Home क्राइम प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के साथ ओडिशा के दो तस्कर को पुलिस ने...

प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के साथ ओडिशा के दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उड़िसा से प्रतिबंधित नशीली दवाईया लाकर छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से दवाई सप्लाई Supply of medicines illegally in Chhattisgarh by bringing banned drugs from Orissa

प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के साथ ओडिशा के दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुन्द-नारकोटिक्स सेल एवं थाना सरायपाली टीम की द्वारा भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का परिवहन करते ओडिशा के दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1000 नग नाइट्रो 10 टेबलेट व 176 नग नशे का इंजेक्शन एवम नगदी रकम भी जप्त किया है । आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ आज 02 मार्च को नारकोटिक्स टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर सायकल में उड़िसा की ओर से प्रतिबंधित नशीली दवाई का परिवहन कर छत्तीसगढ आने वाले हैं, सूचना पर नारकोटिक्स सेल महासमुंद एवं थाना सरायपाली की टीम द्वारा ग्राम अर्जुण्डा चौक पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पदमपुर रोड पर सुबह 10.45 बजे एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति आ रहे थे, जो पुलिस चेकिंग पाइंट को देखकर वापस पदमपुर की ओर भागने लगे। आरोपी रवि प्रधान पिता स्व. चुड़ामणी प्रधान ( 23 )वर्ष व्  बीसी सेठ पिता निर्वास सेठ (21) वर्ष  पाइकमाल जिला बरगढ़ को पीछाकर पकड़ा ।

एमसीपी. पाईन्ट की जाॅच करने पुलिस महानिरीक्षक छाबडा पहुचें थाना पटेवा

प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के साथ ओडिशा के दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

04 स्थाई वारंट के फरार आरोपियो को सरायपाली पुलिस ने पकड़ा सारंगढ़ में

नारकोटिक्स सेल एवं थाना सरायपाली की टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर झोले में Pentazocine Lactate Injection IP 1ml ds 176 Ampoules] Nitrazepam Tablets IP (Nitrasun-10) के 1000 Tablets दो नग मोबाइल एवं नगदी रकम 16,350 रूपये मिले। प्रतिबंधित दवाईयों के संबंध में दोनों युवकों ने वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताया। उनके द्वारा उड़िसा से प्रतिबंधित नशीली दवाईया लाकर छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से दवाई सप्लाई करना स्वीकार किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक कल्पना वर्मा, अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत,विकाश शर्मा , प्रकाश नंद, हेमंत नायक,युगल पटेल, योगेंद्र दुबे, ललित यादव, त्रिनात प्रधान शुभम पांडेय ,देव कोसरिया, सायबर एव नारकोटिक्स सेल एवं थाना सरायपाली टीम द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द