ग लम्बाई 2.30 किलोमीटर, भुरसापाली-पोड़ागढ़-सिरबोड़ा मार्ग लम्बाई 04 किलोमीटर, समदरहा-सरगुनाभाठा मार्ग लम्बाई 2.7 किलोमीटर, छोटे टेमरी से खोरापाली मार्ग लम्बाई 2.45 किलोमीटर, भंवरपुर रोड-भुलका सराईपाली से जोगीपाली मार्ग लम्बाई 1.50 किलोमीटर एवं सिंघनपुर से छुईपाली मार्ग लम्बाई 1.70 किलोमीटर शामिल है।

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के द्वारतराकला खुर्द लम्बाई 4 किलोमीटर एवं गबौद-डोकरपाली मार्ग लम्बाई 2.00 किलोमीटर शामिल है। इसी प्रकार महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के चिरको में शासकीय नवीन महाविद्यालय का भवन निर्माण तथा सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

महासमुन्द जिला को 102.11 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यो की मिली सौगात

इसी प्रकार 10 करोड़ 2 लाख 12 हज़ार के 3 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं फुडगुना गढ़बेड़ा मार्ग पर सूखा नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण तथा महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के झलप-तेलीबांधा रामपुर मार्ग में पुल निर्माण शामिल है।

सिरपुर क्षेत्र में दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,दुसरे ने भाग कर बचाई जान

इस अवसर पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संसदीय सचिव  विनोद चंद्राकर, महासमुन्द जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, पिथौरा जनपद अध्यक्ष सत्यभामा नाग, कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.आर. सिन्हा, सेतु निगम के एस.डी.ओ. एल.डी. महाजन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित हुए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

रायपुर संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ का विस्तार,54 युवाओं को मिली कार्यकारिणी में जगह

रायपुर संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ का विस्तार,54 युवाओं को मिली कार्यकारिणी में जगह

महासमुंद- रायपुर संभाग अंर्तगत आने वाले जिला महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार, नवापारा (ओडीसा) में रायपुर संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ से रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू व प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू के सहमति से अपने कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिसमें 02 उपाध्यक्ष, 03 महामंत्री, 38 संगठन सचिव एवं 11 संयुक्त सचिव, इस प्रकार से कुल 54 युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।

उद्यानिकी सहायक संचालक हुए निलंबित संसदीय सचिव की शिकायत पर

उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रवेश साहू, भरत साहू, महामंत्री की जिम्मेदारी मनीष साहू, ओमप्रकाश साहू, रोहित साहू के साथ संगठन सचिव के रूप में ललित साहू, पूर्णेश साहू, पूर्णेंद्र साहू, भुवन साहू, भुपेश साहू, भोजराज साहू, सुरेश साहू, विभव साहू, अशोक साहू, नीलू साहू, डुमेश साहू, दिनेश साहू, खिलेश साहू, मनीष नितेश साहू, भोला साहू, रघुनंदन साहू, नेमीचंद साहू, कोमल साहू, पुखराज साहू, गणेश साहू, पुकेश साहू, रामकृत साहू, उमेश साहू, यादराम साहू, दुरेंद्र साहू, किरण साहू, ओमेश साहू, सावन साहू, मनीष साहू, भुनेश्वर साहू, सत्यार्थ साहू, रितेश साहू, भोज राम साहू, गोविंदा साहू, हेमंत साहू, कुलदीप साहू, पप्पू साहू, वहीं संयुक्त सचिव के रूप में हरिशंकर साहू, हरीश साहू, सन्नी साहू, पूर्णेश्वर साहू, नीतीश साहू, सचिन साहू, शिवाजी साहू, डोमेंद्र साहू, नेपाल साहू, अखिलेश साहू व पंकज साहू भी को जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नेता चुनाव में आते हैं वादा करते हैं, उसके बाद गांव झांकने तक नही आते-संजय यादव

नेता चुनाव में आते हैं वादा करते हैं, उसके बाद गांव झांकने तक नही आते-संजय यादव

महासमुंद-नेता चुनाव में आते हैं वादा करते हैं, उसके बाद गांव झांकने तक नही आते। पाटन दादर तक पहुंचने के लिए एकमात्र कच्चा मार्ग है,जिसमें चलना किसी पहेली को बुझने के समान है, हॉस्पिटल आदि जैसे आपातकालीन सेवाओं के लिए लोग समय पर नही पहुंच पा रहे है, लोगो का जीवन दूभर हो गया है। आम आदमी पार्टी महासमुंद के विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है ।

