Home छत्तीसगढ़ सिवनी कला के किसानों ने फसल बीमा की राशि के लिए SDM...

सिवनी कला के किसानों ने फसल बीमा की राशि के लिए SDM को सौपा ज्ञापन

सिवनी कला के किसानों ने फसल बीमा की राशि के लिए SDM को सौपा ज्ञापन

बागबाहरा-खल्लारी विधानसभा के ग्राम सिवनी कला के लगभग डेढ़ सौ महिला पुरुष किसानों ने वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि प्राप्त न होने के कारण जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा को ज्ञापन सौंपा है।

जिला पंचायत सदस्य अलका ने बताया कि सिवनी कला ग्राम के आसपास सभी ग्राम के सभी ग्राम वासियों को फसल बीमा की राशि प्राप्त हो चुकी है शिवनी कला के 4-5 किसानों को भी फसल बीमा की राशि प्राप्त हुई है, लेकिन 95% किसान इस राशि से अभी भी लाभ नहीं ले पाए हैं, बार बार आवेदन देने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नही हुई है।

हायर सेकेण्डरी व् हाई स्कूल के परिणाम किए गए घोषित

सिवनी कला के किसानों ने फसल बीमा की राशि के लिए SDM को सौपा ज्ञापन

शोक व्यक्त किया कैबिनेट मंत्री भगत ने हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट की मौत पर

कार्रवाई नही होने पर लगभग 100-150 महिला पुरुष किसानों ने अलका के नेतृत्व में विभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र ही राशि वापस दिलाने की राशि दिलाने की मांग की है । किसानों ने कहा कि यदि हमें राशि प्राप्त नहीं होती तो आने वाले समय में हमारे द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर नरेश चंद्राकर,भुनेश्वर साहू सरपंच ग्राम सिवनी कला, भावेश पुरोहित, लक्ष्मी चंद साहू ,

गजेंद्र साहू ,चुन्नू राम साहू, धनीराम साहू, मंसाराम साहू ,सोमवती साहू ,देवनाथ रामजी साहू, ओमप्रकाश,

गोपाल निषाद, गंभीर सिंह, गिरधारी राम, ताराचंद ,गोपाल निषाद ,,गिरधारी राम अमर सिंह ,झाड़ू राम राम

,दुबे लाल साहू उमाशंकर साहू आदि किसान उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द