महासमुंद- नशीला ड्रग्स Eskuf कफ सीरप एवं नशीली कैप्सूल Nitrazepam की तस्करी में नारकोटिक्स सेल व थाना सिटी कोतवाली ने कार्यवाही कर करते ओड़िशा के 02 आरोपी गिरफ्तार किया है । दोनो आरोपीयो के 50 नग Eskuf Cough Syrup एवं 880 नग Nitrazepam टैबलेट प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद किया गया है।आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
किया गया घेराबंदी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ नारकोटिक्स टीम को सुचना मिली की रही थी महासमुन्द में नशीली दवाई एवं कफ सरीफ की एक बडी खेफ को खपाने के लिए कुछ लोग महासमुन्द में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं । उक्त सूुचना पर नारकोटिक्स सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम नाॅरकोटिक सेल टीम द्वारा मुखबीर के बताए अनुसार एक मोटर सायकल क्र0 CG06 .7582 महासमुन्द शहर में दाखिल हुआ। जिसे थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द के पास घेराबंदी कर रोका गया।
एयर पिस्टल व् भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स के साथ ओड़िशा के 02 आरोपी गिरफ्तार
बाइक की डिक्की में मिला ड्रग्स
बाइक की तलाशी लेने पर के डिक्की में मारी मात्रा में नशीला ड्रग्स Eskuf कफ सीरप एवं नशीला कैप्सूल Nitrazepam टैबलेट मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओड़िसा बलांगीर से लाकर अवैध रूप से विक्रय करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से कुल 43,230/- रूपये का सामान बाइक आदि बरामद कर मौके पर से गिरफ्तार किया गया।
(01) आनंद किशोर पिता कुंजबिहारी बेहरा (49) कुकराहाड थाना काटाभांजी जिला बलांगीर, ओडिशा
(02) झासकेतन पिता परसुराम बेहेरा (32 )झरनी नयापारा थाना तुरेकेला जिला बलांगीर, ओडिशा के निवासी है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शेर सिंह बंदे, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, विकास शर्मा, प्रवीण शुक्ला ,मिनेश ध्रुव ,अभिषेक राजपूत, विरेन्द्र नेताम, पवन ठाकुर, संतोष सावरा द्वारा की गई है।
खाद्य मंत्री भगत-सरकार किसानों को उनके उपज का वाजिब दाम दिलाने का किया काम
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/