अक्सर आप चेहरा (Face) धोते समय ऐसी गलतियां करती रहती हैं जिससे चेहरा साफ होने के बजाय बेजान नजर आने लगता है. ये गलतियां आपके चेहरे के लिए गलत साबित हो सकती हैं. तो आइए बताते हैं कि चेहरा धोते समय कौन-सी सावधानियां बरतनी चाहिए.
अगर आपको अपना मेकअप उतारना है तो चेहरा धोने के आप सबसे पहले उसे रुई से अच्छी तरह पोछ लीजिए. उसके बाद ही चेहरे (Face)को पानी से साफ कीजिए. मेकअप को सीधे पानी से धोने पर मेकअप के कण (Makeup mites)त्वचा के रोम-छिद्रों में चले जाते हैं जिससे वह बंद हो सकते हैं.चेहरा धोने का पानी न तो बहुत गर्म होना चाहिए और न ही बहुत ठंडा. बहुत अधिक ठंडा और अधिक गर्म पानी चेहरे को नुकसान (loss)पहुंचा सकता है. ऐसे में हल्के गुनगुने पानी से ही चेहरा (Face) साफ करना चाहिए.
अगर आप चेहरा (Face) साफ करने के लिए स्क्रबर का उपयोग करती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कोमल हाथों (Gentle hands)से ही रगड़े करें. वरना चेहरे पर रगड़ (Rub)के निशान भी बन सकते हैं.चेहरे को बहुत अधिक धोना भी सही नहीं है. चेहरे को बार-बार धोने से चेहरे का निखार कम हो जाता है.
अगर आप अपना चेहरा धोने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह (properly)से साफ कर लीजिए. गंदे हाथों से चेहरा (Face)साफ करने का कोई फायदा नहीं है.चेहरे को साबुन से तो बिल्कुल भी नहीं धोएं. अगर आपका फेसवाश खत्म हो गया है तो बजाय किसी अन्य वस्तुओ के बदले आप बेसन का उपयोग कर सकती हैं.
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ 27 दिसम्बर को राहुल गांधी होंगे मुख्य अतिथि https://t.co/uxPWGOHV5D via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 25, 2019