Home छत्तीसगढ़ मोंगरा में दो लाख रूपए की लागत से बनेगा रंगमंच,संसदीय सचिव ने...

मोंगरा में दो लाख रूपए की लागत से बनेगा रंगमंच,संसदीय सचिव ने की घोषणा

इस दौरान उन्होंने गांव की समस्याओं पर चर्चा की During this he discussed the problems of the village.

मोंगरा में दो लाख रूपए की लागत से बनेगा रंगमंच,संसदीय सचिव ने की घोषणा

महासमुंद। ग्राम पंचायत मोंगरा Mongraa में दो लाख रूपए की लागत से रंगमंच का निर्माण कराया जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने रंगमंच निर्माण theater production के लिए दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा। इस पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

खाद्य मंत्री भगत-सरकार किसानों को उनके उपज का वाजिब दाम दिलाने का किया काम

बुधवार को पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गांव की समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही मोंगरा में रंगमंच निर्माण की मांग रखी। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक ने रंगमंच निर्माण के लिए दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

छत्तीसगढ़ी व्यजंनों सहित राजस्थानी व्यजनों से महक उठी बिहान मेला

इस पर सरपंच सरिता साहू, योगेश्वर साहू, किरण कुमार साहू, कोमल प्रसाद कन्नौजे, छगनलाल साहू, टीकाराम साहू, माहेश्वरी ध्रुव, रीना साहू, वीणा साहू, लुकेश्वरी साहू, संतोष ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, सीमा कमार आदि ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

बजट का ब्रीफकेस बनाने वाली महिलाओं को CM बघेल ने किया सम्मानित

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द