Home विविध ट्रेंडिंग पूर्व कैबिनेट मंत्री, मेजर जसवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का निधन

पूर्व कैबिनेट मंत्री, मेजर जसवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का निधन

Jawant Sing
फ़ाइल् फोटो

दिल्ली-पूर्व कैबिनेट मंत्री, मेजर जसवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का आज सुबह 6:55 पर निधन हो गया। उन्हें 25 जून को   सेना अस्पताल (R & R), दिल्ली  भर्ती कराया गया था और मल्टीसर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के साथ सेप्सिस के लिए इलाज किया जा रहा था। आज सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। उनकी COVID स्थिति नकारात्मक है.

लॉकडाउन के चौथे दिन महासमुंद शहर में 20 लोग का किया गया चालान

कोरोना कंट्रोल सेंटर मे ड्यूटी पर नहीं पहुँचे छह डाटा एंट्री आपरेटर को नोटिस जारी

ज्ञात हो कि वे पूर्व प्रधानमन्त्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा, विदेश तथा वित्त मंत्रालय संभाल चुके हैं. जसवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाते थे. पूर्व कैबिनेट मंत्री सिंह अगस्त 2014 में अपने घर में गिरने के बाद से बीमार थे. उन्हें सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस साल जून में उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हमसे जुड़े ;-