Home Blog Page 251

वाहन चालक से लूट के दो आरोपियों 12 घंटे में गिरफ्तार सिंघोड़ा टीआई ने की कार्यवाही

वाहन चालक से लूट के दो आरोपियों 12 घंटे में गिरफ्तार सिंघोड़ा टीआई ने की कार्यवाही

महासमुंद-पिकअप वाहन चालक से 19 सितम्बर की रात्री दो मोटर सायकल चालक अपने आप को पुलिस कर्मचारी बताते हुए डरा धमका एवं मारपीट कर पैसा लुट कर भाग गए । दोनों आरोपियों को सिंघोड़ा थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 19 जीके 9989 के चालक लोकेश कुमार कोमरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 सितंबर की रात्रि लगभग 1 बजे एक सफेद रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीई 7119 मे दो व्यक्ति पीछे से ओव्हर टेक कर पीकप वाहन के सामने आकर रोके जो हाथ मे डण्डा एवं चाकू पकड़े थे ।

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

वे लोग स्वयं को पुलिस वाले बोलकर डरा धमका एवं मारपीट कर पैसा की मांग किए तथा वाहन चालक लोकेश को एक व्यक्ति चाकू लगाकर पीकप वाहन मे तथा दूसरा व्यक्ति वाहन हेल्पर डूमेन्द्र नेताम को अपने मोटर सायकल मे बैठाकर दोनो को उडिसा के एक पेट्रोल पम्प ले गए और मोटर सायकल मे बैठा व्यक्ति हेल्पर डुमेंद्र के उपर चाकू टीका रखा था तथा दूसरे व्यक्ति ने पेट्रोल पम्प के काउंटर मे ले जाकर तबियत खराब है बोलकर पैसा निकालना बोला ।

हेल्मेटधारी वाहन चालकों का किया सम्मान जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने

वाहन चालक से लूट के दो आरोपियों 12 घंटे में गिरफ्तार सिंघोड़ा टीआई ने की कार्यवाही

तब डर के मारे वाहन चालक लोकेश ने पेट्रोल पम्प से फोन पे से बारकोड स्कैन कर 10200 रूपये निकालकर उस व्यक्ति को दे दिया । उसके बाद दोनो आरोपियों ने वाहन चालक के जेब मे रखे 3 हजार रूपये एवं एक मोबाईल को भी डरा धमका कर लूट लिया । सुबह सिंघोड़ा थाना मे अपने साथ हुए लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई ।

नारियल भेंटकर किसान बोले राजिम किसान महापंचायत के बनेगे सहभागी

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 364 ए, 394, 398 और 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । सिंघोड़ा थाना प्रभारी ने तत्परता दिकाते हुए संभावित ठिकानों में दबिश दी । महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनो आरोपी खिरोद्र उर्फ पप्पू प्रधान एवं अभिषेक देवता को पकड़ लिया । दोनो से लूट की राशि और समान बरामद कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नारियल भेंटकर किसान बोले राजिम किसान महापंचायत के बनेगे सहभागी

नारियल भेंटकर किसान बोले राजिम किसान महापंचायत के बनेगे सहभागी

महासमुंद। किसान नेता व जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर अपना किसान रथ लेकर महासमुंद जिले में गांव-गांव पहुंच रहे हैं। किसानों की बैठक और नुक्कड़ सभाएं लेकर किसान महापंचायत राजिम में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। ग्राम साराडीह में किसानों ने जागेश्वर जुगनू चंद्राकर को नारियल भेंटकर वचन दिया कि वे राजिम किसान महापंचायत के जरुर सहभागी बनेगे। इस क्रम में उन्होंने साराडीह, मचेवा, खैरा, बोरियाझर, कोसरंगी, झालखम्हारिया आदि गांवों में किसानों की बैठक ली। किसानों को बताया केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून कृषि, किसान और आम उपभोक्ता विरोधी हैं।

