Home छत्तीसगढ़ हनुमान चालीसा का महापाठ होगा रामनवमी 10 अप्रेल को

हनुमान चालीसा का महापाठ होगा रामनवमी 10 अप्रेल को

बैठक मे उक्त कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार की गयी The outline for the said program was prepared in the meeting.

हनुमान चालीसा का महापाठ होगा रामनवमी 10 अप्रेल को

महासमुंद-सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति महासमुंद द्रारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 14 वे वर्ष रामनवमी 10 अप्रेल को संध्या 07 बजे से 08  बजे तक हनुमान चालीसा का महापाठ का आयोजन रखा जायेगा तथा श्री हनुमान जन्मोत्सव 16 अप्रेल को मंदिर परिसर मे आम भंडारा का आयोजन रखा गया है। इसके अलावा श्री शनिदेव जन्मोत्सव 03 मई को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जायेगा व् विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

स्वामी करपात्री महाराज के प्राकट्य दिवस मनाया श्रद्धालुओ ने

हनुमान चालीसा का महापाठ होगा रामनवमी 10 अप्रेल को

डायल 112 सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए बन रहा है संकटमोचन

उक्त जानकारी मंदिर समिति के सचिव भरत सिंह ठाकुर ने देते हुए बताया कि इस संबन्ध मे मन्दिर समिति की आज 27 फरवरी को समिति की बैठक आयोजित कर बैठक मे उक्त कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक मे समिति के अध्यक्ष सुशील चंद्राकर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू सचिव भरत सिंह ठाकुर, सुरेंद्र स्वामी, गंगाधर पदम वार ,भूपेंद्र चंद्राकर, प्रशांत श्रीवास्तव, मदन शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द