Home क्राइम थेटावेट लिक्विड ड्रम मे डेढ़ क्विंटल गाँजा पकड़ाया 03 अंतर्राज्यीय तस्कर किए...

थेटावेट लिक्विड ड्रम मे डेढ़ क्विंटल गाँजा पकड़ाया 03 अंतर्राज्यीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

जप्त किए गाँजा की कीमत एक करोड़, साठ लाख रूपयें आँकी गई है.

थेटावेट लिक्विड ड्रम से डेढ़ क्विंटल गाँजा बरामद 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद :-थेटावेट लिक्विड ड्रम के नीचे से डेढ़ क्विंटल गाँजा पकड़ाया इस मामले मे 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए है। जप्त किए गाँजा की कीमत एक करोड़, साठ लाख रूपयें आँकी गई है । थाना कोमाखान में आरोपियों के खिलाफ 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है  का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर  अपराध धारा के तहत कार्यवाही की गई। 

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोमाखान की टीम को 10 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिला कि  ओड़िसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप हरियाणा राज्य जाने वाली है। सूचना पर कोमखान थाना एवं सायबर सेल की टीम ग्राम नर्रा बैरियर पहुचकर नाकेबंदी कर ओड़िसा से आने-जाने वाली संदिग्ध वाहनों का चेकिंग करना प्रारंभ किया ।

कबाड़ कार्टून डिब्बा के नीचे से एक 1 क्विंटल गांजा बरामद, महाराष्ट्र व पंजाब मे होना था सप्लाई

थेटावेट लिक्विड ड्रम से डेढ़ क्विंटल गाँजा बरामद 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मुर्रा बोरी के नीचे से एक करोड़ चालीस लाख रुपए का गाँजा बरामद,02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

कुछ समय पश्चात मेटाडोर क्रमांक HR 58C 8083 को ओड़िसा राज्य की ओर से आते देखा गया। जिसें नाका के पास रोका गया, वाहन में काले रंग का ड्रम भरा हुआ देखा गया। इसके बारे मे पूछताछ पर बताया कि वाहन में 32 नग ड्रम में थेटावेट लिक्विड भरा हुआ है व इसे हरियाण राज्य ले जाना बताया । पुलिस टीम के द्वारा ड्रम की तलाशी लेने पर 113 पैकेट पीले रंग की झिल्ली में गांजा मिला। इस संबंध में कागजात पेश करने को कहा गया पर आरोपियों के द्वारा कोई भी वैधानिक कागजात नही दिखाया व गाँजा को बिक्री के लिए हरियाण राज्य ले जाना बताया गया ।

आरोपी के नाम इस तरह से है –

01. दर्शन सिंह पिता गुकचरण सिंह (45) छोटाबांस वार्ड नं. 01 रादौर थाना रादौर जिला यमुनानगर हरियाणा।

02. अमन कुमार मीनचंदा पिता सुनील कुमार मीनचंदा (30) पुंडरी वार्ड नं. 09 थाना पुंडरी जिला फैअकपुर हरियाणा।

03. मनोज कुमार कश्यप पिता ओमप्रकाश कश्यप्( 20 ) धनोरा जागीर पो. इंदरी थाना इंदरी जिला करनाल हरियाणा।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक

आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में

थाना प्रभारी कोमाखान हर्ष धुरंधर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,

शिव प्रसाद,जितेन्द्र कुमार सिंह, डेविड चंद्राकर, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम,

तरूणी भोई, छगन यादव, लकेश्वर रत्नाकर, कृष्णा पटेल, सुनील यादव द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द