Home क्राइम उड़ीसा से राजस्थान जा रही 280 किलो गांजा जप्त,03 तस्कर किए गए...

उड़ीसा से राजस्थान जा रही 280 किलो गांजा जप्त,03 तस्कर किए गए गिरफ्तार

गांजा परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना दिखाया गया

उड़ीसा से राजस्थान जा रही 280 किलो गांजा जप्त,03 तस्कर किए गिरफ्तार

Mahasamund- उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे गांजा की एक खेप में 280 किलो गांजा जप्त किया गया है। इस मामले में 03 तस्कर गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के पास से  जप्त गांजा की कीमत करीबन 56लाख रुपए आंकी गई है। आरोपीगण के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही कोमाखान Komakhan थाना द्वारा की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ 24जून को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा से राजस्थान एक मालवाहक वाहन में लेकर तीन व्यक्ति कोमाखान की ओर आ रहे है, सूचना पर NH353 फारेस्ट नाका टेमरी के पास माल वाहक क्रमांक Rj 32GA6921 को रोका गया वाहन की तलाशी ली गई तो 13 प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 280 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना दिखाया गया ।

103 किलो गांजा के साथ 03 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में थाना सांकरा की कार्यवाही

उड़ीसा से राजस्थान जा रही 280 किलो गांजा जप्त,03 तस्कर किए गिरफ्तार

इस मामले में (1) सवरा पिता मेमा जी (35)  सुमेला थाना रास जिला पाली  (2) खेतान चीता पिता दामा चीता (26)ग्राम फाई सागर रोड खरेकड़ी थाना गंज जिला अजमेर (3)पिन्टू रेगर पिता राम सरज ( 25) ग्राम गुदिलीया थाना गंज जिला अजमेर Rajsthan को गिरफ्तार किया गया ।

रणजी ट्राफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को दी अग्रिम बधाई CM चौहान ने

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक

मेघा टेम्भूरकर एवं अनु.अधिकारी  कपिल चंद्रा अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा के

निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक रामावतार , रन साय मिरी, नरेंद्र साहू,विकास साहू ,

जुनैद खान ,शशि दीवान, सुनील यादव, सेवाराम ध्रुव,दिनेश साहू ,अश्वनी चतुर्वेदी द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द