Home खेल स्वस्थ व् सफल जीवन के लिए खेल अति महत्वपूर्ण है- स्वप्निल

स्वस्थ व् सफल जीवन के लिए खेल अति महत्वपूर्ण है- स्वप्निल

विजेता टीम शपोस इलेवन को अतिथियों ने 12 हजार व शील्ड दिया गया

स्वस्थ व् सफल जीवन के लिए खेल अति महत्वपूर्ण है- स्वप्निल

पिथौरा -स्वस्थ एवं सफल जीवन के लिए खेल अति महत्वपूर्ण है ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है इस आयोजन के लिए आयोजक समिति बधाई के पात्र है। उक्त बाते मुख्य अतिथि स्वप्निल तिवारी ने  बेरेकेल खुर्द में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट के फाइनल मैच का शूभारंभ एवं इनाम वितरण समारोह कार्यक्रम में कहा।

बेरेकेल खुर्द में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट के फाइनल मैच का शूभारंभ एवं इनाम वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि स्वप्निल तिवारी अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि गणेशराम साहू विशिष्ठ अतिथि किशोर प्रधान सोनू तिवारी कुशल प्रसाद ध्रुव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर इनाम वितरण किया। टूर्नामेंट में विजेता टीम शपोस इलेवन को अतिथियों ने 12 हजार व शील्ड एवं उपविजेता टीम बरेकेल को 6 हजार रु व शील्ड अतिथियों ने दिया।

भारत में खेलों का भविष्य प्रशिक्षकों के हाथों में निहित है-खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

स्वस्थ व् सफल जीवन के लिए खेल अति महत्वपूर्ण है- स्वप्निलपर्यटकों को लुभाते हैं 165 प्रकार के विभिन्न दुर्लभ पक्षियों का नौरादेही अभ्यारण

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास बघेल सोनू सेन रूपलाल साहू शंकर सेन नाथू पटेल नंदकुमार यादव कुबेर साहू रोहित पटेल मिलन मिरी दयाराम विश्वकर्मा हीराराम साहू राजनीश बंजारे विनय प्रधान घनश्याम यादव ओमप्रकाश पटेल बलराम बरीहा बलदाऊ गजानंद पटेल तुलाराम निषाद बहूर सिंग साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलकंठ दीवान ने किया

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/