Home छत्तीसगढ़ महासमुंद 53 व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 47 नये मामलों की...

महासमुंद 53 व् बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 47 नये मामलों की हुई पुष्टि

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-06 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 53 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 3018 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 88 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2193 आज हुये मृत्यू की संख्या 02 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 43 है

कोरोना संक्रमण की बढ़ते प्रसार की कड़ी को तोड़ने में जुटा सरकारी अमला

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 22  बागबाहरा 09 पिथौरा 01 बसना 09 सरायपाली 12 है इस तरह से आज जिले कुल 53 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई

कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 03  ट्रू-नाॅट 12 रैपिड एंटीजेन 383 कुल टेस्ट  398 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 53 रही.

covid-19 रिकवर का प्रतिशत 84.70 हुआ पिछले 24 घंटे में 75,787 मरीज रिकवर हुए

स्वास्थ संस्था का (कोविड केयर ) की जानकारी इस तरह से है. शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 08कुल भर्ती मरीजों की संख्या108 रिक्त बेड की संख्या 132 है जय हिन्द काॅलेज महासमुन्द कोविड केयर सेंटर में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 कुल भर्ती मरीजों की संख्या 00रिक्त बेड की संख्या 206 है जिला चिकित्सालय महासमुन्द कोविड अस्पताल में आज भर्ती हुये मरीजों की संख्या 00 है कुल भर्ती मरीजों की संख्या 24 है रिक्त बेड की संख्या 04 है.


जिले में कोरोना के 47 नये मामलों की पुष्टि,105 को मिली छुट्टी

बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के 47 नए मामलों की पहचान की गई है। वहीं 105 मरीज़ों को कोविड से निजात मिली है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कोरोना जांच के 657 सैंपल लिए गए। इनमें 47 पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड में 6 मरीज़, भाटापारा में 6 मरीज़, बिलाईगढ़ में 11 मरीज़, कसडोल में 14 मरीज़, पलारी में 8 मरीज़ और सिमगा में 5 मरीज़ों के रिपोर्ट पॉजिटिव आये हैं।

प्रदेश में फसलों को बाढ़ एवं कीट-व्याधि से हुए नुकसान की समीक्षा की cm चौहान ने

डॉ सोनवानी ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब 3,792 हो गई है। इसमें 2,288 लोगों का इलाज़ हो चुका है। अपने घरों में पहुंच कर वे खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अब केवल 1,459 सक्रिय मरीज़ रह गए हैं, जिनका कोविड अस्पताल बलौदाबाजार, कोविड केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/