इन तीनों कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की गारंटी का कानून बनाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन जारी है, जिसमें देशभर से किसान पहुंच रहे हैं। इस आंदोलन के अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के शीर्ष किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत, डॉ दर्शन पाल सिंह, योगेंद्र यादव, डॉ सुनीलम, मेधा पाटकर, बलबीर सिंह राजेवाल, बलदेव सिंह सिरसा, सत्यवान सहित प्रमुख आंदोलनकारी नेता 28 सितम्बर को किसान महापंचायत में शामिल होने राजिम आ रहे हैं।

चौधरी राकेश टिकैत, मेधा पाटकर डॉ पाल के अलावा अन्य किसान नेता होगे शामिल

नारियल भेंटकर किसान बोले राजिम किसान महापंचायत के बनेगे सहभागी

कृषि विभाग की जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने दुकानों किया आकस्मिक निरीक्षण

उन्हें सुनने और आंदोलन की ताकत बनने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से करीब 25 हजार से अधिक किसानों के राजिम पहुंचने की संभावना है। क्रांतिक गीतों और नारों की अनुगूंज के बीच गांवों में किसान अब स्वयं होकर जुट रहे हैं और कह रहे हैं कि वे राजिम किसान महापंचायत में जरूर शामिल होंगे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर 10 महीने से जारी किसान आंदोलन की आंच अब छत्तीसगढ़ प्रदेश के गांव-गलियों तक पहुंच रही है। केंद्र द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और सभी कृषि फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की गारंटी का कानून बनाने की मांग को लेकर आगामी 28 सितंबर को कृषि उपज मण्डी राजिम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किसान महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किसान महापंचायत आयोजन कमेटी से जुड़े किसान नेता गांव-गांव पहुंच रहे हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

8 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित समुद्री खीरा को पकड़ा भारतीय तटरक्षक बल ने

8 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित समुद्री खीरा को पकड़ा भारतीय तटरक्षक बल ने

दिल्ली-तमिलनाडु के मंडपम में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) की टीम ने तेज़ी से संचालित किए गए एक अभियान में दो टन समुद्री खीरा, जो एक प्रतिबंधित समुद्री प्रजाति है, को जब्त किया। 19 सितंबर की तड़के समुद्री खीरे के अवैध ट्रांसशिपमेंट के बारे में एक गुप्त सूचना पर काम करते हुए, आईसीजी टीम हरकत में आई और संभावित तस्करी में शामिल संदिग्ध नाव को ट्रैक किया। समुद्री मार्ग से भाग जाने की संभावना को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी क्षेत्रों में आईसीजी टीमों को तैनात किया गया था।

इसके बाद नाव को मंडपम के दक्षिण में वेदालाई से लगभग 15 किलोमीटर दूर रविवार को सुबह 10.30 बजे अपने चालक दल के बिना लगा हुआ पाया गया और तटरक्षक की टीम इस पर सवार हुई। आईसीजी होवरक्राफ्ट एच-183 की बोर्डिंग टीम ने 2000 किलो वजनी समुद्री खीरे के 200 बोरे बरामद किए।

मछली पकड़ने वाली नाव से पांच मछुआरों को बचाया भारतीय तटरक्षक बल ने

8 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित समुद्री खीरा को पकड़ा भारतीय तटरक्षक बल ने

राजिम किसान महापंचायत की तैयारी जोरों पर,गाँवों में बैठकों सिलसिला जारी

जब्त समुद्री खीरे के साथ नाव को तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास मंडपम लाया गया और वन अधिकारियों को सौंप दिया गया। जब्त समुद्री खीरे की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है।जांच करने पर यह पता चला कि इस खेप को रात के अंधेरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पार ट्रांसशिपमेंट के लिए ले जाए जाने की योजना बनाई गई थी। चीन और दक्षिण पूर्व एशिया में समुद्री खीरे की अत्यधिक मांग है ।