तुमगांव नगर पंचायत नगर की नई विकास गाथा लिखने को है आतुर-राकेश चन्द्राकर

प्रभारी संजय यादव ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी संगठन विस्तार कार्यक्रम के साथ साथ ग्रामीणों की समस्या की जानकारी भी ले रही है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के झलप से लगे गांव पाटनदादर का दौरा किया जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि सरेकेल से पाटनदादर जाने का सड़क मार्ग बनाने की मांग विगत कई वर्षों से ग्रामवासी कर रहे है सड़क बनाने का आश्वासन पूर्व विधायक एवं वर्तमान सरकार के विधायक के द्वारा कई बार दिया जा चुका है इसके उपरांत भी आज तक सड़क बनाने की दिशा में किसी भी प्रकार कार्यवाही नही की गई ।

फिंगेश्वर-संदीप चंद्राकर हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेता चुनाव में आते हैं वादा करते हैं, उसके बाद गांव झांकने तक नही आते-संजय यादव

सिरपुर क्षेत्र में दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,दुसरे ने भाग कर बचाई जान

आम आदमी पार्टी ने सड़क की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके निराकरण के लिए उपयुक्त कदम उठाने की बात ग्रामीणों से कही,जिसके तहत  आम आदमी पार्टी महासमुंद के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर,विधानसभा प्रभारी संजय यादव,ब्लाक उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू ने महासमुंद कलेक्टर के नाम सरेकेल से पाटनदादर तक सड़क निर्माण के लिए सयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपा, साथ ही साथ

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी के नाम भी ज्ञापन दिया गया।

साथ ही चेतावनी भी दी है यदि ग्रामीणों की जायज मांग जल्द पूरी नही की जाती है

तो पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना, प्रदर्शन करेगी।

जरूरत पड़ने पर महासमुन्द विधायक का घेराव भी करेगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

अब ई रिक्शा से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन,सामान्य रिक्शा से मिलेगी मुक्ति

अब ई रिक्शा से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन,सामान्य रिक्शा से मिलेगी मुक्ति

महासमुंद- डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए ई रिक्शा का संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकार एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकार ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

नगर पालिका द्वारा 14 वें वित्त योजना अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी के तहत शहर के 30 वार्डों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा करीब 50 लाख की लागत से 20 ई रिक्शा क्रय किया गया। जिसका बुधवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकार एवं पार्षदों की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना कर सफाई मित्र बहनों को ई रिक्शा सौंपा गया।

समीक्षा बैठक का निर्णय-लोगों को अब मिशन क्लीन सिटी से भी एनओसी लेना होगा जरूरी

अब ई रिक्शा से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन,सामान्य रिक्शा से मिलेगी मुक्ति

इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा ई रिक्शा से सफाई मित्रों को वार्डों से कचरा कलेक्शन कार्य में और तेजी के साथ कार्य करने में बहनों को आसानी होगी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकार ने कहा सफाई मित्र बहनों को शहर के 30 वार्डों से कचरा कलेक्शन में बहुत समय और परिश्रम करना पड़ता है। अब इससे कचरा संग्रहण कार्य दृत गति से होगी। इस दौरान संसदीय सचिव एवं नगर पालिका अध्यक्ष तथा पार्षदों ने ई रिक्शा चलाकर शहर भ्रमण किया।

बेरोजगारों के लिए रोजगार का अवसर,विभिन्न विभागों में 2492 पदों पर होगी भर्ती

अब ई रिक्शा से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन,सामान्य रिक्शा से मिलेगी मुक्ति

इस अवसर पर सभापति एवं पार्षद संदीप घोष, मुन्ना देवार, अमन चंद्राकार,

एल्डरमेन गुरमीत चावला, जावेद चौहान, सांसद प्रतिनिधि अरविंद प्रहरे,

जनपद सदस्य कुनाल चंद्राकार, लक्की सिंह, आकाश चंद्राकार, कपिल साहू,

महेन्द्र सिक्का, रेखराज पटेल सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

उद्यानिकी सहायक संचालक हुए निलंबित संसदीय सचिव की शिकायत पर

जिला शिक्षा अधिकारी को किया गया निलंबित

महासमुंद- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की शिकायत के बाद उद्यानिकी विभाग में पदस्थ सहायक संचालक निधान सिंह कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है। जबकि उनके स्थान पर बलौदाबाजार में पदस्थ आएस वर्मा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

फिंगेश्वर-संदीप चंद्राकर हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव ने उद्यानिकी विभाग में पदस्थ सहायक संचालक निधान सिंह कुशवाहा द्वारा बरती जा रही अनियमितता की शिकायत उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी संचालक से की थी। जिस पर जांच पश्चात तत्काल सहायक संचालक निधान सिंह कुशवाहा को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर सहायक संचालक पद पर बलौदाबाजार में पदस्थ आरएस वर्मा को सहायक संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सिरपुर क्षेत्र में दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,दुसरे ने भाग कर बचाई जान

