Home खास खबर गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में लगी आग,सभी यात्री सुरक्षित

गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में लगी आग,सभी यात्री सुरक्षित

पेंट्री कार को ट्रेन से अलग किया गया है । इस आग से सभी यात्री सुरक्षित हैं The pantry car has been separated from the train. All passengers are safe from this fire

गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में लगी आग,सभी यात्री सुरक्षित
साभार-ANI

पश्चिम रेलवे के मुताबिक़ महाराष्ट्र के नंदुरबार स्टेशन पर 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में आग लग गई पेंट्री कार को अलगकर दिया गया है व् सभी यात्री सुरक्षित है।

परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने की अंतिम तिथि हुई 3 फरवरी तक

शनिवार की सुबह 10.35 बजे नंदुरबार स्टेशन में प्रवेश करते समय गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में आग लग गई.आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाया गया है। पेंट्री कार में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग किया जा रहा है। पेंट्री कार को ट्रेन से अलग किया गया है । इस आग से सभी यात्री सुरक्षित हैं।

स्कूल बंद होने से पहले तैयार कर लिया पढ़ाई का कोना धरमपुर के शिक्षकों ने

गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में लगी आग,सभी यात्री सुरक्षित

हेलीकॉप्टर एमके III को समुद्री सुरक्षा बढ़ावा देने के लिए किया गया शामिल

रेल मंत्रालय के अनुसार गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में लगी आग को बुझाई जा रही है। इस घटना के बाद से अप और डाउन दोनों लाइन जो अवरुद्ध थी उसे अपराह्न 12.10 बजे के बाद बहाल कर दिया गया है।इस हादसे कि जांच के आदेश दिए गए है ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द