महासमुंद-यातायात पुलिस महासमुंद द्वारा रविवार 19जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम मे बस स्टैंड की व्यवस्था दुरुस्त करने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल के आदेशानुसार नगर पालिका अध्यक्ष महासमुंद प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता मे बस संचालकों व बस एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चंद्राकर के मध्य मीटिंग आयोजित की गई।
https;-सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 में महासमुंद के आरक्षक हुए सम्मानित-
मीटिंग मे बस स्टैंड मे खडी कंडम बसों को हटाने, यात्री प्रतिक्षालय दुरूस्त करने,पर्याप्त लाईट एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगवाने, आटो रिक्शा को व्यवस्थित खड़े करने व फल ठेला को व्यवस्थित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और समस्याओं व सुझाव पर चर्चा कर शीघ्र व्यवस्था मे सुधार लाने सभी ने सामूहिक प्रयास का आश्वासन दिया।
https;-खेलो इंडिया यूथ गेम्स: तैराकी में दिल्ली को मिला 2 स्वर्ण पदक
मीटिंग मे मुख्य रूप से एस.डी.ओ.पी. यातायात पृथ्वी दुबे, यातायात प्रभारी दीपा केवट, नगरपालिका सभापति संदीप घोष,महामंत्री संतोष वर्मा, लालू यादव, रिकेश यादव, बस एसोसिएशन महासमुंद से हरवंश मक्कड़, अविनाश चंद्राकर, बसंत राठौर, प्रदीप चंद्राकर, कुलदीप सिंह, अरविंद सिंह चंदेल व अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
एक मजदूर को 1.05 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स जमा करने को कहा-जानिए https://t.co/7WEa3gPHht via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 19, 2020
हमसे जुड़े;-