Home छत्तीसगढ़ सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया नपाध्यक्ष, सभापति, पार्षद सहित पुलिस...

सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया नपाध्यक्ष, सभापति, पार्षद सहित पुलिस प्रशासन ने

सड़कों पर वाहन पार्किंग न करने की दी है सलाह,शहर भ्रमण के दौरान दुकानों के सामने डस्टबिन रखने की समझाइश

सड़क से अतिक्रमण हटाया नपाध्यक्ष, सभापति, पार्षद सहित पुलिस प्रशासन ने

Mahasamund:- शहर में स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा अभियान के पहले दिन नोक झोंक के साथ शुरू हुआ। नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग Rashi Mahilaang के  नेतृत्व में सभापति, पार्षद, ट्रैफिक, पुलिस प्रशासन सहित पूरी पालिका के अधिकारी कर्मचारियों के साथ व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए दिखे।

स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग सभापति, पार्षदगण, ट्रैफिक, पुलिस और नगर पालिका की पूरी टीम के साथ सिटी कोतवाली के सामने से इस अभियान की शुरुआत की। पूरी टीम बाजार वार्ड होते हुए सराफा बाजार पहुंचे। एक सराफा कारोबारी अपने दुकान के दोनों ओर सड़क पर अतिक्रमण कर प्रचार प्रसार के लिए गेट लगा रखे थे। गेट हटाने को लेकर कारोबारी और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के बीच नोक झोंक शुरू हो गई।

तुमगांव क्षेत्र में वर्षो से किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत ने हटाया

सड़क से अतिक्रमण हटाया नपाध्यक्ष, सभापति, पार्षद सहित पुलिस प्रशासन ने

बीच बचाव करते हुए नपाध्यक्ष Rashi Mahilaang ने दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने का आग्रह करते हुए कहा कि, शहर में स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा को देखते हुए इस अभियान में सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा व्यापारियों के सहयोग से ही शहर में एक सुंदर वातावरण कायम कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नालियों के उपर स्लेव ढ़ालने के कारण पूरी तरह नालियों की सफाई नहीं हो पा रहा है। बाद में सभी नाली सफाई नहीं होने की शिकायत भी करते हैं।

नपाध्यक्ष ने व्यापारियों को जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान दिनांक 25,27,28 और 01 व 2 सितंबर तक शहर का भ्रमण किया जाएगा। और समझाइश दी जाएगी, इसके बाद इधर उधर कचरा फेंकना, गंदगी करना, दुकानों का सामान बाहर रखना तथा अव्यवस्थित वाहनों की पार्किंग करते पाया जाता है तो जब्ती के अलावा कानूनी कार्यवाही भी होगी।

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जयकारों के साथ नगर में जन्माष्टमी की रही धूम

सड़क से अतिक्रमण हटाया नपाध्यक्ष, सभापति, पार्षद सहित पुलिस प्रशासन ने

इस अवसर पर सभापति पवन पटेल, निखिलकांत साहू, पार्षद महेन्द्र जैन,

हफीज़ कुर्रेशी, मंगेश टांकसाले, जगतराम महानंद, मुन्ना देवार, मीना वर्मा,

शोभना यादव एल्डरमैन गुरमीत सिंह चावला, सुनील चंद्राकर, एरिश अनवर,

सगनजोत सिंह, सीएमओ आशीष तिवारी, अभियंता सोनी, सैनिटरी इंस्पेक्टर

श्रीवास, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श

सहित पुलिस प्रशासन और सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द