Home छत्तीसगढ़ आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 40 – 56 कोरोना पाॅजिटीव...

आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 40 – 56 कोरोना पाॅजिटीव की हुई पुष्टि

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-20 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 40 है

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 4042 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 54 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 3071 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 62 है.

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 14 बागबाहरा 07 पिथौरा 10 बसना 06 सरायपाली 03 है इस तरह से आज जिले कुल 40 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.

कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 152-  ट्रू-नाॅट70 रैपिड एंटीजेन 361 कुल टेस्ट  583 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या40 रही.

आईपीएल पर सट्टा, सटोरिया गिरफ्तार, सवा लाख की पट्टी बरामद

36 गढ़ कोसा सिल्क की चमक ग्रामोद्योग मंत्री की पहल पर अब सात समुंदर पार पहुची


 

कोविड के 56 नए मरीज़ों की पहचान

बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के 56 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। विकासखण्ड वार मिले प्रकरणों के अनुसार बलौदाबाजार से 13, भाटापारा से 4, बिलाईगढ़ से 13, कसडोल से 10, पलारी से 11 और सिमगा से 5 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। वहीं 37 मरीज़ों के ठीक हो जाने पर उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई।

आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत 1.5 करोड़ KCC किए गए जारी-उपलब्धि

“मोस्ट इंस्पायरिंग पीपल ऑफ़ अर्थ” एवार्ड में विश्व के 101 लोग के साथ है पाणीग्राही

इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,925 तक पहुंच गई है। इनमें 4,010 लोगों का इलाज़ हो चुका है और 846 लोगों का इलाज़ कोविड अस्पताल, केयर सेण्टर और होम आइसोलेशन में चल रहा है। कोरोना से जिले में मौत की संख्या 69 हो गई है। कोरोना जांच के लिए आज 754 नमूने लिए गए। इसमें 511 एंटीजन, 197 आरटीपीसीआर और 46 ट्रू नाट नमूना शामिल हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com