Home Uncategorized कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ द्वारा का होली मिलन समारोह

कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ द्वारा का होली मिलन समारोह

कार्यकर्ता ही कांग्रेस की असली शक्ति है Workers are the real power of Congress

कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ द्वारा का होली मिलन समारोह

महासमुंद-स्थानीय काँग्रेस भवन में कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ Congress Women’s Cell के द्वारा होली मिलन समारोह Holi get together का आयोजन किया गया जिसमे संसदीय सचिव,महिलानेत्री व् कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ Congress Women’s Cell के होली मिलन कार्यक्रम में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के आतिथ्य में,फाग गीत,हास्य कविता पाठ के साथ कांग्रेसजनों को गुदगुदाने का कार्य किया गया। एवं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

डिजिटल मेंबरशिप ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने

कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ द्वारा का होली मिलन समारोह

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रतिमा का अवतरण करेगे प्रभारी मंत्री भगत

कार्यक्रम में विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर Vinod Chandrakr व् जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर Dr.Rashmi Chandraker ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस की असली शक्ति है एवं सारे कार्यकर्ता आपस में मिलकर परस्पर सहयोग करते हुए कांग्रेस के रीति-नीति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के परंपरा व त्यौहार को मनाते हुए सभी को पार्टी के पक्ष में एक साथ कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद,राजू साहू,प्रदीप चंद्राकर,गुरमीत चावला,मोती साहू,तारा चंद्राकर,लता कैलाश चंद्राकर,माया पांडे,ऋषि वर्मा,आरती महंती,सुरेखा समतरा,प्रतिभा यादव,पूर्व पार्षद दशोदा ध्रुव,ममता चंद्राकर,रश्मि राय,निर्मला,लीलू साहू,गणेश ध्रुव,दिलीप चंद्राकर,सच्चिदानंद ठाकुर,सचिन गायकवाड,भरत बुंदेला,नारायण कनौजे इत्यादि कार्यक्रम में शामिल रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द