Home छत्तीसगढ़ आवास योजना की आड़ में जनमानस में राज्य सरकार के प्रति कटुता...

आवास योजना की आड़ में जनमानस में राज्य सरकार के प्रति कटुता उत्पन्न कर रही है भाजपा :-कृष्णा

आवास योजना की आड़ में जनमानस में राज्य सरकार के प्रति कटुता उत्तपन्न कर भाजपा के राजनैतिक लाभ की मंशा निंदनीय...कृष्णा चंद्राकर

आवास योजना को लेकर जनमानस में कटुता उत्पन्न कर रही है भाजपा :-कृष्णा

महासमुंद:- प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर राज्य सरकार के प्रति जनमानस में कटुता उतपन्न कर आगामी समय मे राजनैतिक लाभ की मंशा भाजपा नेताओं की है जो निंदनीय है l जनमानस को यह ज्ञात है कि विपक्ष अपने 15 वर्षो में राज्य के विकास के लिए कितने कार्यो को कार्यान्वित किया व स्वयं का कितना विकास की गाथा लिखी l उपरोक्त बाते प्रेस विज्ञप्ति में नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने विज्ञप्ति में कही l

नपा उपाध्यक्ष चंद्राकर ने आगे कहाँ की केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजनाओं के राज्य में क्रियान्वयन को लेकर कितनी गंभीर व सजग है यह सर्वविदित है l कभी राशि आबंटन में लेट लतीफी ,कभी योजनाओं की सूची में राज्य के लोगो को अपात्र बताकर सम्पूर्ण राज्य का नाम हटा देना केंद्र के राज्य के प्रति सौतेले रवैये को दर्शाता है l

आईटीआई के 3 प्राचार्यों को कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

नपा उपाध्यक्ष ने विज्ञप्ति में आगे कहा की भाजपा के नेता राज्य की भूपेश सरकार की नीतियों के छत्तीसगढ़ में अपने राजनैतिक अस्तित्व की तलाश कर रहे है l प्रधानमंत्री आवास योजना में नियमानुसार अपात्र हुए लोगो को राज्य के प्रति दिग्भर्मित कर आगामी समय मे राजनैतिक लाभ की मंशा रख प्रदर्शन करवा रहे है जो निंदनीय है l

नपा उपाध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार नियमानुसार केंद्र की व राज्य की योजनाओं का सीधा लाभ बिना भेदभाव किए बेहतर क्रियान्वयन की मंशा रखती है जिससे विपक्ष विचलित है व अपने राजनैतिक अस्तित्व के लिए प्रदर्शन की नौटंकी पर उतारू है और जिसके पास जमीन का पट्टा नहीं है उन गरीब परिवार को भ्रम में डाल रहे हैं आवास दिलाएंगे करके l

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द