महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुनील कुमार जैन द्वारा 09 मार्च 2020 को होलिका दहन एवं 10 मार्च 2020 को धुड़ेली पर्व होली के दौरान जिलें के विभिन्न स्थलों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए अधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इनमें अनुविभाग महासमुन्द के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुनील कुमार चन्द्रवंशी, थाना महासमुन्द के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी मूलचंद चोपड़ा, थाना तुमगाँव के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी देवेन्द्र नेताम, थाना पटेवा के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सूरज बंछोर, अनुविभाग बागबाहरा के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी भागवत प्रसाद जायसवाल, थाना बागबाहरा व खल्लारी के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारीबलराम तम्बोली, थाना तेन्दुकोना व कोमाखान के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रामखिलावन वर्मा की ड्यूटी लगायी गयी है.
इसी प्रकार अनुविभाग पिथौरा के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी बी.एस.मरकाम, थाना पिथौरा एवं सांकरा के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी टीकाराम देवांगन, अनुविभाग सरायपाली के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुणाल दुदावत, थाना सरायपाली के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी युवराज सिंह कुर्रे, थाना बसना के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी ललिता भगत, थाना सिंघोड़ा के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी इन्द्रराम चंद्रवंशी की ड्यूटी लगायी गयी है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा एवं सरायपाली अपने-अपने अनुविभाग में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे.
92 सचिवो का एक दिन का वेतन कटा एवं 28 सचिवो का रोका गया वेतन,लापरवाही के चलते https://t.co/Zoxi7LRgof via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 7, 2020
पदस्थापना की मांग को लेकर व्याख्याताओं ने विधायक से की मुलाकात https://t.co/suz63FYwMN via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 7, 2020
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU