Home गीदम 36गढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पोस्टर का...

36गढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पोस्टर का किया विमोचन

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण संस्था नैरोबी केन्या से आधिकारिक स्वीकृति प्राप्त कर 30 जून तक होंगे निःशुल्क कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं.

अभिनेत्री उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी के पोस्टर का किया विमोचन

दंतेवाड़ा :- 36गढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पोस्टर का विमोचन किया है। पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु सयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम संस्था निरोबी केन्या, लाइफस्टाइल ऑन एनवायरनमेंट, छत्तीसगढ़ एनवायरनमेंट कंजर्वेशन बोर्ड, छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड, एनवायरनमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन विभाग, भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण समर्थन पर ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया वैश्विक स्तर पर जन जागृति लाने हेतु 50वें विश्व पर्यावरण दिवस मिशन 2023 कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार उर्वशी साहू ने 50वें विश्व पर्यावरण दिवस मिशन ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पोस्टर का विमोचन कर कहा कि सभी नागरिक छत्तीसगढ़ एवं पूरे भारत में पौधारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण करके हरित सुख संदेश दीजिए।

अभिनेत्री उर्वशी ने ग्रीन केयर सोसायटी के पोस्टर का किया विमोचन

उर्वशी साहू की सहराना

उर्वशी साहू ने ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के वैश्विक पर्यावरण संरक्षण मिशन की सहराना की। पोस्टर विमोचन अवसर पर मौजूद ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने कहा कि बिगड़ते मौसम, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, डिफोरेस्ट्रेशन आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या के रूप में है। हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी पर्यावरण संरक्षण के लिए निभानी है।

किया जा रहा है प्रतियोगिता

ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया दंतेवाड़ा के डायरेक्टर व सीओओ अमुजुरी बिश्वनाथ के बताया कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम संस्था, नैरोबी केन्या से आधिकारिक रूप से स्वीकृति प्राप्त कर संस्था द्वारा 50वें विश्व पर्यावरण दिवस मिशन 2023 पर पूरे जून माह भर ओपन कैटेगरी में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से चित्रकला, भाषण, फोटोग्राफी एवं सतत विकास लक्ष्य 13 क्लाइमेट एक्शन, 14 लाइफ बिलो वाटर, 15 लाइफ ऑन लैंड पर एक्शन प्रतियोगिताएं आयोजन किया जा रहा है।

इस मिशन कार्यक्रम में आम जनता, विद्यार्थी, शिक्षक, व्यवसायी, प्रकृति प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता सभी निःशुल्क रूप से हिस्सा ले सकते है, अपनी प्रविष्ठियां भेजने की अंतिम तिथि 30 जून है। लोगों की सहभागिता से यह धरती हरितमय जीवन जीने योग्य धरती बनेगी। व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद उर्वशी साहू ने समय निकाल कर पोस्टर विमोचन पर संस्था द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द