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई के महीने में मंडपम में तटरक्षक ने लगभग 1200 किलोग्राम समुद्री खीरा जब्त किया था और दो लोगों को गिरफ्तार किया था।भारत में समुद्री खीरे को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची के तहत सूचीबद्ध एक लुप्तप्राय प्रजाति के रूप में माना जाता है। मुख्य रूप से इसकी तस्करी रामनाथपुरम और तूतीकोरिन जिलों से मछली पकड़ने के जहाजों में तमिलनाडु से श्रीलंका तक की जाती है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

कृषि विभाग की जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने दुकानों किया आकस्मिक निरीक्षण

कृषि विभाग की जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने दुकानों किया आकस्मिक निरीक्षण

बलौदाबाजार-कृषि विभाग की जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने आज भाटापारा में स्थानीय उर्वरक एवं कीटनाशक निरीक्षक टीम की उपस्थिति में कपि सोपान एवं छाबडीया बीज भण्डार, लखन जानकी पेस्टिसाइडस का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में लखन जानकी पेस्टिसाइड्स में मूल्य सूची, स्कंध प्रदर्शन तथा निर्धारित प्रपत्र में बिल बुक एवं रजिस्टर का संधारण नहीं होना पाया गया।

लाईवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण के लिये पंजीयन 30 सितम्बर तक

इसी प्रकार कृषि सोपान में भी कीटनाशक मूल्य सूची, स्कंध प्रदर्शन तथा निर्धारित प्रपत्र में बिल बुक एवं रजिस्टर संधारण नहीं पाया गया। दोनो ही विक्रेताओं को चेतावनी के साथ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया है। जिले में कृषि आदान का भण्डारण वितरण सुचारु रुप से संचालित हो सके, इसी उद्देश्य से लगातार छापेमारी की कार्रवाई कृषि विभाग द्वारा लगातार जारी है।

नर्सिंग परीक्षा के लिए महासमुंद में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग

कृषि विभाग की जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने दुकानों किया आकस्मिक निरीक्षण

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

कृषकों को सूचित किया जा रहा है कि कृषि आदान से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में लिखित में सूचना प्रस्तुत करें जिससे त्वरित कार्रवाई किया जा सके। वर्तमान में डबल लॉक में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक भण्डारित है। जिन समितियों में खाद उपलब्ध नही है, वहा से मांग प्राप्त होने पर त्वरित भण्डारण कराया जावेगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

नर्सिंग परीक्षा के लिए महासमुंद में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग

महासमुंद। नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने रायपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्र को निरस्त कर पूर्व में महासमुंद में बनाए गए परीक्षा केंद्र को यथावत रखने की मांग की है। इस सिलसिले में आज सोमवार को छात्र-छात्राओं ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात भी की। जिस पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेने की बात कही।

सोमवार को महासमुंद में संचालित शासकीय जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण संस्था, कालिंदी एकेडमी आफ नर्सिंग साइंस, फेलोशिप स्कूल ऑफ नर्सिंग महासमुंद की छात्र-छात्राओं ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव को बताया कि जीएनएम की 35 वी काउंसिल मुख्य परीक्षा सितंबर 2021 के लिए पूर्व में जारी किए परीक्षा क्रेद्र को निरस्त करते हुए नए परीक्षा केद्रों की सूची जारी की गई है। जिसमें उनका परीक्षा केंद्र रायपुर निर्धारित किया गया है।

कोविड ड्यूटी चिकित्सा कर्मियों को मिलेगा PM का प्रतिष्ठित कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान’

नर्सिंग परीक्षा के लिए महासमुंद में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

यहां परीक्षा केंद्र होने से अभ्यर्थियों को रूकने संबंधी व्यवस्था के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं। वहीं परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों को आने-जाने से लेकर रूकने, भोजन व्यवस्था व अन्य आवश्यक चीजों के इंतजाम में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इसी तरह वर्तमान में कोविड 19 महामारी को देखते हुए 20 नर्सिंग प्रशिक्षण

संस्थाओं को एक साथ परीक्षा लेना भी प्रोटोकाल नियमों का उल्लंघन हैं।

पूर्व में भलेसर रोड स्थित जय हिंद कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था,

