बलौदाबाजार- कसडोल विकासखण्ड के थरगांव समिति के अंतर्गत खरीदी केन्द्र खैरा में बारदाने की हेराफेरी के कारण फड़ प्रभारी सूर्यकांत पटेल को शो काॅज नोटिस जारी किया गया है। उन्हें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति थरगांव के जरिये नोटिस थमाया गया है। उप पंजीयक ने जारी नोटिस में कहा है कि कसडोल एसडीएम द्वारा विगत दिनों खरीदी केन्द्र खैरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन में 863 नग पुराने बारदाने में कमी एवं 75 नग नये बारदानें संख्या में ज्यादा पाये गये। धान के बोरों की स्टैकिंग सही तरीके से नहीं किये जाने एवं स्टेक रजिस्टर संधारित नहीं होना पाया गया।
https;-रोहित शर्मा आईसीसी के 2019 के एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय-क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने
समिति प्रबंधक एवं बैंक पर्यवेक्षक द्वारा खरीदी केन्द्र का निरीक्षण भी नियमित रूप से होना नहीं पाया गया है। उप पंजीयक ने फड़ प्रभारी पटेल के विरूद्ध सेवा नियम की कण्डिका 16-4 के तहत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश समिति को दिये हैं। समिति प्रबंधक को भी गड़बड़ी में साझेदार मानते हुए सेवा नियम 16-3 के तहत कार्रवाई के लिए नोटिस दिया गया है। इसी प्रकार कसडोल के खरीदी केन्द्र चिखली में पानी से बचाव की पर्याप्त सुरक्षा नहीं किये जाने के कारण धान के कुछ बोरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इसके लिए दोषी फड़ प्रभारी नंदकुमार पटेल के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश सहकारी समिति गिरौदपुरी को दिये गये हैं।
हमसे जुड़े ;-