महासमुन्द-हाईटेक तरीके से ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से मुम्बई इंडियन एवं कोलकाता नाईट राईडर IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते व खिलाते हुए बसना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास मोबाईल से लाखो की सट्टा-पट्टी, 4370/- रूपयें नगदी आदि जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि हाईटेक तरीके से आनलाईन माध्यम से IPL क्रिकेट मैच सट्टा खिलाया जा रहा है। मुखबीर सूचना के आधार पर चंद्रपाल देवांगन पिता धनीराम देवांगन ( 32) निवासी ग्राम भवरपुर को पकड़कर पूछताछ किया तथा उनका मोबाईल पर विभिन्न लोगो से IPL क्रिकेट मैच मुम्बई इंडियन एवं कोलकाता नाईट राईडर मध्य चल रहे मैच के बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रूपयें-पैसे का दांव लगे थे।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेख राम ठाकुर एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, उमाकांत तिवारी, हेमन्त नायक, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे, ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान, देव कोसरिया, शैलेस ठाकुर के द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/