Home देश रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सीईओ वीके. यादव “प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार” से सम्मानित

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सीईओ वीके. यादव “प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार” से सम्मानित

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सीईओ वीके. यादव “प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार” से सम्मानित

दिल्ली-रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. के. यादव को भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और उसमें सुधार लाने के उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) द्वारा “वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है।

राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट ड्राईव: इंजीनियरिंग के 132 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ चयन

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का दिल्ली लोकल नेटवर्क 15 सितंबर को हर साल भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में इंजीनियर्स दिवस मनाता है। इस अवसर पर संस्थान तकनीकी गतिविधियों के अलावा, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इंजीनियरिंग क्षेत्र की हस्तियों को इंजीनियर पुरस्कार भी प्रदान करता है।

ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्वरूप सार्स सीईओवी-2 से 20 लोग संक्रमित

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) एक बहु-विषयक व्यावसायिक इंजीनियरिंग संस्थान है, जिसे औपचारिक रूप से द इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के रूप में पहचाना जाता है। इसकी स्थापना 1871 में की गई थी। यह 150 देशों में 168,000 से अधिक सदस्यों के साथ दुनिया के सबसे बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। यह संस्थान अपनी स्थापना के 150 साल पूरे करने का जश्न मना रहा है। आईटी इंग्लैंड और वेल्स (नंबर 211014) और स्कॉटलैंड (नंबर एससी038698) में चैरिटी के रूप में पंजीकृत है। आईईटी दिल्ली लोकल नेटवर्क दक्षिण एशिया के नौ ऐसे नेटवर्कों में से एक है, जो आईईटी की भारतीय शाखा का गठन करता है।

96%अंको के साथ जिला अस्पताल को सर्वोच्च स्थान,मिला प्रतिष्ठित राष्ट्रीय क्वालिटी एसयुरेन्स अवार्ड

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices