Home छत्तीसगढ़ आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 26-48 नए मरीज मिले

आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 26-48 नए मरीज मिले

पिथौरा विकासखण्ड से केवल एक कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि हुई

महासमुंद- जिले में आज मंगलवार 3 नवम्बर को 591 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई । जिसमें 26 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। जिले आज 26 लोगों की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव आयी अब तक 4100 से ज़्यादा पॉज़िटिव स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें आज 18 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए.

covid-19 देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 40 हजार से हुई कम

आज की जाँच आरटीपीसीआर से 8, ट्रू नाट से 6 और एंटीजन से 577 टेस्ट किए गए । सर्वाधिक सरायपाली विकासखण्ड 9,महासमुंद और बसना विकासखण्ड मैं 6-6 बागबहारा में 4 जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए । वही पिथौरा विकासखण्ड से केवल एक कोरोना पॉज़िटिव आया है।

ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 4842 कोरोना पॉज़िटिव आए जिनमें से 4181 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज 18 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 592 है और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है ।

IPL में सट्टा खिलवाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोरोना के 48 नये मरीज़ों की पहचान, 48 को मिली छुट्टी

बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के 48 नए मरीज़ सामने आए हैं। साथ ही इतनी ही संख्या में अर्थात 48 मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में आज बिलाईगढ़ विकासखण्ड से दो मौत भी रिकार्ड की गई है। दोनों लगभग 54 साल के पुरुष मरीज़ हैं। रायपुर में निजी अस्पतालों में इलाज़ के दौरान बीते दिनों उनकी मौत हुई है। उन्हें अन्य जटिल बीमारियां भी थी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज 663 के नमूने कोरोना जांच के लिए गए। इसमें 431 एंटीजन, 181 आरटीपीसीआर और 51 ट्रू नॉट के नमूने शामिल हैं। आज मिले पॉजिटिव केस में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 12, भाटापारा विकासखण्ड से 6, बिलाईगढ़ से 21, कसडोल से 3, पलारी से 5 और सिमगा से 1 प्रकरण शामिल हैं।

इस प्रकार जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 5788 हो गई है। बेहतर इलाज़ के बाद 5180 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं। अब केवल 565 सक्रिय मरीज़ रह गए हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना से मौत की संख्या बढ़कर 83 हो गई है।

“हमारे नायक” ब्लॉग अब अंग्रेजी में,पहला blog में माँ-बेटी को मिला स्थान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com