Home देश सोने की कीमतों में मामूली गिरावट 51 हज़ार 500 के करीब...

सोने की कीमतों में मामूली गिरावट 51 हज़ार 500 के करीब पहुचा

दिल्‍ली-दीपावली त्यौहार के समय सोने-चांदी के ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है आसमान छुती सोने चांदी के दाम  से लोगो में निराशा दिखाई दे रही थी कि इस वर्ष पुष्य नक्षत्र व् धनतेरस की खरीददारी कैसे की जायेगी. सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम 95 रुपए गिरकर 51 ह‍जार चार सौ पांच रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए।

पराली जलाने पर हो सकता है किसान पर 15 हजार रुपये तक का जुर्माना

cm के निर्देश पर खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो के खिलाफ 258 प्रकरण दर्ज

कमजोर वैश्‍विक संकेतों और रुपए मे मजबूती के बीच, सोने में गिरावट देखी गई। चांदी पांच सौ चार रुपए टूटकर 63 हजार चार सौ 25 रुपए प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर आ गई। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना एक हजार नौ सौ 18 डॉलर और 80 सैंट पर रहा। चांदी भी गिरकर 25 डॉलर प्रति ऑन्‍स के आस-पास बनी रही। दुकानदार यह कयास लगा रहे है कि आने वाले समय में रुपए मे मजबूती बनी रहेगी तो दोनों मूल्यवान धातुओं के दामों में और गिरावट हो सकती है पर यह आने वाला समय पर ही पता चल सकेगा.

एमपी के एक गांव बरखेड़ी अब्दुल्ला में मिट्टी खोदने के दौरान 4 बच्चों की मौत, 2 घायल
हाथरस में यमुना एक्सप्रेसवे पर 8 वाहनों की टक्कर में 2 लोगों की मौत

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com