महासमुंद- जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कृषि बिल को लेकर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने सांसद चुन्नीलाल साहू से मिलना चाहता थी तो सांसद को किसान मजदूर महासंघ से मिलने में परहेज क्यो?
लगातार देश में कृषि बिल को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं महासमुंद की जनता ने चुन्नीलाल साहू को चुन कर लोकसभा भेजा ताकि उनकी आवाज बन सके उनकी समस्याओं को देश के सामने रख सके परन्तु आज जिस प्रकार से किसान मजदूर महासंघ के सदस्यों के साथ हुआ उससे पता चलता है महासमुंद की जनता से गलती हो गई सांसद चुन्नीलाल साहू छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से माफी मांगे।
अतिसंवेदनशील दूरस्थ क्षेत्रों के युवा बेरोजगारों का मारूति सुजुकी मोटर में चयन
पीलीभीत में नेशनल हाईवे- 30 पर दर्दनाक सड़क हादसा 07 की मौत
भारत में कुल 65 लाख से अधिक रोगी covid-19 के संक्रमण से हुए है मुक्त
बिल को लेकर लगातार सांसद चुन्नीलाल साहू भाजपा के बेनर तले मंच से कृषि बिल पर सभा कर रहे तो वे छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से मिलने से क्यों कतरा रहे जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि सांसद चुन्नीलाल साहू जी का रवैया छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के प्रति अशोभनीय है बीजेपी ने हमेशा किसानों का अपमान किया ये जगजाहिर हो चुका है भाजपा बेनकाब हो चुकी है किसान मजदूर सिर्फ इनके लिए वोट बैंक के सिवा कुछ नहीं।
डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा कि सांसद चुन्नीलाल साहू इस भूल में ना रहे की किसानों की आवाज को अब दबा देगे अब तो वही किसान कांग्रेस के पंडाल में अपनी आवाज बुलंद कर अपने अपमान का बदला लेगा कांग्रेस के पंडाल पर ही आकर भाजपा के किसान विरोधी बिल पर सरकार को जगाएगी अब तो कांग्रेस के पंडाल में ही छत्तीसगढ़ के हर गांव में किसान विरोधी बिल का पर धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेश हमेशा किसान मजदूरों के साथ खड़ी थी खड़ी है और खड़ी रहेगी ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com