Home क्राइम ईमलीभाठा इलाका में हुए चोरी का खुलासा,एक नाबालिक सहित दो गिरफ्तार

ईमलीभाठा इलाका में हुए चोरी का खुलासा,एक नाबालिक सहित दो गिरफ्तार

मुखबीर की सुचना पर आरोपी किए गए गिरफ्तार The accused were arrested on the information of informer

ईमलीभाठा इलाका में हुए चोरी का खुलासा,एक नाबालिक सहित दो गिरफ्तार

महासमुंद-ईमलीभाठा इलाका में हुए चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है,चोरी की वारदात को दो लोगों ने अंजाम दिया है जिसमे से एक नाबालिक बालक है। इन दोनों से जिन लोगों ने चोरी का सामान खरीदा था,पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के पास से चोरी का सामान जिनका मूल्य 1,50,000 ₹ है को जप्त किया गया है। थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में दर्ज अपराध धारा 457,380 भादवि. एवं चोरी के सामान खरीदेन वाले के खिलाफ धारा 411 भादवि. के तहत कार्यवाही की गई।

ईमलीभाठा इलाका के ओम देवांगन पिता अंजारे देवांगन के घर में आलमारी के लाॅकर को तोड़कर उसमे रखे सोने के मंगलसूत्र 1 नग, सोने का लाकेट 1 नग, चांदी के सिक्के नगदी ₹ 13,500 एवं 3 नग की-पेड मोबाईल व् ईश्वर देवांगन पिता राधेश्याम देवांगन के घर से 1 नग पेनासोनिक कम्पनी का टीवी, 2 नग गैस टंकी ,हितेश साहू पिता भेखलाल साहू के किराना दुकान में 4 पैकेट तेल, दाल, शक्कर, गुडाखु, सिगरेट, कोल्गेट, निरमा आदि घरेलू सामान कीमत 20,000 ₹ एंव नगदी रकम 300 ₹ चोरी हुए थे।

बांसकाटा में हुए चोरी के प्रकरण का खुलासा,ओडिशा का एक व्यक्ति गिरफ्तार

 

ईमलीभाठा इलाका में हुए चोरी का खुलासा एक नाबालिक सहित दो गिरफ्तार

साढ़े 5 लाख दीपकों से जगमगाया चित्रकूट रामनवमी के पावन पर्व पर

मुखबीर से सूचना मिली की ईमलीभाठा निवासी डोमन यादव अपने अन्य एक नाबालिक बालक के साथ चोरी का सामान बिक्री करने श्रीराम वाटिका के पास घुम रहा है। सायबर सेल टीम द्वारा डोमन यादव पिता दिन दयाल यादव(22)  व् दूसरा नाबालिक बालक ईमलीभाठा महासमुंद निवासी से पूछताछ की गई,जिसपर उन्होंने अपना अपराध कबूल किया। चोरी के सामान को इंद्र कुमार उर्फ गोलू भोई पिता मदनलाल भोई (35) ईमलीभाठा व् मनोज कुमार पिता किशन लाल पाटकर (22) वार्ड नं. 01 शंकर नगर के पास बेचना बताया गया।

इंदौर, जबलपुर, सागर एवं उज्जैन को मिला ईट स्मार्ट सिटीज का खिताब

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु.अधिकारी (पु) महासमुंद कल्पना वर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह बंदे, सायबर सेल प्रभारी सजय राजपूत, कपिश्वर पुष्पकार ,प्रकाश नंद,ललित चंद्र ,टीकाराम सारथी,मिनेश ध्रुव,जसीनता एक्का, आभिषेक सिंह, चम्पलेश ठाकुर, अजय जांगड़े, रवि यादव, लाला कुर्रे द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द