गौरतलब है कि यहां पदस्थ रहे सहायक संचालक निधान सिंह कुशवाहा के खिलाफ कई गंभीर शिकायत हुई थी। जिसमें बिना पैक हाउस बने ही राशि आहरण किया जाना तथा डीएमएफ फंड से वाहन का निजी उपयोग शामिल हैं।

इसी तरह बताया जाता है कि सहायक संचालक कुशवाहा के कार्यकाल में

निर्मित शेड नेट हाउस में कंपनी द्वारा किसानों से अग्रिम चेक लेकर शेड नेट

का निर्माण कराया गया है। पश्चात इसके उसी चेक को किसानों के खाते में

पैसा आने पर आहरण किया गया है। वहीं शेड नेट का बिल जिस

कार्यों के लिए दिए गए वह कार्य कराए नहीं गए हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

फिंगेश्वर-संदीप चंद्राकर हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिंगेश्वर-संदीप चंद्राकर हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दीपक पोद्दार-फिंगेश्वर-मछली व्यापारी हत्याकांड मामले के फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरि राजवंशी पर संदीप चंद्राकर के हत्या में शामिल होने का आरोप है। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को ओडिसा सीमा से लगे शोभा-रायगढ़ा मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार व उस दौरान पहने हुए कपड़े सहित मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

सिरपुर क्षेत्र में दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,दुसरे ने भाग कर बचाई जान

फिंगेश्वर-संदीप चंद्राकर हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिंगेश्वर के नदी मोड़ पर 29 अगस्त को दिनदहाड़े संदीप चंद्राकर की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने हत्या में शामिल 3 आरोपियों को कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। वही हत्या में शामिल मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

किशनपुर हत्याकांड में फाॅरेंसिक एक्सपर्ट करेगी पुनः जांच, महिला आयोग के व्यय पर

हाल ही में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने फरार आरोपी हरि राजवंशी की गिरफ्तारी पर

5 हजार इनाम की घोषणा की थी।

मृतक संदीप चंद्राकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बीज निगम के

अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर का भतीजा था। मामला हाई प्रोफाइल होने के

कारण पुलिस पर भी आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव बना हुआ था।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सिरपुर क्षेत्र में दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,दुसरे ने भाग कर बचाई जान

केशवा के एक किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला
haathi file foto

महासमुंद-सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार की शाम दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला वही दूसरा व्यक्ति भाग कर अपनी जान बचाया ।मृतक अचानकपुर का रहने रहने वाला है ।घटना की जानकारी होने पर वन अमला पहुँचकर मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए अनुग्रह राशि दी है।

हाथी भगाओ फसल बचाओ के संयोजक राधेलाल सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नारायण साहू (60)अचानकपुर निवासी अपने साथी कुमार कमार (45) के साथ मोटर सायकल से अचानकपुर रायतुम सड़क मार्ग से पटेवा की ओर से अपने कार्य को निपटाने के बाद वापस अचानकपुर आ रहे थे। इसी दरमियान बन्दोरा स्कुल के पास सड़क में एक दंतैल से अचानक मुड़भेड़ हो गया दोनों मोटरसायकल पर बैठे रहे ।

दंतैल ने फिर एक वृद्ध को मौत के घाट उतारा,अबतक 23 लोगो की हुई मौत

सिरपुर क्षेत्र में दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,दुसरे ने भाग कर बचाई जान
अनुग्रह राशि देते हुए वन अमला

अचानक दंतैल ने नारायण साहू को अपने सूड़ से खींचा जिससे दोनों मोटरसायकल सहित गिर गए दंतैल ने नारायण साहू को खीचते हुए आगे ले गया और कुचलकर मार डाला तभी पीछे बैठे कुमार ने पलक झपकते हुए मोटरसायकल से निकलकर स्कुल में बने बांउंड्रीवाल के पीछे छिप कर अपनी जान बचाई ।

आकाशीय बिजली गिरने से 47 बकरीयो की मौत,मौक़े पर पहुँचे विभाग के अधिकारी

सिरपुर क्षेत्र में दंतैल ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,दुसरे ने भाग कर बचाई जान
कुर्सी में बैठा हुआ व्यक्ति जिसने भाग कर अपनी बचाई जान

राधेलाल सिन्हा ने बताया कि अचानकपुर क्षेत्र में हाथी आने की जानकारी ग्रामीणों को मिल गई थी इससे सतर्क रहने का प्रयास किया जा रहा था । इसी दरमियान यह घटना घटित हो गई

