Home छत्तीसगढ़ शोक व्यक्त किया कैबिनेट मंत्री भगत ने हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट...

शोक व्यक्त किया कैबिनेट मंत्री भगत ने हेलीकॉप्टर क्रैश में दो पायलट की मौत पर

147
0

रायपुर -कैबिनट मंत्री अमरजीत भगत ने ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर(माना) एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली इस दुखद हादसे में हमारे दो पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

शोक व्यक्त किया मुख्यमंत्री चौहान ने मानपुर व् अनूपपुर जिला में हुई घटना पर

मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण करेंगे राजीव कुमार

ज्ञात हो कि स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने की घटना स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरूवार की रात को घटित हुई थी । यह हादसा में टेस्टिंग के दौरान हुआ है। एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने के चलते दो पायलट की मौत हो गयी। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर ऑफर तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। यह हेलीकॉप्टर बुधवार को सीएम के दौरे के साथ अम्बिकापुर गया था।

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

भाषा बदले »