जिसे ही फिर से परीक्षा केंद्र बनाया जाए।

जिस पर संसदीय सचिव ने रजिस्ट्रार से मोबाइल पर चर्चा कर विद्यार्थियों

के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाने की बात कही।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

लाईवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण के लिये पंजीयन 30 सितम्बर तक

लाईवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण के लिये पंजीयन 30 सितम्बर तक

बलौदाबाजार। रोजगार की इच्छुक युवाओं हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत जिले के जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज,बलौदाबाजार में हेल्थ सेक्टर के कोर्स मेडिकल इक्यूपमेन्ट टेक्नोलॉजी असिस्टेन्ट में निःशुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।

स्काउट्स-गाइड्स का तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर आयोजन सम्पन्न

लाईवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम आई.टी.आई. (इलेक्ट्रिक्ल, मेकेनिकल,कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रानिक्स) के साथ 4 वर्ष का अनुभव या डिप्लोमा (इलेक्ट्रिक्ल, मेकेनिकल, कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रानिक्स) उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगी। 21 दिवस के क्रैश कोर्स प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को 3 माह का ऑन-जॉब- ट्रेनिंग कराया जाएगा।

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

इच्छुक युवक-युवतियां संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार में जिला कौशल विकास प्राधिकरण कक्ष क्रमांक 70 में समस्त दस्तावेजों के साथ 30 सितम्बर तक पंजीयन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष नम्बर 78790-47558 में संपर्क कर सकते है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

‘गुड मॉर्निंग महामसुन्द’ लोगों की बेहतर सेहत और जागरूक करने के लिए

‘गुड मॉर्निंग महामसुन्द’ लोगों की बेहतर सेहत और जागरूक करने के लिए

महासमुंद- लोगों की बेहतर सेहत और जागरूक करने के साथ ही उनकी इम्यूनिटी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज शनिवार को ‘गुड मॉर्निंग महामसुन्द’ बैनर से सबेरे 06.00 बजे से 08.00 बजे तक दो घंटे का कार्यक्रम महासमुंद के मिनी स्टेडियम में रखा। ‘गुड मॉर्निंग महामसुन्द’ का यह दो घंटे का कार्यक्रम लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए किया गया। यह कार्यक्रम 04 सितम्बर से प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है।

आज हुए इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित 21 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी संभाग से शामिल स्कूली खिलाड़ियों बच्चें, युवाओं और महिलाओं ने भी विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों ने म्यूजिक पर जुंबा, योगा किया।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ सद्भावना Football Match का आयोजन

‘गुड मॉर्निंग महामसुन्द’ लोगों की बेहतर सेहत और जागरूक करने के लिए

इसके साथ ही विभिन्न खेल हॉकी, हैण्डबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व क्रिकेट के साथ विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां हुई। खिलाडियों के लिए सेल्फी जोन भी बनाए गए थे। इस दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बेहतर (इम्यूनिटी सिस्टम) को मजबूत करने के लिए आयुष विभाग द्वारा खिलाड़ियों को आयुष काढ़ा का वितरण किया गया।

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

‘गुड मॉर्निंग महामसुन्द’ का आयोजन खेल विभाग व जिला खेल संघ और जिला प्रशासन के सहयोग से हो रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, सहित संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया और योगा भी किया। कलेक्टर ने मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं बच्चों के साथ योगा, क्रिकेट, बॉस्केटबॉल, बॉलीबाल खिलाड़ियों की भॉति खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों ने कलेक्टर और ज़िला पंचायत सीईओ के साथ सेल्फी भी ली।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

खैरा के हर घर को जल जीवन मिशन के तहत मिलेगा शुद्ध पेयजल-संसदीय सचिव

खैरा के हर घर को जल जीवन मिशन के तहत मिलेगा शुद्ध पेयजल-संसदीय सचिव

महासमुन्द। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत खैरा में 77 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

