Home देश शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते की दर में 11 प्रतिशत हुई बढ़ोत्तरी...

शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते की दर में 11 प्रतिशत हुई बढ़ोत्तरी इस राज्य में

उपरोक्त वृद्धि के बाद महंगाई भत्ते की दर 1 मार्च 2022 से कुल 31 प्रतिशत हो जाएगी After the above increase, the rate of dearness allowance will increase to 31 percent from March 1, 2022.

शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते की दर में 11 प्रतिशत हुई बढ़ोत्तरी इस राज्य में

भोपाल-राज्य शासन ने शासकीय सेवकों Government Servants को देय महंगाई भत्ते की दर में मार्च 2022 से 11 प्रतिशत वृद्धि के आदेश जारी कर दिए हैं।

स्पीच थेरेपी से आज सौम्या पहले से है और बेहतर

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ते का भुगतान माह मार्च पेड अप्रैल 2022 से मिलेगा। उपरोक्त वृद्धि के बाद महंगाई भत्ते की दर 1 मार्च 2022 से कुल 31 प्रतिशत हो जाएगी।

पुलिस व सायबर सेल की टीम ने चोरी की बाइक सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि शासकीय सेवकों Government Servants को माह अक्टूबर 2021 (भुगतान माह नवम्बर 2021) से सातवें वेतनमान में 20 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द