Home छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने एक जाबांज ASI विकाश व् कांग्रेस नेता चंद्राकर ने...

पुलिस विभाग ने एक जाबांज ASI विकाश व् कांग्रेस नेता चंद्राकर ने पुत्र खोया

विकास शर्मा व् आलोक चंद्राकर के पुत्र के दुखद निधन के समाचार सुनते ही शहर व् उनके चाहने वालो में शोक की लहर दौड़ पड़ी

पुलिस विभाग ने एक जाबांज ASI विकाश व् कांग्रेस नेता चंद्राकर ने पुत्र खोया

महासमुंद- एक घटना में पुलिस विभाग ने अपने एक जाबांज ASI विकाश शर्मा को खोया तो वही रविवार 20 मार्च की अलसुबह कांग्रेसनेता आलोक चंद्राकर को पुत्र (लक्ष्य चंद्राकर)शोक होने की जानकारी मिली है।होली के दुसरे दिन शनिवार 19 मार्च की रात नगर के लोगों दुखद समाचार सुनने को मिला जिसके कारण नगर का माहौल गमनीन रहा।

“होली पर निबंध” के अलावा अन्य लघुकथा महेश राजा की

शनिवार 19 मार्च की रात करीब 8.30-9.00 बजे के आसपास PWD क्लबपारा निवासी एएसआई विकाश शर्मा के घर के पास कुछ लोगों के द्वारा हुडदंग किया जा रहा था जिसको रोकने के लिए विकास शर्मा घर के बाहर आकर उनको समझाने लगा इस दरमियान विकास शर्मा गिर पड़ा जिसे तुंरत नगर के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के लिए लाया गया डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी विकाश शर्मा को बचाया नही जा सका।

नाला में ट्रेक्टर पलटने की वजह से एक युवक की हुई मौत,दो ने कूदकर बचाई जान

इस बात की जानकारी पुलिस विभाग के आलाधिकारी को होने पर नर्सिंग होम में पहुचें। इस मामले में आगे की जाँच पड़ताल की जा रही है । इस मामले पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया है कि हुए इस घटना पर सभी पहुलओ की जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ASI विकाश शर्मा स्वर्गीय पवन शर्मा शैल  शर्मा डीघारी वाले के पुत्र थे आकाश शर्मा,अर्चना शर्मा,अलका शर्मा के भाई थे।

नशीला ड्रग्स Eskuf कफ सीरप व् कैप्सूल Nitrazepam की तस्करी में 02 आरोपी गिरफ्तार

वही दूसरी घटना में कांग्रेसनेता आलोक चंद्राकर के पुत्र लक्ष्य चंद्राकर का निधन राजधानी के एक निजी हास्पिटल में उपचार के दौरान 20 मार्च की अलसुबह हो गया। ज्ञात हो कि होली के दिन लक्ष्य अपने अन्य दो मित्रो के साथ बरोंडाबाजार के तालाब में नहाने के लिए गए थे जिसमे से एक कलश बाघमारे पिता राजेन्द्र बाघमारे की मौत उपचार के दौरान हो गई थी वही दिव्याशु कर्मकार का इलाज राजधानी के एक निजी हास्पिटल में चल रहा है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द