नई दिल्ली: दिल्ली के गोकुलपुरी में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई और डीसीपी बुरी तरह से घायल हुए हैं.उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थक और विरोधी गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव पैदा हो गया है.प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए फ्लैग मार्च किया.
https;-कान ओपन शतरंज प्रतियोगिता जीती 13 वर्षीय ग्रैन्ड मास्टर डी. गुकेश ने
सीएए के समर्थक और विरोधी गुटों के बीच झड़प रविवार को भी पत्थरबाजी हुई थी. सीएए समर्थक समूहों ने मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन और मौजपुर चौक पर रैली की थी, जबकि सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कबीर नगर और जाफराबाद क्षेत्र में अपना विरोध जताया था.हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों पर पथराव के बाद पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.वेद प्रकाश सूर्या डीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) का कहना है कि मौजपुर इलाके में आज दो समूहों के बीच झड़प हुई है.हमने दोनों पक्षों से बात की है, अब स्थिति शांत है. हम लोगों से लगातार बात कर रहे हैं, अब स्थिति नियंत्रण में है.
https;-पहली मार्च से लाटरीज पर 28 प्रतिशत लगेगा जीएसटी
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
ईरान में भूकम्प 9 की मौत,21 लोग हुए घायल https://t.co/COPRFWLxxQ via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 24, 2020