दंतेवाड़ा- जिले के गीदम ब्लॉक अंतर्गत इन्द्रावती नदी पार दूरस्थ ग्राम कौरगांव बेंगुपारा की रहने वाली त्वचा रोग से पीड़ित जागेश्वरी कड़ती को जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जागेश्वरी को उसके गांव से लेकर आयी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
https;–खाड़ी क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व् स्थिरता बनाए रखने के प्रयासों के समर्थन की बात भारत ने दोहराई
ट्रीमेन सिन्ड्रोम जैसी दुर्लभ त्वचा रोग से पीड़ित जागेश्वरी कड़ती के उपचार के बारे में सीएमएचओ डॉ एसपी शांडिल्य ने बताया कि उक्त बच्ची को उसके परिजनों के साथ जिला अस्पताल लाया गया है और वर्तमान में उसकी गहन जांच की जा रही है। जागेश्वरी का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उसे मलेरिया पीएफ से पीड़ित पाया गया और अभी उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखकर मलेरिया का उपचार किया जा रहा है।
https;-कार के खड्डे में गिर जाने से 6 लोगों की मौत,जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 4 दिन से अवरुद्ध
इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अन्य सभी जांच किया जा रहा है और उसे आवश्यकता के अनुरूप उपचार के लिये बाहर भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा की पहल पर उक्त बच्ची जागेश्वरी को बेहतर चिकित्सा के लिये उच्च चिकित्सा संस्थान भेजा जायेगा। इस हेतु राजधानी रायपुर के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कालड़ा से भी सम्पर्क किया गया है,जो त्वचा रोग के प्रख्यात चिकित्सक हैं और प्लास्टिक सर्जरी के सर्जन हैं। इसके साथ ही अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी परामर्श लिया जा रहा है।
https;-शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक निलंबित
नीलांशी ने बालो के लिए बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड 5 फुट 7 इंच का https://t.co/cRb2gNcnLh via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 16, 2020
हमसे जुड़े ;-