Home छत्तीसगढ़ राजधानी के कालेजों में जनभागीदारी सेवा समिति के अध्यक्ष किए गए नियुक्त

राजधानी के कालेजों में जनभागीदारी सेवा समिति के अध्यक्ष किए गए नियुक्त

विज्ञान महाविद्यालय से -डॉ.विकास पाठक,संस्कृत महाविद्यालय से -आरती उपाध्याय,गुढियारी से- डॉ.विकास अग्रवाल

राजधानी के कालेजों में जनभागीदारी सेवा समिति के अध्यक्ष किए गए नियुक्त

एमके शुक्ला-रायपुर- रायपुर प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे के अनुशंसा पर जनभागीदारी सेवा समिति शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में अध्यक्ष के रूप में डॉ.विकास कुमार पाठक,शासकीय दूदाधारी वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय में आरती उपाध्याय एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी में डॉ.विकास अग्रवाल को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय से -डॉ.विकास पाठक-अध्यक्ष,समंत सिंह- विधायक प्रतिनिधि, शांतनु झा- विधायक प्रतिनिधि, आलोक अग्रवाल -उद्योग सदस्य,चरण शर्मा -कृषक सदस्य,पुष्पलता त्रिपाठी- संगठन सदस्य, हेमंत कामड़े-सदस्य,माधुरी यदु -सदस्य, अरुणेश मिश्रा- पूर्व छात्र सदस्य नियुक्त हुए है।

आवेदन जमा करने के कुछ घण्टों में ही नियुक्ति मिलने से गदगद हुआ सत्यनारायण

राजधानी के कालेजों में जनभागीदारी सेवा समिति के अध्यक्ष किए गए नियुक्त

ब्लैक राइस पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं,दंतेवाड़ा के चार ब्लाक में हो रहा है उत्पादन

शासकीय दूदाधारी श्री वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय से -आरती उपाध्याय- अध्यक्ष अभय ठाकुर-विधायक प्रतिनिधि,
कामत साहू- विधायक प्रतिनिधि, डॉ.कमल अग्रवाल-उद्योग सदस्य, अभिजीत तिवारी-कृषक सदस्य,
शरद अग्रवाल-संगठन सदस्य, आकाश पाटिल- संदीप कटारिया-सदस्य, योगेश तिवारी-पूर्व छात्र सदस्य नियुक्त हुए है।

एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढियारी से- डॉ.विकास अग्रवाल-अध्यक्ष, नीतीश शर्मा-विधायक प्रतिनिधि,
दिलीप गुप्ता-उद्योग सदस्य, मनीष मोड़घरे-कृषक सदस्य, चंद्रशेखर साहू-अभिभावक प्रतिनिधि, दुर्गा तिवारी-संगठन सदस्य, घनश्याम साहू-क्षेत्रीय प्रतिनिधि, ईश्वरी क्षत्रिय-सदस्य, कुलदीप ध्रुव-सदस्य, सरला अवस्थी-महिला प्रतिनिधि नियुक्त हुए है।

बहरीन,दक्षिण कोरिया,मिडल ईस्ट,यूरोपीय संघ में ‘फलों का राजा‘ की हो रही है पूछ परख

रायपुर पश्चिम के विधायक व् संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने जनभागीदारी सेवा समिति में अपने कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौपी। संसदीय सचिव का कहना है कि कार्यकर्ताओ को उनके मेहनत का फल मिलना चाहिए और हर कार्यकर्ताओ को उनकी मेहनत का फल लगातार मिल रहा है और आगे भी मिलेगा।

शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता एवं पश्चिम विधानसभा के प्रवक्ता डॉ.विकास पाठक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,मंत्री रविन्द्र चौबे  एवं संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी दी है एक सामान्य कार्यकर्ताओ को अध्यक्ष बनाकर एक इतिहास रचे है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/