रविवार को ग्राम पंचायत खैरा में पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव, अतिथि के रूप में सरपंच नीलम कोसरे, किशन देवांगन, राकेश चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर, किरण धृतलहरे, मनोज चंद्राकर, दीपक चंद्राकर मौजूद थे।

खैरा के हर घर को जल जीवन मिशन के तहत मिलेगा शुद्ध पेयजल-संसदीय सचिव

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि आने वाले दिनों में हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। गांवों में पेयजल किल्लत दूर होने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से घरों तक पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से कोई गांव साफ पानी से वंचित नहीं रहेगा। सभी गावों को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा।

राजिम किसान महापंचायत की तैयारी जोरों पर,गाँवों में बैठकों सिलसिला जारी

उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव का आभार जताया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीलम विश्वकर्मा, दुलारी साहू, गोवर्धन धीवर, सरिता कंडरा, ममता चंद्राकर, गणेशु राम, उमा धीवर, विनोद कुमार, रामकिशन चंद्राकर, सोनिया निहाल, ललिता कुर्रे, चंपा चंद्राकर, लीलाधर विश्वकर्मा, रेवाराम कोसरे, हितेश चौहान, पंचायत सचिव बलराम साहू आदि मौजूद थे।

खैरा के हर घर को जल जीवन मिशन के तहत मिलेगा शुद्ध पेयजल-संसदीय सचिव

मूलभूत सुविधाएं कराई जा रही मुहैया-चंद्राकर

संसदीय सचिव ने आज ग्राम पंचायत परसदा के आश्रित ग्राम जीवतरा में आयोजित रंगमंच निर्माण के लोकार्पण व गौठान निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार शहर के साथ गांवों में भी समुचित विकास कराने प्रतिबद्ध है। उन्होंने भूपेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से जनहितकारी फैसले लिए जा रहे हैं।

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य दिग्विजय साहू, हुलास गिरी गोस्वामी, सरपंच सारिका हुमेश ध्रुव, माखन सिन्हा, शेखर चंद्राकर, बलद राम ध्रुव, कमलेश ध्रुव, हीरा सिंग ध्रुव, दिलीप चंद्राकर, हीरा सिंग ध्रुव, विश्राम ध्रुव, तिहारू विश्वकर्मा, मनीराम, चैतराम साहू, सुशील दुबे आदि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

महासमुंद- तुमगांव रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज निर्माण के रजिस्ट्री कराने का आदेश हुआ लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री नहीं कराया गया है । इसी तरह से पुर्नवास की राशि का निर्धारण गलत ढंग से किया गया है, जिला प्रशासन के द्वारा मुआवजा राशि नही देने पर मुख्यमंत्री के महासमुंद प्रवास के दौरान इसकी शिकायत किया जाएगा । उक्त बाते रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में राम कुमार निषाद संतोष बंजारे, भूपेन्द्र निषाद भरत बुन्देला के द्वारा कहा गया ।

प्रेस वार्ता में राम कुमार निषाद ने बताया कि अंबेडकर चौक रेलवे फाटक के पास मेरा मकान है 16 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय महासमुंद को रजिस्ट्री कराने के लिए आदेश हुआ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद एवं विभागीय अधिकारी लोक निर्माण सेतु विभाग के द्वारा आज एक माह व्यतीत हो जाने के पश्चात भी रजिस्ट्री की कार्यवाही नहीं की गई है ।

हाथी के हमले से मृत पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा राशि RTGS के माध्यम से

ओवरब्रिज मुआवजा राशि नहीं मिलने पर इसकी शिकायत CM से की जाएगी -रामकुमार

रायपुर संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ का विस्तार,54 युवाओं को मिली कार्यकारिणी में जगह

इस बारे में मेरे द्वारा 4 सितंबर को कलेक्टर महासमुंद को रजिस्ट्री कराने के लिए मांग की गई थी लेकिन अभी तक के किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है अब मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण विभाग मंत्री व् जिला प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एलडी महाजन एवं जिला प्रशासन के खिलाफ लिखित शिकायत किया जाएगा । पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के रवैय्ये से पीड़ित परिवार परेशान है और बगैर सहमती लिए मकान को तोड़ दिया गया है। ग्राम पचेडा में दूसरे के घर में पीड़ित परिवार निवास कर रहा है व् आर्थिक स्थिति भी कमजोर है । 

