पूर्वी अफ्रीका में टिड्डियों के प्रकोप की वजह से सोमालिया ने देश में आपातकाल की घोषणा की है.टिड्डियों की वजह से सोमालिया में आपातकाल लगा दिया गया है. पूर्वी अफ्रीका में टिड्डियों के प्रकोप की वजह से सोमालिया ने देश में आपातकाल की घोषणा की है. दरअसल, वनस्पितयों को खाने वाले कीटों की वजह से सोमालिया के लिए खाद्य सुरक्षा एक बड़ा मसला बन गया है और ऐसी आशंकाएं हैं कि इस स्थिति पर अप्रैल से पहले काबू नहीं पाया जा सकेगा.संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सोमालिया और इथियोपिया में बीते 25 सालों में टिड्डियों का आतंक काफ़ी बढ़ा है. हालांकि सोमालिया इस क्षेत्र का ऐसा पहला देश है जिसने ऐसी स्थिति के लिए आपातकाल की घोषणा की है.
पीएफआई पर कसता शिकंजा
यूपी में पिछले चार दिन में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 108 सदस्य गिरफ्तार, पिछले कई दिनों से विवादों में है पीएफआई।संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने के आरोप में यूपी पुलिस ने पिछले चार दिनों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके 108 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पीएफआई से संबंध 25 और लोगों को गिरफ्तार किया गया था.अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह अभी एक शुरुआत है, अभी इनकी जड़ों तक जाना बाकी है।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
फॉर्चून नेत्रहीन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में जीते पदक https://t.co/4T62OMBQkS via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 3, 2020