जिले में अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है ।

घटना की जानकारी वन अमला को होने पर घटना स्थल पर पहुचकर

लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही मृतक के परिजन

को तत्काल 25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी गई।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बेरोजगारों के लिए रोजगार का अवसर,विभिन्न विभागों में 2492 पदों पर होगी भर्ती

144 विभिन्न पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस, राजस्व तथा खाद्य विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अनुमति जारी करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उनके इस निर्देश के बाद कुल 2492 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इन विभागों के अतिरिक्त अन्य सभी विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा आज लिए गए निर्णय के फलस्वरुप पुलिस विभाग के अंतर्गत ‘ बस्तर फाइटर्स ‘ बल के गठन की मंजूरी जारी की गयी जिसमें 2100 पदों के भर्ती की अनुमति दी गयी है। इसी तरह राजस्व विभाग अंतर्गत मैदानी स्तर पर 301 पटवारियों के पदों पर नयी भर्ती की जाने की अनुमति दी गई है । खाद्य विभाग अंतर्गत 84 खाद्य निरीक्षकों के साथ-साथ कुल 91 पदों पर भर्ती की की जाएगी ।

देश के एकलव्‍य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 3,479 रिक्‍त पद पर होगी भर्ती

मुख्यमंत्री ने युवाओँ का आह्वान किया है कि वे इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी मेहनत और लगन के साथ तैयारियां करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को रिक्त पदों का परीक्षण कर उन पर सीधी भर्ती किए जाने की कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक के 168 पदों पर होगी सीधी भर्ती

भर्ती की अनुमति जारी होते ही भर्ती विज्ञापन एवं परीक्षा आयोजन की कार्यवाही

करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा सम्पूर्ण

प्रक्रिया को त्वरित गति एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

10 सितम्बर को विघ्नहर्ता घर-घर, चौक-चौराहे व् सार्वजनिक पंडालों में विराजेगें

10 सितम्बर को विघ्नहर्ता घर-घर, चौक-चौराहे व् सार्वजनिक पंडालों में विराजेगें

खल्लारी- शुक्रवार 10 सितम्बर को विघ्नहर्ता घर-घर , चौक-चौराहे, सार्वजनिक पंडालों में विराजेगें। लिहाजा अभी से लम्बोदर महराज के विराजने की तैयारीयां शुरू हो गई है। मुर्तिकार विघ्नहर्ता की प्रतिमा को अंतिम आकार देने में लगे है। वहीं गणेशोत्सव समितियां भी तैयारी में जुट गई है।

अंचल के कुछ गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारीयों ने बताया की समितियों की बैठक कर गणेशोत्सव की जिम्मेदारी सदस्यों को सौप दी गई है। जिस पर प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी के मुताबिक कार्यों को पुरा करने में जुटा हूआ है। इसके अलावा प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी के मुताबिक कार्यों को पुरा करने में जुटा हुआ है। इसके साथ ही गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारी गण भी अपने पसंद के हिस्साब से गणेश प्रतिमा तैयार करने का काम भी मुर्तिकार को दे दिया गया है।

उत्तर-मुंबई के सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में महानायक ने की पूजा-अर्चना

10 सितम्बर को विघ्नहर्ता घर-घर, चौक-चौराहे व् सार्वजनिक पंडालों में विराजेगें

इस बार अधिक महंगाई बढ़ने का असर गणेश पूजा पर भी रहेगा। लगातार कोरोना काल जैसे विपदा के बाद इस बार विघ्नहर्ता की प्रतिमाओं को आकार देने में इस समय स्थानिय संहित क्षेत्र के मुर्तिकार जोर शोर से जुटे हुये हैं। मुर्तिकार ही नहीं इस कार्य में इनका पूरा परिवार भी जुटा हुआ है। मुर्ति के लिए मिट्टी तैयार करने से लेकर भव्य आकार देने क्रमबध्द निर्माण चल रहा है।

आकाशीय बिजली गिरने से 47 बकरीयो की मौत,मौक़े पर पहुँचे विभाग के अधिकारी

इस सम्बन्ध में खल्लारी के मशहूर चर्चित पेंटर व मुर्तिकार

श्रवण यादव ने बताया की इस साल मूर्तियां खरीदने के लिए

समितियों व लोगों को 25 से 30 फीसदी अधिक कीमत चुकाने होंगे।

दरअसल मुर्तियां बनाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुऐंं पैरा,

मिट्टी, बांस रंग, पेंट आदि के दामों में बढोत्तरी होने से मुर्तियों निर्माण के लागत में वृध्दि हुई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/