 हम लोग जमीन सम्बन्धी केस न्यायलय में चल रहा था इसका फैसला हमारे पक्ष में आया है।

इसी तरह से प्रारूप “क ” के अनुसार पुनर्वास अनुदान राशि 3 लाख 26 हजार 851 रुपए

निर्धारित किया है जो कि गलत है जबकि शासन द्वारा पुर्नवास की राशि 5 लाख रुपए निर्धारित है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

राजिम किसान महापंचायत की तैयारी जोरों पर,गाँवों में बैठकों सिलसिला जारी

राजिम किसान महापंचायत की तैयारी जोरों पर,गाँवों में बैठकों सिलसिला जारी

महासमुंद- तीन कृषि कानून को रद्द करने, सभी कृषि फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर 28 सितंबर 2021को कृषि उपज मण्डी राजिम में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है ।

इस आयोजन में संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत, डॉ दर्शन पाल सिंह, योगेंद्र यादव, डॉ सुनीलम, मेधा पाटकर, बलबीर सिंह राजेवाल, बलदेव सिंह सिरसा, सत्यवान सहित प्रमुख आंदोलनकारी शामिल होंगे। केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी कानून को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन दस महीना पूरा होने जा रहा है जिसमे 650से अधिक किसानों ने अपनी कुर्बानी दिया है।

राजिम में किसानों का होगा महाकुम्भ,28 सितम्बर को जुटेगे प्रदेश के किसान

राजिम किसान महापंचायत की तैयारी जोरों पर,गाँवों में बैठकों सिलसिला जारी

उक्त आशय की जानकारी देते हुए किसान महापंचायत आयोजन कमेटी के संयोजक तेजराम विद्रोही ने बताया कि 28 सितंबर को कृषि उपज मंडी राजिम में होने वाली राज्य स्तरीय किसान महापंचायत की तैयारी पूरे राज्य में जारी है। तैयारी की समीक्षा बैठक मंडी प्रांगण राजिम में रखी गई थी जिसकी अध्यक्षता पारसनाथ साहू ने किया। समीक्षा बैठक में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे छत्तीसगढ़ से तीस से पचास हजार किसानों की शामिल होने की संभावना बन रही है।

इसके लिए भोजन व्यवस्था, मंच व्यवस्था, पार्किंग, ट्रैफिक, मेहमानों को लाने ले जाने रुकवाने आदि की जिम्मेदारी बांटी गई है। साथ ही अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं के ऊपर चर्चा की गई तथा एक मेडिकल कैंप लगाने के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम को पत्र दिया गया है। राजिम में हो रहे किसान महापंचायत को लेकर अभी तक महासमुंद जिला में 100 से अधिक ग्रामों में जागेश्वर जुगनू चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य के द्वारा बैठक लिया जा चुका है।

महासमुन्द जिला को 102.11 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यो की मिली सौगात

राजिम किसान महापंचायत की तैयारी जोरों पर,गाँवों में बैठकों सिलसिला जारी

बैठक में ठाकुर रामगुलम सिंह, वेगेन्द्र सोनबर, जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, मदन लाल साहू, रघुनंदन साहू, उमाप्रकाश ओझा, गौतम बंधोपाध्याय, शत्रुघन साहू, विश्वजीत हारोड़े, रिंकू रंधावा, पालविंदर सिंह पन्नू, टिकेश्वर साहू, हेमंत टंडन, गजेंद्र कोसले, झनकराम आवडे, लखबीर सिंह, ललित कुमार, रामजी खिलवारे, धनेश्वरी डांडे, गोविंद चंद्राकर, नरेंद्र वर्मा, रामबिसाल साहू, उत्तम कुमार आदि उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/