महासमुंद:कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार 22 फरवरी 2020 को आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक धीरज नायक एवं मधुकर श्याम हरित की संयुक्त टीम द्वारा विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम मेमरा निवासी ईश्वरलाल साव के रिहायशी मकान में 20.0 लीटर महुआ मदिरा तथा एक हजार किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया.
आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (च), 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार 23 फरवरी 2020 को न्यायलय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया। वहीं ग्राम मेमरा निवासी शंकर अग्रवाल के कब्जे से चार लीटर तथा ग्राम गोपालपुर निवासी मालिकराम बरिहा के कब्जे से चार लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी विभाग के आरक्षक रोहित सिंहसार, इरफान अली एवं नगर सैनिक राजेश चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
नव-निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलाई गई शपथ- https://t.co/DbJo9bcOEp via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 24, 2020
पोल्ट्री के माध्यम से फैलने की अफवाह पूर्णत: निराधार https://t.co/rP4eyC95ao via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 24, 2020