Home छत्तीसगढ़ जल आवर्धन योजना गाड़ाघाट से जल्द ही तुमगांव वासियों को मिलेगा इसका...

जल आवर्धन योजना गाड़ाघाट से जल्द ही तुमगांव वासियों को मिलेगा इसका लाभ- विनोद

तुमगांव के घरों तक पहुंचने लगेगा पानी संसदीय सचिव ने अफसरों से तालमेल बनाकर योजना को मूर्त रूप देने के दिए निर्देश

जल आवर्धन योजना से जल्द ही तुमगांव वासियों को मिलेगा इसका लाभ- विनोद

महासमुंद। जल आवर्धन योजना से शीघ्र ही तुमगांव वासियों के घरों तक पानी पहुंचने लगेगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पीएचई और नगर पंचायत तुमगांव के अधिकारियों से तालमेल बनाकर योजना को मूर्त रूप देने के निर्देश दिए।

बुधवार को संसदीय सचिव ने पीएचई के कार्यपालन अभियंता अनिल लोन्हारे व तुमगांव नगर पंचायत के सीएमओ खीरसागर नायक से तुमगांव जल आवर्धन योजना के प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जल आवर्धन योजना का काम पूरा हो गया है। टेस्टिंग भी पूरी की जा चुकी है। यहां गाड़ाघाट एनिकट में गेट खुलने व कम पानी होने की वजह से टेस्टिंग में दिक्कत आईं। वहीं कुछ जगहों पर पाइप लाइन का काम अधूरा है। हालांकि सप्ताह भर पूर्व से करीब साढ़े चार सौ घरों तक पानी की सप्लाई हो रही है।

जीप के छत व सीट के नीचे से मिला बीस लाख का गांजा,दो अंतर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

गर्मी को देखते हुए 7 फरवरी से तीन समय पेयजल की होगी आपूर्ति:- राशि
file foto

तुमगांव नगर पंचायत में करीब 1800 मकान हैं, आवेदन के हिसाब से पानी की आपूर्ति की जाएगी। पाइपलाइन का काम पूरा होने के बाद नगर पंचायत द्वारा इसे हैंडओवर ले लिया जाएगा। इस पर संसदीय सचिव ने जल आवर्धन योजना का लाभ जल्द ही नगरवासियों को मिले इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पेयजल जैसी महती इस योजना में गंभीरता बरतते हुए कार्य किया जाए।

गौरतलब है कि नगर पंचायत तुमगांव की बढ़ती आबादी के लिए पेयजल की व्यवस्था में यह

जल प्रदाय योजना महत्वपूर्ण है। पानी की समस्या को दूर करने इस योजना की स्वीकृति मिली थी।

लेकिन काम में तेजी नहीं आ रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए योजना को मूर्त रूप देने

संसदीय सचिव ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया।

तब कहीं जाकर इस योजना का काम पूरा हो सका।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द